छत्तीसगढ़
वनांचल क्षेत्र में पीएम आवास बना हितग्राहियों के लिए सुरक्षाकवच
प्रधानमंत्री आवास योजना से दिव्यांग श्री बाबू लाल के सपनों को मिला नया आयाम
रायपुर : प्रदेश में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के पहल ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण’’ के माध्यम से ऐसे पात्र वनवासी हितग्राहियों का चयन कर पक्का मकान बना कर दिया जा रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण के वनांचल कनकबीरा और आश्रित ग्रामों के श्री नारद खुड़िया, श्रीमती गायत्री यादव, श्री देवानंद खुड़िया जैसे कई पीएम आवास हितग्राही परिवार हैं जिनका ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण’’ के तहत पक्का मकान, बनाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले कच्चे मकान होने से उन्हें दिन-रात जंगली हाथी का भय बना रहता था। अब पीएम आवास हो जाने से एक सुरक्षा कवच बन गया है। हितग्राही श्री नारद ने कहा कि हम लोग सरकार के मदद के बिना पक्का मकान नहीं बना सकते थे। सरकार के सहयोग से हमारा पक्का मकान बना है। पहले कच्चा मकान होने पर हर साल खपरैल वाले छत में बंदर के आने से खपरैल टूट जाते थे तो उसको बदलना पड़ता था। अब पक्का मकान हो जाने से बंदर से कोई नुकसान नहीं है। कनकबीरा की पीएम हितग्राही परिवार की श्रीमती गायत्री यादव कहती हैं कि यह वनांचल क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है। पीएम आवास योजना से पक्का मकान बन जाने से अब भय नहीं रहता है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां तहसील के ग्राम पंचायत गाताडीह के आश्रित ग्राम अमलीडीह निवासी दिव्यांग श्री बाबूलाल मानिकपुरी अपने बातों का उच्चारण सही ढंग से नहीं कर पाते। परन्तु राज्य सरकार ने आवास की मांग, जरूरत को समझा और पीएम आवास योजना ग्रामीण से उनको लाभ दिया। दिव्यांग श्री बाबूलाल के लिए पीएम आवास केंद्र और राज्य सरकार का बड़ा सहयोग है। सरकार के सहयोग से उनके लिए उनका पीएम आवास बना है जिससे वे संतुष्ट हैं। श्री बाबूलाल बताया कि वर्ष 2007 के आसपास ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश के जेपी कंपनी में वे श्रमिक का काम करते थे, तब उनके पैर में कैंसर हो गया, जिनकी वजह से उनके पैर को काटना पड़ा और वह सामान्य से दिव्यांग हो गए। उनके घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। अमलीडीह गांव की बस्ती में पुराने घर में वे रहते थे। अब वह अपने नए घर में रहने लगे। घर के पास एक छोटे से ठेला में कुरकुरे बिस्किट आदि बिक्री कर अपनी आजीविका चलाते हैं। यदि सरकार उनके आवास के लिए सहयोग नहीं करते तो उनके जीवन में आवास की समस्या बनी रहती।
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
गंगरेल में होगा 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव
108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से होगा जल अभिषेक
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने का अनोखा प्रयास
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से प्रदेश में गर्मियों में अप्रत्याशित भू जल स्तर में हो रहे गिरावट से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। धमतरी जिले के गंगरेल में 5-6 अक्टूबर को जीवनदायनी महानदी के तट पर जल-जगार महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से अभिषेक किया जायेगा। इसके साथ ही लोगों को जल संरक्षण में अपना पूरा पूरा योगदान देने प्रोत्साहित किया जाएगा।
धमतरी जिला में भू-जल स्तर बढा़ने, जल एवं पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिले के परसतराई, नवागांव, थुहा सहित कई गांव के लोग स्वेच्छा से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं। जल संरक्षण के लिए यहां नल और जलाशयों के आसपास जल संरक्षण सबंधी स्ट्रक्चर बनाए गए हैं साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं। गांव की महिलाओं भी जल संरक्षण के लिए आगे आ रही हैं। बिहान की महिलाएं नारी शक्ति से जल शक्ति, ग्रीन आर्मी और ग्रामीण महिलाओं ने रैली, दीवार लेखन, प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इन सभी कार्यक्रमों में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सामाजिक, स्वैच्छिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं।
धमतरी जिले के ग्राम परसतराई के ग्रामीणों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एकमत होकर दलहन, तिलहन, साग सब्जी की खेती करने आगे आए। वहीं गांवों की बेटियों के नाम से वृक्षों का नाम रखा, उन पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। पूरे जिले में जल संरक्षण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का किया मुआयना
प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिल से पर्यावरण प्रदूषण में आएगी कमी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने शनिवार को राजनांदगांव जिले के अमलीडीह गांव के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में महिला समूहों द्वारा संचालित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का मुआयना किया। उन्होंने प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे महिला समूहों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने महिला समूह से चर्चा करते हुए कहा कि आप सबका यह प्रयास राज्य और देश में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम प्लास्टिक कचरा को रिसाइकलिंग कर पर्यावरण को रहे नुकसान को कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि महिला समूह ने अपने विशेष प्रयासों से रोजगार और स्वावलंबन हासिल करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय काम किया है।
इस अवसर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि महिलाएं आज अनेक क्षेत्रों में अपने हुनर व मेहनत से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। महिला समूह आत्मसम्मान के साथ रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट से मिट्टी, पानी और हवा प्रदूषित होती है। इससे जीव-जंतु का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिला समूह ने जो प्लास्टिक कचरा को रिसाइक्लिंग करने का बीड़ा उठाया है, यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव के ग्राम पंचायत अमलीडीह में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क संचालित है। यहां स्वच्छता दीदीओ के द्वारा अर्जुनी, कोनारी एवं अमलीडीह कलस्टर व आसपास के ग्राम पंचायत से निकलने वाले प्लास्टिक कचरा को संग्रहित किया जाता है। क्लस्टर की महिला समूहों द्वारा प्लास्टिक कचरे को यहां लाकर इसकी छटनी और फिर रिसाइक्लिंग कर प्लास्टिक गट्टा, प्लास्टिक दाना एवं प्लास्टिक पीपी बनाया जाता है। प्लास्टिक गट्टा को रायपुर भेजा जाता है। प्लास्टिक गट्टा से प्लास्टिक सुतली, गुड़ाखू डब्बा, प्लास्टिक कुर्सी, प्लास्टिक ड्रम एवं प्लास्टिक के अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना होने से क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही साथ महिला समूह को रोजगार प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। यह इकाई निश्चित रूप से प्लास्टिक मुक्त गांव की परिकल्पना को साकार करेगी। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक मोहित गर्ग सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विनोबा भावे ऐप ओपन लिंक्स फाउंडेशन के तहत शिक्षकों का सम्मान
दंतेवाड़ा। कलेक्टर के मार्गदर्शन में शैक्षणिक उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विनोबा ऐप यह ओपन लिंक्स फाउंडेशन की एक अभिनव पहल है, विनोबा ऐप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा मंच है जहां शिक्षकों के कार्यों की पहचान और सराहना होती है, यहाँ शिक्षक एक दुसरे के साथ कनेक्ट होते है, साथ ही विद्यालयीन गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है, और शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है। इस में मुख्य रूप से शिक्षा में नवाचार, शिक्षकों के कार्य सरल करने के लिए, शैक्षणिक गतिविधियां सभी से साझा करने के लिए शेयर एंड लर्न, तथा शिक्षकों के नवनवीन उपक्रम, टीएलएम और शिक्षकों को शैक्षणिक सहायता तथा मार्गदर्शन मिलने के लिए विनोबा ऐप सहायक सिद्ध हुआ है। इसके अन्तर्गत हर महीने शिक्षकों के द्वारा पोस्ट किए गए उनके कार्य गतिविधियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पहचान कर शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए पोस्ट ऑफ द मंथ अवार्ड जिला स्तर पर पांच शिक्षकों को दिया जाता है। इस में जिला एवं विकास खंड स्तर पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विजेता शिक्षकों को उनकी रचनात्मक गतिविधियों के लिए जनप्रतिनिधि पार्षद विमला रावत सुमन ठाकुर, मनोज मालवीय और जिला शिक्षा अधिकारी एस के अंबस्ता तथा जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीपीओ नेहा नाथ एवं आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के कार्यक्रम व्यवस्थापक भरत सिन्हा उपस्थित थे, इस तारतम्य में सभी सम्मानित जनों को जिला सहयोग अधिकारी सागर गजभिये द्वारा विनोबा कथावली भेंट दी गयी। इस सम्मान समारोह में जिला स्तरीय ’’पोस्ट ऑफ द मन्थ’’ माह जून, जुलाई एवं अगस्त के 15 विजेता शिक्षक, ’’बोलेगा बचपन गतिविधि’’ माह अगस्त के जिला स्तरीय 3 विजेता शिक्षक, ’’दैनिक उपस्थिति में। ग्रेड विद्यालय माह अगस्त के जिला स्तरीय 3 विजेता विद्यालय, ’’लीडर बोर्ड पर टॉप 3 संकुल’’ के जिला स्तरीय 3 विजेता संकुल समन्वयक तथा दंतेवाड़ा विकासखण्ड स्तरीय ’’पोस्ट ऑफ द मन्थ’’ माह जुलाई एवं अगस्त के 3 विजेता शिक्षा इत्यादि को सम्मानित किया गया।
वॉल पेंटिंग से प्रतिभागियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
दंतेवाड़ा। जिले में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान, इसका का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
इसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पुराना ग्रंथालय में स्वच्छता से संबंधित वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा उक्त कार्यक्रम सम्मिलित होकर कार्यक्रम का प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया। चूंकि स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत समुदाय की भूमिका सरकारी प्रयासों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अतः सम्पूर्ण जिले में युवोदय के वॉलेंटियर नियद नेल्लानार पंचायत के समन्वयक के द्वारा स्वच्छता पर चित्रकला, पेटिंग, शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली, क्या स्वच्छता अभियान में इस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न स्वच्छता के गतिविधियां आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटेकल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय के आस-पास की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सक्षम विद्यालय जावंगा के दिव्यांग बच्चें दिखाएंगे अपना जलवा
राजस्थान के बीकानेर में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 47 बच्चे रवाना
दंतेवाड़ा। नक्सलगढ़ के नाम से जाने जाना वाला दंतेवाड़ा जिला अब जिला प्रशासन के प्रयास से शिक्षा, स्वरोजगार, कौशल विकास, खेल, प्रतिभा के पथ पर अग्रसर है। जिले की छवि को विकास का नया आयाम देने में प्रशासन का अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन, एसडीएम दंतेवाड़ा व सह नोडल अधिकारी सक्षम जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा में संचालित सक्षम दिव्यांग बच्चों के बाधारहित आवासीय विधालय के 30 बालक एवं 17 बालिका सहित कुल 47 छात्र छात्राओं द्वारा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित राजस्थान के बीकानेर में 23वां स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।
इन बच्चों के साथ 12 शिक्षक शिक्षिका ट्रेनर भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर चयनित छात्र छात्राओं को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा शुभकामनाएं देते हुए इनके वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा सक्षम संस्था के ही 7 छात्र आगामी 05 व 06 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में सेना कार्यक्रम में घुड़सवारी खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस संस्था की अन्य उपलब्धि के तहत जम्मू कश्मीर राज्य में आयोजित दिव्यांग बच्चों के लिए राष्ट्रीय टैलेंट शो ’’हम भी किसी से कम नहीं’’ में भी सक्षम के दृष्टिबाधित छात्र मास्टर अंजन का गायन में व सीमा, सिमरन, महिमा एवं पूनम का चयन नृत्य विधा के अन्तर्गत हुआ है। इन बच्चो की रवानगी के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों के मनोबल और हौसले को प्रोत्साहन दिया। इस मौके पर डीईओ एस. के अम्बस्ता, बालक छात्रावास अधीक्षक प्रमोद कर्मा एवं बालिका छात्रावास अधीक्षिका रमा कर्मा, डीईओ, डीएमसी, बीईओ, एबीइओ, संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत संचालित विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार अर्न्तगत संचालित विकास कार्यो का जायजा लेने कांवड़गांव, हिरोली, पुसनार एवं गंगालूर पहुंचकर विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान हिरोली कैम्प के समीप निर्माणधीन पुल, कांवड़गांव में निर्माणधीन पीडीएस गोदाम एवं पुसनार में निर्माणधीन आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान कांवड़गांव स्कूल के बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शिक्षादूत से ली तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए चिकित्सा अधिकारी गंगालूर को आवश्यक निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मी, डाक्टर, दवाईयों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों, मलेरिया इत्यादि के जांच एवं उपचार सहित अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
कन्या रेसीडेंसियल गंगालूर में बच्चों की पढ़ाई, भोजन व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन कर मच्छरों से बचाव हेतु खिड़कियों में जाली लगाने, परिसर को साफ-सुथरा रखने, मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रेड्डी के पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को दी जाने वाली खाद्यान के बारे में जानकारी ली एवं दुकान में रखे राशनकार्डो को हितग्राहियों को वापस करने के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय गंगालूर में प्राप्त सभी प्रकार के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। वहीं ग्राम पंचायत गंगालूर के मोदीपारा में स्थित आंगनबाड़ी का अवलोकन कर दर्ज बच्चों एवं हितग्राहियों की जानकारी ली।
इस दौरान उद्यान रोपणी केन्द्र पामलवाया का भी अवलोकन किया पामलवाया में क्रेडा के सोलर लाईट का सुधार करने के निर्देश दिए। पौधोत्पादन बढ़ाने, ग्राफ्टेड बैगन, टमाटर का उत्पादन सहित अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मनरेगा के प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत 37 मनरेगा श्रमिकों ने लिया प्रशिक्षण
मछली पालन का गुर सीख रहे युवा
बीजापुर। प्रोजेक्ट उन्नति के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 100 दिन पूर्ण किए 18 से 35 वर्षीय श्रमिकों को मछली पालन विषय पर 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी बीजापुर में प्रशिक्षण दिया गया है। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में 18 सितंबर से आयोजित इस प्रशिक्षण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागीय गरीबी उन्मूलन योजनाओं और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति परियोजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था में अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करना है ताकि आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सकें ।
इस प्रशिक्षण में कुल 37 जाबकार्डधारी परिवार के श्रमिक आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किएए जिन्हें धमतरी से आए मास्टर ट्रेनर अविलाश निषाद द्वारा मछली पालन की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसी कड़ी में नैमेड स्थित हेचरी ले जाकर प्रायोगिक रूप मछली बीज तैयार करने की विधि का अवलोकन कराते हुए मछली पालन हेतु तालाब की साइज और मछली पालन की वैज्ञानिक विधि की विस्तृत जानकारी दी गई।
कलेक्टर द्वारा जिला बीजापुर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
बीजापुर। जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संबित मिश्रा की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
कलेक्टर मिश्रा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर द्वारा जल जीवन मिशन योजना के प्रगति की समीक्षा किया गया तथा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की जिन ग्रामों में पाईप लाईन विस्तार घरेलू नल कनेक्शन तथा सोलर कार्य पूर्ण हुए है उन ग्रामों में ठेकेदारों से तत्काल सोलर से पाईप लाईन जोड़कर योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिया जावें।
उसी प्रकार जिन ग्रामों में योजनाओं के कार्यादेश जारी किये गये है उन्हें तत्काल प्रारंभ कराकर गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करावें और जिन ठेकेदारों द्वारा समय-सीमा के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे है उनके अनुबंध निरस्त किये जाने की कार्यवाही करने तथा कलेक्टर द्वारा प्रगतिरत आरसीसी टंकी, हर-घर जल प्रमाणीकरण शीघ्रतापूर्वक कराये जाने के निर्देशित किये गये।
जिले में प्रायः सभी योजनाएं सोलर आधारित है, इन योजनाओं में स्वीकृत सोलरों को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु क्रेडा के सहायक अभियंता को भी निर्देशित किये गये और जिले में जल जीवन मिशन के संचालन हेतु इम्पैनल्ड टीपीआई तथा आईएसए एजेंसी को भी सौंपे गये कार्य गुणवत्तायुक्त सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में कार्यपालन अभियंता सहदेव राम नेताम, उपअभियंता, समस्त जिला समन्वयक, टीपीआई, आईएसए एजेंसी एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आचार्य विजय हेमप्रभ सूरीश्वर का निधन
रायपुर। आचार्य अरिहंत सिद्ध सूरीश्वर के समुदायवर्ती गच्छाधिपति, आचार्य श्रीमद् विजय हेमप्रभ सूरीश्वर का 27 सितंबर को नवसारी में देवलोक गमन हो गया।
उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ प्रबंधन नगपुरा के अध्यक्ष गजराज पगारिया तथा मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड ने उनके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य हेमप्रभ सूरीश्वर का जीवन जिनशासन की सेवा और श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ के प्रारंभिक विकास से जुड़ा हुआ था। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तीर्थ की उन्नति संभव हो सकी।
उन्होंने कहा कि 11 फरवरी 1998 को माघ सुदी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आचार्य भगवंत 102 साधु-साध्वीजी भगवंतों के साथ तीर्थ पधारे थे। उनके सरल, सौम्य और प्रशमरस में निमग्न व्यक्तित्व ने जिनशासन को गौरव प्रदान किया। पूज्य आचार्यश्री के देवलोक गमन से जिनशासन को अपूरणीय क्षति हुई है। उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ प्रबंधन नगपुरा, पूज्य आचार्यश्री को कोटिशः वंदन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1163.6 मि.मी. औसत वर्षा
रायपुर। राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1163.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 28 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 633.9 मिमी, सूरजपुर में 1160.4 मिमी, बलरामपुर में 1729.8 मिमी, जशपुर में 1064.0 मिमी, कोरिया में 1122.1 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1086.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 954.4 मिमी, बलौदाबाजार में 1188.3 मिमी, गरियाबंद में 1098.1 मिमी, महासमुंद में 969.0 मिमी, धमतरी में 1033.5 मिमी, बिलासपुर में 991.2 मिमी, मुंगेली में 1114.7 मिमी, रायगढ़ में 1108.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.4 मिमी, सक्ती 1061.7 मिमी, कोरबा में 1417.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1206.7 मिमी, दुर्ग में 655.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 921.4 मिमी, राजनांदगांव में 1128.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1237.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 855.8 मिमी, बालोद में 1199.6 मिमी, बस्तर में 1264.9 मिमी, कोण्डागांव में 1199.2 मिमी, कांकेर में 1421.8 मिमी, नारायणपुर में 1448.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1515.3 मिमी और सुकमा जिले में 1673.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
पुलिस को चकमा देकर गांजा तस्करी का आरोपी फरार, 3 आरक्षक सस्पेंड...
कोंडागांव। गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी, सूरज बतरा, पुलिस को चकमा देकर जेल जाने से पहले बस से कूदकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे आमागुड़ा चौक के पास हुई। आरोपी को कोंडागांव से जगदलपुर केंद्रीय जेल लाने वाले तीन आरक्षकों को इस लापरवाही के लिए एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। फरार आरोपी की तलाश में कोतवाली थाना और कोंडागांव पुलिस जुटी हुई है।
घटना का विवरण
फरार आरोपी सूरज बतरा, निवासी केशकाल, तथा एक अन्य आरोपी को केशकाल पुलिस ने 25 सितंबर को गांजा तस्करी करते हुए एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन, 26 सितंबर को कोंडागांव कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम जगदलपुर जेल लेकर जा रही थी। इसी दौरान जवानों को चकमा देकर सूरज बतरा बस से कूद गया और फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट तुरंत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सप्ताह में दूसरी घटना
इससे पहले भी, परपा थाना क्षेत्र में एक चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से मिर्ची पाउडर फेंककर फरार हो गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह सप्ताह के भीतर पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने की दूसरी घटना है, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
जांच के निर्देश और आरक्षकों का सस्पेंशन
कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, जो आरोपी को कोंडागांव से जगदलपुर ला रहे थे। इसके साथ ही धनोरा थाना प्रभारी राजकुमार शोरी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
कांकेर में NIA की छापेमारी
कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने नक्सल मामलों की जांच के तहत कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पत्रकार के निवास पर भी छापेमारी की गई है। पुलिस और NIA की संयुक्त टीम ने जिले में 4 अलग-अलग स्थानों पर यह कार्रवाई की, जिससे मामले में बड़े खुलासों की उम्मीद की जा रही है।
भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या से जुड़ी छानबीन
भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जांच के सिलसिले में NIA की टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में पहले भी छापेमारी की थी। कांकेर जिले के सुदूर गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में भी एनआईए ने दबिश दी थी। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये नकद बरामद हुए थे।
नक्सल मामलों में लगातार हो रही है छापेमारी
NIA की टीम ने हाल ही में बस्तर संभाग में भी कई स्थानों पर छापेमारी की थी। वर्तमान छापेमारी भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जो भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या से संबंधित नक्सली साजिश की जांच के लिए की जा रही है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इन कार्रवाइयों से मामले में नए सुराग हाथ लग सकते हैं।
सुने मकान से चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार
रायगढ़। धरमजयगढ़ के पतरापारा में बुजुर के सुने मकान से दो लाख 80 हजार रुपये का नगद सोना चांदी चोरी के प्रकरण में पुलिस सफलता हासिल की है। जिसमें 1 अपचारी समेत 2 युवकों को पकड़ा गया है इनके कब्जे से धान की फसल लगे खेत से सोने चांदी के जेवरात को बरामद की गई है।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वे 08 सितंबर को अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने राजनांदगांव गए थे और 24 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे, तब चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़, सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डाग स्क्वायड की मदद भी ली। टीआई कमला पुसाम ने सक्रिय मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र के संदिग्धों और पूर्व के अपराधियों से पूछताछ की। इसी क्रम में आदतन अपराधी सागर सारथी उर्फ चेमे ( 21) को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद सागर ने अपने साथियों, रोहन सारथी उर्फ विपुल सारथी (18.6) निवासी तुर्रापारा और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपित सागर सारथी ने अपने निशानदेही में बयान में बताया कि चोरी की नकदी में से उसने 2000-2000 रुपये अपने दोनों साथियों को दिए, जबकि चोरी किये सोने के जेवरातों को बिक्री के लिए अपने साथी सुमीत उर्फ सर्किट निवासी घरघोड़ा को नकदी 7000 के साथ दिया है और चोरी किए गए चांदी के जेवरातों को उसने तुर्रापारा के एक खेत में छिपा दिया था।
बरसात के बावजूद थाना प्रभारी कमला पुसाम और उनकी टीम ने खेत में छिपाए गए चोरी के सामान को बरामद किया, जिसमें 1 चांदी की चूड़ी, 1 जोड़ा चांदी की पायल, 1 चांदी का छोटा शिवलिंग, 1 चांदी का त्रिशूल, और 1 चांदी का छल्ला, जिसकी कुल कीमत लगभग 13,000 है। साथ ही, आरोपी सागर सारथी से 1000 नकद भी जब्त किए गए। अन्य दोनों आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिनसे भी चोरी में हिस्सेदारी के 2000-2000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित सुमीत उर्फ सर्किट अपने घर से फरार है, धरमजयगढ़ पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है ।
भालू के हमले में बच्ची की मौत, बकरी चराने गई थी...
पेंड्रा। मारवाही वन मंडल में भालू का आतंक जारी है। ताजा मामले में भालू ने 13 साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
मामला मरवाही के बेलझिरिया ग्राम के डोंगराटोला का है। बिहान लाल केवट की 13 साल की बच्ची विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। इस दौरान शाम को बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया। भालू ने उस पर घातक हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोच दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई।
डेढ़ महीने में 20 से ज्यादा हमले...
मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कुछ जनकारो का कहना है कि, लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे, उत्खनन, वन संसाधनों पर मानवीय दखल के कारण भालू और अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे है। वहीं पिछले कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई का शव, खुदकुशी की आशंका
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
सूत्रों के अनुसार, शेखर चंदेल, जो कि भाजपा के सक्रिय नेता थे और जिले में स्काउट गाइड के जिला आयुक्त भी थे, ने शुक्रवार रात नैला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जांच जारी
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। शेखर चंदेल की इस अचानक मौत से जिले में शोक का माहौल है।
सौगा में स्कूली बच्चों को मिला नि: शुल्क गणवेश
धमतरी। शासन के द्वारा निशुल्क का गणवेश के दूसरा सेट का वितरण किया गया सभी बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया इस प्रकार सभी बच्चे बहुत ही खुश हुए इससे गरीब बच्चों के लिए एक शासन का महत्वपूर्ण योजना है।
सभी बच्चों को दो सेट गणेश वितरण किया जाता है इस वितरण कार्यक्रम में यह कार्यक्रम शैलेंद्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक )के मार्गदर्शन में रखा गया था श्रीमती ओमिन यादव (शिक्षिका वरिष्ठ,) घनश्याम सिंह ध्रुव( शिक्षक) वी .के .साहू (प्रधान पाठक एम/एस )एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महोदय श्रीमती जीतेश्वरी साहू, नारायण साहू शिक्षाविद, खिलावन निषाद उपाध्यक्ष, बसंत निषाद सदस्य श्रीमती केसरी साहू, दुलारी , इन सभी महा अनुभव के कर कमल से गणवेश वितरण किया गया और सभी बच्चों को अच्छे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरित किया गया।