छत्तीसगढ़
विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से मलेरिया- डायरिया फैलने का मुद्दा उठा
रायपुर । विधानसभा में शुक्रवार को ध्यानाकर्षण के माध्यम से मलेरिया- डायरिया फैलने का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने इस पर ध्यानाकर्षण लाया। उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में मलेरिया और डायरिया के प्रकोप की जानकारी सदन को दी।
जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, सभी जिलों में लगातार जांच की जा रही है। बस्तर संभाग में मलेरिया नियंत्रण में है, दो बच्चों की मौत का कारण देर से अस्पताल लाया जाना है। उन्होंने बताया कि, मच्छरदानी का वितरण लगातार किया जा रहा है, दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। तब विधायक मोतीलाल साहू ने दवाओं की उपलब्धता पर संदेह जताया। उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार ने पेमेंट का भुगतान नहीं किया, इसलिए दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
पैसों की वजह से नहीं रुकी दवाओं की आपूर्ति : जायसवाल
इस पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, कहीं भी पेमेंट नहीं होने की वजह से दवाओं की आपूर्ति नहीं रोकी गई है। दवाओं और जांच किट की पर्याप्त आपूर्ति की गई है। विभाग की टीम बस्तर में नाव से दूरस्थ गांवों तक पहुंचकर जांच कर रही है। मंत्री ने कहा- कहीं भी कोई कमी नहीं है, पिछली सरकार से अधिक जांच की गई है।
किसी की मौत डायरिया से नहीं हुई : स्वास्थ्य मंत्री
इसके बाद कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र सिंह ने भी मलेरिया और डायरिया के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, मेरे क्षेत्र की महिला को नो बेड की वजह से भर्ती तक नहीं किया जा सका। तब मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- किसी की मौत डायरिया से नहीं हुई है। पिछली सरकार में हर साल मलेरिया और डायरिया से मौतें होती थीं। हमारी सरकार में सभी स्थानों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।
रतनपुर में एक बैड पर तीन-तीन मरीज रखे गये : भूपेश
इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ में मलेरिया और डायरिया भयावह है। उन्होंने कहा कि, तभी तो हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। रतनपुर इलाके में एक बैड पर तीन-तीन मरीजों को रखा गया। सभी जिलों में स्थिति खराब है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री फिर भी मौतों से इनकार कर रहे हैं। तब स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मलेरिया से 15 लोगों की मौत हुई है, लेकिन डायरिया से मृत्यु किसी की नहीं हुई है। मैं मानता हूं कि अभी कोविड जैसी स्थिति डायरिया के लिए नहीं हो सकती है।
चंद्राकर ने ली चुटकी- भूपेश पर इतनी मेहरबानी का राज क्या है
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का बर्हिगमन
चंद्राकर के टोके जाने के बावजूद भूपेश बघेल ने मच्छरदानी वितरण और दवाओं की आपूर्ति को लेकर सवाल पूछे। तब मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- 16 लाख से अधिक मच्छरदानी का वितरण किया गया है। प्रदेश में सभी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है, डायरिया से कोई मौत नहीं हुई है। ध्यानाकर्षण के दौरान मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष बहिर्गमन कर गया।
जिले में भाजपा प्रवक्ता के फॉर्महाउस में खून से लथपथ व्यक्ति का शव
बालोद । जिले में भाजपा प्रवक्ता के फॉर्महाउस में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोटेरा से खरखरा मार्ग पर स्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में 50 वर्षीय संजय ठाकुर का शव मिला है। धारदार हथियार से उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस घटना की जांच कर रही।
डौंडीलोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या की गई है। घटना की जांच जारी है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू
रायपुर । विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व विधायक विजय सिंह के निधन की सूचना देते हुए श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि, विजय सिंह का निधन 17 जुलाई को हुआ था और सदन की बैठक 22 जुलाई से शुरू हुई है। 22 जुलाई को जब दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, उस वक्त विजय सिंह के नाम का उल्लेख नहीं हुआ था। इस पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति की। निधन की सूचना नहीं दिए जाने पर चंद्राकर ने एतराज करते इसे गंभीर प्रशासनिक त्रुटि बताया, साथ ही स्पीकर से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास ने भी जिला प्रशासन की तरफ से सदन को समय पर सूचना नहीं दिए जाने की बात कहते हुए एतराज जताया। तब स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने संसदों और विधायकों के निधन की सूचना समय पर विधानसभा सचिवालय को भेजा जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
1980 और 1985 में मनेंद्रगढ़ से विधायक रहे विजय सिंह
उल्लेखनीय है कि, विजय सिंह मनेंद्रगढ़ सीट से 1980-1985 में विधायक रहे। वहीं शुक्रवार को सदन में एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को भी श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूर्व विधायक विजय सिंह के निधन का उल्लेख किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, 1980 और 1985 में स्व. विजय सिंह ने मेरे साथ काम किया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, विजय सिंह समाज के बहुत ही नीचे पायदान से चलकर विधानसभा तक पहुंचे। पहले पंच बने, फिर सरपंच और उसके बाद जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे। उन्होंने गांव, गरीब और किसानों के हित में काम किया है।
चंद्राकर, नेताम और जायसवाल ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने स्व. विजय सिंह के साथ एमपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा के निधन का उल्लेख किया। मंत्री राम विचार नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल ने भी श्रद्धांजलि दी। दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा गया।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 42वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को हितग्राहीमूलक बैंकिंग ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश सभी बैंकिंग अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय विभागों द्वारा प्रकरण प्रेषित किए जाते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले स्वीकृत करें। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक आवेदनों को शाखा लेवल में लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा जिन बैंक शाखा का ऋण अनुपात कम है उन्हें ऋण अनुपात निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा गया। साथ ही प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, एमएसएमई ऋण वार्षिक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया।
कलेक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने बैंक शाखा स्तर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पंजीयन करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एलडीओ रायपुर पी. गोपीनाथ, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पंकज सोनटके, अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहम्मद मोफिज, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग डीबी ध्रुव, उपसंचालक कृषि चंदन राय, सहायक संचालक ए.के वशिष्ट, डीपीएम एनआरएलएम, प्रतिनिधि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, आदिवासी स्वरोजगार एवं अंत्योदय स्वरोजगार विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खोले गये बैंक खातों में आधार सीडिंग तथा रूपे कार्ड वितरण के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति, अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
527 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया
कांकेर । कारगिल विजय दिवस के 25वें वर्ष पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर सहित पुलिस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और नागरिकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले 527 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने देश की सुरक्षा में अपनी शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में तैनात जवान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी. ई.ओ. सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित सैनिक कल्याण बोर्ड के कैप्टन संजय शुक्ला के अलावा एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों के द्वारा शहीद स्मारक पर गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही बाइक रैली को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जो शहर के घड़ी चौक में जाकर समाप्त हुई। रैली के बाद कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों की स्मृति में वृक्षारोपण करने नागरिकों को पौधै वितरित किए गए।
मानसून के चलते जिले में चार पांच दिन से भारी बारिश हो रही है
महासमुंद । मानसून के चलते जिले में चार पांच दिन से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों और पुराने पुल-पुलियों में जलस्तर बढ़ गया है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनता के नाम जारी संदेश में कहा कि वे किसी भी हालत में जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार न करें।
कलेक्टर मलिक ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने पुल-पुलियों पर पानी का बहाव तेज है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस मौसम में अत्यंत सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने सभी आवश्यक उपाय किए हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। इसलिए, किसी भी स्थिति में जोखिम न लें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।“ उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों से कहा है कि वे भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और जलमग्न सड़कों पर ड्राइविंग न करें। साथ ही, पैदल यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार राहत कार्यों को सुनिश्चित करें। आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि किसी भी जरूरतमंद को त्वरित सहायता मिल सके। आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07723-223305 तथा ई-मेल msamund.cg@nic.in है।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। इसलिए, सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मांगें।“
धर्म के प्रति समर्पण
बालोद । समता भवन में चल रही प्रवचन श्रृंखला के दौरान आचार्य रामेश की सुशिष्या शासन दीपिका प्रमिलाश्रीजी ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म को सही तरीके से समझना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जब तक हम धर्म का सही अर्थ नहीं समझते, तब तक हम उसमें दृढ़ नहीं रह सकते। धर्म का आचरण हमारे जीवन में कैसे हो, इसे समझना और अपनाना आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मनुष्य जन्म में ही हमें ज्ञान सीखने का अवसर मिलता है। आगम की बातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए और ज्ञान सीखने की जिज्ञासा को हर पल बढ़ाना चाहिए।
आचार्य की उपमाएं
साध्वी प्रमिलाश्रीजी ने भंवरों और गोबर के गिडोले की उपमा देते हुए समझाया कि दोनों का रंग काला होता है, लेकिन उनका स्वभाव अलग-अलग होता है। भंवरा फूलों पर मंडराता है और सुगंध देता है, जबकि गिडोला गोबर पर रहता है और दुर्गंध का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जो आत्मा धर्म श्रद्धा और सम्यक दर्शन से परिपूर्ण होती है, उसमें फूलों की सुगंध आती है।
धर्म के प्रति समर्पण
साध्वी जी ने बताया कि व्यक्ति को हमेशा देव-गुरु-धर्म के प्रति समर्पित रहना चाहिए। किसी भी आपदा में धर्म पर स्थिर बने रहना चाहिए, चाहे कैसी भी मुश्किल स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने जड़ मूर्तियों की सेवा की बजाय अरिहंत के विनय पर जोर दिया।
इससे पहले साध्वी अनुजाश्रीजी ने बताया कि हम दिन भर में पुण्य से अधिक पाप कार्य में लगे रहते हैं। भगवान महावीर ने पाप को छोड़ने की शिक्षा दी है। पाप करने में रस आता है, लेकिन धर्म का ज्ञान हमारे जीवन में आवश्यक है। पाप की कमाई में कोई भी व्यक्ति हिस्सेदारी नहीं बनना चाहता और पाप छुपाने वाला नहीं होता, यह निरंतर बढ़ता चला जाता है। हमें पाप की आलोचना और प्रायश्चित करना चाहिए।
धर्म सभा का संचालन श्रीमती प्रिया श्रीश्रीमाल ने किया। धर्मनिष्ठ तपस्वी गौरव चौरडिया और सोनम श्रीश्रीमाल ने साध्वी जी के मुखारविंद से 9 उपवास तपस्या का प्रत्याखान ग्रहण किया।
पटरी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची ट्रेन
भानुप्रतापपुर । भानुप्रतापुर में अंतागढ़ से रायपुर जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से मुल्ला इलाके के पास रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। जिससे यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जैसे ही पेड़ पटरी से जा टकराया, वैसे ही पटरी उस जगह से उतर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी की दी सौगात
मनेंद्रगढ़ डाक विभाग द्वारा 26 जुलाई को डाक चौपाल का आयोजन
मनेंद्रगढ़ डाक विभाग द्वारा 26 जुलाई को डाक चौपाल का आयोजन उप डाकघर मनेंद्रगढ़ में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य जन-जन तक विभाग में संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाना है, जिससे लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उप संभागीय निरीक्षक मनेंद्रगढ़ ने लोगों से अपील की है, इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोग बैंकिंग एवं निवेश संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं, एवं शिविर स्थल पर ही लाभान्वित हो सकते हैं। डाक विभाग में सुकन्या समृद्धि, सीनियर सिटीजन, मंथली इनकम, महिला सम्मान बचत योजना इत्यादि जैसी कई आकर्षक योजनाएं है और साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत कम दर पर दुर्घटना बीमा भी संचालित है। जिसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति, महतारी वंदन इत्यादि योजनाओं के हितग्राही डीबीटी खाते का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही इस शिविर में साइबर फ्रॉड संबंधित जागरुकता हेतु भी लोगों को जानकारी दी जाएगी, बता दें कि डाक विभाग द्वारा पूरे देश भर में 100 दिवस में 5000 डाक चौपाल का आयोजन किया जाना है।
वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी की पहल से रायगढ़ शहर में सड़कों के निर्माण के 3.14 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर । वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी की पहल से रायगढ़ शहर में सड़कों के निर्माण के 3.14 करोड़ की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विभाग से मिली है। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों की मांग को पत्र लिखकर नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के समक्ष रखा था, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए त्वरित निर्णय लेकर कार्य कराए जा रहे है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी की पहल पर रायगढ़ शहर के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है। शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। वित्त मंत्री चौधरी के निर्देश पर शहर में डामरीकृत सड़कों के निर्माण पर फोकस किया है, जिससे शहर के भीतर लोगों को आवागमन के लिए सुंदर और सुगम सड़कें मिलें। इसके साथ ही रायगढ़ में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी अधोसंरचना विकास को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिससे शहर में सभी वर्गाे की आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं जल्द विकसित की जा सके।
3.14 करोड़ से 4 डामरीकृत सड़कों का होगा निर्माण
जिन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है वे डामरीकृत सड़कें होंगी। इसमें 1 करोड़ 8 लाख 42 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 21 सर्किट हाऊस से हाऊसिंग बोर्ड तक बीटी रोड, इसी तरह वार्ड क्रमांक 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 83 लाख 51 हजार रुपये, वार्ड क्रमांक 32 सर्वेश्वरी स्कूल से 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं गीता ट्रेडर्स से बांझीनपाली तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 78 लाख 53 हजार रुपये एवं वार्ड क्रमांक 17 हण्डी चौक से अनाथालय होते हुए नीलांचल भवन तक एवं गणेश मंदिर होते हुए बस स्टैण्ड तक बीटी रोड रिपेयरिंग कार्य हेतु 44 लाख 12 हजार रुपये शामिल है।
शाहबुद्दीन कुरेशी ग्राम दुतकैया को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है
गरियाबंद । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक अग्रवाल ने जिले के आदतन आरोपी नसरूद्दीन कुरैशी उर्फ नसरू पिता शाहबुद्दीन कुरेशी ग्राम दुतकैया को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 (ख) के तहत् दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 202406220600002 में आदेश पारित कर नसरूद्दीन कुरैशी के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है। नसरूद्दीन कुरैशी के विरूद्ध थाने में विभिन्न प्रकरणों में अपराध दर्ज हैं। नसरूद्दीन कुरैशी सन् 2018 से लगातार गुण्डागर्दी, मारपीट, झगड़ा विवाद व लुटपाट, जान से मारने की धमकी, प्रतिबंधित हथियार लेकर घुमने, बलात्कार जैसी कई अपराधिक गतिविधियां करते आ रहा है। उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट का अपराध एवं आर्म्स एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज है। नसरूद्दीन कुरैशी के खिलाफ थानों में भारतीय दण्ड विधान की धारा 392, 341, 323, 506, 294, 394, 427, 363, 366,376,104, 4 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जा चुका है। नसरूद्दीन कुरैशी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी दीपक अग्रवाल ने आदेश भी जारी कर दिया है। नसरूद्दीन कुरैशी को 29 जुलाई 2024 तक गरियाबंद जिले और सीमावर्ती जिलों रायपुर, धमतरी एवं महासमुन्द जिले की सीमाओं से बाहर जाने का आदेश जारी किया गया है। नसरूद्दीन कुरैशी को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय गरियाबंद की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना इन जिलो की सीमाओं में अगले छह माह की अवधि अर्थात 28 जनवरी 2025 तक प्रवेश नहीं करने का भी आदेश दिया गया है।
नसरूद्दीन कुरैशी की आपराधिक प्रवृत्ति से आमजनों में भय का माहौल व्याप्त है। उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों और प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों के बाद भी आपराधिक प्रवृत्तियों पर रोक नहीं लग पा रही है। आम जनता आरोपी के विरूद्ध छोटी-मोटी घटनाओं में पुलिस रिपोर्ट करने में भी असुरक्षित महसूस करती है। आरोपी के इस क्षेत्र में रहने से भविष्य में भी उसके अपराधों में संलग्न रहने और अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देने की भी संभावना है। आरोपी की लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने की प्रवृत्ति से आम जनता में भय का माहौल है और जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए नसरूद्दीन कुरैशी को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 (ख) के प्रावधानों के तहत जिला बदर किया गया है।
लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने केन्द्र सरकार के बजट को जुमलाबाजी करार देते हुए कहा
कोरबा । लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने केन्द्र सरकार के बजट को जुमलाबाजी करार देते हुए कहा है कि जो होता है वो दिखाया नहीं जाता और जो दिखता है वह देखकर भी बताते नहीं है। पूरा देश अंधेरे में है और प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री ने फिर से जुमला फेंका है।
इस बार के आम बजट में छत्तीसगढ़ को फिर ठगा गया है और तो और आदिवासी हित को सबसे प्रमुख बताते हुए पूर्वोदय योजना तक में भी छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया गया जबकि पड़ोसी राज्य उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और झारखंड के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया है। सांसद ने कहा कि आम आदमी, गरीब जनता के लाभ का यह बजट नहीं है। 200 रुपए में खाने का तेल खरीदने के लिए जनता मजबूर है। महंगाई पर कोई बात नहीं हुई और बेरोजगारी दूर करने पर भी कुछ नहीं है। यह आम आदमी का बजट न होकर मोदी जी का खास लोगों के लिए बजट है। सांसद ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने 100 स्मार्ट सिटी की घोषणा 10 साल पहले की थी, उसी तर्ज पर अपूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार की वित्त मंत्री ने फिर एक बार जुमला फेंका है। सांसद ने कहा कि 100 शहरों में जलापूर्ति जुमलेबाजी है। 100 साप्ताहिक हाट बाजार व स्ट्रीट फूड जब होगा तब देखा जाएगा। 100 में प्लग व प्ले ग्राउंड (औद्योगिक पार्क) अभी बातों में ही है। 100-100 के झूठे व जुमलेबाजी बजट में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। हां, केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए जो छूट का प्रावधान किया गया है वह सराहनीय जरूर है।
हाईकोर्ट ने याचिका निराकृत कर दी है स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, खेल मैदान और अस्पताल के आस-पास संचालित शराब दुकानों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका
बिलासपुर । हाईकोर्ट ने स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, खेल मैदान और अस्पताल के आस-पास संचालित शराब दुकानों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में मामले को स्वीकार किया है। हाईकोर्ट ने राज्य शासन और जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
शासन की ओर से कहा गया कि पहले इन संस्थानों से 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोलने का नियम था, जिसे बढ़ाकर 100 मीटर किया गया है। इसके बावजूद, यदि कहीं शिकायत है तो सख्ती और कार्रवाई की जाएगी। नियमों और प्रावधानों के आधार पर शराब दुकानों और चखना दुकानों को हटाया और शिफ्ट किया जाएगा। हाइवे से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर शराब दुकान लगाने के निर्देश का भी पालन किया जा रहा है।
शासन के जवाब के बाद हाईकोर्ट ने याचिका निराकृत कर दी है। जिले में कुल 65 से अधिक देशी-विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन शासन स्तर पर संचालित किया जा रहा है।
स्कूल-कॉलेज के पास संचालित दुकानों के चलते छात्र-छात्राओं और स्कूल-कॉलेज प्रबंधन को हमेशा सुरक्षा को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। खासकर महिलाओं और छात्राओं को अधिक मुश्किल होती है। मारपीट, गुंडागर्दी और छेड़खानी जैसी घटनाओं की भी रिपोर्ट आई हैं। जबकि नियमानुसार, ऐसे चिन्हित स्थानों और हाइवे से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर शराब दुकान लगाने का निर्देश है। बावजूद इसके, राजस्व को ध्यान में रखते हुए न तो विभाग ने जनता की आवाज को गंभीरता से लिया, और न ही प्रशासन ने जनता की भावनाओं का सम्मान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स और अधिकारी की अनदेखी:
शराब दुकानों के खिलाफ मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं। इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इसे जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार करते हुए राज्य शासन, आबकारी विभाग और कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बिलासपुर में आबकारी विभाग के अधिकारी नियमों की अनदेखी कर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के नजदीक शराब बेच रहे हैं। इनकी दूरी न्यूनतम 100 और अधिकतम 300 मीटर है। इन दुकानों को लेकर स्कूल प्रबंधन और आसपास के लोग लंबे समय से दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं।
हाईकोर्ट के इस कदम से उम्मीद है कि स्कूल, कॉलेज और अन्य संवेदनशील स्थलों के पास से शराब दुकानों को हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और सुरक्षा की समस्या का समाधान हो सकेगा।
विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में नक्सली मुठभेड़ को लेकर पक्ष और विपक्ष भीड़ गया
रायपुर । विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में नक्सली मुठभेड़ को लेकर पक्ष और विपक्ष भीड़ गया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने नक्सल क्षेत्रों में आम नागरिकों की मौत के संबंध में सवाल पूछा था। उनहोंने पूछा था कि, पिछले छह महीने में कितने आम नागरिकों को नक्सलियों ने मारा। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- छह महीने में 19 जवान शहीद हुए, 88 जवान घायल हुए। छह महीने में 34 आम नागरिकों को नक्सलियों ने मारा। उन्होंने बताया कि, इनमें से 4 को जन अदालत में मारा गया, 6 आईडी ब्लास्ट में, 24 लोगों की मुखबिरी के शक में हत्या की गई।
भरमार बंदूक से फायरिंग होते किसने देखा : महंत
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- मारे गए नक्सलियो में कितने इनामी नक्सली थे, कितने बाहरी थे। तब गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- 137 नक्सलियों पर इनाम था। तब फिर से महंत ने पूछा कि, अब तक कितने बन्दूक जब्त हुए, कितने चलते हैं, भरमार बन्दूक से फायरिंग होते देखे हैं। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस वाले आम लोगों के सामने भरमार बन्दूक लेकर रख देते हैं और उन्हें नक्सली बता देते हैं। जाँच काराएंगे क्या, भरमार बन्दूक चलने लायक़ है या नहीं।
पुलिसकर्मियों पर आशंका जताना गलत : शर्मा
इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, कोई मर गया उसके पास बंदूक रखकर फोटो खिंचा लेना उचित नहीं है। यह आशंका भी गलत है, नक्सलियों के पास AK 47 भी बरामद हुए हैं। इस पर विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा- पीडिया गाँव में 10 निर्दोष ग्रामीणों को मारा गया। विक्रम मंडावी के इस आरोप पर गृह मंत्री ने कहा- इस तरह के आरोप लगाकर सुरक्षा बलों का मनोबल मत तोड़िए। इस पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी होने लगी।
इसके बाद कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जिन्हें नक्सली बात रही है वे सभी ग्रामीण थे और तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए वहां एकत्र हुए थे। पुलिस ने उन्हें घेर कर गोली मार दिया। लखमा के इस आरोप पर गृह मंत्री भड़क गए। उन्होंने इस बयान को गैर जिम्मेदाराना और सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने वाला बयान बताया। फर्जी मुठभेड़ और ग्रामीणों की हत्या के आरोपों से भड़के शर्मा ने लखमा के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया। कहा कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना का मैं इसका कोई जवाब देना नहीं चाहता।
शर्मा के इस बयान से विपक्षी सदस्य नाराज हो गए और अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से चल रही नारेबाजी और शोरशराबा के बीच स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने 12 बजते ही प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा कर दी।
बैठक में कलेक्टर ने घुमंतु पशुओं को सड़कों में आने से रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए
कोंडागांव । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने घुमंतु पशुओं को सड़कों में आने से रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के सड़कों पर आने की स्थिति में तुरंत हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने घुमंतु पशुओं को गौशाला एवं कांजी हाउसों में रखने तथा पशुपालकों को जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मदिरापान कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में रोशनी की व्यवस्था करने तथा ब्लैक स्पॉट में दुघर्टनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई
कोंडागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने निर्धारित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायता प्राप्त होगी।
उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सभी निर्मित शेडों को कार्यशील बनाने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कचरा संग्रहण एवं निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट्स से कचरा हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने सामुदायिक बायोगैस तथा शौचालय के निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राशन कार्डों में सदस्यों के ई-केवायसी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन दुकान संचालकों द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने दिव्यांग शिविरों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिव्यांगता की जांच सुनिश्चित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग की उप संचालक को निर्देशित किया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही कुष्ठ, क्षय रोग के रोगियों की पहचान करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्रामवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इसके साथ ही आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की समीक्षा भी की। उन्होंने मलेरिया तथा डायरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए जागरुक करें। इसके साथ ही जलस्त्रोत एवं पानी टंकियों का क्लोरीनाईजेशन करें।
उन्होंने लंबे समय तक बिना सूचित किए हुए कार्य में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार बर्खास्तगी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान, देवगुड़ी सहित मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कार्यों को त्वरित गति के साथ पूर्ण करते हुए पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्त्रोतों के आसपास जल संरक्षण हेतु संरचना निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र, कर्मचारी आवास, आश्रम-छात्रावासों के निर्माण के साथ ही जल जीवन मिशन योजनांतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।