छत्तीसगढ़
बस्तर में सामुदायिक पुलिसिंग से बैकफुट पर लाल आतंक
बस्तर में सामुदायिक पुलिसिंग से बैकफुट पर लाल आतंक, नौ महीनों में मारे गए 188 नक्सली
बस्तर। पिछले नौ महीने के भीतर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में पांच- पांच किलोमीटर की दूरी पर 31 नए सुरक्षा कैंप स्थापित होने से नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है। सुरक्षा बल के जवान हर मोर्चे पर सफल हो रहे हैं।
इसके पहले सुरक्षा कैंप की दूरी अधिक होने से नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने में कामयाब होते रहे हैं मगर अब परिस्थितियां नक्सलियों के विपरीत हो चुकी हैं। एक बार फिर दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिला के सीमाई क्षेत्र में सुरक्षाबल के साथ हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसे न केवल छत्तीसगढ़ के बल्कि देश के इतिहास में सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है। पिछले नौ महीनों में 188 नक्सली मारे गए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के 250 कैंप और नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) के तहत 58 नए कैंप स्थापित करने की रणनीति बनाई है। इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग का दायरा बढ़ाया गया है। ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच गहरी दोस्ती हो सके।
भिलाई में आदतन बदमाश की पीट-पीट कर हत्या
भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के शीतला पारा हथखोज में रविवार की देर रात मोहल्ले के लोगों ने एक आदतन बदमाश आशिक विश्वकर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। आशिक विश्वकर्मा आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ मारपीट सहित अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार आशिक विश्वकर्मा अपने कुछ साथियों के साथ रविवार की रात को शीतला पारा हथखोज में गया था। वहां पर वह मोहल्ले वालों से गाली गलौज कर रहा था और धमका रहा था। उसकी हरकतों से परेशान मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा और उसके साथियों पर हमला बोल दिया।
मोहल्ले वालों का आक्रोश देखते ही आशिक के दोस्त वहां से भाग खड़े हुए और मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा को पीट पीट कर जान से मार डाला। बताया जा रहे है कि आशिक विश्वकर्मा हाल ही में जेल से छूटा था। जेल से छूटते ही उसने फिर से क्षेत्र में विवाद और गुंडागर्दी शुरू कर दी थी। जिसके चलते मोहल्ले वाले काफी ज्यादा परेशान थे।
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार करने जाएंगे छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसमें मंत्री और विधायक शामिल हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड का पांच जनवरी 2025 तक है। दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर-दिसंबर में एक साथ कराए जाने की संभावना है।
धाराशिव: पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय
लातूर ग्रामीण: संतोष उपाध्याय, नंदकुमार राणा, गोपाल विष्ठ
बीड: पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, श्रवण मरकाम
संभाजीनगर दक्षिण: पूर्व विधायक विनोद खांडेकर
संभाजी नगर उत्तर: निरंजन सिंहा
जालना ग्रामीण: कोमल जंघेल
परभणी ग्रामीण: पूर्व विधायक नंदे साहू
हिंगोली: वीरेंद्र साहू
नांदेड़ शहर: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, आशु चंद्रवंशी
नांदेड़ उत्तर: विक्रांत सिंह
झारखंड चुनाव के लिए यह प्रभारी
रामगढ़ और हजारीबाग: मंत्री ओपी चौधरी
गिरिडीह: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
सरायकेला, खरसांवा, चाईबासा: सांसद विजय बघेल
चार सीटें: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
जमशेदपुर की चार सीटें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम: पूर्व विधायक भावना बोहरा
नक्सल मामले की गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में आज शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को नई दिल्ली में नक्सल मामले में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मुहिम की उपलब्धियों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। बीते नौ महीनों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कुल 188 नक्सलियों के मारे जाने, 706 की गिरफ्तारी और 733 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की जानकारी देंगे। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप, सड़क व पुल-पुलिया निर्माण, मोबाइल टॉवर, नियद नेल्लानार योजना, सामुदायिक पुलिसिंग आदि की उपलब्धियों को बताएंगे।
बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "हाल ही में हमारे सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता हासिल की है। हमारे जवानों ने नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। जब से हम सत्ता में आए हैं, हम लगातार नक्सलवाद से मजबूती से लड़ रहे हैं। आज नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे। शाम को हम प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे।"
रविवार की शाम दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह विशेष बैठक करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जितने भी नक्सल प्रभावित राज्य हैं उनकी बैठक है। छत्तीसगढ़ में हमें बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर 31 जवानों को मार गिराया है। उन्हें बधाई देते हैं और उनके साहस को नमन करते हैं। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा भी दिल्ली गए हैं।
इन योजनाओं को करेंगे साझा
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मुहिम की उपलब्धियों को केंद्रीय गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 188 नक्सलियों के मारे जाने, 706 की गिरफ्तारी और 733 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की जानकारी देंगे। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप, सड़क व पुल-पुलिया निर्माण, मोबाइल टावर, नियद नेल्लानार योजना, सामुदायिक पुलिसिंग आदि की उपलब्धियों को बताएंगे।
तेज रफ्तार दो पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 14 घायल, एक मजदूर की मौत
रायपुर/अभनपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम थनौद चौक के पास दो पिकअप वाहन तेज रफ्तार के कारण पलट गए। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान तोमलाल साहू (32 वर्ष) के रूप में की गई है, जो ग्राम पोड़ का निवासी था।
घटना की जानकारी मिलने पर अभनपुर और गोबरा नवापारा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। एक गंभीर घायल को रावतपुरा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये हादसा तब हुआ जब ग्राम खोला से मजदूरों का एक दल नवा रायपुर के ग्राम बंजारी काम के लिए जा रहा था। पिकअप वाहन का चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था और ग्राम थनौद चौक के पास नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया। वहीं, पिकअप के पीछे चल रहा दूसरा वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह सड़क दुर्घटना अत्यधिक तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुई, जिससे कई मजदूर घायल हुए हैं, और एक की जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की सूची
- नरेंद्र कुमार बघेल (42 वर्ष) - ग्राम खोला, थाना अभनपुर
- चंद्रवती (50 वर्ष) - ग्राम खोला, थाना अभनपुर
- जमुना सोनवानी (40 वर्ष) - ग्राम खोला
बदमाशों ने युवक को दी खौफनाक मौत, उतारा मौत के घाट
रायपुर में जातिसूचक टिप्पणी के बाद उड़ाया मजाक तो गुस्साए बदमाशों ने युवक को दी खौफनाक मौत, उतारा मौत के घाट
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रवीण यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभय नेताम की हत्या की। दरअसल, मृतक अभय नेताम ने बाइक से गिरने पर आरोपी प्रवीण यादव पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसका मजाक उड़ाया।
जातिसूचक टिप्पणी से गुस्साए आरोपी प्रवीण और उसके दोस्तों ने अभय के पेट और पीठ में चाकू मारकर फरार हो गए। वहीं हमले में घायल अभय की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीडीनगर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रवीण यादव अपनी बाइक से जा रहा था और सरोना के पास नाली के पास संतुलन खो बैठा और गिर गया। उसी दौरान, अभय नेताम ने मौके पर मौजूद रहते हुए प्रवीण पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसका मजाक उड़ाया।
दशहरा में छत्तीसगढ़ के स्कूल आज से छह दिन रहेंगे बंद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी-सरकारी स्कूलों में सात से 12 अक्टूबर तक दशहरा के लिए छह दिन का अवकाश रहेगा। वहीं केंद्रीय विद्यालयों में आठ से 17 अक्टूबर यानी 10 दिन का शरद ऋतु अवकाश रहेगा।
राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की गई छुट्टियों के अनुसार अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों व डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों में अवकाश रहेगा। 13 अक्टूबर के लिए रविवार है। इस दिन देश भर में छुट्टियां रहेगी।
दीपावली पर 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर 2024 तक कुल छह दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य सरकार ने इस छुट्टी के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की योजना भी बनाई है, ताकि छात्रों को इस दौरान अध्ययन और अवकाश के बीच एक संतुलन बनाने का अवसर मिले।
छुट्टियों का कार्यक्रम
दीपावली: स्कूल 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगे।
शीतकालीन अवकाश: 23 से 28 दिसंबर 2024 तक छह दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा।
गर्मी की छुट्टियां: एक मई से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
मनेन्द्रगढ़ में खुलेगा बेवरेज डिपो, चार जिलों को होगी सप्लाई
मंत्री जायसवाल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक सोमवार को रायपुर के आबकारी भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। संचालक मंडल की इस बैठक में बेवरेज कारपोरेशन के विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सर्वप्रथम 21 अगस्त को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय विवरणों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में बेवरेज कार्पोरेशन द्वारा दुर्ग एवं बिलासपुर के गोदामों में हाउस कीपिंग कार्य के लिए निविदा जारी करने कार्य का अनुमोदन किया गया, साथ ही अरसनारा-दुर्ग गोदाम के लिए एक नग जेनरेटर क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
अध्यक्ष जायसवाल ने सरगुजा संभाग में वाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आस पास के जिलों में स्टाक उपलब्धता के लिए मनेंद्रगढ़ में बेवरेज डिपो या गोदाम के संचालन का प्रस्ताव रखा जिस पर संचालक मंडल ने अपनी सहमति प्रदान की । मनेन्द्रगढ़ में बेवरेज गोदाम खुलने से गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया और सूरजपुर जिलों की वाइन दुकानों के लिए स्टाक का स्टोरेज किया जाएगा। बैठक में सचिव वाणिज्य कर आबकारी श्रीमती आर शंगीता, प्रबंध संचालक स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन श्याम धावड़े, सचिव वित्त विभाग श्रीमती शारदा वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे युवक व बच्चे छह को तूफान ने रौंदा
जांजगीर। घटना में दो युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गए हैं। घटना सुबह तड़के 4:50 बजे के बीच की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के तड़के सुबह 4:50 बजे कुटराबोड में युवक और बच्चे रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर सड़क किनारे घूम रहे थे कुछ लोग बैठे थे तभी पामगढ़ की ओर से जांजगीर की ओर जा तेज रफ्तार तूफान वाहन ने बच्चों को अपने चपेट में ले लिया।
घटना में आधे दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीक पुकार मच गई इधर अन्य मॉर्निंग वॉक पर निकले गांव के लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस और परिजनों को दी जहां तत्काल एंबुलेंस पहुंचने पर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया।
चार बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में दो युवक की हालत गंभीर बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने के बाद मौके से तूफान फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं।
प्रवीण कुमार पिता लीलाधर गढ़वाल उम्र 10 साल
हिमेश पिता ओम प्रकाश उम्र 18 साल
यादव गौरव चैतराम यादव जी यादव समाज ने दिया बधाई
कोसरिया यादव समाज सिंगदई सर्किल के सम्मानित सदस्य एवं सामाजिक गौरव चैतराम यादव जी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर समस्त कोसरिया यादव समाज में खुशी और हर्ष की लहर है, सभी लोगों ने चैतराम यादव को इस "डॉक्टर ऑफ़ फ़िलोसफी" उपाधि के लिए बधाई दिया है।
अध्यक्ष विशारद यादव जी ने कहा कि चैतराम यादव जी हमारे यादव समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
उपाध्यक्ष पवन यादव ने कहा समाज में कला संगीत साहित्य किसी भी क्षेत्र में हो अगर वह समाज का नाम रोशन करता है, तो समाज उन्हें सम्मानित करता है।शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज पहले बहुत पिछड़ा हुआ था पर आज चैतराम यादव जैसे युवाओं ने साबित कर दिया की यादव समाज अब शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की ओर है। इसलिए हम सब सिंगदई कोसरिया समाज
सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्रोत : राज्यपाल डेका
सैन्य समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल
रायपुर। रायपुर में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह युवाओं के लिए प्रेरणा का एक अद्वितीय स्रोत है। यह दिखाता है कि भारतीय सेना में शामिल होने का अर्थ केवल एक नौकरी पाना ही नहीं है बल्कि अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पण की भावना से ओत-प्रोत होना है। राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को रायपुर में सशस्त्र सैन्य समारोह के समापन अवसर पर उक्त बातें कहीं।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विगत 05 अक्टूबर से आयोजित सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी का आज भव्य समारोह में समापन हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि भारतीय सेना राष्ट्र सेवा का प्रतीक है, इसमें शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। सैन्य प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं में साहस और समर्पण की भावना उत्पन्न होगी। छत्तीसगढ़ के युवा भी सेना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और देश की सुरक्षा में तत्पर रहेंगे।
डेका ने कहा कि यह आयोजन हमे दिखाता है कि भारतीय सेना अब अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों से सुसज्जित है। यह आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारा बढ़ता हुए कदम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस प्रगति की है। भीष्म टी-90 टैंक, स्ट्रेला मिसाइल और अन्य सैन्य उपकरण जो हम यहां देख रहे है, इस बात का प्रमाण है कि अपने संसाधनांे और प्रतिभा का उपयोग करके हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ताकतों में से एक बन रहे है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और वीरता अद्भुत है। हर सैनिक में त्याग, साहस और कर्त्तव्यपरायणता की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। इसमे महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वे भी सेना के हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हमारे जवानों का अदम्य साहस और कर्त्तव्य निष्ठा हमे यह सिखाता है कि जब देश की बात हो तो हमे सभी कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय सेना न केवल युद्ध क्षेत्र में बल्कि आपदा राहत कार्यों, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और शांति बनाए रखने के प्रयासों और जीवन के साथ हमारी सम्पत्ति की रक्षा करती है। इसलिए हमारे सैनिकों और उनके परिजनों के हित और कल्याण के लिए हमें भी अधिक-अधिक योगदान करना चाहिए।
समारोह के पूर्व डेका ने सैन्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सेना के उच्च अधिकारियों ने भीष्म टी-90 टैंक सहित विभिन्न मिसाइल, अत्याधुनिक लड़ाकू हथियारों एवं अन्य सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल डेका ने शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समारोह में स्वागत भाषण रायपुर जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने किया।
समारोह के दौरान एनसीसी के कैडेटों का शानदार घुड़सवारी प्रदर्शन, जाबांज सैनिकों का डेयर डेविल मोटर साइकिल शो, गोरखा रेजिमेंट का खुखरी डांस प्रस्तुतिकरण, हेलीकॉप्टर से सलामी, सैैन्य छापेेमारी, मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट एवं अन्य विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने छत्तीसगढ़ और ओड़िशा उप क्षेत्र के बिग्रेडियर अमन आंनद को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मानपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। सेना के अधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रामप्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक विवेक शर्मा, सेना के अधिकारी, सैनिक, उनके परिजन, आम जनता, युवा,महिलाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
अंडर-१४ राजनांदगांव प्रीमियर लीग प्रतियोगिता प्रारंभ।
राजनांदगांव ,के तत्वाधान में एम.आर.एफ. क्रिकेट एकेडमी द्वारा शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय मैदान में डेस फार्मेट अंडर-१४ एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह का आयोजन शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा के मुख्य आतिथ्य व ऋषि शास्त्री वार्ड पार्षद की अध्यक्षता तथा बलवंत साव पूर्व पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उद्घाटन मैच में एम.आर.एफ. क्रिकेट एकेडमी अंडर-14 के कप्तान उज्जवल मरकाम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने ६७ रन व सूर्य सिंह परिहार के ५९ रन व चिरंजीव तराने के ५३ व खिलेश सोनकर के आक्रामक १९ गेंदो पर ३१ रनों की सहायता से निर्धारित ४५ ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर २५६ रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। आई.सी.ए. भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए हनान कुरैशी ने ४ विकेट व मोक्ष यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में २५६ रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई.सी.ए. भिलाई की टीम एम.आर.एफ. की घातक गेंदबाजी के चलते अपने १० विकेट के नुकसान पर १४६ रन ही बना सकी। इस तरह एम.आर.एफ. राजनांदगांव की टीम ११० रनो से विजय प्राप्त की। एम.आर.एफ. राजनांदगांव की ओर से गेंदबाज शौर्य कोठारी ने 4 विकेट व शिवांश ने 3 विकेट व उज्जवल मरकाम ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उज्जवल मरकाम को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे के हाथो से प्रदान किया गया।
वनवासी क्षेत्रों मे नवरात्रि
हिन्दू धर्म से वनवासी समाज को अलग परिभाषित करने के सभी विभाजनकारी षड्यंत्र तब धवस्त हो जाते हैं, जब इनकी मान्यताएँ, पर्व, रहन-शैली, विचार मेल खाते हैं। कुल देवी, बाघ देवी, ज्वाला देवी, गांव देवी और वन देवी की पूजा-अर्चना तथा गांवों, अंचलों में मंदिर, पट, मढिया इसके ज्वलंत उदाहरण है। शारदीय नवरात्रि ऐसा पर्व है, जो वनवासी क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया जाता है, यह सिद्ध करता है कि हम हिन्दू हैं, भले ही हमारे निवास स्थान, रहन-सहन अलग-अलग हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है। नौ दिनों तक मनाई जाने वाली इस पूजा में माँ दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा होती है। वनवासी क्षेत्रों की नवरात्रि पूजा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से तनिक भिन्न है। इनके नामों व पूजा पद्धति में विविधता है। वनवासी देवी माँ से अच्छी फसल, वर्षा व प्रकृति संरक्षण की याचना करते हैं। भील समाज में नवणी पूजा, गोंड समाज में खेरो माता, देवी माई की पूजा, कोरकू समाज में देव-दशहरा के रुप में देवी माँ की पूजा होती है। भील समाज में नवणी पर्व नवणी में भील अपनी कुलदेवी व दुर्गा-भवानी का पूजन करते हैं। यह त्यौहार अश्विन (कुआर) माह में शुक्ल पक्ष की पड़वा से प्रारम्भ होता है। पूरे वर्षभर में हुई गलतियों के लिये सभी देवी-देवताओं से क्षमा याचना करते हैं।
नवणी से पहले स्वच्छता की दृष्टि से घरों की गोबर व मिट्टी से लिपाई होती है। व्रती सागौन की पाटली (पटिया) सुतवार (बढ़ई) से बनवाकर उस पर चाँद व सूर्य उकेरवाता है। घर या आंगन में चौका पुराया जाता है। पाटली में शुद्ध धागा नौ बार लपेटा जाता है, उसी चौके पर पाटली की स्थापना कर पूजा की जाती है। जिस सागौन से पाटली काटी गयी होती है, उसे भी कच्चा सूत व नारियल भेंट किया जाता है। बाँस की छोटी-छोटी पाँच या सात टोकरियों में मिट्टी डालकर गेहूँ बोया जाता है, इसे बाड़ी, जवारा या माता कहते हैं। यह जवारा नवमी तिथि को संध्या की बेला में नदी में विसर्जित होता है। श्रद्धालु खप्पर, गीत गाते नदी तट पर जवारा लेकर जाते हैं। जिसे श्रद्धा स्वरूप एक दूसरे को देते हैं।
गोंड ही नहीं, कोरकू जनजाति में भी कई दशहरे मनाये जाते हैं, जिसमें से एक दशहरा कुंआर की नवरात्रि है। गोंड समाज के लोग गाड़वा के सामने ककड़ी को बकरे का प्रतीक मानकर काटते हैं। अपने ईष्ट से याचना करते हैं कि वर्षभर हमें कुल्हाड़ी, हंसिया चलाना पड़ता है, उसमें कोई हानि न हो। गोंड समाज में खेरो माता की पूजा होती है। गोंड समाज में खेरो माता को गाँव की मुख्य देवी का दर्जा प्राप्त है। कोरकू समाज में कुंआर माह में देव-दशहरा मनाया जाता है। इस पूरे पर्व में मुठवा देव, हनुमान, पनघट देव, बाघ देव, नागदेव, खेड़ा देव आदि की पूजा होती है। कोरकू लोग अपने देवी-देवताओं के चबूतरे पर गाते-बजाते हैं, जिसे 'धाम' कहते हैं। कोरकू समाज में भी इस पर्व पर बलि देने की मान्यता है। इस पर्व से संबंधित कुछ निषेध भी हैं - दशहरे के पहले खलिहान नहीं लीपा जा सकता, अशुभ माना जाता है। दशहरा पर अस्त्र-शस्त्र पूजन के साथ प्रकृति के वाहक इस समुदाय में नीलकंठ दर्शन और सोने अर्थात शमी के पत्ते का अर्पण शुभकारी है।
त्यौहार सम्पन्न होने तक सागौन के पत्तों की पोटिया भी नहीं बनाए जा सकते बाँस काटना भी वर्जित है। सागौन के पत्तों की तह करके बंडल बनाने को पोटिया कहते हैं, ये पोटिया घर की छपरी आदि बनाने के लिए वाटर प्रूफ का काम करते हैं। मुठवा देव की पूजा से पहले हनुमान की पूजा करते हैं। हनुमान को लंगोट और नारियल चढ़ाया जाता है। हनुमान की पूजा सबसे पहले करने की मान्यता के पीछे इनका तर्क है कि हनुमान 'रगटवा सामान' अर्थात खून आदि स्वीकार नहीं करते। जबकि मुठवा देव को शराब व चूजा भेंट किया जाता है। मुठवा देव की पूजा के बाद पनघट देव, बाघ देव, नागदेव, खेड़ा देव की पूजा होती है। पूजा के बाद सागौन या खाखरा के पत्तों में भोजन कराया जाता है। भोजन से निवृत्त होने के बाद सभी सागौन के छह-छह पत्ते तोड़ते हैं। इन छह पत्तों से पोटिया बनाते हैं। इस नियम को पूरा करने के बाद लोग सागौन के पत्ते तोड़ सकते हैं। ये परम्पाराएं आज भी पुरातन भाव से चलायमान है।
सनातन-हिन्दू धर्म का जनजातीय समाज एक अभिन्न अंग अपने विकासकाल से ही रहा है, यह अलग बात है कि सभ्यताओं के विकास एवं लगातार आक्रमणों के कारण जनजातीय समाज के स्थान परिवर्तन एवं परम्पराओं, संस्कृति, विवाह, रीतिरिवाज, पूजा पध्दति, बोली एवं कार्यशैली में भले ही आंशिक अन्तर दिखता हो। किन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष में सनातन हिन्दू समाज की जनजातीय एवं गैर जनजातीय इकाइयों का मूल तत्व एवं केन्द्र हिन्दुत्व की धुरी ही है।
खेल उत्सव 2024 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (खेलो इंडिया स्टेडियम) बीजापुर छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा यह खेल महोत्सव न केवल छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध होता है एवं इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजक, कलस्टर प्राचार्य श्री अनिल कुमार मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को और साथ ही आयोजक सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया ।
स्वच्छता पखवाडा के पांचवे व छठवें दिन स्वच्छ रेलगाडी थीम पर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान
दिनांक 05 व 06 अक्टूबर को स्वच्छ रेलगाडी थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यालय एवं मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल से गुजरने वाली गाडियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया । इस दौरान सभी गाडियों के विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई के साथ ही साथ भीतरी स्थानों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। डस्टबिन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। गाड़ियों के पेंट्रीकार में स्वच्छता का विशेष निरीक्षण किया गया | पेंट्रीकार में ऑन ड्यूटि स्टाफ को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। गाडियों के अंदर बायोटायलेट उपयोग करने के निर्देश, स्वच्छता जागरूकता संबंधित पोस्टर तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने के प्रावधानों को बताकर यात्रियों से गाड़ियों व रेल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। गाड़ियों में उपलब्ध ऑन बोर्डिंग हाउसकीपिंग स्टाफ का गहन निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वच्छता से सबंधित दिशा निर्देश दिये गए । यात्रियों से गाड़ियों में उपलब्ध बायोटोयलेट के उचित प्रयोग की जानकारी प्रदान की गई । यात्रियों से स्वच्छता सबंधी प्रतिक्रिया भी ली गई।
शिशुरोग विशेषज्ञों के टीम द्वारा जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है महेश एवं कमला के नवजात शिशु को मिला जीवनदान
बीजापुर - माता कमला एवं पिता महेश कोरसा के नवजात शिशु का जन्म 25 अगस्त 2024 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में हुआ था जिसका वजन सामान्य वजन से बहुत कम और समय से पूर्व 7 माह में पैदा हुआ था। समय से पहले पैदा होने के कारण बच्चे के फेफड़े कमजोर थे बच्चेां को सांसं लेने में परेशानी हो रही थी बच्चा सांस नही ले पा रहा था। बच्चे को तुरंत मशीन में रखा गया और साथ में बच्चे के फेफड़ों की वृद्धि के लिए बेहतर उपचार भी दिया गया जिसमें बच्चे की फेफड़े मजबुत व वृद्धि हुई फिर बच्चे को कुछ दिन सीपीएपी मशीन में रखा गया फिर 14 दिनों के लिए संक्रमण कम करने वाली एंटीबायोटिक्स की दवा भी दी गई। फिर धीरे-धीरे ऑक्सीजन की मात्रा को कम किया गया। धीर-धीरे बच्चे के उपचार के पश्चात वजन बढ़ाने के लिए दवाईयां भी दी गई जिससे बच्चे के वजन में बढ़ोतरी हुई। एसएनसीयू में अच्चे सुविधा एवं ईलाज के कारण बच्चे को नए जीवन मिला और बच्चा 40 दिनों के बाद स्वस्थ्य हो कर उनका वजन बढ़़ाकर 1.5 किलो ग्राम तक बढ़ गया उसके बाद छुट्टी दिया गया। जिला अस्पताल के शिशुरोग विभाग में नवजात शिशु व बाकी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र राय, डॉ. मंगेश मस्के, डॉ. अंजली ध्रुव व सभी मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टॉप ने पूरे 40 दिन मेहनत कर नवजात को नया जीवन दिया। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं सीएस डॉ. रत्ना ठाकुर का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला
बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ वॉकी-टॉकी से हुए लैस
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारतीय रेलवे की प्रमुख सेवाओं में से एक हैं, जिन्हें उच्च गति और उन्नत सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस नई व्यवस्था से यात्रियों का अनुभव और बेहतर होगा और ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।