देश-विदेश
OMG! अचानक फटा पिकअप का टायर, पोल से टकराई गाड़ी, कांस्टेबल की कार भी हुई शिकार, शीशा टूटा
बहराइच. गोंडा-बहराइच राजमार्ग (Gonda-Bahraich Highway) पर सड़क हादसा हो गया. बहराइच की ओर जा रही ग्रीन वैली पिकअप (UP 43 BT 3058) का अचानक पिछला टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि वहीं खड़ी कांस्टेबल राम प्रताप की कार (UP 51 Y 9159) का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया.
दो लोगों को आई चोट
इसके बाद पिकअप करीब 10 कदम दूर जाकर पलट गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. चालक प्रदुम कुमार दुबे और अंतराम यादव सुरक्षित रहे. जबकि ननकू यादव (30) को हल्की चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
दहेज के लिए पति बना हैवान : पहले जानवरों की तरह पीटा, फिर जहर खिलाकर…
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति ने मारपीट कर पत्नी को जबरन जहर खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी के ससुराल वालों की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
दहेज के लिए पत्नी की हत्या
यह पूरा मामला जिले के गडवार थाना क्षेत्र के कुकरहा गांव का है। जहां, जयलाल राजभर ने अपनी पत्नी सुनीता की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले उसे जमकर पीटा और इतने में मन नहीं भरा तो जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि जयलाल पत्नी को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करता था। दोनों के बीच लगातार कहासुनी होती थी। 12 फरवरी को आरोपी ने फिर पत्नी को दहेज लाने के लिए जलील किया और विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुनीता की मां सीमा देवी ने आरोपी के खिलाफ गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सीमा देवी ने कहा कि मेरी बेटी सुनीता को उसका पति आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। जब वो इसका विरोध करती तो उसे वो जानवरों की तरह पीटता था। दहेज की वजह से सुनीता की जान चली गई। पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’… महामंडलेश्वर पर हुए हमले को लेकर सपा ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गैंगवॉर का अड्डा बन गया है महाकुंभ
लखनऊ. महाकुंभ में गुरुवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावरों ने कल्याणी नंद के 3-4 शिष्यों पर भी हमला कर घायल किया है. कल्याणी नंद और उनके शिष्यों को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महामंडलेश्वर पर हमले की घटना को लेकर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने आरोप लगाया है कि ‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’.
सपा के मीडिया सेल ने X पर इस संबंध में पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि ‘प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ गैंगवॉर का अड्डा बन गया है, इस महाकुंभ में भगदड़ में मौतें हुईं, अव्यवस्थाओं के कारण जानें गईं, ना मालूम कितनी तकलीफें लोगों ने उठाईं, भाजपा/योगी सरकार ने अनगिनत भ्रष्टाचार किए और महापाप किए और अब लगातार महाकुंभ से चाकूबाजी, हमले, गोलीबारी की खबरें आना बेहद चिंताजनक है.’ आगे उन्होंने लिखा है कि सीएम योगी यूपी संभालने में पूर्णतः अक्षम हैं. ‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर भी हुआ था हमला
बता दें कि बीते 9 फरवरी को किन्नर अखाड़े की जगद्गुरू हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगा था. इस हमले को ममता कुलकर्णी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े किए थे. किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे. जहां पहुंचकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की थी. हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.
नर्क में कोई नहीं बचेगा… सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज, महाकुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान
प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने विवादित बयान दिया था। जिसकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। अब इस मामले में अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती है। सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शादियाबाद थाने में दर्ज किया गया है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने इस मामले में अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। देवप्रकाश सिंह ने सपा सांसद के बयान को जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। इस संबंध में उसने शादियाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज
प्रार्थी देव प्रकाश सिंह का कहना है कि अपने पद की गरिमा खिलाफ जाते हुए सपा सांसद ने महाकुंभ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। उनके इस बयान से सनातन हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उनकी कही गई बातें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा था कि श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहा कर व्यक्ति पवित्र हो जायेगा। पाप धुल जायेगा। अगर पाप धुल जायेगा तो मतलब आगे बैकुण्ठ जाने का रास्ता खुल जायेगा। जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। नरक में कोई बचेगा नहीं, और उधर हाउस फुल हो जायेगा।
महाकुंभ पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने महाकुंभ में भीड़ को लेकर कहा था कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। इसका मतलब कि आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। भीड़ देखने से मिल ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा। अफजाल अंसारी ने महाकुंभ में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर भी सरकार के आंकड़े पर सवाल खड़ा किया है। सपा सांसद ने कहा कि महाकुंभ में न जाने कितने लोगों की मौत हुई है। मौत का सही आंकड़ा अब तक पता नहीं चल पाया है, जो लोग वहां से लौटे वे वहां के हालतों की जानकारी दे रहे हैं।
‘पिछली बार पीएम हीरा लेकर गए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते…’ मोदी के दौरे पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले- हम अपना बाजार अमेरिका को ना दे दें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से व्यापार ऐसा लाएं जिससे हमारे लोगों की खुशहाली हो, हम अपना बाजार अमेरिका को ना दे दें. पिछली बार प्रधानमंत्री जी हीरा लेकर गए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते.
उन्होंने आगे कहा कि ‘जिस बजट ने नौकरी न दी हो, किसानों की आय दोगुनी न की है, जिस बजट से व्यापार ना बढ़ा हो, उस बजट में मायूसी थी और निराश किया. इस सरकार ने धोखा दिया है. जानबूझकर जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का (वक्फ (संशोधन) विधेयक) बिल लाए हैं.
अमेरिका दौरे पर थे पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. वहीं उन्होंने टेस्ला के CEO एलन मस्क से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति और एलन मस्क की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
‘असल में कितने लोगों की जान गई’, महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा?
वाराणसी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, देश-दुनिया को योगी सरकार महाकुंभ की तैयारी को दिखाना चाहती है, लेकिन कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें असल में कितने लोगों की जान गई और भगदड़ का कारण क्या था, यह नहीं बताना चाह रही है.
इतना ही नहीं आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि कुंभ में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च होने की बात की जा रही है, लेकिन पैसा कहां खर्च किया गया और क्या तैयारी की गई, इस बात की जानकारी देना कोई सही नहीं समझ रहा है.
30 लोगों की मौत
महाकुंभ में मौनी अमवास्या पर रात एक से डेढ़ बजे के बीच संगम नोज के पास मची थी. संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए थे. आंकड़ों की जानकारी प्रशासन ने घटना के 17 घंटे बाद दी थी. लेकिन उस दिन 2 और घटना घटी, जिसकी जानकारी प्रशासन ने किसी को नहीं दी. बाकी 2 भगदड़ की जानकारी श्रद्धालुओं के जरिए से मिली. जिसे प्रशासन नकार रहा है.
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे ‘आरोग्य मंदिर’, दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना; 51 लाख को मिलेगा स्वास्थ्य कवच!
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें भाजपा भी योजना बनाने लगी है. इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार बनने के बाद दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति की समीक्षा करने जा रहा है. जिन्हें शायद ‘आरोग्य मंदिर’ (Arogya Mandir) में बदलने की योजना है. क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण मंत्रालय ने नए स्वास्थ्य मंत्री से रिपोर्ट मांगी है.
“केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय योजनाओं पर चर्चा करेगा और दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों को आरोग्यमंदिर के रूप में बेस्ट पॉसिबल मेकओवर के रूप में बदलने की कोशिश करेगा. साथ ही, मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर नए स्वास्थ्य मंत्री से रिपोर्ट भी मांगेगा.” यह एक महत्वपूर्ण घटना होगी, जिसमें मंत्रालय दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने पर भी जोर देगा.
‘एक और बड़ा कदम दिल्ली में एबी-पीएमजेएवाई योजना को लागू करना है, जिसके तहत 51 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने की संभावना है,’ सूत्रों ने बताया. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, देश के गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करती है, जिसमें 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं.
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में आयुष्मान योजना को लागू करने का वादा किया था. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद अब इस वादे को पूरा करने की उम्मीद है, जिससे करीब 51 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे. दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी, जिसमें आप सरकार द्वारा आयुष्मान योजना को लागू न करने पर सवाल उठाया था.
भाजपा को जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है, जिसमें पार्टी ने 48 सीटें जीतीं, 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप के कई नेता अपनी सीटें हार गए, जबकि आतिशी अपनी सीटें बचाने में सफल रहीं. 8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन पार्टी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को नहीं बताया है. दिल्ली में 1993 से 1998 तक भाजपा की सरकार थी.
दिल्ली के नए सीएम और शपथग्रहण समारोह को लेकर आई बड़ी अपडेट, मुख्यमंत्री और मंत्री इस दिन लेंगे शपथ
दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है। बीजेपी सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है। इससे पहले 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।
बता दें कि भाजपा ने पिछले दिनों हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देकर 27 साल बाद दिल्ली की गद्दी पाई है। 8 फरवरी को आए रिजल्ट में बीजेपी ने 70 सीटों वाले विधानसभा में 48 पर जीत हासिल की थी। वहीं आप पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता भी नहीं खुल सका था।
इससे पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई की विभिन्न चुनाव समितियों ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा शुरू की। समीक्षा की शुरुआत चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा परिणामों पर चर्चा के साथ हुई। बैठक में दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह-प्रभारी अलका गुर्जर और अतुल गर्ग तथा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद थे।
बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। बैठक में शामिल एक नेता ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की शानदार जीत सुनिश्चित करने में समितियों और उनके सदस्यों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठकें जारी रहेंगी, जिनमें बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार और अन्य संबंधित कार्यों को संभालने के लिए बीजेपी ने 40 से अधिक चुनाव समितियां गठित की थीं।
पीएम मोदी के देश वापसी का इंतजार
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। आज 14 फरवरी को देर शाम तक प्रधानमंत्री मोदी भारत आ सकते हैं। इसके बाद सीएम चेहर की तलाश तेज होगी। बीजेपी के पदाधिकारी पीएम मोदी के भारत आने का ही इंतजार कर रहे हैं। उनके आने के साथ ही सीएम फेस, मंत्रिमंडल और शपथग्रहण तिथि पर मुहर लगेगी।
सीएम की रेस में ये तीन नाम सबसे आगे
प्रवेश वर्मा
फऱवरी को दिल्ली चुनाव का परिणाम आने के बाद से बीजेपी के आलाकमान सीएम फेस की चेहरे की तलाश में जुटे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल को हराने के कारण प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि बीजेपी हमेशा चौंकाने वाली फैसलें लेती है। दिल्ली की सबसे डॉमिनेंट कास्ट जाट से बिलॉन्ग करने वाले प्रवेश वर्मा को बीजेपी पिछले चुनावों से सीएम बनने का सपना दिखा रही है। प्रवेश वर्मा जाट नेता रहे हैं और आउटर दिल्ली में प्रभावी रहे हैं।
रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री पद किसी महिला, पंजाबी या जाट नेता को भी दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री पद के लिए एक और मजबूत दावेदार रेखा गुप्ता हैं, जो आरएसएस से जुड़ी रही हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी और 1990 के दशक के अंत में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनी थीं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की दिल्ली इकाई की सचिव और राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं। इसके अलावा, वे पार्षद, दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रह चुकी हैं।
आशीष सूद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से अपनी राजनीति शुरू करने वाले आशीष सूद की आरएसएस से नजदीकियों के चलते राजनीतिक गलियारों में उनके नाम की सबसे अधिक चर्चा है। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के महासचिव के रूप में काम किया, बाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. 2008 में उन्हें दिल्ली बीजेपी का सचिव बनाया गया और फिर महासचिव बने। इसके बाद वे एसडीएमसी के पार्षद भी रहे। वे दिल्ली बीजेपी के प्रमुख पंजाबी भाषी नेताओं में से एक हैं। उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का करीबी भी माना जाता है। वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं और पार्षद तथा पूर्व दक्षिण एमसीडी (SDMC) में सदन के नेता भी रह चुके हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट ‘CMO दिल्ली’ को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, BJP ने कहा- अपने 10 साल के शासनकाल में कई घोटाले किए, लेकिन अब डिजिटल लूट..
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Virendra Sachdeva) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री(Arvind Kejriwal) के कथित इशारे पर “CMO दिल्ली” के सोशल मीडिया अकाउंट को चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आधिकारिक नाम “X” से बदलकर “अरविंद केजरीवाल एट वर्क” (@kejriwalAtWork) कर दिया गया है, और उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना(Vinay Saxena) से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. जिससे दिल्ली में राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है.
दिल्ली सीएमओ के पूर्व हैंडल का नाम बदलकर “अरविंद केजरीवाल एट वर्क” (@kejriwalAtWork) कर दिया गया, जिससे बहस शुरू हो गई. यह नाम आमतौर पर कार्यालय को नहीं बल्कि व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करता था. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली CMO का अकाउंट बदलकर उसे अपना अकाउंट बना लिया, यह सरकारी पैसे की सीधी लूट है. यह डिजिटल लूट है. हमने LG से मांग की है कि दिल्ली सरकार का IT विभाग तुरंत FIR दर्ज करे, जांच शुरू करे और सख्त कार्रवाई करे.”
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा( Virendra Sachdeva) ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन बाद में पूरा अकाउंट डिलीट कर दिया गया.
उन्होंने लिखा, “आदरणीय उपराज्यपाल जी, मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार द्वारा की गई डिजिटल संसाधन की लूट की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं. मान्यवर दिल्ली में करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था. जिसका नाम “सी.एम.ओ. दिल्ली” था और लाखों लोगों को इससे जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया था. दुर्भाग्यवश, अरविंद केजरीवाल और सुश्री आतिशी की सरकार के विघटन के बाद, वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि पूर्ववर्ती पोस्ट को अरविंद केजरीवाल का निजी पोस्ट बना दिया गया है. मान्यवर, यह डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है. मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप जांच करके इस लूट को रोकें. अपने दस साल के शासनकाल में राशन कार्ड, शीशमहल और ऑटो परमिट से लेकर शराब तक कई घोटाले किए, लेकिन आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है, वह अभूतपूर्व है, देश में किसी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया होगा.
अमित मालवीय ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस विषय पर पोस्ट किया है, लिखते हुए, “दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया और उनका नाम बदल दिया.” @CMODelhi पहले डिजिटल संपत्ति था. अब यह @KejriwalAtWork है. @CMODelhi अकाउंट अरविंद केजरीवाल का निजी अकाउंट नहीं था. राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना उनके साथ छेड़छाड़ करने के बराबर है, और नियंत्रण वापस पाने के लिए कानूनी प्रावधान हैं.
आतिशी का चौंकाने वाला दावा, सूत्रों ने बताया कि BJP ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का..
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने चौंकाने वाला दावा किया है कि बीजेपी में मंत्री बनने का विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा, “BJP ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इसका फैसला पहली कैबिनेट में लिया जाएगा.” बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं है. बीजेपी विधायकों के बीच अभी भी विवाद चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा और कितना धन लूट सकता है.
आतिशी ने कहा, “उन्होंने (BJP) ये प्लान बनाया है कि वो वादे नहीं पूरे करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ेंगे. कहेंगे कि हम वादे इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है. AAP ने वित्तीय संकट में डाल दिया है. ये बहाना करके अपनी लूट को छुपाने की कोशिश करेंगे. अपने वादे पूरे नहीं करने के लिए बहाने बनाएंगे.”
दिल्ली की आर्थिक स्थिति पर आतिशी का दावा
आतिशी ने दिल्ली सरकार के वित्तीय हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दस सालों में राजधानी को मजबूत किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली का बजट 2013 में सिर्फ ₹30,000 करोड़ था, जो 2014-15 में बढ़कर ₹31,000 करोड़ हुआ और 2024-25 में ₹77,000 करोड़ तक पहुंच गया. अब भी दिल्ली एक “सरप्लस स्टेट” (आय से अधिक खर्च वाला राज्य) है, जबकि अन्य कई राज्यों पर भारी कर्ज है.
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के समय से चले आ रहे कर्ज का ब्याज दर 3% था जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने वित्तीय हालात को सुधारकर दिल्ली को आगे बढ़ाया.
मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने पर तंज
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को नाम बदलने की बजाय कुछ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूत्रों के अनुसार बीजेपी सरकार दिल्ली में कोई बड़ा काम नहीं करने वाली है.
क्या होगा महिलाओं को ₹2500 देने का वादा?
आतिशी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बीजेपी सरकार 8 मार्च तक अपनी पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2500 देने के वादे पर चर्चा कर सकती है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से उम्मीद करती है, लेकिन अब देखना होगा कि वह अपने वादे पूरा करती है या नहीं.
X अकाउंट का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार के X अकाउंट का नाम बदलने को लेकर आतिशी ने कहा कि यह ट्विटर के नियमों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्विटर जो जरूरी लगेगा, उसके अनुसार करेगा.
BJP को चुनौती
आतिशी ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी को सत्ता सौंप रही है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस तरह से दिल्ली के वित्तीय मामलों को संभालती है. उन्होंने कहा कि “आप” सरकार ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब बीजेपी को मौका है कि वह अपने वादों को पूरा करे.
मध्यस्थता कानून विशेषज्ञ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
नई दिल्ली। मध्यस्थता कानून विशेषज्ञ तेजस धीरेनभाई करिया ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 39 हो गयी है। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय ने उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति करिया को शपथ दिलाई।
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की ओर से पिछले वर्ष अगस्त में कानूनी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘शार्दुल अमरचंद एंड मंगलदास’ के साझेदार और मध्यस्थता प्रमुख करिया के पक्ष में सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 12 फरवरी को नयी नियुक्ति को अधिसूचित किया था। उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है।
30 किलोग्राम हेरोइन जब्त
पंजाब। पुलिस ने शुक्रवार को 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया और सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस के अनुसार, ड्रोन का उपयोग कर पाकिस्तान से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी और यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की गई है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने एक कार से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पाकिस्तान से मादक पदार्थ लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में संलिप्त था और बताया गया है कि हाल ही में उसे सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की बड़ी खेप मिली थी।’’ उन्होंने बताया कि घरिंडा थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यादव ने कहा कि इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी के गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
हाथरस में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
हाथरस। जिले में जरेरा गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग अलीगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विवाद के बाद बेंगलुरु मेट्रो ने किराए में 30% कटौती का किया ऐलान
बेंगलुरु। जनता की कड़ी प्रतिक्रिया के जवाब में, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने हाल ही में बढ़े हुए मेट्रो किराए में संशोधन करने का फैसला किया है, जिसमें तुरंत 30 प्रतिशत तक की कटौती लागू की जाएगी। बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक महेश्वर राव ने घोषणा की कि बोर्ड ने सार्वजनिक प्रतिक्रिया की समीक्षा की और उन विशिष्ट बिंदुओं पर किराया वृद्धि को समायोजित करने का निर्णय लिया जहां वृद्धि को अत्यधिक माना गया था।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राव ने कहा, "हमें लगता है कि संशोधित किराया संरचना में 30% तक की कटौती होगी। यह आज (13 फरवरी) से प्रभावी होगी।" उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक प्रतिक्रिया ने निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बोर्ड ने असामान्य किराया उछाल पर चिंताओं को दूर करने के लिए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, "बोर्ड और हमारी दोनों की बैठकें हुईं और प्राप्त सुझावों के आधार पर, कुछ बिंदुओं पर अत्यधिक मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए कुछ सुधार किए गए हैं।"
उन्होंने कहा कि संशोधन का उद्देश्य मेट्रो उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग को राहत प्रदान करना है, अनुमानित 30-45% यात्रियों को समायोजित किराए से लाभ होगा। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) को मेट्रो किराए में हुई असमान वृद्धि को ठीक करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री ने यह हस्तक्षेप तब किया जब मेट्रो किराए में हालिया बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों की शिकायतें सामने आईं। सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने जिस तरह से बेंगलुरु मेट्रो किराया संशोधन को लागू किया है, उससे विसंगतियां पैदा हो गई हैं और कुछ खंडों में किराया दोगुना से भी अधिक हो गया है।’’
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी जेड श्रेणी सुरक्षा
नई दिल्ली। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अब जेड श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग (आईबी) की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। खुफिया विभाग ने दलाई लामा पर खतरे की संभावना जताते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी किया।
सन 1935 में ल्हामो थोंडुप के रूप में जन्मे दलाई लामा को दो साल की उम्र से ही अपने पूर्ववर्ती तिब्बती धर्मगुरु का पुनर्जन्म माना गया है। उन्हें सन् 1940 में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 14वें दलाई लामा के रूप में तिब्बती धर्मगुरु की मान्यता दी गई थी। सन् 1950 में चीन ने तिब्बत पर हमला किया। दलाई लामा सन् 1959 में चीन के खिलाफ एक विद्रोह के असफल होने के बाद भारत आ गए थे। तब से वे हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं। सन् 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
दलाई लामा ने मॉनेस्टिक शिक्षा प्राप्त की है और वह सालों से तिब्बतियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। वह छह महाद्वीपों और 67 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं। चीन के तिब्बत पर कब्जे के बाद भारत में दलाई लामा को आए हुए 62 साल से ज्यादा हो गए हैं।
अमेरिका यात्रा पर एलन मस्क से मिले पीएम मोदी
वाशिंगटन। अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ चर्चा समाप्त होने के बाद हुई। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में टेक दिग्गज एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर भी थे। वाशिंगटन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के आगमन पर ब्लेयर हाउस के बाहर 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
पीएम मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था। टेस्ला के सीईओ ने उन्हें टेस्ला प्लांट का निजी दौरा कराया था।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का एक मुख्य आकर्षण एलन मस्क के साथ उनकी मुलाकात है, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अरबपति हैं और उन्हें विशेष अमेरिकी सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह नव स्थापित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख हैं। वह राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी सहयोगी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसमें व्यापार, टैरिफ, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत में भारत की भूमिका पर चर्चा की उम्मीद है।
पीएम मोदी को ट्रंप का खास तोहफा
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की। किताब में पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती की पुरानी यादें संकलित हैं। इसमें ट्रंप के भारत दौरे की अहम यादें भी शामिल हैं। किताब में अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर आयोजित किए गए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की शानदार तस्वीरें संजोई गईं हैं। किताब में ट्रंप और मेलानिया की भी तस्वीरें हैं, जब दोनों ने आगरा का दौरा किया था और ताज का दीदार किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि यहां प्रवेश करते ही मेरे मित्र ने मुझे पुरानी अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम की याद दिलाई, जहां हमने एक बड़ी रैली की थी और अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी ये दो बहुत बड़े ऐसे कार्यक्रम रहे जिसकी गूंज आज भी भारत के हर कोने में सुनाई देती है।
भारत-अमेरिका के संबंधों को एक नई ऊंचाई देने में राष्ट्रपति ट्रंप की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और भी अधिक गति से काम करेंगे। जैसा कि मैंने भारत के लोगों से वादा किया है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना गति से काम करेंगे, मेरा पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अगले चार वर्षों के दौरान हम भारत-अमेरिका के संबंधों की गति में दोगुनी गति काम करेंगे।