व्यापार

3-4 महीने में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 4 दमदार शेयर, एक्सपर्ट ने 'मेटल बूस्टर्स' पर दिए टारगेट

SID Ki SIP Theme Stocks: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (25 सितंबर) को उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के आखिर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार के इस उठापटक के बीच लॉन्‍ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर दमदार शेयर लेकर आए हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'मेटल बूस्टर्स' (Metal Boosters) चुनी है. उन्‍होंने इसमें 4 क्‍वॉलिटी स्‍टॉक Hindalco, JSPL, JSW Steel, Coal India को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 3-4 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. 

क्‍यों चुनीं Metal Boosters थीम

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, दुनियाभर में जिस तरह रेट कट का माहौल बना है. उस तरह ग्लोबल कमोडिटी पर थीम बननी चाहिए. इसलिए आज की थीम है मेटल बूस्टर्स. इनमें मेटल एंड माइनिंग स्पेस से चुनिंदा स्टॉक शामिल किए गए हैं. 

Leave Your Comment

Click to reload image