छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान संदीप खलको के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
सीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवान की कुशलक्षेम जानी
बेहतर से बेहतर इलाज करने दिए निर्देश
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान संदीप खलको के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्री खलको के बेहतर इलाज के लिए यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनीश सिंह ने अस्पताल का दौरा कर श्री खलको की कुशलक्षेम पूछी। श्री खलको की हालत ठीक है। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए घटना के बारे में बताया। आइजी और कलेक्टर एसपी ने इलाज कर रहे डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से भी चर्चा की और बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने बताया की घटना में श्री खलको के जबड़े और आंख में चोट लगी है। उन्हें भर्ती कर जांच और इलाज शुरू कर दिया गया है। बाकी उनका स्वास्थ्य ठीक है। आईजी और कलेक्टर ने घायल जवान की सहायता के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। अधिकारियों ने घायल जवान के परिवार जनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस अवसर पर एसडीएम पीयूष तिवारी सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
विशेष लेख ‘विकसित छत्तीसगढ़ विजन’: नई ऊंचाईयों को छूने का संकल्प
आनंद प्रकाश सोलंकी, सहायक संचालक
खोलार नदी में बच्चे का मिला शव
कोरबा। प्रेम नगर के खोलार नदी में रेल्वे पुल के पास एक बच्चे का शव दिखाई दिया। खबर मोहल्ले में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। जीवित होने की आशंका पर बच्चे को नदी से निकाला गया, पर तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बच्चे की शिनाख्त एसईसीएल ढेलवाडीह में पदस्थ आनंद राम के पुत्र संजय कुमार 14 वर्ष के रुप में की गई। सूचना मिलने पर मौके पर टीआई रूपक शर्मा की अगुवाई में पहुंची कुसमुंडा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद पहले बच्चे को लेकर विकास नगर अस्पताल पहुंचे, पर डाक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किए जाने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी, संभवत: नदी में नहाते वक्त वह डूब गया। घटना के वक्त आनंदराम ड्यूटी पर थे। लोगों ने उन्हें जानकारी दी, तब स्थल पर पहुंचे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा, नाला पास कब व कैसे पहुंचा और पानी में कब डूब गया। बहरहाल मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से स्पष्ट होेने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
खोलार नदी में बच्चे का मिला शव
कोरबा। प्रेम नगर के खोलार नदी में रेल्वे पुल के पास एक बच्चे का शव दिखाई दिया। खबर मोहल्ले में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। जीवित होने की आशंका पर बच्चे को नदी से निकाला गया, पर तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बच्चे की शिनाख्त एसईसीएल ढेलवाडीह में पदस्थ आनंद राम के पुत्र संजय कुमार 14 वर्ष के रुप में की गई। सूचना मिलने पर मौके पर टीआई रूपक शर्मा की अगुवाई में पहुंची कुसमुंडा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद पहले बच्चे को लेकर विकास नगर अस्पताल पहुंचे, पर डाक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किए जाने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी, संभवत: नदी में नहाते वक्त वह डूब गया। घटना के वक्त आनंदराम ड्यूटी पर थे। लोगों ने उन्हें जानकारी दी, तब स्थल पर पहुंचे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा, नाला पास कब व कैसे पहुंचा और पानी में कब डूब गया। बहरहाल मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से स्पष्ट होेने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति, अंतरिम सूची जारी
कोरबा । मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2023-24 अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अंतरिम सूची जारी कर दी गई है जिसे पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 जून 2024 शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित की गई है। साथ ही कक्षा 12वीं के एसटी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन करने की समय सीमा में परिवर्तन करते हुए अंतिम तिथि 20 जून 2024 निर्धारित की गई है।
मवेशी तस्कर ने दी जान से मारने की धमकी, मामला पहुंचा थाना
कोरबा। मवेशियों के कारोबार को बंद करने की समझाइश देने पर गाली-गलौज और जान से माने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विजयनगर चौकी में अमजद ने अपनी शिकायत दर्ज करा बताया कि उसने पास में ही रहने वाले युवक को मवेशियों के अवैध कारोबार को बंद करने की समझाइश दी थी।
इसके बाद युवक ने अमजद के साथ गाली-गलौज की।
साथ ही कहा कि अगर उसके मवेशी को पुलिस पकड़ती है तो वह उसे जान से मार डालेगा। साथ ही फोन पर गालियां दी। इसकी शिकायत अमजद ने विजयनगर चौकी में की है। साथ ही युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
कोरबा। बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरी मुख्य मार्ग पर हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान अनूप दुबे के रूप में कर की गई है। उसके बड़े भाई अजय के द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मर्चुरी पहुंचकर पहचान की। इस विषय में मालूम चला था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। फौरी तौर पर मृतक के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर पार्थिव शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया था। पूरा मामला बालको मुख्य मार्ग का है। जहां सोमवार की शाम एक युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था।
राहगीरों की नजर पड़ने पर डायल 112 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां सिर और हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। जहां पर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक 26 वर्षीय अनूप दुबे मूलत दर्री जमनीपाली के सेमीपाली का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई अजय दुबे ने बताया कि अनूप शाम चार बजे घूमने के लिए निकला हुआ था।
जहां काफी रात होने के बाद उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह फोन आया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक ड्राइवर था और निजी वाहन चलाया करता था। वह बालको कब कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा है। यह परिजनों के भी समझ से परे है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दौड़ कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। जांच के लिए संबंधित थाने को भेजा जाएगा।
किशोरी से छेड़छाड़,करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव । जिले में घर के बाहर खेल रही एक नाबालिग बच्ची से युवक ने छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि युवक ने पीछे से नाबालिग को पकड़कर उसके शरीर के अंगों को यहां-वहां से छूने लगा। बच्ची डर गई और रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले। परिजनों को देख आरोपी भाग गया था। वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम दीपक कुलदीप (34) है। ये केशकाल का रहने वाला है। केशकाल इलाके के ही एक घर में नाबालिग अपनी नानी के घर आई हुई थी। नानी के घर के बाहर रोज की तरह खेल रही थी।
इसी बीच दीपक अचानक से वहां पहुंच गया। बच्ची को अकेले देखकर उसने गलत नीयत से उसे पकड़ लिया। उसे पीछे से पकड़ने के बाद शरीर के अंगों को जबरदस्ती छूने लगा। युवक की इस करतूत से बच्ची काफी डर गई। लोगों की भीड़ बढ़ती देख युवक मौके से भाग निकला। बच्ची काफी डरी हुई थी। परिजनों ने मामले की शिकायत केशकाल पुलिस से की। वहीं FIR दर्ज होने के कुछ ही देर के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अफसरों ने बताया कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
17 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में 17.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में सरकंडा पुलिस ने गोंड़पारा की एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.20 लाख रुपए जब्त किया है। मामले के कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। दरअसल, सरकंडा पुलिस ने रविवार को दोपहर ऑनलाइन ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि, किस प्रकार एचडीएफसी बैंक के पानीपत के खाते से ओटीपी प्राप्त कर गोंड़पारा बिलासपुर की एक महिला खातेदार ने उसके खाते से अपने खाते में 17.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की।
इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें संध्या मिश्रा पति तरूण मिश्रा (28) निवासी गोड़पारा सेन्ट्रल गुरुद्वारा के पास, प्रियांशु मिश्रा पिता सुनील मिश्रा (21) और नितेश साहू पिता नेतराम साहू (20) निवासी पड़ावपारा करगीरोड कोटा शामिल है। ऑनलाइन ठगी के मामले की रिपोर्ट 7 जून को लिखाई गई थी। सरकंडा पुलिस ने 48 घंटों के अंदर कार्रवाई की। संध्या मिश्रा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किस तरह उसने अपने परिचित प्रियांशु मिश्रा, नितेश साहू, वैभव पाण्डेय, नंद कुमार के साथ मिलकर पानीपत निवासी राजसिंह से ओटीपी लेकर अपने खाते में 17.80 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने इस रकम में से 13 लाख 70 हजार रूपए आहरण कर आपस में बांट लिया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी संध्या मिश्रा से 50 हजार रुपए, प्रियांशु मिश्रा से 4.50 लाख रुपए और नितेश साहू से 2.20 लाख रुपए कुल 7,20,000 रुपए जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
रंजिश पर विवाद कर मारपीट करने वाले 2 गिरफ्तार
बिलासपुर। नाबालिग प्रार्थी निवासी संतोषी मंदिर चिंगराजपारा सरकण्डा ने 09.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में वह अपने बड़े पापा से पैसा लेने के लिए अपने नाबालिग दोस्त के साथ अपोलो हॉस्पिटल के पास जा रहा था। कि रास्ते में पप्पू यादव मिला जिसके साथ पूर्व में बड़े भाई अमन यादव के साथ विवाद हुआ था जो गाडी से पीछा करते हुये सूर्या चौक के पास आया और उसके साथी रितेश वर्मा और लूटू पाण्डे गाड़ी में बैठे इंतजार कर रहे थे । तब लूटु पाण्डे मेरा बाल पकड़ कर खींचा और पप्पू यादव जबरदस्ती बलपूर्वक मोटर सायकल में बैठाकर कुंदरूबाड़ी चिगराजपारा के पास ले गये और पप्पू यादव, लुटू पाण्डे, रितेश वर्मा तीनों मिलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का से एवं लूटू पाण्डेय लकड़ी के डंडा से मारपीट किया और एक ई रिक्शा वाले को डरा धमका कर जबरन रुकवाकर उसके गाड़ी में डालकर अपने मोटर सायकल से भाग गये है। रिक्शा वाले ने इसे रपटा चौक के पास छोड दिया। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर नीरज चंद्राकर एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों का पता तलाश कर आरोपी कुश यादव उर्फ पप्पू यादव एवं रितेश वर्मा उर्फ टोब्बों को गिरफ्तार किया गया प्रकरण के अन्य आरोपी लूटू पाण्डेय फरार है। गिरफ्तार आरोपी कुश यादव एवं रितश वर्मा को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी
01. कुश यादव उर्फ पप्पू यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा।
02. रितेश उर्फ टोब्बो पिता परमानंद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी चिगराजपारा।
03. रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय (फरार)
बलौदाबाजार में धारा 144 लागू
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में आगजनी की घटना को लेकर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने काफी व्यवस्था लगाई थी. जो घटना हुई है उसे पुलिस इंवेस्टिगेट कर रही है और कार्रवाई की जाएगी. रायपुर रेंज आईजी अमरीश मिश्रा ने कहा कि सभा स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक जो भी अवैधानिक कार्य किए गए हैं । उसके हर बिंदु पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि 15 दिनों से बैठक चल रही थी. कलेक्टर-एसपी लगातार बैठक कर रहे थे. उसके बाद भी यह हुआ. आंदोलन के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे लोक संपत्ति और शांति को हानि होगी लेकिन वह हुआ है. इसके लिए जो उत्तरदायी है उन पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है ।
उनका इलाज किया जा रहा है, कुछ गंभीर हालत में हैं. उनको इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है पर जांच के बाद गिरफ्तार करेंगे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इसमें पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग भी घायल हुए हैं। आगजनी और तोड़फोड़ के चलते बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दर्जनों चार पहिया और दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। वहीं कलेक्टर और एसपी दफ्तर में भी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
सतनामी समाज का फूटा गुस्सा : प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर में लगाई आग...
बलौदाबाजार । जिले में सतनामी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सतनाम समाज के लोग पहुंचे हैं। दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही है। वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की सुरक्षा को भेदकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। 3–4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट परिसर पहुंच कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, कलेक्टर कार्यालय के पीछे के रास्ते से कर्मचारियों को सुरक्षित निकला जा रहा है। पुलिस बल की संख्या कम है। यह प्रर्दशन बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही है। वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बलौदाबाजार में उग्र हुआ प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर-एसपी ऑफिस में लगाई आग...
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में सतनामी समाज के प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई गाड़ियों को फूंक दिया। उग्र भीड़ ने कम्पोजिट बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया।
दरअसल गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ को लेकर सतनामी समाज आक्रोशित है। समाज ने आज बलौदाबाजार जिले में जमकर बवाल मचाया। बलौदाबाजार-भाटापारा में जमकर प्रदर्शन किया। हिंसक भीड़ ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी। इससे परिसर में खड़े सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गये।
दूसरी ओर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ में न्यायिक जांच होगी। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों की मांग पर जांच कराने की घोषणा की गई है।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। बता दें कि 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी।
जानें क्या था मामला
बताया जाता है कि गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर समाज का कहना है कि इस मामले में पर्दे के पीछे कई और भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। समाज की इस पर मांग पर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने की घोषण भी की है।
बलौदाबाजार हिंसा मामलें में 80 लोग गिरफ्तार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इधर शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहने को तो उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए आंदोलन का आह्वान किया था, लेकिन दरअसल उनका मकसद ही आगजनी और मारपीट करना था।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है , छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा अमर गुफा गिरीधपुरी जैतखाम मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग और साथ में पूर्व में बोडसरा, कबीरधाम और अन्य जिलों में सतनामी समाज संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
प्रशासन को भी इसकी सूचना थी, जिसके बाद सुरक्षा प्रबंधन के लिए पर्याप्त सख्या में पुलिस बल लगाने के साथ मजिस्ट्रियल ड्यूटी भी लगाई गई थी। आयोजनकर्ता किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर अध्यक्ष, दीपक घृतलहरे प्रगतिशील सतनामी समाज, मोहन बजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष, सुशील बजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट, जितेन्द्र नौरंगे सतनाम सेवा समिती जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश खुटे सतनामी समाज वरिष्ठ, भुनेश्वर डहरिया, दिनेश चतुर्वेदी भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष आदि के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन के रूप में आसपास पैदल रैली कर संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव किये जाने योजना थी।
बलौदाबजार में हुआ आगजनी की घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार ने संज्ञान लिया है। सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है कि इस तरह की घटनाएं राज्य में कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बलौदाबजार के साथ ही प्रदेश के लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है। हालांकि, इस मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार ऐक्शन मोड में नजर आ रही है।बलौदाबाजार (वीएनएस)
आगजनी की स्थिति में ‘सही प्रकार के इक्स्टिंगग्विशर के उपयोग पर’ विशेष प्रशिक्षण
भिलाई । संयंत्र के अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा 08 जून 2024 को मैत्री बाग में विभिन्न प्रकार की आगजनी के लिये, “सही प्रकार के इक्स्टिंगग्विशर का उपयोग कैसे करें” इसके बारे में मैत्री बाग के कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा के दल से एफएसओ (फायर) दिनेश भट्ट, लीडिंग फायर मैन अरुण कुमार, फायर मैन जेसमत, फायर मैन बन्ना लाल मीणा द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सिखाया गया कि यदि आग का वर्ग अगर ए प्रकार का है जैसे लकड़ी, कागज, कपड़ा, प्लास्टिक, रबर इत्यादि में आग लगता है, तो वाटर या फोम का प्रयोग करें। बी प्रकार का आग जैसे की ऑइल, ग्रीस, केरोसिन इत्यादि में आग लगता है तो फोम, ड्राई केमिकल पावडर व कार्बनडाई ऑक्साइड (CO2) का प्रयोग करें। सी प्रकार के ज्वलनशील गैस जैसे एलपीजी, एसिटिलीन इत्यादि में डीसीपी, CO2 का प्रयोग करें।
डी प्रकार की क्रिया धातु जैसे सोडियम (Na), पोटेशियम (K), मैगनीशियम (Mg) में स्पेशल टाइप डीसीपी, बिजली की आग जिसमें कंप्यूटर, स्विच बोर्ड, इलेक्ट्रिकल पैनल इत्यादि में क्लीन एजेंट, डीसीपी, CO2 का प्रयोग करें। तथा एफ टाइप के आग जैसे कुकिंग ऑइल एवं फैट (किचन की आग) में पोटेशियम एसीटेट एवं पोटेशियम सित्रेट के मिश्रण का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही फायर इक्स्टिंगग्विशर के प्रकारों के बारे में भी जानकारी दी गई। वाटर टाइप इक्स्टिंगग्विशर ए वर्ग की आग के लिये उपयुक्त है, इसे कभी भी बिजली के उपकरणों में उपयोग नही करना चाहिए। मैकेनिकल फोम टाइप इक्स्टिंगग्विशर बी वर्ग की आग के लिये उपयुक्त है, इसका उपयोग ए वर्ग के आग के लिये भी किया जा सकता है, इसे कभी भी बिजली के उपकरणों में उपयोग नही करना चाहिए। ड्राई केमिकल पावडर इक्स्टिंगग्विशर बी एवं सी वर्ग की आग के लिये उपयुक्त है, इसे बंद कमरे में इस्तेमाल नही करना चाहिए, इसे कभी भी बिजली के उपकरणों में उपयोग नहीं करना चाहिए। CO2 टाइप इक्स्टिंगग्विशर यह बी एवं सी वर्ग की आग के लिये उपयुक्त है, यह वातावरण से ऑक्सीजन को हटाकर आग को बुझा देता है, यह इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिये बहुत उपयोगी है।
इसे क्रियाशील धातु की आग पर उपयोग नहीं करना चाहिए एवं बंद कमरे में लोगों की उपस्थिति में उपयोग नहीं करना चाहिए। क्लीन एजेंट टाइप इक्स्टिंगग्विशर ए, बी एवं सी वर्ग के आग के उपयुक्त है, यह इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर अधिक उपयोगी है। इन सभी प्रकार के इक्स्टिंगग्विशर के लिए प्रचालन विधि भी बताई गई, जिसमे चरणबद्ध तरीके से इसे चलाना बताया गया जैसे इक्स्टिंगग्विशर को आग के करीब ले जाएं एवं सीधा रखें।
सेफ्टी पिन को निकले एवं नोजल को पकड़े। कैप के ऊपर लगे स्विच ग्रिप वाल्व को दबाएं। इक्स्टिंगग्विशर से निकलने वाले रसायन को आग से बेस पर स्वीपिंग एक्शन से प्रहार करें। आग के बुझने पर स्विच ग्रिप वाल्व को छोड़ दें। इस प्रशिक्षण में आग बुझाने के उपयुक्त सामान्य पदार्थों इत्यादि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। जैसे पानी आग के ऊष्मा को कम कर आग को बुझाता है। फोम, ज्वलनशील तरल पदार्थ के ऊपर परत बना देता है, जोकि वाष्पित द्रव व ऑक्सीजन के संपर्क को नही होने देता और तापमान को कम कर देता है। क्लीन एजेंट / CO2, आग को मिलने वाली हवा को हटा देता है। आग हवा से भारी होने के कारण आग को ऑक्सीजन नही मिलने देता और आग को बुझ जाती है।
ड्राई केमिकल पावडर, बी एवं सी वर्ग की आग को बुझाने में सर्वोत्तम है तथा यह रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा अत्यंत शीघ्रता से आग को बुझाता है। उद्यान विभाग प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ एन के जैन के ने अग्निशमन विभाग के दल का आभार व्यक्त किया एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों को आगजनी की स्थिति उत्पन्न होने पर बताये गये नियमों के द्वारा इन यंत्रो के नियंत्रण और उपयोग के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (उद्यानिकी) पी पी रॉय, आरिफ खान, राजेश शर्मा, ललित कुमार, के नर्सेय्या, प्रेम साहू, लोकेश कुमार, जीतेंद्र, सुनील, अशोक कुमार, हिरामन पाटिल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गई
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने श्रीमति सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर एक्स के माध्यम से ट्वीट कर के बधाई दिया और कहा कि 1991 में तत्कालिन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इन्कार कर दिया और पीवी नरसिम्हा राव को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया सोनिया गांधी 1997 में कलकत्ता अधिवेशन में सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई 1998 में वे पार्टी की नेता बनीं 1999 में सोनिया गांधी ने बेल्लारी कर्नाटक और अमेठी यूपी से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन अमेठी का प्रतिनिधित्व करना चुना बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र में सोनिया गांधी ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को हराया।
1999 में सोनिया गांधी 13वीं लोकसभा के लिए विपक्ष की नेता चुनी गई कुछ दिनों बाद सोनिया ने प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह को अपनी पसंद बताया और पार्टी नेताओं ने उनके फैसले का स्वागत किया 23 मार्च 2006 को उन्होंने लाभ के पद विवाद और इस अटकल के चलते कि सरकार राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के पद को लाभ के पद के दायरे से मुक्त करने के लिए अध्यादेश लाने की योजना बना रही है लोकसभा और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की 2009 के आम चुनावों में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक बार फिर 206 लोकसभा सीटें जीती सोनिया रायबरेली से सांसद के रूप में तीसरी बार फिर से चुनी गई थी 8/06/2024 को डब्लू सी सी की बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुनी गयी जिसके लिए कार्यसमिति एवं संसदीय दल के समस्त सदस्यों को धन्यवाद दिया है।
राजधानी में 13 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन दो दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। राज्य में व्यापक बारिश की स्थिति अब तक नहीं बन पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी और इसके बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। इधर, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार बने हुए है, वहीं अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ व बारिश के बिजली भी गिर सकती है। विभाग के अनुसार 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी और इसके बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।
सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म तिल्दा रहा, एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पूर्वी बिहार से नागालैंड तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक विंड शेयर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही रहेगा।
दोपहर में बढ़ी उमस
रविवार शाम को रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई। इसका प्रभाव सोमवार को मौसम के मिजाज में देखने को मिला और उमस में बढ़ोतरी हो गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से उमस भी बनी रहेगी।