छत्तीसगढ़
नेचुरल फार्मिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण
दुर्ग । जनपद पंचायत पाटन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 51 कृषि सखी दीदीयों का नेचुरल फार्मिंग पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून 2024 से 22 जून 2024 तक चलेगा। जिसमें प्रशिक्षण कृषि विभाग एवं प्रदान संस्था द्वारा दिया जा रहा है।
जिसमें दीदीयों को सॉइल हेल्थ मैनजमेंट, न्यूट्रिएंट्स मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सीड मैनेजमेंट, मल्चिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की आवश्यकता व महत्व पर जानकारी दी जा रही हैं।
केबल कटने पर विद्युत आपूर्ति में रूकावट
दुर्ग ।विगत दिनों प्रकाशित एक समाचार अनुसार नेहरू नगर से पुलगांव और पुलगांव से अंजोरा बाइपास तक खम्बे की लाईट बंद होने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने अवगत कराया है कि गंजपारा से रिलाईंस पेेट्रोल पंप तक के मीटर में सी.एस.पी.डी.सी.एल. द्वारा सप्लाई नही आ रही है।
जिस कारण लाइटे बंद है, सहायक अभियंता सी.एस.पी.डी.सी.एल. महेन्द्र साहू से दूरभाष द्वारा संपर्क कर पता चला कि केबल में फाल्ट है। जिसे सुधार किया जा चुका है। नेहरू नगर से अंजोरा बाईपास तक हर चौक चौराहे पे बिना सूचना दिये नगर निगम द्वारा बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिये खोदे गये गड्ढों से केबल कटने पर विद्युत आपूर्ति में रूकावट आ रही है एवं कई स्थानों पर लाईट बंद हो जाती है।
अपराध कायम किए जाने पर पटवारी को किया निलंबित
दुर्ग। एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा रमेश देशलहरे पटवारी प.ह.नं. 5 ग्राम भेड़सर तहसील व जिला दुर्ग के विरुद्ध 3000 रूपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने एवं अपराध कायम किए जाने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1)(ख) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए रमेश देशलहरे पटवारी पहन 5 ग्राम भेड़सर तहसील एवं जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। रमेश देशलहरे सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।
ग्राम डूमरडीह में त्रैमासिक गोदना शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ
भिलाई , इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ग्राम डूमरडीह में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से 'गोदना शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रमÓ का शुभारंभ 20 जून 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन श्रीमती प्रीति भटनागर उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन एवं ग्राम पंचायत डूमरडीह की सरपंच श्रीमती चक्षुप्रभा सहित प्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड सीएस केहरी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षिका श्रीमती गायत्री दास द्वारा ग्राम डूमरडीह एवं आसपास की कुल 30 महिलाओं को तीन महीने तक गोदना शिल्प प्रशिक्षण दिया जायेगा।
साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 3,000 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण भत्ता (स्टाइपेंड) भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति भटनागर ने अपने संबोधन बीएसपी सीएसआर विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि गोदना शिल्प आज के दौर में बहुत ही आकर्षक कला है, और बाजार में हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं की भी काफी मांग है।
इस कला में पारंगत होकर आप अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं जिससे समाज और अपने परिवार में आर्थिक सहयोग भी दे सकते हैं। कार्यक्रम में, महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड सीएस केहरी द्वारा प्रशिक्षण सम्बंधी विभिन्न बारीकियों को बताते हुए आमदनी बढ़ाने में इसका महत्व बताया, जिस पर उपस्थित महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सुशील कामड़े द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन, उपप्रबंधक सीएसआर के के वर्मा किया गया।
बीएसपी के सेक्टर नौ हॉस्पिटल में शुरू हुई ब्रेस्ट कैंसर की ब्रेस्ट कन्जर्विंग सर्जरी
भिलाई । ब्रेस्ट कैंसर संपूर्ण विश्व एवं हमारे देश की महिलाओं में होने वाली एक आम कैंसर है। पारंपरिक रूप से इसके इलाज में पूरे स्तन को सर्जरी द्वारा निकाला जाता था, जिससे महिलाओं में कई मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्याओं का समना करना पड़ता था किन्तु समय के साथ ब्रेस्ट कैंसर के उपचार एवं सर्जरी में बदलाव आते गए अब इसके ईलाज में पूरे स्तन को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती, सिर्फ गठान ट्यूमर वाले भाग को निकालना पड़ता है।
सर्जरी की इस पद्धति को ब्रेस्ट कन्जर्विंग सर्जरी बीसीएस कहा जाता है। अब यह सर्जरी भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में शुरू हो गई है। हाल ही में स्तन कैंसर से पीडि़त दो महिलाओं में यह सर्जरी सफलतापूर्वक किया गया। यह सर्जरी, मुख्य सलाहकार एवं युनिट प्रमुख बी सी एस डॉ. मनीष देवांगन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. धीरज शर्मा एवं सलाहकार डॉ. राज शेखर राव शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकार प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रविन्द्रनाथ एम ने सर्जरी टीम के सभी डॉक्टरों के सराहनीय प्रयासों से इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि जेएलएन अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा भी प्रदान की जाती है और अब तक 132 मरीजों ने इसका लाभ लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रमोद बिनायके ने समस्त सर्जरी टीम को बधाई दी। उन्होने बताया यह सर्जरी न सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र बल्कि इस अंचल के सभी नागरिकों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकार (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी के अनुसार, यह सर्जरी ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ सर्जरी के बाद भी अपना जीवन निर्वहन कर सकेगी। इस सर्जरी को सफल बनाने में प्रमुख रेडियो डायग्नोसिस डॉ. प्रतिभा ईस्सर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार एनेस्थीसिया डॉ. जयिता सरकार एवं वरिष्ठ सलाहकार पैथोलॉजी डॉ. प्रिया साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हत्या के आरोपी को गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास
भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के तहत केम्प 2 के मिलन चौक पर शुक्रवार को फायरिंग से हड़कंप मच गया। नकाबपोश बदमाशों ने हत्या के मामले में जेल से छूटे नाबालिग आरोपी को निशाना बनाया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। हालांकि पुलिस फायरिंग होने से इंकार कर रही है। वहीं नकाबपोशों ने जिस नाबालिग को निशाने पर लिया था, उसके मामा ने फायरिंग की आवाज सुनने का दावा किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर रिवाल्वर व तलवार जब्त किया है। दरअसल नकाबपोश शख्स द्वारा जिस नाबालिग को टार्गेट बनाकर रिवाल्वर से फायरिंग किए जाने का दावा किया जा रहा है वह बीते 21 जनवरी 2024 को हुई शिवम साव हत्याकांड का एक आरोपी है। इस नाबालिग आरोपी को आज पेशी में न्यायालय जाना था। इसके लिए अपने दोस्त करण के साथ कुछ पैसे लेने अपने मामा साबिर खान के घर जा रहा था। तभी पीछे से चार नकाबपोश उन पर हमला करने दौड़ पड़े। भनक लगते ही नाबालिग और उसका दोस्त दौड़ते हुए भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को भी नहीं लगी और दोनों युवक बचकर भाग निकले। घटन की सूचना के बाद छावनी सीएसपी हरीश पाटिल व थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चन्द्राकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिख है कि एक नकाबपोश रिवाल्वर ताने नाबालिग को दौड़ा रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में गोली चलने का सबूत नजर नहीं आ रहा है। फुटेज की बारीकी से जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी। इधर शिवम साव हत्याकांड के जेल से छूटे नाबालिग आरोपी के मामा साबिर खान का कहना है कि चार नकाबपोश युवकों ने उनके भांजे और उसके दोस्त करण को दौड़ाया। इस दौरान एक नकाबपोश ने रिवाल्वर से फायरिंग किया और बाकी तीन तलवार व चाकू लेकर दौड़ रहे थे। गौरतलब रहे कि बीते 21 जनवरी की रात को शारदा पारा इलाके में टेंट हाउस की गाड़ी बैक करते समय ठोकर लगने से उपजे विवाद पर 12 वीं के छात्र शिवम साव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मिलन चौक निवासी चंद्रेश प्रधान, सुमित चौहान, अनिकेत चौहान व राहुल प्रजापति सहित एक नाबालिग की गिरफ्तारी हुई थी। हाल ही में नाबालिग आरोपी जेल से छूटकर आया है। शुक्रवार को उस पर हमला हुआ। इस हमले को शिवम साव हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल छावनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कुलपति पद से हटाई गई ममता चंद्राकर
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय
रायपुर । इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर को उनके पद से हटा दिया गया। इसका आदेश राज्यपाल के सचिव ने जारी किया। आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।
राज्यपाल ने बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा किया मंजूर
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सलाह पर बृजमोहन अग्रवाल का 20 जून 2024 को मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। ज्ञातव्य है कि बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
कोषालयीन महासंघ के प्रांताध्यक्ष बने अपर संचालक के.एस. मरावी
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महांसघ की आमसभा आज दिनांक 21.06.2024 को विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ कार्यालय नवा रायपुर में रखा गया था। । निवृत्तमान प्रांताध्यक्ष गांधी लाल भारद्वाज, संयुक्त संचालक ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कर्मचारी हित में किए गए कार्यों एवम् उपलब्धियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर महासचिव अनिल मालेकर ने महासंघ के आय व्यय प्रस्तुत किया।महासंघ के बायलाज अनुसार आज अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु संगठन द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया था । निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत चुनाव संपन्न कराते हुए के.एस. मरावी को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया ।
के.एस.मरावी वर्तमान में संचालनालय कोष एवं लेखा में अपर संचालक के पद पर कार्यरत है। मरावी ने महासंघ के आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए हर वर्ग के शासकीय सेवकों को न्याय दिलाने संकल्प लिया। आमसभा में आज के पूरे प्रदेश से कोषालय सेवा के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल थे । बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेण्डा पर भी चर्चा की गयी । आमसभा संघ के संरक्षक तिलक शोेरी, वित्त नियंत्रक, की उपस्थिति में सपन्न हुई ।
शोरी ने मरावी के प्रांताध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी । बैठक में प्रमुख रूप से निर्वतमान प्रांताध्यक्ष गांधीलाल भारद्वाज, प्रेमलाल साहरा, कार्यकारी प्रातांध्यक्ष, पूषण साहू, सचिन शर्मा, अनिल मालेकर, आंनद सिह , नेतराम निषाद, लेखराम साहू , अनिल पाठक, विरेन्द्र राठौर, अवनीश घरडें, मारूति भंडारी अजीत भारती , हिरेन्द्र जोशी, सियाशरण कश्यप, विजय हलवाई, संदीप वर्मा, जयंत देवांगन, नित्यानंद सिन्हा, गोपाल साहू, जोगेन्द्र गेदलें , लक्ष्मीनारायण कुर्रे, तोरण ठाकुर, विनोद देवागंन, तुलसी चेलक, अशोक चंद्रा, सोमनाथ साहू, सहित सैंकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, इसमें 16.04 करोड़ रुपए के 101 कार्यों का लोकार्पण एवं 39.11 करोड़ रुपए के 21 कार्यों का शिलान्यास शामिल। इस मौके पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री अजय चंद्राकर और सुपर 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार भी हैं मौजूद।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा लोकार्पित किये गये कार्यों में नगर निगम धमतरी के तहत 10 करोड़ 31 लाख 80 हजार रूपये की लागत के 77 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग धमतरी के 2 करोड़ 64 लाख 40 हजार रूपये के 9 कार्य, कृषि विभाग के तहत एक करोड़ 10 लाख 29 हजार रूपये के 3 कार्य, 98 लाख 24 हजार रूपये के 5 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 53 लाख 41 हजार रूपये की लागत के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के तहत 36 लाख 17 हजार रूपये की लागत के 4 कार्य और वन विभाग के तहत 9 लाख 50 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य शामिल हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री ने जल प्रबंध संभाग रूद्री के तहत 12 करोड़ 92 लाख 01 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 11 करोड़ 19 लाख 57 हजार रूपये की लागत के 3 कार्य, नगर निगम धमतरी के 11 करोड़ 95 हजार रूपये के 14 कार्य, विद्युत विभाग के 3 करोड़ 78 लाख 91 हजार रूपये की लागत के एक कार्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के 19 लाख 96 हजार रूपये की लागत के एक कार्य का शिलान्यास किया।
योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के लिए करेगी काम
मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हुए शामिल
योग न केवल स्वस्थ जीवन के निर्माण के लिए, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ सामूहिक योग किया और स्वस्थ जीवन-शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है, वह उद्देश्य आज सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार और प्रसार आज पूरी दुनिया में हो रहा है। भारत में भी इसे लेकर अद्भुत जागरूकता आई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो उत्साह आज यहां पर नजर आ रहा है, वैसा ही उत्साह प्रदेश के सभी जिले, ब्लाक और गांवों में भी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, जिसके परिणामस्वरूप ही पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो आपका विद्यार्थी-जीवन संवर जाएगा। योग से एकाग्रता आती है और याददाश्त बढ़ती है। निश्चित रूप से आपको इसका बड़ा लाभ मिलेगा। योग कार्य करने की क्षमता को बढ़ा देता है। यह तनाव को दूर करता है। जब हम सकारात्मक रहते हुए प्रसन्न भाव से काम करते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारी कार्यक्षमता में पड़ता है और हमारी छवि अच्छी बनती है, हमारा कैरियर भी संवरता है।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए गौरव का दिन, स्वाभिमान का दिन है और उल्लास व खुशी का दिन है। आज हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं और यह तभी संभव हो पाया है जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भगीरथ प्रयास से सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् और वसुधैव कुटुंबकम के भाव को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने पर सहमति दी है। योग कसरत ही नहीं जीवन जीने का तरीका है। योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग जीवन दर्शन है, योग कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज, स्वस्थ देश और स्वस्थ विश्व के निर्माण के लिए योग को आवश्यक बताते हुए कहा कि योग को जीवन का आधार बनाएं। योग में शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश मूणत, श्री अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, योग आयोग के सचिव श्री पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।
जिला-सत्र न्यायालय कोण्डागांव में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
कोण्डागांव । जिला-सत्र न्यायालय कोण्डागांव में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उत्तरा कुमार की उपस्थिति में परिवार न्यायलय परिसर के प्रांगण में माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला न्यायाधीश द्वारा मानव जीवन में योग का महत्व बताते हुए योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। योग शिक्षक अधिवक्ता लखन लाल पटेल एवं उनके योग साथियों के द्वारा समय प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात सभी न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं में एक विशेष उर्जा का संचार हुआ योग प्रशिक्षक के द्वारा संयमित व्यायाम संयमित आहार एवं संयमित आराम के महत्व को भी समझाया गया और योग को अपने जीवन की दिनचर्या का भाग बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रिशिंला पॉल होरो, अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट पॉक्सो कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती यशोदा नाग, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कु. गायत्री साय एवं समस्त अधिवक्तागण, कर्मचारीगण व पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।
स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : संतोष पाण्डेय
राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उमंग एवं उल्लास के माहौल में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन 21 जून की सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण बसंतपुर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अन्य अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।
एक विश्व एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग की थीम पर बड़ी संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। सांसद संतोष पाण्डेय ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश सभी दिशा में विश्व गुरू की ओर बढ़ रहा है। दुनिया की निगाह शांति के लिए भारत की ओर है। योग विश्व के लिए भारत की देन है। मानव कल्याण के लिए भारत के ऋषि-मुनि एवं तपस्वियों ने दिशा दी है। स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। निरोग रहने के लिए शरीर ही माध्यम है। मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने सभी को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करने हेतु संकल्प दिलाया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि योग न केवल तन को बल्कि मन को भी शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है। योग को अपने जीवन शैली में शामिल करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि अनावश्यक चिन्ता एवं तनाव से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि योग से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि योग को सिर्फ आज एक दिन तक सीमित न रखें। प्रतिदिन समय निकालकर योग अवश्य करें। स्वस्थ रहने के लिए योग महत्वपूर्ण है।
अशोका रतन में मनाया योग दिवस
रायपुर। योग दिवस के अवसर पर अशोका रतन, शंकर नगर के तबला गार्डन में योगा मस्ती ग्रुप एवम शिवाजी प्रभात शाखा द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर श्री मनप्रीत सिंग बग्गा ने योग के कुछ आसनों का प्रदर्शन भी किया। श्रीमती नीमा मूंधड़ा ने बतलाया की तबला गार्डन में नियमित रूप से प्रातः 6 बजे से 7.15 तक योग्यभ्यास किया जाता है।
इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के श्री आदित्य विक्रम बिड़ला व्यापार सहयोग केंद्र के श्री छगनलाल जी मूंधड़ा, माहेश्वरी सभा के सह मंत्री सूरज प्रकाश राठी, भारत विकास परिषद रायपुर के अध्यक्ष श्री मुरारी जी काबरा, श्री सुभाष जी अग्रवाल, श्री राजेश जी अग्रवाल, श्री श्रीनिवास चांडक, श्री विकास अग्रवाल, श्री महेश, श्री शक्ति सिंह, संजय गुहा, प्रज्ञा आर्ट्स की संचालिका सौ. प्रज्ञा राठी, श्रीमती रमा मित्तल, श्रीमती कौशल्या, श्रीमती शिवानी, श्रीमती ज्ञानलता अग्रवाल, श्रीमती रंजना गुहा, श्रीमती राठौर, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती प्रिया टांटिया सहित अनेक गणमान्य सम्मिलित हो योगाभ्यास किया।
स्वच्छ मन स्वच्छ शहर के उददेश्य को लेकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के बैकुण्ठधाम अम्बेडकर भवन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें इस बार का थीम स्वच्छ मन स्वच्छ शहर पर आधारित था। इसमें निकाय स्तर पर स्वच्छता दीदीयों, स्वच्छता कमांडो एवं समस्त सफाई कर्मचारियो को शामिल किया गया। सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आर्ट आॅफ लिविगं संस्था से अंतराष्ट्रीय योग शिक्षक लिंका बुक आॅफ रिकार्ड से सम्मानित धीरज शर्मा अपनी टीम के साथ बालोद से आये। आकर योग के विभिन्न बारिकीयो को समझाते हुए योग सिखाया। प्रमुख रूप से ताड़ासन, नटराज आसन, भूजंग आसन, धनु आसन, अर्धसलभ आसन, पूर्णसलभ आसन, पदमासन, भ्रस्त्रिका प्राणायाम, भ्रमणी प्रणायाम, कपाल भारती, अनोम विलोम, आदि आसनो के बाद ध्यान करवाये। साथ ही जगत कल्याण के लिए प्रार्थना भी की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित वैशाली नगर विद्यायक रिकेश सेन ने योग करने के बाद उन्होने कहा शरीर और मन तरो ताजा हो गया है मैं एकदम फ्रेस महसूस कर रहा हूॅ। जब हम योग नियमित करेगे तो अवस्य निरोग रहेगे। यह हमारे ऋषि मुनियों की धरोहर है, जिसमें सभी प्रकार के रोगो का निदान है, हमे करना चाहिए। कार्यक्रम के साथ ही उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव कोरबा से लाईव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें उनके द्वारा स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, स्वच्छता कर्मचारियो एवं आम नागरिको के लिए संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से आशा दीदी, आर्ट आफ लिविंग संस्था से भक्ति, दिनेश के साथ सदस्यगण, जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न मंडलो के अध्यक्ष, कार्यकर्ता, समाजसेवी, एनडीआरएफ का दल, सेना एवं पुलिस फोर्स हेतु प्रशिक्षक मुकेश चैहान अपने सदस्यो के साथ, क्रिकेट, फूटबाल, बालीवाल, बाक्सिंग के खिलाड़ी, नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, जोन आयुक्त येशा लहरे, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, स्वच्छता कर्मचारी, सरिया जी का मिशन के शहरी आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर co के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ क्लब में भी किया गया योगाभ्यास
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने क्लब में एक छत्तीसगढ़ क्लब के सभागृह में आज योगाभ्यास किया गया।
क्लब के सचिव श्री देव सेनापति ने कहा कि योग का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा ने योग के संबंध में स्वयं के अनुभवों को साझा किया और कहा कि अस्थिरोगों के निवारण के लिए योग बहुत ही लाभदायक है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से छत्तीसगढ़ क्लब में योगाभ्यास किया जा रहा है। कोरोना काल में भी ऑनलाईन के माध्यम से योग का अभ्यास किया गया।
योग प्रशिक्षक डॉ. लीलाराम साहू ने छत्तीसगढ़ क्लब में क्लब के सदस्यों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देकर योगाभ्यास कराया। उनके योग की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए क्लब की ओर से सम्मानित भी किया गया।
प्रतिदिन योग करने का दिया संदेश : विधायक श्रीमती पैंकरा
रायपुर, 21 जून 2024/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया गया। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।