
छत्तीसगढ़
बचेली नक्सल घटना पर DG बोलो…
इलेक्शन में लगी इकाईयां SPO का पालन नहीं करेंगी तो होती रहेंगी ऐसी घटनाएं…
दंतेवाड़ा: के बचेली में हुई नक्सल घटना के बाद स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने कहा है कि एसपीओ का सही पालन नहीं करने की वजह से हुई है घटना। कई बार लिखित और मौखिक निर्देश दिए जाते हैं कि वाहनों का उपयोग न करें। मैं इस घटना को एडम अरेंजमेंट से जोडकर देखता हूं।
इलेक्शन में लगी इकाईयां एसपीओ का पालन नहीं करेंगी तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। पिछले 15 दिनों में ही 100 से ज्यादा 50 50 किलो की आईईडी निकाली गई है। आगे भी मिल रही इंटेलिजेंस के आधार पर काम चल रहा है। आज प्रधानमंत्री आ रहे हंै उनकी सुरक्षा इंतजामों को देखने गए थे। सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम है।