छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम
मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम
सांसद बृजमोहन ने किया 9.34 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद वार्ड और डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 9.34 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड मठपुरैना में 88 लाख रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमे गोकुल नगर गली में मनोज वर्मा के घर से अनिल यदु के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, गोकुल नगर में सिन्हा के घर से मशा देवांगन के घर तक सी सी रोड नाली निर्माण, उज्जवल के घर से पशु चिकित्सालय तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य, नगर आंगनबाड़ी से दुर्गा रंगमंच तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, शिव मंदिर गली से रानी सोनी के घर होते हुए आगनवाड़ी तक सीसी रोड नाली निर्माण, ब्रिज नगर आंगनवाड़ी के पास मंदिर जीर्णोद्धार कार्य, गुरुकुल बिहार मंदिर जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा।
6.5 करोड़ की लागत से बीएसयूपी कॉलोनी को होगा कायाकल्प
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 6.5 करोड़ रुपए की लागत के रावतपुरा और काठाडीह स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के आवश्यक मरम्मत कार्य, नाली निर्माण, जलप्रदाय व्यवस्था, रंगाई पुताई, ग्रील इत्यादि कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही रावतपुरा बीएसयूपी कॉलोनी में मंगल भवन और गार्डन निर्माण का भी भूमि पूजन किया।
बंजारी नगर, भाठागांव में 2 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, पुलिया और कक्ष
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड नं. 61 भाठागांव स्थित बंजारी नगर में करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां साहू पास में नाली पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य, आनंद विहार, बंजारी नगर हनुमान वाटिका, शिवम विहार एवं अन्य क्षेत्रों में सीसी रोड, गाली एवं पुलिया निर्माण कार्य। रिंगरोड से नहर रोड होते हुए साहू कॉम्पलेक्स मठपुरैना से उच्यतर माध्यमिक शाला तक प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत पोल स्थापना कार्य, जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्ष निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार की प्राथमिकता विकास है। बीएसयूपी कॉलोनी की हालत खराब थी सालों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग यहां रहने को मजबूर थे । साथ ही बंजारी नगर और मठपुरैना में सड़क और दूसरी सुविधाओं का आभाव था। जिसको देखते हुए यहां विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। जल्द ही लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मामनोज वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, सतनाम पनाग, सुभाष तिवारी, चंद्रपाल धनगर, राम कृष्ण ढीवर, नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय को 39 वें चक्रधर समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को 39 वें चक्रधर समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
नर सेवा ही नारायण सेवा: मंत्री श्री टंक राम वर्मा
नर सेवा ही नारायण सेवा: मंत्री श्री टंक राम वर्मा
मंत्री श्री वर्मा भारतीय कुष्ठ निवारण संघ परिसर का भ्रमण करते हुए जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया और रक्षा सूत्र बांधते हुए फल वितरित किए। कुष्ठ आश्रम सोंठी कात्रेनगर में बनाये जा रहे जीवनोपयोगी विभिन्न हस्त उत्पादों की उन्होंने सराहना की। कुष्ठ आश्रम सोंठी के सदस्यों ने आश्रम में बाउंड्रीबाल निर्माण करने की बात रखी जिस पर मंत्री श्री टंकराम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। इसके उपरांत मंत्री श्री वर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा में आयोजित विद्याभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ देवांश अब सुनेगा और बोलेगा
स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ देवांश अब सुनेगा और बोलेगा
ज्ञात हो कि चिरायु योजना का मकसद, बच्चों में जन्म के समय से मौजूद दोष, कमियां, बीमारियां, विकलांगता और विकास संबंधी देरी को पहचानकर, जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराना है। चिरायु योजना के तहत, स्कूलों और आंगनबाड़ियों में बच्चों की जांच की जाती है और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें मुफ़्त में इलाज दिया जाता है। इस योजना के तहत, कटे-फटे होंठ, जन्मजात मोतियाबिंद, टेढ़े-मेढ़े हाथ-पैर, श्रवण बाधा (जन्मजात बधिरता) और 30 तरह की बीमारियों और विकृतियों का इलाज किया जाता है।
रामलीला मैदान रायगढ़ में 7 सितंबर से आयोजित है चक्रधर समारोह
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी को चक्रधर समारोह में शामिल होने के लिए कलेक्टर व एसपी ने किया आमंत्रित
पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित हुआ आंगन
विष्णु भैया का सजा घर तीजा-पोरा पर
रायपुर, 1 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हरेली पर्व मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा के पारंपरिक गौरव की झांकी तरह सज रहा है। मुख्यमंत्री निवास को मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से सजाया जा रही है। परंपरागत वंदनवार के रंग बिखरने लगे हैं। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री साय की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय सजावट के साथ-साथ परंपरागत छत्तीसगढ़िया व्यंजनों के साथ ठेठरी-खुरमी बनाने की तैयारी भी करवा रही हैं। तीजा-पोरा तिहार से पहले मुख्यमंत्री श्री साय अपने निवास से ही बटन दबाकर 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन के एक- एक हजार रुपए भी भेजने वाले हैं।
हरेली की तरह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के रायपुर स्थित निवास में तीजा-पोरा का तिहार 2 सितम्बर को सुबह 11 बजे से उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई हैं। इस मौके पर नांदिया-बैला की पूजा की जाएगी। तीजा महोत्सव का आयोजन होगा। तीजा-पोरा त्यौहार के लिए कार्यक्रम में बहनों को आमंत्रित किया गया है। इस तरह महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री निवास एक दिन के लिए मायका बन जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाएं, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाए और मितानिनों सहित लगभग 3 हज़ार महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यक्रम, योजनाओं से अवगत कराने हेतु प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाया गया है।
महिलाओं के कल्याण की प्रचलित योजना एवं कार्यक्रम हेतु संस्कृति विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, साथ ही खेल विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिए खेल का भी आयोजन होगा।
इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत शपथ पत्र का वाचन भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सोमवार को दुर्ग में आयोजित पोला उत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सोमवार को दुर्ग में आयोजित पोला उत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री निवास में 02 सितम्बर को तीजा-पोला का भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री निवास में 02 सितम्बर को तीजा-पोला का भव्य आयोजन
रायपुर जिले के प्रथम सी.एन. जी. स्टेशन का शुभारंभ
रायपुर जिले के प्रथम सी.एन. जी. स्टेशन का शुभारंभ आज साई बाबा फिलिंग स्टेशन(एच. पी.आउटलेट) लोधीपारा चौक पंडरी में रायपुर सांसद *श्री बृजमोहन अग्रवाल* द्वारा किया गया, उन्होंने रायपुर शहर एंव जिले में ईंधन का सस्ता एंव प्रदूषण रहित विकल्प उपलब्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रदान की,कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नितिन श्रीवास्तव,श्री सरोज लेंका,संदीप कुमार,एंव पार्षद श्री प्रमोद साहू,डीलर गण श्री अनिल दुबे, श्री विजय अग्रवाल,श्री योगेश अग्रवाल,नवनीत चावला,अभय पारख,बॉबी कश्यप,नीरज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
भाजपा की संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर मेराथन बैठकों की कड़ी में शनिवार को पूरे प्रदेश के सभी पाँच संभागों रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा की संभागस्तरीय बैठकें शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुईँ। इन बैठकों में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सदस्यता प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभियान के संदर्भ में प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से मार्गदर्शन करते हुए इस संगठन महापर्व को सफल बनाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।
सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स करेंगे ‘‘द बस्तर मड़ई‘‘ का प्रमोशन
देश के विभिन्न हिस्सों से आए सोशल मीडिया इनफ्लुरेन्स करेंगे ‘‘द बस्तर मड़ई‘‘ का प्रमोशन
छत्तीसगढ़ में अब तक 915.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर, 31 अगस्त 2024/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 915.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1918.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 508.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
नियद नेल्लानार योजना के तहत् नारायणपुर के सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी पहुंची योजनाएं
जिला जनसंपर्क कार्यालय
पोला एवं महानवमी पर स्थानीय अवकाश घोषित
राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रकल्प ज्ञानपथ, अटल मुक्ताकाशी मंच और अटल सरोवर का किया लोकार्पण
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रहेंगे प्रतिबंधित
जिले में 15 सितंबर को होगी परीक्षा
कोरबा । जिले में 15 सितंबर 2024 को होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के पर्यवेक्षक/केंद्राध्यक्ष व वीक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी. आर. भारद्वाज नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं शिक्षकों को दिया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक/केंद्राध्यक्ष व वीक्षकों के द्वारा परीक्षा में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने व्यापमं के नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही जिले में परीक्षा पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा कोरबा जिले में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 18152 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में 1650 वीक्षक बनाए गए हैं। प्रत्येक 12 परीक्षार्थियों के लिए 01 वीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश निर्धारित पहचान पत्र की केवल मूलप्रति के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। व्यापमं द्वारा जारी प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान करके ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा 15 सितंबर 2024 को एक ही पाली में अपरान्ह 12 बजे से 02ः15 बजे तक संपन्न होगी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11 बजे के पूर्व परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा के 45 मिनट पूर्व एवं समाप्ति के 45 मिनट पश्चात् अप्राधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। वीक्षक द्वारा उपस्थिति पत्रक पर परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर व परीक्षा कक्ष में लिए जाने वाले हस्ताक्षर का एक समान होना सुनिश्चित किया जाएगा। नोडल अधिकारी टी. आर. भारद्वाज ने बताया कि जिले में परीक्षा की पारदर्शिता के लिए 10 परीक्षा केंद्रों में 01 उड़नदस्ता तथा जिले में कुल 05 उड़नदस्ता तहसीलदार के नेतृत्व में गठित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 17 मार्च 2019 से छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2008 के नियमों को लागू किया गया है, जिनका आगामी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में कड़ाई से पालन किया जाएगा। जिसमें धारा-3 के तहत परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। धारा-4 के तहत कर्मचारी-अधिकारी परीक्षा की गोपनीयता भंग नहीं करेंगे। धारा-7 के तहत प्रबंध तंत्र किसी परीक्षार्थी को अनुचित साधन के प्रयोग में सहयोग नहीं करेंगे और धारा-10 के तहत उपरोक्त किसी भी धारा का उल्लंघन करने पर 01 वर्ष की सजा तथा 20 हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान है।