छत्तीसगढ़
जल जीवन मिशन बना पहचान हर घर शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचना हुआ आसान
श्रीमती पूर्णिमा टण्डन, श्रीमती कुन्ती साहू, श्रीमती चमेली साहू और श्रीमती सोनी बंजारे सहित गांव की अनेक महिलाओं ने जल जीवन मिशन के तहत् घर में नल कनेक्शन देने तथा समय पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन पहुंचे सुदूर वनांचल क्षेत्र बुटेंगा, सैकड़ों ग्रामीणों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
भाजपा के सदस्यता;
36 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के तहत अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला गुढ़ियारी थाना का है।
दरअसल 5 अक्टूबर को सूचना मिली कि कलिंग नगर गुढ़ियारी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर छापा मारा। इस पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दिप्पी बघेल को पकड़ा। उसके पास रखी प्लास्टीक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी से 36 पौवा अंगेजी शराब सुपर मास्टर व्हिस्की बरामद हुई। आरोपी दिप्पी बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 पौवा अंगेजी शराब कीमती 1500 रूपये जब्त कर उसके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 621/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
दिप्पी बघेल पिता निर्मल बघेल उम्र 25 वर्ष पता खालबाडा थाना गुढियारी रायपुर।
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की राशि किसानों के बैंक खाते में किया हस्तांतरित
जिले में 119853 कृषकों को 25 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि से किया गया लाभान्वित
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम से किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की राशि को सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में दिखाया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 119853 कृषकों को 25 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव सचिन बघेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, कोमल सिंह राजपूत, चंद्रकृत साहू, सरपंच सुरगी आनंद साहू उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों को बताया। उन्होंने वर्तमान में बोर उत्खनन कार्य अधिक होने के कारण पानी के वाटर लेवल को बढ़ाने हेतु बोरवेल रिचार्जिंग के बारे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक पौधरोपण, पुराने तालाबों में जल संग्रहण करने एवं ग्रीष्मकाल में धान की जगह कम पानी वाले फसल लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन एवं तिलहन फसल लगाने, खेती की लागत को कम करने एवं उत्पादकता बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गई। फसल चक्र परिवर्तन एवं धान खरीदी के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम को अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव सचिन बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. गुंजन झा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, अनुविभागीय कृषि अधिकारी विरेन्द्र आनंद,. एसएस देशलहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ईश्वरी ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस खेंगर, कृषि विकास अधिकारी रमशीला बोरकर, याजवेन्द्र कटरे, वैभव मंडावी, चंद्रकांत साहू, जितेन्द्र वर्मा, प्रमोद नाग, भरत उइके, सरिता रामटेके, मोनिका भगत, वंदना यादव सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे, मनीष सिंह, आशीष शुक्ला, जितेन्द्र मेश्राम, मंजूलता मेरावी एवं कृषक व स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
मेजबान दुर्ग संभाग का रहा शानदार प्रदर्शन, बॉस्केटबॉल के चारों वर्गों में बनी विजेता
राजनांदगांव। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह का आयोजन रविवार 6 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर नगर पालिक निगम राजनांदगांव हेमा देशमुख, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ रामजी भारती, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया रविन्द वैष्णव, पूर्व चेयरमेन छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन नीलू शर्मा, समाजसेवी राजेन्द्र गोलछा, समाजसेवी लीलाधर साहू उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता में मेजबान दुर्ग संभाग ने बॉस्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष व 19 वर्ष के चारों ही वर्ग में विजेता बनी। वहीं अन्य खेलों में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा। बेसबॉल 17 वर्ष बालक व बालिका में बिलासपुर जोन विजेता, बस्तर जोन उपविजेता एवं दुर्ग संभाग तीसरे स्थान पर रहा। दिग्विजय स्टेडियम में खेले गये बेसबॉल बालक 17 वर्ष में बिलासपुर जोन ने बस्तर जोन को 4-3 अंकों से हराकर विजेता बनी, बस्तर उपविजेता रही, वहीं दुर्ग संभाग ने रायपुर को 2-1 अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भी फायनल में बिलासपुर व बस्तर के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर 4-3 अंकों के साथ विजेता रही तथा बस्तर उपविजेता रही दुर्ग जोन ने सरगुजा को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिग्विजय स्टेडियम के ही इण्डोर स्टेडियम में खेले गये बॉस्केटबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग संभाग ने रायपुर को हराकर विजेता बनी रायपुर उपविजेता व तीसरे स्थान पर बिलासपुर रही। 19 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग ने रायपुर को पराजित कर विजेता बनी। रायपुर उपविजेता व बस्तर तीसरे स्थान पर रही।
बॉस्केटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग व रायपुर की टीमें फिर एक बार आमने-सामने रही। जिसमें दुर्ग विजेता, रायपुर उपविजेता व सरगुजा तीसरे स्थान पर रही। 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने रायपुर को पीछे छोड़ते हुए विजेता बनी। रायपुर उपविजेता व बस्तर तीसरे स्थान पर रही। अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही बालक व बालिका प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग में मेजबान दुर्ग ने बिलासपुर को 5-0 गोल से, सरगुजा व बस्तर के मध्य खेला गया मैच 3-3 गोल की बराबरी पर रहा। बालक वर्ग में दुर्ग ने सरगुजा को 3-1 गोल से व बिलासपुर ने बस्तर को 2-0 गोल से पराजित किया।
जंगलपुर के सात बच्चे राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु चयनि
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर संकुल केन्द्र के सात बच्चों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दुर्ग में आयोजित जोन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन बच्चों का चयन हुआ है। अब ये बच्चे 6 अक्टूबर से रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। संकुल प्राचार्य पूनाराम यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के व्यायाम शिक्षक मनीष कुमार पांडेय, तीरंदाजी कोच राहुल साहू और भोपेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। चयनित छात्र-छात्राओं में U-19 बालिका वर्ग में भारती साहू पिता दुर्गा साहू कक्षा 12वी, U-17 बालिका वर्ग में पम्मी सिन्हा पिता रुपेश सिन्हा कक्षा 10वी एवं हिमानी साहू पिता योगेंद्र साहू कक्षा 10वीं, U-17 बालक वर्ग में अर्जुन पिता देवनारायण साहू कक्षा 11वीं, U-14 बालक वर्ग में ईशान यादव पिता श्री कृपाराम यादव कक्षा 8वीं शा.पूर्व मा. शाला जंगलपुर व टिकेश्वर साहू पिता योगेंद्र साहू कक्षा 7वीं शा.पूर्व मा. शाला रामपुर तथा U-14 बालिका वर्ग में हर्षा साहू पिता दिलीप साहू कक्षा 8वीं शामिल हैं। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य पूनाराम यादव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंगलपुर के प्रधान पाठक रिखी राम साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर के प्रधान पाठक महादेव वाल्दे, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों तथा शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
78280 89489
सिद्ध बाबा दुर्गा उत्सव में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू
मैट्स विश्वविद्यालय में “संवाद” का आयोजन
मैट्स विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च) द्वारा उच्च शिक्षा सचिव- छत्तीसगढ़ शासन श्री आर प्रसन्ना जी को मैट्स विश्वविद्यालय के रायपुर कैंपस में सादर अमंत्रित किया गया था, उन्होंने अपने वक्तव्य में एमबीए के विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा, और नए बिज़नेस प्लान के बारे में बताया
आई आर डी ए के राजनीतिक मामले के अध्यक्ष एन गजपति राव के रायपुर प्रथम आगमन पर अभिकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया
भिलाई नगर । लिआफी फेडरेशन 2924/2000 मंडल कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में संस्था आई आर डी ए के राजनीतिक मामले के अध्यक्ष एन गजपति राव का प्रथम आगमन हुआ l जिनके स्वागत सम्मान में अरुण कुमार मोदी मंडल अध्यक्ष, सतीश शर्मा मंडल सचिव मंडल कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ एवं बिशाल राम वर्मा शाखा अध्यक्षश्री हरदेव दास वैष्णव शाखा सचिव, रोहित कुमार टंडन शाखा उपाध्यक्ष, अजय कुमार रामटेके , महेंद्र कुमार यादव शाखा कार्यालय सी ए बी भिलाई मंडल कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से उपस्थित रहे l अध्यक्ष एन गजपति राव के द्वारा सभी अभिकर्ताओ को सर्वप्रथम अपने छत्तीसगढ़ की पावन धरा में प्रथम आगमन पर सभी अभिकर्ताओ को नवरात्री पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए माँ दुर्गा अक्टूबर माह से सभी अभिकर्ताओ के आय में वृद्धि, स्वस्थ निरोगी दीर्घायु जीवन परिवार में खुशहाली लाये ईश्वर से ऐसी प्रार्थना की तत्पश्चात आई आर डी ए के द्वारा लिए गए निर्णय से भारतीय जीवन बीमा निगम में माह अक्टूबर से 2024 से होने वाले बदलाव के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई l अभिकर्ताओं के रूप में मनोज कुमार चौधरी , संजय तनखीवाले , राजकुमार , गौकरण हिरवानी , अजय कुमार मिश्रा , महफूज अली , जितेन्द्र कुमार साहू , बिसेश्वर राम जंघेल, जगत राम जंघेल , मनोज सिंह राजपूत, मुकेश चौधरी, राहुल चौरसिया, श्रीमती सरिता मिश्रा महिला अध्यक्ष, श्रीमती गीतांजलि खंडुआल जी महिला उपाध्यक्ष , श्रीमती मनिषा बैस , श्रीमती रणजीत कौर एवं अन्य साथियों ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की l
सार्वजनिक आयोजन समितियों से विधायक रिकेश सेन ने अपील किया ,स्वागत सत्कार में फूल ,बुके माला के स्थान पर मानव कल्याण के सामग्रियों में खर्च कर आयोजक मेरा स्वागत करें
भिलाई नगर,सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति और दशहरा उत्सव समितियों से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज एक अपील की है कि वैशाली नगर, भिलाई नगर और समीपस्थ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न आयोजनों में उन्हें बतौर अतिथि आमंत्रित किया जा रहा है, सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का उनका पूरा प्रयास भी होता रहा है मगर उन्होंने देखा कि अनेक आयोजन समितियां विधायक के स्वागत अभिनन्दन में फूल, बुके, प्रतीक चिन्ह सहित अनेक ऐसे खर्च कर रही हैं जो कि फिजुल और अनावश्यक खर्च है। श्री सेन ने कहा कि विभिन्न समितियां और सामाजिक संस्थाएं आपसी कान्ट्रीब्यूशन और चंदा कर आयोजन करती हैं, ऐसे में उनके द्वारा स्वागत सत्कार के लिए फूल माला बुके आदि में एक बड़ी राशि का व्यय होता है जो कि एक तरफ व्यवहारिक दृष्टिकोण से सही हो सकता है मगर सच यही है कि ऐसे स्वागत सत्कार में बुके, प्रतीक चिन्ह आदि का खर्च अनावश्यक और समिति के लिए एक तरह से बोझ है क्योंकि इसी राशि से समिति मानव सहायतार्थ और भी काम कर सकती है जो कि सामाजिक रूप से उपयोगी और जरूरी भी है।
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) शुरू होने से पहले वेदांता ने भुवनेश्वर आधारित कलिंगा लांसर्स का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त किया।
वेदांता ने कलिंगा लांसर्स का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर, ओडिशा में खेल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को किया और अधिक मजबूत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोटा में हुआ भूमिपूजन, गृहप्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों को सौंपी गई चाबी* *आवास स्वीकृत हितग्राहियों को दिया गया अभिनंदन पत्र*
जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत करगी कला मे आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रबल प्रताप जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान की उपस्थित में चाबी एवं पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज , जनपद सीईओ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के साथ गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
महतारी वंदन योजना की 8 वीं किश्त हुई जारी *योजना से महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल* लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर,राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता मिल रही है। योजना के तहत महिलाओं को आठवीं किश्त की राशि प्राप्त हुई है। इस योजना के राज्य में लागू होने से जरूरतमंद महिलाओं को सहायता मिल रही है। ग्राम दलदलीहा की माहेश्वरी बंजारे ने योजना से मिली राशि से अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है,और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
जन योजना अभियान के तहत ग्रामीणों को दी गई
गांव में होने वाले विकास की जानकारी
ग्राम सभा जन योजना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चयनित 750 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु इस जिले के जनपद पंचायत गीदम की चार पंचायतें, गुमडा, गुटोली, कसोली 01, बिंजाम, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा की 1 पंचायत बालूद तथा जनपद पंचायत कुआकोंडा की 2 पंचायतें पालनार व गढमीरी मंे विषेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमडा में ग्राम सभा के जिला नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कृपेन्द्र तिवारी ने ग्राम सभा की महत्व और उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं ग्रामीण विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। और सभा में ग्राम वासियों को जन योजनाओं, पंचायत की विकास योजनाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। ग्राम सभा के दौरान सरपंच श्रीमती नंदा मंडावी के द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से लोगो की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए। गांव वासियों के महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में बताया गया। ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के कर्मचारी तथा जनपद पंचायत गीदम बिहान के प्रतिनिधि श्री सौरभ दत्ता के द्वारा पंचायतों की कार्ययोजना बनाने में सहयोग तथा जिला समन्वयक श्री देवेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम सभा निर्णय एप्प के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर शपथ लिया गया व सभी जगह पर साफ सफाई रखने व स्वच्छता संदेश रैली के माध्यम से ग्राम वालों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संचालन में जनपद पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, वार्ड पंच, व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, ग्राम संगठन की महिलाएं, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
आदिवासी उप परियोजना के तहत जैविक नियंत्रण कृषक प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण पर हुई कार्यशाला
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बैंगलोर द्वारा प्रदत्त आदिवासी उप परियोजना अंतर्गत जैविक खेती एवं जागरूकता के लिए प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी किसानों को जैविक खेती के लाभों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, कृषि कीट विज्ञान विभाग से डॉ- योगेश कुमार मेश्राम, प्रमुख अन्वेषक, जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला ने कृषकों को खेती में जैव उत्पादों का उपयोग करने, डॉ बी.पी. कतलम, प्रमुख वैज्ञानिक ने कृषक मित्र कीटों के संरक्षण, डॉ. विकास सिंग ने रसायन मुक्त खेती करने ,डॉ. प्रताप सिंह राठिया प्रभारी एवं प्रमुख आलू अनुसंधान केन्द्र मैनपाट ने आलू की उन्नत खेती के विषय के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने भी इन विधियों को अपनाने के लिए अपनी रुचि जाहिर की और विशेषज्ञों से शंका का समाधान भी किया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र से श्री डिप्रोशन बंजारा (वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, डॉ- प्रवीण कुमार निषाद (विषय वस्तु विशेषज्ञ, डॉ- सत्यनारायण सिंग (प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं एस- के- पोडयाम, (कार्यक्रम सहायक ने कृषकों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण सत्र में राईस अगैंट हंगर इंडिया संगठन कटेकल्याण ब्लाक के कार्यक्रम समन्वयक, श्री निर्मल गौतम सहित दंतेवाडा जिले के विभिन्न गांवों से आए 65-70 कृषक गण उपस्थित रहे।
जल संरक्षण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा महोत्सव गंगरेल बांध में शुरू
दिन का पहला इवेंट जल ओलंपिक में विभिन्न प्रकार की जल गतिविधियां हो रही आयोजित
कयाकिंग, फ्री स्टाइल एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग, बनाना राईड, फ्लैग् रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसे इवेंट में प्रतिभागी कर रहे शिरकत
लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की मौजूदगी में वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स से जल ओलंपिक की हुई शुरुआत
जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अभियान तेज गति से हुआ शुरू
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में जशपुर जिले में टीबी मुक्त पंचायत बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को टीबी के लक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है। और संभावित मरीजों का पहचान कर उनको निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में बगीचा विकास खंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य अमला, मितानिन घर घर जाकर जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डां. सुनील कुमार लकड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर 1000 की जनसंख्या में 30 लोगों का सैम्पल लिया जाता है। और संभावित मरीजों को समय पर ईलाज और दवाईयां दी जा रही है। बगीचा विकासखंड में टीबी मुक्त अभियान जोरों शोरों से जारी है। अमला एक एक मरीज का चिन्हांकन कर विकासखंड को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे है।