छत्तीसगढ़
हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बीजापुर के मेधावी विद्यार्थियों में आसमान छूने का हौसला
हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बीजापुर के मेधावी विद्यार्थियों में आसमान छूने का हौसला
मुख्यमंत्री श्री साय ने किया महतारी वंदन योजना ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ कहानी संग्रह का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री साय ने किया महतारी वंदन योजना ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ कहानी संग्रह का विमोचन
युवाओं को प्रेरित करेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की छायाचित्र प्रदर्शनी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
युवाओं को प्रेरित करेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की छायाचित्र प्रदर्शनी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
उमंग और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
विधायक लता उसेण्डी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
कोण्डागांव । जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक लता उसेण्डी ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके साथ ही कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
इस दौरान परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार भार्गव और सेकण्ड इन कमांडर सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया के नेतृत्व में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक मनीष नेगी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 41वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक विनोद कुमार, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक अमित खांडेकर, बस्तर फाइटर्स पुरूष के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक गुलाब टंडन, बस्तर फाइटर्स महिला की प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक अनिता मेश्राम, नगर सेना के सहायक उप निरीक्षक हेमंत देवांगन सहित नेशनल केडेट कोर बालक के प्लाटून कमांडर सगाराम नेताम, नेशनल केडेट कोर बालिका की प्लाटून कमांडर पार्वती नेताम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बालक के प्लाटून कमांडर लोकेश देवांगन और राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका की प्लाटून कमांडर रामेश्वरी मरकाम, स्काउट गाइड दल के प्लाटून कमांडर जगतराम सलाम नेतृत्व में टुकड़ियों ने देश सेवा की भावना के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लता उसेण्डी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होंने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर उन्हे सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेण्डी, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और सीईओ जिला पंचायत अविनाश भोई, कोण्डागांव वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, केशकाल वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड को प्रथम, चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल को द्वितीय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी जामकोटपारा को तृतीय तथा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोंडागांव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में आईटीबीपी 29वीं बटालियन को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार तथा आईटीबीपी 41वीं बटालियन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक को प्रथम, एनएसएस बालक को द्वित्तीय एवं एनसीसी बालिका वर्ग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी विधायक लता उसेंडी द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने किया ध्वजारोहण
कोण्डागांव । स्वतन्त्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों के अथक प्रयासों से हमें स्वतंत्रता मिली। हमारे पूर्वजों ने देश को स्वतंत्र कराने के साथ ही भविष्य के भारत के निर्माण के लिए भी गहन मंथन किया था। देश आजादी के बाद से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जिले से एनीमिया, कुपोषण और गरीबी को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी चंद्रशेखर मेंढेकर, जिला आबकारी अधिकारी एआर सिदार, जिला कार्यालय में पदस्थ लिपिक रमेश पोयाम तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ लिपिक नरेश पांडे द्वारा देशभक्तिपूर्ण एवं संस्कृति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर अजय उरांव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
सद्भावना क्रिकेट मैच में अधिकारी कर्मचारी इलेवन ने नागरिक इलेवन को 6 विकेट से हराया
कोंडागांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी कर्मचारी इलेवन और नागरिक इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विकास नगर स्टेडियम में आयोजित 10-10 ओवर के मैच में अधिकारी कर्मचारी इलेवन ने 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी के नेतृत्व में नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। 64 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकारी कर्मचारी इलेवन के कप्तान कलेक्टर कुणाल दुदावत और कमलेश ने अच्छी शुरुआत दी। कलेक्टर श्री दुदावत ने 16 गेंदों में 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें एक छक्का और दो चौके लगाए। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। अधिकारी अधिकारी कर्मचारी इलेवन की ओर से तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज भीषभ देव साहू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया।
सरगुजा संभागायुक्त चुरेन्द्र ने संभाग आयुक्त कार्यालय में किया ध्वजारोहण
अम्बिकापुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर उपायुक्त आरके खूंटे, लेखाधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा सहित संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत कैंटीन का वर्चुअली शुभारंभ
उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए नीव सहित कई योजनाएं प्रारंभ
जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने आज वर्चुअल माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत परियोजना मड़वा में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत कैंटीन का शुभारंभ किया। इसके साथ कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी के द्वारा कलेक्टर आकाश छिकारा की अभिनव पहल पर नींव - एक स्वर्णिम भविष्य की, समग्र प्रगति पत्र, आंगनबाड़ी बाल प्रगति पत्र, मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय, दस प्रयत्नम अभियान का शुभारंभ करते हुए जांजगीर-चांपा जिले के लोगो अनावरण किया।
शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत संचालित कैंटीन के माध्यम से निर्माणी, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में चावल, दाल, सब्जी, आचार या चटनी के साथ गरम और ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना वर्ष 2017 से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ होकर संचालित है। इस अवसर वर्चुअल माध्यम से प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत श्रमिक सतीश कुमार एवं रमेश कुर्रे से बात की। श्रमिक सतीश कुमार ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना बहुत ही अच्छी योजना है इस कैंटिंन में हमें कम कीमत पर ताजा भोजन मिलता प्राप्त होता है। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नींव - एक स्वर्णिम भविष्य की: प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आकलन उपकरण तैयार
कार्यक्रम में जिले के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नींव - एक स्वर्णिम भविष्य की कार्यक्रम की शुरूआत की गई इसके तहत शासकीय शालाओं के प्राथमिक श्रेणी में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान वर्धन करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें पहली बार अंग्रेजी को भी जोड़ा गया है। इसके तहत तीनों विषयों का आकलन उपकरण तैयार किया गया है। उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं छ.ग. राज्य के मेरिट में जांजगीर-चांपा जिला का स्थान सुनिश्चित करने के लिए एवं बेहतर परिणाम के लिए कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का समग्र प्रगति पत्रक बनाया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थित, परीक्षा परिणाम एवं शिक्षा के स्तर की प्रगति की प्रतिमाह मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम के चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
आंगनबाड़ी बाल प्रगति पत्र
जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का ‘‘बाल समग्र प्रगति पत्रक‘‘ तैयार किया गया है। यह कार्ड एक शिशु का आंगनबाड़ी में 3 से 6 साल तक की प्रगतियों को रिकॉर्ड करेगा। इसमें हर तिमाही में बच्चों का वजन और लंबाई नापी जाएगी। जिसके तहत बच्चों की आयुगत समृद्धि, कुपोषण की स्थिति नापी जाएगी। इसके अलावा यह आधारभूत शिक्षा एवं अन्य क्रियाकलापों का भी रिकॉर्ड रखेगा। इस रिकॉर्ड के माध्यम से अभिभावकों का हर तिमाही में दस्तखत लिया जाएगा जिसके तहत वह भी अपनी बच्ची की प्रगति के बारे में अपडेटेड रहे।
हर शनिवार को होगा विशेष स्वच्छता अभियान
इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में स्वच्छता नायक तथा स्वच्छता नायिका के रूप में विद्यार्थियों को अभिहित कर स्कूल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का प्रयत्न किया जाएगा। तथा इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता श्रमदान के तहत स्कूल को साफ़ रखा जाएगा। अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ग्रामो के सर्वागीण विकास के लिए ‘‘दस प्रयत्नम अभियान‘‘ प्रारंभ
गांव के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलो अपनाएं स्वास्थ्य व्यवहार समृद्ध बनेगा घर-द्वार की थीम पर ‘‘दस प्रयत्नम अभियान‘‘ की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत दस प्रमुख लक्ष्य सुपोषित जांजगीर-चांपा, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव, एनीमिया मुक्त जांजगीर-चांपा, शत-प्रतिशत टीकाकरण, शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, कुष्ठरोग मुक्त जांजगीर-चांपा, शत-प्रतिशत शिक्षित जांजगीर-चांपा, स्वस्थ एवं सुरक्षित किशोरावस्था, स्वच्छ जांजगीर-चांपा, महिला स्वसहायता समूहों का सामाजिक उत्थान में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से संकल्प ले कर बदलाव की शुरुआत करने की है।
डिस्ट्रिक्ट लोगो लॉन्च
आज जिला लोगों को भी लॉन्च किया गया। जिसका उद्देश्य इस जिले की परंपरा, संस्कृति एवं मूल्यबोधों को सामने लाकर जिले की एक अलग पहचान बनाना है। कोसा, कांसा कंचन की नगरी जांजगीर चांपा के लोगो में इन तीनों का चित्रात्मक रूप में वर्णन है। इसके अलावा इस लोगो में प्रख्यात विष्णु मंदिर, पावर प्लांट, हसदेव नदी, शिवरीनारायण मंदिर, कोटमी सोनार मगरमच्छ उद्यान तथा धान का भी चित्रात्मक विवरण है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने उद्बोधन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण के बाद समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया।
परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों एवं टीम को पुरस्कार वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का ने किया। निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया।
परेड में 13 प्लाटून ने भाग लिया। परेड में 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस बल पुरूष राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, नगर सेना, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी कमला कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी बालक स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालक म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी बालिका स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालिका म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पीटी की प्रस्तुति दी गई। समारोह में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र गजेन्द्र सिंह, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल किशोर श्रीवास्तव, गजेन्द्र हरिहारणो, लेखाप्रसाद उर्वशा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत पर आधारित समूह नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव द्वारा आरंभ है प्रचंड है... देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य समूह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा बढ़ता भारत बदलता भारत... देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्र्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव के विद्यार्थियों द्वारा इतिहास का मैं आईना हूं... देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों को इस प्रस्तुति के लिए तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों ने हिस्सा लिया। आम्र्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी की टोली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव का दल रहा।
अनाम्र्स प्लाटून वर्ग में एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय (महिला) को प्रथम एवं एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में एनसीसी सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम एवं एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालिका वर्ग में एनसीसी स्टेट स्कूल बालिका को प्रथम एवं स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में किया ध्वजारोहण
अम्बिकापुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा प्रातः 7ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर भोसकर सहित जिला अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर भोसकर ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लोकतंत्र की ऐसी नींव डाली है जिसका अस्तित्व हमेशा रहेगा। वीर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने खून पसीने के साथ यह स्वतंत्रता हमें दिलाई है। हमारा देश वर्ष 1947 में आजाद होने के बाद आज टेक्नोलॉजी, इंटेलिजेंस सहित कई उपलब्धियों के साथ विश्व में छाया है।
देश को और आगे बढ़ाने के लिए हम सब अपना कर्तव्य निभाएं, देशसेवा करना हमारा पहला धर्म है। उन्होंने सभी को कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहते हुए निष्ठापूर्वक ढंग से कार्य करने प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएल ध्रुव, सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एचएनएलयू ने स्वतंत्रता दिवस का 78वाँ वर्ष मनाया
रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने उत्साह और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का 78वाँ वर्ष मनाया। इस समारोह में छात्रों, स्टाफ और फैकल्टी ने भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर वीसी विवेकानंदन ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और परिसर में तिरंगा फहराया, और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने दूसरों की स्वतंत्रता का सम्मान करके स्वतंत्रता को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें कानूनी शिक्षा और कानूनी बिरादरी एक लोकतंत्र में स्वतंत्रता के मूल्यों को संरक्षित करने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उन्होंने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए "संविधान @ 75: एचएनएलयू सीरीज़" का भी शुभारंभ किया। “सेंटर फॉर कोंस्टीटूशनल लॉ एंड फेडरलिस्म” तथा “सेंटर फॉर इनोवेशन एंड आईपी पालिसी” द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम श्रृंखला स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुई और छह महीने तक चलेगी, जिसका समापन 26 जनवरी 2025 को होगा।
इस कार्यक्रम श्रृंखला के माध्यम से, एचएनएलयू का उद्देश्य न केवल विश्व राष्ट्र-राज्यों में एक पोषित संविधान का उत्सव मनाना है, बल्कि लीगल फ्रेटर्निटी और यहां तक कि उन स्कूलों तक पहुंचना है जहां भारतीय राष्ट्र राज्य के भावी वास्तुकार उभरेंगे। इस श्रृंखला का उद्देश्य हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों और साथ ही तकनीकी क्रांति के समय में इसके विकासवादी पथ के माध्यम से भविष्य के भारत की नींव तक पहुंचना है।
ध्वजारोहण के बाद, श्रृंखला की शुरुआत ‘दी इंडियन कंस्टीटूशन : कनक्वेस्ट एंड टर्बुलेन्स’ विषय पर एक गोलमेज चर्चा के साथ हुई। गोलमेज में प्रोफेसर (डॉ.) अजीम खान पठान, डीन और प्रोफेसर, कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. दीपक श्रीवास्तव (डीन यूजी, एचएनएलयू) और डॉ. अविनाश समाल (डीन सामाजिक विज्ञान और छात्र कल्याण, एचएनएलयू), शांतनु पटेल (स्नातक अध्ययन का प्रतिनिधि) और सुश्री हरसिमरन कौर (स्नातकोत्तर अध्ययन का प्रतिनिधि) शामिल थे। गोलमेज में भारतीय संविधान के ऐतिहासिक महत्व और चल रही चुनौतियों पर चर्चा हुई , एवं पिछले 75 वर्षों में इसकी लचीलेपन और अनुकूलन क्षमता पर विचार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि डॉ. अजीम पठान ने आज हमारी विधायिका के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों पर प्रकाश डाला और उन सुधारों की संभावना पर जोर दिया जो हमारे लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में इसकी स्थिति को बहाल करने में मदद कर सकते हैं।
पिछले 75 वर्षों में न्यायपालिका और भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका और विकास पर बोलते हुए, यूजी अध्ययन के डीन डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतियों को नेविगेट करने की न्यायपालिका की क्षमता हमारे संवैधानिक ढांचे की पवित्रता को बनाए रखने और साथ ही भारत के गतिशील सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के अनुकूल होने में महत्वपूर्ण रही है।
केंद्र-राज्य संबंधों और सहकारी संघवाद पर चर्चा करते हुए, डॉ. अविनाश समाल ने केंद्र और राज्यों के बीच सत्ता के नाजुक संतुलन पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि संघवाद ताकत और विवाद दोनों का स्रोत रहा है और इस संबंध का प्रबंधन भारत के भविष्य के शासन के लिए महत्वपूर्ण होगा।
शांतनु पटेल ने संविधान और उसके नागरिकों के बीच विकसित होते हुए संबंधों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की और सुश्री हरसिमरन कौर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मौलिक अधिकारों का संरक्षण एक गतिशील क्षेत्र है जिसे नए युग की चुनौतियों के अनुकूल होना चाहिए और साथ ही अपने मूल इरादे के प्रति सच्चा रहना चाहिए।
जनवरी 2025 तक चलने वाले छह कार्यक्रमों वाली श्रृंखला में एचएनएलयू प्रेस द्वारा प्रकाशित एक प्रकाशन ‘संविधान 75- अतीत, वर्तमान और भविष्य’ भी शामिल होगा। इस उत्सव के हिस्से के रूप में शैक्षिक टूलकिट, ई-डॉक्यूमेंट और अन्य शोध मोनोग्राफ का भी उत्पादन करेगा। इससे पहले, कार्यक्रम में डॉ. विपन कुमार, प्रभारी रजिस्ट्रार ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और प्रो योगेंद्र श्रीवास्तव, पीजी के डीन ने अपने उद्घाटन भाषण दिए। कार्यक्रम और श्रृंखला को एचएनएलयू के फैकल्टी सदस्य गरिमा पंवार और अभिनव शुक्ला द्वारा डिजाइन और समन्वित किया जाएगा।
होटल व्यवसायी के ठिकानों पर पहुंची एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा गया। नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची। टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम द्वारा व्यवसाई को अपने साथ ले जाने की भी चर्चा हैl
28 अगस्त तक अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को जेल भेजने का आदेश
इधर, शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की छह दिन की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच घंटेभर चली बहस के बाद न्यायाधीश ने 14 दिन यानी 28 अगस्त तक आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश सुनाया।
ईडी की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि दोनों आरोपी अनवर और अरुणपति त्रिपाठी के विरुद्ध 60 दिनों के भीतर आरोप-पत्र पेश किया जाएगा। बता दें कि मेरठ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पिछले हफ्ते दोनों को ईडी रायपुर लेकर आई थी। कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने दोनों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने छह दिन की रिमांड मंजूर की थी।
अधिकार के साथ कर्तव्य भी निभाना होगा : कलेक्टर
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर आज कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी ने हर घर तिरंगा कैनवास बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया। कलेक्टर ने इस दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।
कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है। भारतीय संविधान में सभी के लिए विकास के रास्ते खुले है। संविधान में अधिकार के साथ ही कर्तव्य भी है । हम सभी को अपना फर्ज निभाना है। हम एक दुसरे की स्वतंत्रता का ध्यान रखेंगे तभी स्वतंत्रता के असली स्वरूप को पहचान सकेंगे।
समय आ गया है कि हम वर्तमान को बेहतर करने के साथ ही भविष्य के लिए अच्छा करने की सोंचे। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। हमें भी अपने दायित्वों को निभाना होगा। हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण में बढ़ते तापमान, भू-जल स्तर में आ रही लगातार कमी, साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सकारात्मक कार्य करें।
इसके लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। हमें खुशियों के लिए प्रकृति से जुड़ाव रखना होगा। अपने परिजन एवं मित्रों के लिए तभी हम बेहतर कर पाएंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ढाबा में अवैध शराब बिक्री मामले में ढाबा संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 14 अगस्त के शाम को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली कि अपना ढाबा संचालक मंगेश सिंह के द्वारा ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है।सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर अपना ढाबा सेंदरी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां अपना ढाबा संचालक से शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर ढाबा संचालक मंगेश सिंह पिता अरविंद सिंह उम्र 34 साल साकिन सेंदरी के द्वारा 10 नग सिंबा कंपनी का बियर,9 पाव मेकडॉवल no.1 कंपनी का अंग्रेजी शराब, कुल 8.120 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 4090 रु. पेश करने पर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।
मर्चेंट एसोसिएशन ने गोल बाजार में किया ध्वजारोहण
रायपुर । 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मर्चेंट एसोसिएशन ने गोल बाजार रायपुर में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पूर्व सासंद सुनील सोनी, भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता, समाज सेवी ओमप्रकाश बरलोटा, महेंद्र बागड़ोदिया ने पुष्प अर्पित कर झंडा वंदन किया।
इस अवसर पर सासंद सुनील सोनी ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के दायित्व के लिए सजग और समर्पित रहना चाहिए। इस अवसर पर जवाहर अग्रवाल, राजा पंसारी, मुरली शर्मा, जीतेंद्र साटौने, सुनील प्रितवानी, देवनारायण पंसारी, आवेश अशर्फी, जावेद संतोष रावत एवं बहुत से व्यापारी गण उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।