छत्तीसगढ़
रिकेश सेन के अल्टिमेटम के बाद गदा चौक से हटाई गई शराब दुकान
शनिवार को दिया था अल्टिमेटम
भिलाई। भिलाई के सुपेला घड़ी चौक से गदा चौराहा मुख्य मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयासों के बाद सोमवार को भिलाई नगर निगम के पीछे स्थानांतरित कर दिया गया। विधायक सेन ने शनिवार की रात प्रदेश के संबंधित अधिकारी को 48 घंटे के भीतर दुकान शिफ्ट करने का अल्टिमेटम दिया था।
विधायक बनने के तुरंत बाद से ही रिकेश सेन ने गदा चौक के पास स्थित इस शराब दुकान और चखना सेंटर को हटाने का फैसला किया था। मुख्य मार्ग पर इस दुकान के चलते आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा था, जिससे स्कूली बच्चों और परिवारों के लिए यह क्षेत्र असुरक्षित और अशोभनीय हो गया था। गदा चौक, जो हनुमान जी के शस्त्र गदा को समर्पित है, के पास इस तरह के आसामाजिक तत्वों की उपस्थिति से स्थानीय जनता में भी नाराजगी थी।
विधायक सेन ने इस मुद्दे पर जिले के प्रभारी और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर दुकान हटाने की मांग की थी। इसके बाद, भिलाई नगर निगम के पीछे एक नया स्थान तय किया गया, और सारी तैयारियां कर ली गईं। हालांकि, सुपेला के कुछ होटल व्यवसायियों ने इस स्थानांतरण को रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण प्रक्रिया में देरी हो रही थी।
शनिवार रात जब विधायक सेन इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्होंने गदा चौक पर बैठे आसामाजिक तत्वों को देखा। इसके बाद उन्होंने मौके पर रुककर निरीक्षण किया और देरी पर नाराजगी जाहिर की। विधायक ने तुरंत प्रदेश के एक अधिकारी को फोन कर 48 घंटे के भीतर दुकान को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विधायक के निर्देशों के बाद रविवार को छुट्टी के दिन भी संबंधित विभाग सक्रिय हुआ और कर्मचारियों को लगाकर दुकान और चखना सेंटर को भिलाई नगर निगम के पीछे खाली मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया। आज से यह दुकान वहां संचालित होगी।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन
पुलिस के जवान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ देश को गौरवान्वित करें : गृहमंत्री
दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की। वही दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ की धरती में स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहलीबार अखिल भारतीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह आयोजन मिनी इंडिया भिलाई में किया जा रहा है, यहां पर देश के सभी प्रांतो के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि योगा, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें पूरी मनोयोग की आवश्यकता होती है। खिलाड़ी के प्रतिभा के अनुसार खेल में हार-जीत बनी रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे स्वयं के लिए नही अपितु दर्शकों के लिए खेलें। गृहमंत्री श्री शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुलिस के जवान खिलाड़ी अपने प्रतिभा के बल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करें। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रथम अखिल भारतीय वेट लिफ्टिंग कलस्टर 2024-25 की विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से करते आ रहे हैं। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी आप अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने भिलाई की धरा में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह आयोजन पहलीबार किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल के खिलाड़ी यहां शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जोर दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर स्पर्धा का प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि यह हर्ष एवं गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहलीबार अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में योगा, वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग शामिल है। जिसमें 33 प्रदेश के 1141 प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता भिलाई नगर के तीन स्पोर्टस् क्लबों में आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। यह आयोजन खेलों के दक्षता सुधारने का एक प्रयास है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि प्रतिभागी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए यहां से एक यादे लेकर जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पुलिस अनुशासन एवं कर्त्तव्य निष्ठता का परिचायक है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रदेश में पहलीबार आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल भावना का प्रदर्शन केवल मैदान में ही न हो, यह प्रदर्शन खिलाड़ी के जीवन में भी झलकना चाहिए। पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने मुख्य अतिथि से खेल की विधिवत् उद्घाटन करने हेतु अनुरोध किया। इससे पूर्व खिलाड़ी प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। खेल मशाल प्रज्जवलन के साथ खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना की शपथ ली गई। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का शुभांकर का विमोचन, उल्लास एवं उमंग के प्रतीत आकाश में गुब्बारे छोड़े गये। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। समारोह में संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रदेशों से प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने नालंदा प्रबंधन सोसायटी ली बैठक
लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधाओं का किया जाए विस्तार
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में नालंदा प्रबंधन सोयायटी की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने लाइब्रेरी में सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि नालंदा परिसर और तक्षशिला लाइब्रेरी में बच्चों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाए। छात्रों के गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग की सुविधा सुव्यवस्थित किया जाए।
एसडीएम आशुतोष देवांगन ने नाना के याद में किया स्कूल में न्यौता भोज का आयोजन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलों में बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने की दिशा में न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है। आज तिल्दा-नेवरा एसडीएम आशुतोष कुमार देवांगन ने अपने नाना स्वर्गीय रतिराम देवांगन की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला ग्राम छतौद में न्यौता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत विवेक गोस्वामी, जनपद सदस्य स्वाति वर्मा, सरपंच, जनप्रतिनिधि, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, परिवारजन एवं स्कूल के अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे ।
लोहारीडीह घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच
4 अक्टूबर तक लिखित-मौखिक साक्ष्य व अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं
रायपुर। कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
शिवनाथ में बहे बाइक सवार : एक की बची जान, दूसरे की डूबने से मौत
भिलाई। दुर्ग के उरला क्षेत्र में दो बाइक सवार युवक शिवनाथ नदी में गिर गए। तेज बहाव में दोनों बाइक के साथ बह गए। इस दौरान एक तो किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम ने तलाश के बाद सोमवार को युवक का शव बाहर निकाला है। शव निकालने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भेड़सर गांव निवासी सियाराम (48) दुर्ग से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान उसका एक साथी भी साथ में था। दोनों बाइक से जा रहे थे इस दौरान शिवनाथ नदी क्रास करते समय पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। तेज बहाव में दोनों बह गए। इस बीच सियाराम बह गया और उसका दोस्त किसी तरह बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात होते तक उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार को दोबारा बहे युवक की तलाश शुरू की गई। सुबह से शुरू हुई खोजबीन के बाद दोपहर को सियाराम का शव बरामद किया गया। सियाराम के शव को निकालने के बाद एसडीआएफ ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम प्रभारी धनीराम यादव, राजू महानंद, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, थानेश्वर, विनय, ओंकार, भानुप्रताप, हबीब खान आदि का सराहनीय योगदान रहा
*बच्चों को किया जा रहा है बाल अधिकारों से जागरूक*
मनी हाईस्ट की तर्ज़ पर ड्रग रैकेट का भंडाफोड़: 'प्रोफेसर' का राइट हैंड शुभम सोनी गिरफ्तार
रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष "निजात अभियान" के तहत रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज ‘मनी हाईस्ट’ से प्रेरित एक खतरनाक एमडीएमए (MDMA) ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट के सरगना आयूष अग्रवाल, जो पहले ही जेल में है, के मुख्य सहयोगी शुभम सोनी को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। सोनी और उसके साथियों ने अपने आपराधिक नाम और तौर-तरीके मनी हाईस्ट के पात्रों से प्रेरित होकर बनाए थे, जिसमें शुभम ने खुद को प्रसिद्ध ड्रग डीलर पैब्लो एस्कोबार की डीपी व्हाट्सएप पर लगाई थी।
गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम
13 मई को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने एक सूझबूझ भरी योजना के तहत शुभम सोनी को टिकरापारा क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 4 से एमडीएमए ड्रग्स की डिलीवरी करते हुए पकड़ा। पुलिस ने एक सदस्य को ग्राहक बनाकर शुभम तक पहुंच बनाई और उसे ड्रग्स डिलीवरी के दौरान दबोच लिया। शुभम सोनी के पास से पुलिस को एमडीएमए टैबलेट्स, चरस, एक पिस्टल और नकद राशि सहित कई अन्य संदिग्ध सामग्री मिली।
रैकेट की संरचना और मुख्य आरोपी
इस रैकेट का मास्टरमाइंड आयूष अग्रवाल था, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आयूष को गिरफ्तार करने के बाद उसका सबसे करीबी सहयोगी शुभम सोनी, जिसे रैकेट में 'प्रोफेसर' कहा जाता था, ने अपने अन्य साथियों अभिषेक साहू और सोनू अग्रवाल के साथ मिलकर ड्रग्स का कारोबार चलाना जारी रखा। शुभम और अभिषेक साहू एमडीएमए को हिमाचल प्रदेश के मनाली से मंगवाते थे और इसे रायपुर में बेचते थे।
गिरफ्तारी के समय शुभम ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम को छुपाने और सुरक्षा के लिए ‘जिम्मी रॉय’ नाम का छद्म नाम इस्तेमाल करता था, और उसकी व्हाट्सएप डीपी पर प्रसिद्ध ड्रग पैडलर पैब्लो एस्कोबार की तस्वीर थी। इसके अलावा, उसने अपनी सुरक्षा के लिए एक पिस्टल भी रखा था, जो उसे सोनू अग्रवाल नामक व्यक्ति ने 1 लाख रुपये में उपलब्ध कराई थी।
पुलिस कार्रवाई में बरामद सामग्रियां
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं जब्त कीं:
98 एमडीएमए टैबलेट्स
04 पैकेट चरस
01 पिस्टल मय मैगजीन
100 खाली कैप्सूल
01 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन
02 स्मार्टफोन
नकद 6 लाख रुपये की रकम
ड्रग्स पैकिंग और सप्लाई के अन्य उपकरण
पुलिस की विस्तृत जांच
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब आगे की जांच जारी है। पुलिस इस रैकेट के बैकएंड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है। आयूष अग्रवाल के जेल में होने के बावजूद उसके नेटवर्क को सक्रिय रखने की योजना कैसे बनाई जा रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही, पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस रैकेट से जुड़े और भी कई प्रमुख नामों का जल्द ही खुलासा हो सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस पूरी कार्रवाई पर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा, "निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। हमने ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम गठित की है। हमारे द्वारा पकड़े गए इस रैकेट से जुड़े सभी आरोपी कानून के दायरे में आएंगे, और ड्रग्स के फैलते जाल को खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल ने भी इस केस पर जानकारी देते हुए बताया कि "आरोपियों के पास से जो हथियार और ड्रग्स बरामद हुए हैं, वह इस रैकेट की गंभीरता को दर्शाते हैं। हम इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं और अन्य ड्रग पैडलर्स तक पहुंचने के लिए भी कार्यवाही जारी है।"
गिरफ्तार आरोपी
शुभम सोनी (27 वर्ष) - निवासी दुर्गापारा, संतोषी नगर, रायपुर।
अभिषेक साहू उर्फ चीनी (27 वर्ष) - निवासी नेहरू नगर, रायपुर।
सोनू अग्रवाल (38 वर्ष) - निवासी नया तालाब, रायपुर।
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे और टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके साथ पुलिस टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य जैसे सरफराज चिश्ती, रविकांत पांडे, महेंद्र पाल साहू, अभिषेक सिंह तोमर, और अन्य कर्मियों ने पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
निजात अभियान की बड़ी सफलता
निजात अभियान के तहत इस तरह की सफलताएं रायपुर पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही हैं। पुलिस की कड़ी निगरानी और विशेष रणनीतियों के चलते शहर में ड्रग्स और अन्य अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
आरोपियों के खिलाफ आरोप
आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 23बी नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की जांच में नए सिरे से खुलासे हो सकें।
इस गिरफ्तारी ने रायपुर में मनी हाईस्ट से प्रेरित अपराधियों के खतरनाक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, और पुलिस का दावा है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोग भी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से 8 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
गौरलतब है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।
अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में चलाया स्वच्छता अभिया
रायपुर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायपुर के भारत स्काउट एवं गाइड़ रोवर रेंजर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान पखवाडा के अंतर्गत अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल न्यू राजेन्द्र नगर बजाज कालोनी रायपुर में अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त श्री डॉ सुरेश शुक्ला ने निरीक्षण कर स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर के बच्चों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान किया।
जिला सचिव मृत्युन्जय शुक्ला के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीनियर स्काऊटर हेमंत शुक्ला, दिनेश कुमार देवांगन, निरंजन सिंह साव, नमन साहू, कौशल जांगडे, दिनेश, अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं वीर शिवाजी नपानि खमतराई के स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर के बच्चे सम्मिलित हुए और जिला संगठन आयुक्त स्काउड बालक दास राऊत उपस्थित थे।
चुनौतियों के बीच समाज कल्याण की भावना ही सर्वोपरि : अरुण कुमार
रायपुर। "रामराज्य ऐसी समग्र राज्य व्यवस्था लिए हुए था जहाँ अकाल मृत्यु का भय नहीं था। सुखी, संपन्न जीवन में सभी को उनके श्रम और कार्य का समुचित फल प्राप्त होता रहा। जिस राज्य में दंड की जरूरत ही नहीं थी। न्याय धर्म आधारित था। जिन्हें आज अधम कहा जाता है उन्हें भी न्यायधीश बना दिया था।" 821वीं संगीतमयी रामकथा का परायण करते हुए व्यासपीठ से अरुण कुमार जी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा। 'रामराज्य की कल्पना और वर्तमान चुनौतियों के समाधान में मानस की भूमिका पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज आडिटोरियम में रामकथा का आयोजन हुआ।
परहित में स्वहित की अवधारणा समाई हुई है। ऋग्वेद सहित मानस में गोस्वामी ने जगत कल्याण को सर्वोपरि कहा। मानस कथा कहते हुए अरुण कुमार ने कहा "मैं अपने कल्याण के लिए कथा कहता हूं जिसमें जगत कल्याण समाहित है। जीवन मोक्ष गामी होना चाहिए कि जो सभी के निहितार्थ है। राम दरबार की पूजित के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथि का स्वागत काते हुए ललित सिंघानिया ने कहा, आज समाजिक समरसता का अभाव होता जा रहा है जिससे समाज कमजोर होता जा रहा है इसके समाधान के लिए मानस के प्रसंगों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
संगीतमयी रामयण की प्रस्तुति के साथ वर्तमान चुनौतियों का समुचित समाधान कार्यक्रम को सनातन हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, सहित नगर की 15 संस्थाओं ने आयोजन को मूर्त रूप दिया। पर्यावरण ऊर्जा टाइम्स के संपादक ललित सिंघानिया, पुरुषोत्तम सिंघानिया, रमेश अग्रवाल,आनंद मोहन ठाकुर, बजरंग सिंह बैस,संपत सिंह राजपूत, विकास ठाकुर, महेश देवांगन, महाराष्ट्र मंडल, विश्व हिन्दू परिषद् सहित बिलासपुर, कवर्धा से लोग सम्मिलित हुए।
रामकथा की शुरुआत राम दरबार की पूजा के साथ की गई और राम आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह ने किया। अध्यक्षीय उदबोधन में अशोक अग्रवाल ने कहा कि "वर्तमान चुनौतियों के बीच हम मानस से प्रेरणा लेते हुए जगत कल्याण की भावना लेकर अपने जीवन को सफल और सुखद बना सकते हैं। अंत में सभी को धन्यवाद दिया।
पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में हो रहा सुधार
जगरनाथ पहाड़ी कोरवा का परिवार अब सुरक्षित और खुश है अपने घर पर
रायपुर। प्रधानमंत्री जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ इन समुदाय के लोगों को मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की खुद के पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत करासी में पिछड़ी जनजाति समुदाय के हितग्राही जगरनाथ पहाड़ी कोरवा का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। वह बताते हैं कि वह अपने परिवार के साथ कच्चे के मकान में रह कर गुजर-बसर करते थे। परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वो खेती और मजदूरी करते थे। उसने कभी नही सोचा था कि अपने इस जीवनकाल में अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना पायेगा। उन्होंने बताया कि उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस गरीबों के जनकल्याणकारी पीएम जनमन आवास योजना के तहत उन्हें पक्के मकान का सुख मिला है और आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी रहा हूं। उन्होंने पक्के आवास के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हितग्राही जगरनाथ ने बताया कि शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उनके परिवार को मिल रहा है। जिसके अंतर्गत महतारी वंदन योजना के तहत उनकी पत्नी को प्रतिमाह 01 हजार रूपए की सहायता राशि मिल रही है। इसी प्रकार रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में कार्य, तेंदूपूत्ता संग्रहण, किसान पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसी अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित हो रहे हैं। जिससे उनके परिवार की आय बढ़ रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को अपने आर्थिक एवं सामाजिक वृद्धि हेतु आभार व्यक्त करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के आशियाने के सपने को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।
कांग्रेस की न्याय पदयात्रा पर बृजमोहन बोले - अच्छा है, बहुत वर्षों से पसीना नहीं बहाया है, थोड़ा पसीना बहाएंगे
रायपुर। कांग्रेस की न्याय पदयात्रा पर एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद और दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अच्छा है बहुत वर्षों से कांग्रेसजनों ने पसीना नहीं बहाया है थोड़ा पसीना बहाएंगे तो अच्छा रहेगा।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सलाह देते हुए कहा कि भूपेश बघेल उपदेश देना बंद कर अपने कार्यकाल को याद करें। उन्होंने क्या किया था? इससे पहले बघेल ने कहा था कि कवर्धा हिंसा को लेकर अफसरों का निलंबन नहीं जेल भेजना
चाहिए। इससे जुड़े एक प्रश्न पर अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में अराजकता, अशांति पैदा हो। कानून व्यवस्था की स्थिति बने। कांग्रेसी कुछ लोगों के इशारे पर छत्तीसगढ़ को अशांत करना चाहते हैं लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है।
भूपेश के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का आया जवाब
धमतरी। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के धमतरी में चल रही है। काटाकुर्रीडीह कुकरेल में आयोजित शिव महापुराण कथा में हजारों की संख्या में लोग उन्हे सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने -एक लोटा जल- अंधविश्वास वाले बयान पर पलटवार किया है। पं.प्रदीप मिश्रा ने कि पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें, तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है। सनातन धर्म के अंदर शिव पूजन शिव आराधना होता है, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करता, ये सनातन धर्म की जागरूकता है।जब से पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं इस सवाल के जवाब का इंतजार था और आज उन्होने बगैर किसी का नाम लिए इसका जवाब दे दिया। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों एक ऐसा बयान दिया था, जिस पर बीजेपी हमलावर हुई। कांग्रेस नेता ने कहा था कि एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो, बच्चों को मत पढ़ाओ, खेत में काम मत करो, बस एक लोटा जल चढ़ा दो, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस तरह की धारणा लोगों में बनी हुई है।
आकाशीय गाज गिरने से 6 स्कूली छात्रों सहित 8 की मौत
राजनांदगांव । जिले में एकाएक घनघौर वर्षा होने से ग्रामीण जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 6 स्कूली छात्र भी शामिल थे जो स्कूल छूटने के बाद वापस घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस कप्तान तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सोमवार की दोपहर में एकाएक तेज बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्राम जोरातराई में स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे उसी समय तेज वर्षा होने से बच्चों सहित अन्य लोगों ने वहां पर स्थित खंडहरनुमा मकान में शरण ली। पास में ही बिजली का तार और पेड़ होने की वजह से उसी दौरान बिजली गिरी जिससे बच्चे और युवक उसकी चपेट में आ गए। बताया जाता है कि मकान खंडहर होने की वजह से काफी बड़ा मलमा इन बच्चों के ऊपर भी गिर गया। सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरातराई में हुई इस घटना की जानकारी तत्काल सोमनी पुलिस थाने को मिली जहां से सूचना जिला प्रशासन को भेजी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस कप्तान बचाव दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को एम्बुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक छात्र जोरातराई मनगटा के रहने वाले है, बताया जाता है कि स्टेशन मुड़ीपार स्कूल में परीक्षा देकर वे वापस घर लौट रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बिलासपुर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
31 अक्टूबर के पूर्व तमाम कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश
रायपुर। स्वास्थ्य-परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को बिलासपुर में सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 तक तमाम निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने अस्पताल भवन एवं अब तक उपलब्ध की गई सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। छह गंभीर रोगों के मरीजों के इलाज के लिए इसमें 240 बेड की सुविधा है। नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर सहित 10 मंजिलों में बना है। मंत्री ने सभी मंजिलों में बने सुविधाओं और मशीन उपकरणों का निरीक्षण किया। सिम्स के इस विस्तारित अस्पताल भवन में छह विशेषज्ञ वाले विभाग- नेफोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीव्हीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। भवन का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और उपकरणों की खरीदी केन्द्र सरकार की एजेन्सी हाईट्स द्वारा की जा रही है।
जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फॉयर ऑडिट और लिफ्ट की ऑडिट कराने लेने के निर्देश दिए। मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्राउण्ड फ्लोर में रेडियोलॉजी एवं केजुअल्टी की व्यवस्था है। पहले और दूसरे मंजिल में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक भवन, चौथी मंजिल में ऑपरेशन थियेटर और कैथलैब, पांचवी मंजिल में सर्विसेस के साथ छठवें से दसवें तक मेडिकल वार्ड होंगे। उन्होंने अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा सके। उन्होंने समीप में ही बन रहे कैंसर इंस्टीट्यूट भवन की भी जानकारी ली और मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिम्स का नया भवन भी इसी परिसर में बनेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 700 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ , कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किरण कौशल, संचालक स्वास्थ्य ऋतुराज रघुवंशी, एमडी सीजीएमएससी श्रीमती पद्मिनी भोई, एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर , संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महापौर और आयुक्त ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानगी
दुर्ग। नगर पालिक निगम ने रविवार को मैराथन का आयोजन किया। रविशंकर स्टेडियम से पटेल चौक होते हुए सिविल लाइन से गुजरकर वापस रविशंकर स्टेडियम में समापन किया गया। सुबह 8 बजे शुरू हुए दौड़ में स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में स्वच्छ साइक्लोथान एवं स्वच्छ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। निगम के द्वारा कराए गए मैराथन में निगम क्षेत्र के बच्चो के संग लोगों ने दौड़ लगाई। एक किलोमीटर के दौड़ में शहर को स्वच्छ बनाने के नारे भी लगाए गए। दौड़ के पहले निगम महापौर एवं आयुक्त द्वारा मैराथन को हरी झंडी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,पीआईयू कुनाल, राहुल स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्रही,शिवाकांत तिवारी की मौजूदगी में शुभारंभ कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आत्मानंद स्कूल तितुरडीह, शासकीय स्कूल बोरसी, खालसा स्कूल, शासकीय स्कूल पुलगांव, विज्ञान विकास केंद्र छात्रावास आदि स्कूल एवम कॉलेज के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।जिसमे राज गुप्ता,पियांशू साहू ,सौरभ बंजारे छात्रों द्वारा रैली में स्वच्छता का नारा लगाकर मनोबल बढ़ाया गया। शपथ के साथ लोगो को स्वच्छ रखने पहले हस्ताक्षर कराया गया।इसी बोर्ड पर नागरिक व स्कूली बच्चों ने भी हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान से जुड़े।
साइकिल रैली एवं मैराथन दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को नगर पालिक निगम द्वारा 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में सम्मानित करेगा। श्रमदान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को श्रमदान कार्यक्रम रखा गया।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय सफाई अभियान अंतर्गत निकाय में स्थित विभिन्न शौचालयों में जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता श्रमदान किया गया।