छत्तीसगढ़
सेंट जेवियर स्कूल के सामने कचरा डंपिग प्वांइट को खाली कर स्वच्छ साफ सुथरा स्थल बनाया गया गया।
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत कचरा डपिंग प्वांइट को हटाने की कार्यवाही की गई। वार्ड क्रण् 14 सड़क नम्बर 09 सेंट जेवियर स्कूल के सामने कचरा डपिंग प्वांइट बना दिया गया था। जिसकी शिकायत मिल रही थी अड़ोस-पड़ोस के लोग कचरा लाकर वहां डाल रहे थे। जिसे निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर स्थल निरीक्षण कर डपिंग प्वांइट को व्यवस्थित किया एवं स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव को शिकायत मिली थी कि जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्र में सेंट जेवियर स्कूल के सामने कचरा डपिंग किया जा रहा है, जहां से आने-जाने वालो को गंदगी एवं बदबु का सामना करना पड़ता था। छात्र पढ़ाई.लिखाई करते हैं, शिकायत के आधार पर आयुक्त ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये, कि संबंधित स्थल का निरीक्षण कर वहां को व्यवस्थित करावे, जिससे नगर को स्वच्छ सुंदर व्यवस्थित बनाना है। निर्देश उपरांत स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर सफाई किया व चूने की मार्किंग की गई । स्थानी लोगों को समझाइस दी गई कि दोबारा यहां पर कोई कचरा नहीं फेंकेगा। कचरा फेकते हुए पाये जाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी
महापौर नीरज पाल ने कहा है कि ऐसी जगह का पर सौंदर्यकरण कर दिया जाएगा। इसमें स्थानी निवासियों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। हम सब का उद्देश्य है हमारा नगर निगम स्वच्छ सुंदर व्यवस्थित हो । जो सबके सहयोग से ही संभव होगा।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग जावेद अली, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा एवं सुपरवाइजर अंजनी सिंह अपने दल के साथ उपस्थित रहे।
नारायणपुर : नियद नेल्लानार योजना के तहत सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी पहुंचा जिला प्रशासन
नारायणपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘नियद नेल्लानार योजना’ (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत जिला प्रशासन ने पहली बार सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी में शिविर का आयोजन किया। इस योजना के अंतर्गत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनके पांच किलोमीटर की परिधि में बसे गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं और 32 व्यक्ति मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। जिले के ओरछा विकासखंड में ग्राम पंचायत कुतुल के आश्रित ग्राम मोहंदी में आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और वृद्धा पेंशन योजना जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का वितरण किया गया और आवेदन लिया गया। शिविर में 12 जाति प्रमाण पत्र, 15 निवास प्रमाण पत्र, 12 आय प्रमाण पत्र, 16 जन्म प्रमाण पत्र और 26 आधार कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए साथ ही शिविर में 16 जन्म प्रमाण पत्र, एक मृत्यु प्रमाण पत्र और 3 वृद्धा पेंशन योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम ओरछा श्री अभयजीत मंडावी, तहसीलदार कोहकामेटा श्री चिराग रामटेके, ग्राम पंचायत कुतुल के सरपंच श्रीमती मैंनीबाई और हल्का पटवारी कुतुल सहित कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह नियद नेल्लानार योजना माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन का यह प्रयास सुदूर अंचल के ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।
नारायणपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में लेटरल एंट्री के लिए 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा एवं ओरछा (छोटेडोंगर) में 7वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में रिक्त सीट को भरने के लिए लेटरल एंट्री से प्रवेश लिया जाना है। इसके लिए 10 सितम्बर 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन आंमत्रित किया जाएगा। प्रवेश चयन परीक्षा 13 सितम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा एवं ओरछा (छोटेडोंगर) में परीक्षा होगी। बालकों हेतु 36 एवं कन्या हेतु 29 रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी।
नारायणपुर : पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यशाला आयोजित
नारायणपुर ,संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, रायपुर के निर्देशानुसार 22 अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिला कोषालय अधिकारी श्री हरीश साहू द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरण, आपत्ति पेंशन प्रकरण, ERM, EWR, मृत्यु अशक्तता एवं OPS सेवानिवृत सहित अन्य लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यशाला में सहायक कोषालय अधिकारी श्री अजय देवगन, श्री लिलेश कोठेवार एवं कोषालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।
पीएम आवास योजना से भितघरा निवासी सूरज का सपना हो रहा है पूरा
सफलता की कहानी
ग्राम हर्राडाँड़ में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
ग्राम हर्राडाँड़ में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
पर्यटन विभाग के रिसॉर्ट्स अब लीज पर, बड़े होटल प्रबंधन करेंगे संचालन
रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने राज्य के रिसॉर्ट्स को लीज पर देने का निर्णय लिया है, जिससे राजस्व में वृद्धि और संचालन में सुधार की उम्मीद है। विभाग जल्द ही इस संबंध में टेंडर जारी करेगा। इससे पहले, 2022 में 15 मोटल्स को लीज पर दिया गया था, जिनमें से 3 का संचालन शुरू हो चुका है और बाकी मोटल्स अक्टूबर, दिसंबर, और मार्च के बीच चालू हो जाएंगे।
बड़े होटल मैनेजमेंट प्रबंधन को दिया जाएगा संचालन:
पर्यटन विभाग के 14 प्रमुख रिसॉर्ट्स में से चिल्फी घाटी, मैनपाट और चित्रकोट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के रिसॉर्ट्स को बड़े होटल मैनेजमेंट प्रबंधन को सौंपा जाएगा, क्योंकि ये स्थान राज्य के लिए सर्वाधिक राजस्व जुटाते हैं। शेष रिसॉर्ट्स अन्य संचालकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वन विभाग द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट्स, जो वर्तमान में पर्यटन विभाग के अधीन हैं, उन्हें लीज पर नहीं दिया जाएगा। विभाग ने संकेत दिया है कि जल्द ही सभी रिसॉर्ट्स लीज पर दे दिए जाएंगे, और संचालक नई सुविधाओं के साथ इन्हें अपग्रेड कर सकते हैं।
माना-तूता में निर्माण कार्य तेजी पर:
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से बंद पड़े 14 मोटल्स का संचालन फिर से शुरू होने लगा है। इनमें से दुर्ग, रायगढ़, और कोरिया में मोटल्स का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। अन्य मोटल्स के चालू होने में अभी 4 से 5 महीने का समय लग सकता है। रायपुर के केंद्री और माना-तूता में भी लीज पर दिए गए मोटल्स का कार्य तेजी से चल रहा है, और इन्हें दो महीने में जनता के लिए खोलने की योजना है। माना-तूता में आधुनिक सुविधाओं के साथ एक लग्जरी रिसॉर्ट तैयार किया जा रहा है, जबकि केंद्री में एनआरडीए से अनुमति मिलने में देरी हो सकती है।
माता कौशल्या धाम में रिसॉर्ट तैयार:
श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम में एक नया लग्जरी रिसॉर्ट तैयार किया गया है, जो राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत बनाया गया है। इस रिसॉर्ट का निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है, और इसे छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति थीम पर सजाया गया है। दरवाजों, खिड़कियों, और अन्य आवश्यक सुविधाओं का काम भी पूरा हो चुका है। इस रिसॉर्ट का लोकार्पण जल्द ही होने की उम्मीद है, जहां दोनों तालाबों के समीप ठहरने के लिए कमरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
पर्युषण महापर्व 31 से, सीमंधर स्वामी जैन मंदिर की प्रभु भक्ति में गायकों का जमघट
रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि प्रतिदिन रात्री 8.15 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति महोत्सव में छत्तीसगढ़ के ख्यातिनाम जैन भजन गायक प्रस्तुति देंगे।
पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक हिमांशु बुरड़ भैरव सोसायटी स्थित जिनमंदिर में भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे । आज की प्रभुभक्ति के लाभार्थी मूलचंद संतोष सरला बैद परिवार हैं । द्वितीय दिवस 1 सितंबर को प्रसिद्ध गायक मयंक डागा प्रभु भक्ति की अलख जगाने प्रस्तुति देंगे जिसके लाभार्थी महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प कोचर परिवार हैं।
पर्युषण पर्व के अवसर पर प्रातः 5 बजे मंदिर जी के पट खोले जाएंगे, परमात्मा के जन्मकल्याणक की स्नात्र पूजा , अष्टप्रकारी पूजा , परमात्मा की नवांगी पूजा , चैत्यवन्दन होगा । विश्व में एकमात्र जैन धर्म में ही कोई भी श्रावक श्राविका प्रभु परमात्मा के मूल गंभारे में जाकर मूर्ति को स्पर्श कर पूजन कर सकता है । दोपहर में सीमंधर महिला मण्डल , विमल महिला मण्डल व भैरव सोसायटी श्रीसंघ के भक्तों द्वारा परमात्मा व दादागुरुदेव की मूर्तियों की आंगी सजावट की जावेगी । रात्रि में 8 . 15 बजे से प्रभु भक्ति व दादागुरुदेव इक्तिसा जाप होगा । आरती व मंगल दिवा पश्चात जिनमंदिर के पट मंगल होंगे । आज से प्रतिदिन वर्तमान काल में महाविदेह क्षेत्र में विराजमान सीमंधर स्वामी की प्रतिमा, सुमति नाथ, पार्श्वनाथ, महावीर स्वामी, गौतम स्वामी जी व चारों दादागुरुदेव की प्रतिमाओं की मनमोहक आंगी बनाई जावेगी।
मंत्री श्री केदार कश्यप सम्मेलन में शामिल हुए और राज्य की आगामी 5 वर्षों की योजनाओं से अवगत कराया
केंद्रीय पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिमी व मध्यवर्ती तथा संघ राज्य क्षेत्रों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन पणजी गोवा में सम्पन्न
बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने से लोगों को मिली राहत
ग्राम हर्राडाँड़ में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
मंत्री देवांगन कबीरधाम में जिला अधिकारियों की लेंगे बैठक
रायपुर। वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन 30 अगस्त को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे और सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री देवांगन 30 अगस्त को 11 बजे रायपुर से कवर्धा जिला कबीरधाम के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। एक बजे विश्राम भवन कवर्धा आगमन जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात वे 4.30 बजे कबीरधाम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
EOW ने शराब घोटाला मामले में बढ़ाया दायरा, 15 अधिकारीयों से की पूछताछ
रायपुर । कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए शराब घोटाले में EOW-ACB ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है। गुरुवार को 15 जिलों के आबकारी अधिकारियों को EOW-ACB पूछताछ के लिए बुलाया। इन अफसरों से सुबह से देर रात तक पूछताछ चलती रही। अफसरों से नकली होलोग्राम वाली शराब बिक्री और उस संबंध में मिले निर्देशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में सरकार बदलते ही शराब घोटाले की जांच में तेजी आ गई है। हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू- एसीबी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों की ओर से राहत देने के संबंध में दायर सभी 13 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकासेर्ट के इस फैसले के बाद से EOW और ACB फिर सक्रियता दिखा रही है। जांच और पूछताछ के लिए जिला आबकारी अधिकारियों को बारी-बारी नोटिस देकर बुलाया जा रहा है।
सबूत दिखाकर हो रही पूछताछ
सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक, EOW और ACB की ओर से बुलाए गए कई आबकारी अधिकारियों के नाम चार्जशीट में भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि, इन अफसरों से डीएसपी रैंक के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ से पहले बकायदा उनके समक्ष सबूत रखा जा रहा है। एक-एक दस्तावेज और आदेश को लेकर लंबी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ आबकारी अफसरों को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।
दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से मिले डिप्टी सीएम साव
छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत को पहला वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान और पूर्व क्रिकेटर तथा प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कपिल देव से सौजन्य मुलाकात की। नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव इन दिनों नई दिल्ली के प्रवास पर हैं। उन्होंने विगत 27 अगस्त को नई दिल्ली के द्वारका स्थित राज्य के ट्राइबल यूथ हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की थी। साव ने इस दौरान उनसे चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई और हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली थी। उन्होंने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवास का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया था। उप मुख्यमंत्री साव अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य से जुड़े विषयों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय का प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सरकार द्वारा सभी समाजों को साथ लेकर समग्र विकास के कार्यों के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री साय को छत्तीसगढ़ प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा के सदस्यों ने शॉल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य में सुशासन की सरकार है, जिसमें प्रदेश के सभी वर्गों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को मिल रहा है। प्रदेश में नई सरकार के आते ही किसानों, महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों सहित गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगों के हित में अनेक फैसले लिए गए। इस तारतम्य में सरकार बनने के दूसरे ही दिन 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने तत्काल स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। इसी तरह राज्य में किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस दिया गया और महतारी वन्दन योजना के तहत एक हज़ार रुपये की राशि हर माह देकर 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा से अंजय शुक्ल, अध्यक्ष अरुण शुक्ल, अरविंद दीक्षित, श्याम शुक्ल, अटल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार मिश्र, सुरेश मिश्र सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में अब तक 908.8 मि.मी. औसत वर्षा
रायपुर। राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 908.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 30 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1881.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 506.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 916.4 मिमी, बलरामपुर में 1326.5 मिमी, जशपुर में 794.0 मिमी, कोरिया में 930.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 929.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 745.1 मिमी, बलौदाबाजार में 945.7 मिमी, गरियाबंद में 875.5 मिमी, महासमुंद में 723.1 मिमी, धमतरी में 785.6 मिमी, बिलासपुर में 844.8 मिमी, मुंगेली में 940.9 मिमी, रायगढ़ में 892.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 535.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 997.0 मिमी, सक्ती 856.8 मिमी, कोरबा में 1223.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 932.2 मिमी, दुर्ग में 544.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 711.0 मिमी, राजनांदगांव में 872.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 981.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 645.2 मिमी, बालोद में 910.7 मिमी, बेमेतरा में 499.3 मिमी, बस्तर में 949.9 मिमी, कोण्डागांव में 860.9 मिमी, कांकेर में 1067.6 मिमी, नारायणपुर में 1002.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1137.9 मिमी और सुकमा जिले में 1225.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
होटल पिकाडली में छापा, 4 लाख कैश के साथ 9 जुआरी गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर पुलिस ने सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल पिकाडली में जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगद 4,07,000/- रुपये और ताशपत्तियां बरामद की गई हैं।
पुलिस ने होटल पिकाडली के कमरे नंबर 311 में छापा मारकर नौ जुआरियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 4,07,000/- रुपये नकद और ताशपत्तियां बरामद की गईं। जुआरियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 209/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद होटल के मालिक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस कार्रवाई:
सरस्वती नगर पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह रेड की। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत विभिन्न थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम यूनिट की टीमों को सक्रिय किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जुआ/सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं ने खायीं कृमिनाशक दवा
सारंगढ़ बिलाईगढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बरमकेला के डॉ.शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला में सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिनों द्वारा अंबेंडाजोले की गोली खिलाया गया। बच्चों व किशोरों के अच्छे स्वास्थ्य, बेहतर पोषण,नियमित शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए कृमिनाशक दवा देना आवश्यक है। सेजेस के प्राचार्य नरेश कुमार चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। ऐसे लक्षण के प्रति माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए। कृमि के कारण बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और खाने में रूचि घटती है। बच्चे अधिक भोजन करते हैं लेकिन शरीर में नहीं लगता। अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चे एनीमिया का शिकार होने से बच सकते हैं। इससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है और बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
डॉ.शक्राजीत नायक महाविद्यालय बरमकेला के प्राचार्य डॉ.एस.एल.सोनवाने ने कहा कि कृमि संक्रमण एक आम समस्या है जो अनुमानित रूप से 1-19 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित करती है। इस संक्रमण के कारण अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती है। अतः इस इस नेशनल डीवार्मिंग डे के अवसर पर बच्चों को अवश्य कृमि की दवा खिलाएं और इस अभियान को जिम्मेदार नागरिक और अभिभावक के तौर पर सफल बनाए। इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक तारिणी बेहरा एवम मितानिनगण साबिया, पुष्पा, गंगा, रेखा, जमेरून, माधुरी, जलकुमारी, कमला महंत के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में सहयोग किया।