छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय 17 को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ में शामिल होंगे। रायपुर के तेलीबांधा परिसर में सुबह 8 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे।
कार्यक्रम में स्वच्छता हेतु सामूहिक श्रम दान, स्वच्छता मैराथन का शुभारंभ, सफाई मित्रों का सम्मान, पी.पी.ई. कीट का वितरण, पक्षी संरक्षण जागरूक एवं वेस्ट टू बेस्ट के तहत गौरया कलाकृति का लोकार्पण, गांधी उद्यान में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण और स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ ग्रहण दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्रकुमार साहू, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमी डोमेश्वरी वर्मा एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
युवती पर चाक़ू से हमला कर तेलीबांधा तालाब में कूदा युवक, गिरफ्तार...
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने कैफे में काम करने वाली एक युवती पर चाकू से हमला किया और फिर मरीन ड्राइव तालाब में कूद गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर शाम की है, जब युवक ने कैफे में काम कर रही युवती पर अचानक हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक ने मरीन ड्राइव तालाब में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर NDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने तालाब से युवक को बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।
युवती को चाकू के हमले में गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद से मरीन ड्राइव इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं।
भिलाई में शराब के नशे में तीन दोस्तों ने युवक को मार डाला, सिर पर पत्थर पटककर ले ली जान, भागते वक्त आरोपी नाले में गिरा
भिलाई। रविवार की रात को इंजीनियरिंग पार्क के पीछे एक युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी, मृतक के परिचित थे। तीनों आरोपी, घटना के शिकार हुए युवक व उसके दो दोस्तों को मोबाइल दिलवाने और शराब पिलाने के नाम पर बीईसी कंपनी पीछे ले गए और वहां पर तीनों से मारपीट शुरू कर दी। दो युवक वहां से भाग निकले और आरोपियों ने एक युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वहीं भागने के दौरान दलदली मैदान में गिरकर आरोपी भी बेहोश हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम नारधा निवासी नरेंद्र गायकवाड़ रविवार की शाम को अपने दो दोस्त आयुष और निकेश के साथ मोबाइल लेने के लिए जामुल आया था। जामुल में ग्राम ढौर निवासी आरोपी जितेंद्र वर्मा अपने दो साथियों के साथ उसे मिला।
हत्यारे शराब के नशे में दोस्तों के साथ करने लगे मारपीट
जितेंद्र ने नरेंद्र को मोबाइल दिलवाने और शराब पिलाने की बात कहकर बीईसी कंपनी के पास चलने बोला। परिचित होने के कारण नरेंद्र और उसके दोनों दोस्त उसके साथ बीईसी कंपनी के पीछे मैदान में चले गए। वहां पर आरोपी जितेंद्र उसके दोनों दोस्तों ने नरेंद्र व उसके दोनों दोस्तों आयुष व निकेश से मारपीट शुरू कर दी।आयुष और निकेश वहां से भाग गए। वहीं आरोपियों ने नरेंद्र के सिर पर पत्थर से वार कर कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। भागने के दौरान आरोपी जितेंद्र वर्मा दलदली मैदान में गिरकर बेहोश हो गया। उसने काफी काफी ज्यादा शराब पी रखी है। इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है। उसके होश में आने पर ही अन्य दो आरोपियों और घटना के कारण का पता चल सकेगा।
CG E-Buses: छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई-बसें, रायपुर को पहले चरण में मिली 100
रायपुर,केंद्र सरकार ने पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू कर दी है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चार बड़े शहरों रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में ई-बसें चलेंगी। पहले चरण में रायपुर को 100 ई-बसें मिली है, वहीं बिलासपुर को 35 व दुर्ग-भिलाई को 50 ई-बसें व कोरबा को 40 ई-बसे मिली है। प्रदेश भर में कुल 240 ई बसें चलेंगी। छत्तीसगढ़ नगरीय विकास विभाग ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। विभाग का कहना है कि यह योजना राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोडने की कोशिश का हिस्सा है। सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा। योजना की सामान्य शर्तों में यह भी शामिल है कि प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले पैसे का थर्ड पार्टी आडिट अनिवार्य होगा।
हर तीन महीनों में देना होगा हिसाब-किताब
पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत हर तीन महीने में बसों के संचालन का हिसाब-किताब देना होगा। योजना के तहत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी। शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है।बीस से चालीस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, दस से बीस लाख तथा पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 तथा पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई बसों की पात्रता थी। बसों की खरीदी और उसका संचालन एजेंसी का चयन केंद्र सरकार करेगी।केंद्रीय सहायता सुनिश्चित किलोमीटर संचालन के आधार पर दी जाएगी और अगर बसें इससे कम किलोमीटर चलती हैं तो केंद्रीय सहायता उसी के अनुपात में कम हो जाएगी।
स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी राज्य निर्वाचन आयोग ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य करने के दिए निर्देश
बीजापुर - छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आमध्उप निर्वाचन दिसम्बर 2024 जनवरी 2025 सम्पन्न कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आमध्उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावाली तैयार करने का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा जिसे 2 चरणों में पूरा किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं नियुक्ति बुधवार 18 सितम्बर 2024 तकए निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ध्सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ध्प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार अद्यतन विधानसभा की निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 तक, विधानसभा की निर्वाचक नामावली स्थानीय निकायवार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना शनिवार 21 सितम्बर 2024 तक, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को पंचायतवार एवं भागवार मार्किंग करना, शुक्रवार 27 सितम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आईडी के चपेट में आए ग्रामीण को वैशाखी प्रदान किया गया
बीजापुर - नियद नेल्लानार योजना के तहत चिन्हित गांव पालनार के ग्रामीण श्री सुकू ताती को श्रवण यंत्र एवं आईईडी की चपेट में आए ग्रामीण श्री गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता की श्रेणी में आने पर वैशाखी प्रदान किया गया। उप संचालक समाज कत्याण विभाग श्री कमलेश पटेल ने दोनो हितग्राही को सहायक उपकरण प्रदान करने की जानकारी दी एवं गुड्डू लेकाम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने के बाद समाज कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की बात कही।
भाजपा जिला बालोद सेवा पखवाड़ा के जिला सदस्य बने स्वाधीन जैन।
जिला सदस्य के रूप में स्वाधीन जैन की नियुक्ति की गई है जिसमे भाजपा दल्लीराजहरा में हर्ष का माहौल बना हुवा ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मीडिया प्रभारी व सेवा पखवाड़ा के जिला सदस्य स्वाधीन जैन ने जिला सदस्य के रूप नियुक्ति होने जैन ने भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू , द्वय महामंत्री चेमन देशमुख, राकेश यादव(छोटू) व भाजपा के वरिष्ठ जानो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है ऐसे में बधाई देने वाले पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जयदीप गुप्ता,आशीष लालवानी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश जायसवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,महेश पांडे,राजू कुकरेजा,मनोज दुबे,अरुण ताम्रकार,प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल मोटवानी,कासिम कुरैशी,साहिल सवालाकर ,अफसर कुरैशी,काशिम कुरैशी, मो.इमरान,आलोक जैन,पुनीत पब्जी भाई,ललित जैन,अंकित टाटिया, अविनाश आदि भाजपा के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
वाणिज्य, उद्योग मंत्री श्री देवांगन 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सोमवार 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है दोपहर 2 बजे निवास चारपारा कोहड़िया से निहारिका कोरबा में निजी कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3 बजे कोबरा के वार्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में खनिज एवं न्यास मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विकास कार्यो में शामिल वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली के.पी.एस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण पूर्ववास एवं गोपालपूर में कोसगई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख रूपए एंव वार्ड क्रमांक प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख रूपए तथा वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला में पण्डाल निर्माण कार्य लागत 4.95 रूपए की स्वीकृत की गई है, जिसका भूमिपूजन करेगे . तत्पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे सेमीपाली कोरबा से प्रस्थान कर शाम 7 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय उज्जैन में स्व. श्री पूनमचंद यादव के तेरहवीं कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिता जी स्व. श्री पूनमचंद यादव के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर स्व. श्री पूनमचंद यादव जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।
सिद्धि तप की सफलता पर हुई अणाहारी अरिहंत की महानैवैद्य पूजा 'अखिलं मधुरम'
आत्मोल्लास चातुर्मास 2024
रायपुर। श्री संभवनाथ जैन मंदिर विवेकानंद नगर में आत्मोल्लास चातुर्मास 2024 जारी है। सफलता पूर्वक संपन्न हुए 115 सिद्धि तप निमित्त जिनेंद्र भक्ति अनुष्ठान "अखिलं मधुरम" अणाहारी अरिहंत की महानैवैद्य पूजा रविवार को भक्तिमय वातावरण में की गई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विवेकानंद नगर की वसुंधरा पर हुए ऐतिहासिक शताधिक सामूहिक सिद्धि तप के निमित्त इस महापूजन का आयोजन परम पूज्य मुनिश्री जयपाल विजयजी म.सा., मुनिश्री प्रियदर्शी विजयजी म.सा.,मुनिश्री तीर्थप्रेम विजयजी म.सा., परम पूज्य साध्वीश्री रत्ननिधिश्रीजी म.सा.,रिद्धिनिधिश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के पावन निश्रा में महापूजन संपन्न हुआ।
अरिहंत परमात्मा की 114 प्रकार के विविध एवं विशिष्ट नैवेद्य केवल फल और मिठाई ही नहीं बल्कि अचार-मसाले-खड़े मसाले-शरबत-मुखवास आदि से
महानैवेद्य पूजा की गई। इन 114 प्रकार के विभिन्न तरह के नैवेद्य में वे सभी चीजें शामिल रही जिनके प्रति हमें आसक्ति है, जो चीज श्रावक के तौर पर खाते हैं, उन सारी चीजों को परमात्मा को चढ़ाया गया। मुनिश्री ने कहा कि श्रावक का पहला कर्तव्य है केवल फल मिठाई ही नहीं,घर में बनने वाली रसोई की पहली थाली परमात्मा को चढ़ाई जाए।
मुनिश्री तीर्थप्रेम विजयजी म.सा. ने कहा कि संसार परिभ्रमण का सबसे प्रमुख कारण पांच इंद्रियों की परवशता है। हमें प्रिय सुविधाओं का जो राग है, पांच इंद्रियों के जो विषय हैं, इन्हीं ने हमें संसार में बांध कर रखा है। पांच इंद्रियों में सबसे बड़ा शैतान रसनेन्द्रिय है। इसने अच्छे अच्छे को वश में कर रखा है। इसलिए इन इंद्रियों की आसक्तियों से मुक्त होना है तो सबसे पहले है तप का मार्ग है जो कठिन है जटिल है। आहार को छोड़ना सबसे जटिल कार्य है और दूसरा है आहार का समर्पण करना। जो चीज़ हम छोड़ नहीं सकते वैसी चीजों को परमात्मा को समर्पण कर देना।
मुनिश्री ने कहा कि ऐसे अणाहारी पद की हमको प्राप्ति करनी पड़ती है,जिसमें एक ऐसी जगह जहां पर खाने के लिए कामना ना पड़े, खरीदना ना पड़े, संवारना, सजाना और बनाना ना पड़े, ऐसा जीवन होना चाहिए, ऐसी जगह है जहां किसी प्रकार की झंझट नहीं है वह है सिद्धशीला, सिद्धशीला में चले गए तो किसी चीज की आवश्यकता नहीं।
कोई नारी डायन-टोनही नहीं : डॉ. दिनेश मिश्र
अंधविश्वास के कारण हुईं 5 हत्याएं
रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने सुकमा के ग्राम एटकला में जादू टोना, टोनही के संदेह में 3 महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों की निर्मम हत्या की कडी निंदा की है और टीवी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
डॉ दिनेश मिश्र ने कहा कहा जादू टोने का कोई अस्तित्व नही हैं । ग्रामीणों को अंधविश्वास में पड़कर कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।
जनजातीय गौरव दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्त्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिलीं 240 ई-बसें
रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में जल्द शुरू होगी ई-बस सेवा
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना प्रारंभ की गई है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं।
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा। योजना के अंतर्गत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी। विभिन्न राज्यों में शहरों की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण का संरक्षण होगा। कम ऊर्जा खपत और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ ही नागरिकों को आरामदायक आवागमन की सुविधा सुलभ होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बताया कि भारत सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोड़ने की कोशिश का हिस्सा है। इसे शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले। योजना के तहत शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है। 20 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, दस से बीस लाख और पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 तथा पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसों की पात्रता है। इसके आधार पर रायपुर को 100 मीडियम ई-बसों, दुर्ग-भिलाई को 50 मीडियम ई-बसों, बिलासपुर को 35 मीडियम और 15 मिनी ई-बसों तथा कोरबा को 20 मीडियम एवं 20 मिनी ई-बसों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
पीएम ई-बस सेवा योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार बसों का क्रय तथा संचालन एजेंसी का चयन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। एजेंसी को केंद्रीय सहायता सुनिश्चित किलोमीटर संचालन के आधार पर दी जाएगी। अगर बसें इससे कम किलोमीटर चलती हैं तो केंद्रीय सहायता उसी के अनुपात में कम हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा शहरों के प्रदर्शन के आधार पर पैसा दिया जाएगा। पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत हर तीन महीने में बसों के संचालन का हिसाब-किताब देना होगा। योजना की सामान्य शर्तों में यह भी शामिल है कि प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले पैसे का थर्ड पार्टी ऑडिट अनिवार्य होगा, ताकि पूरी पारदर्शिता रहे।
वाणिज्य, उद्योग मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सोमवार 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है दोपहर 2 बजे निवास चारपारा कोहड़िया से निहारिका कोरबा में निजी कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3 बजे कोबरा के वार्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में खनिज एवं न्यास मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विकास कार्यो में शामिल वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली के.पी.एस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण पूर्ववास एवं गोपालपूर में कोसगई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख रूपए एंव वार्ड क्रमांक प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख रूपए तथा वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला में पण्डाल निर्माण कार्य लागत 4.95 रूपए की स्वीकृत की गई है, जिसका भूमिपूजन करेगे . तत्पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे सेमीपाली कोरबा से प्रस्थान कर शाम 7 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
उल्लास सम्मेलन : छत्तीसगढ़ी परिधान में प्रतिभागी बने आकर्षण का केन्द्र दाई ओ दीदी ओ पढ़ना लिखना है जरूरी गीत ने बांधा समां भोपाल की धरती पर छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन उल्लास की नवाचारी गतिविधियों पर शानदार प्रस्तुति;
उल्लास सम्मेलन : छत्तीसगढ़ी परिधान में प्रतिभागी बने आकर्षण का केन्द्र
धरसींवा न्यूज़/-हेमंत खबर / औद्योगिक क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर नाबालिक बच्चे हो रहे हैं शिकार
धरसींवा न्यूज़/-हेमंत औद्योगिक क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर
मुक्त मे बाटे जाने वाले सरकारी पुस्तको का सिलयारी रियल बोर्ड पेपर मिल में अवैध तरीके से गलाया जा रहा है।
धरसींवा ब्रेकिंग न्यूज़ /
सिलयारी:- रियल बोर्ड पेपर मिल सिलयारी में विकास उपाध्यक्ष जी के नेतृत्व में छापामारी की कार्यवाही की मालुम हो कि सरकार के द्वारा बच्चो को मुक्त में सरकारी पुस्तक पहली से नवमी क्लास में दिये जाते है
जो गरीब बच्चो के लिए एक वरदान साबित होते है लेकिन सिलयारी में रियल बोर्ड पेपर मिल में पुस्तको को खपाना मतलब गरीब बच्चो का भविष्य के साथ खिलवाड़ करना
यह खेल कितने दिनो से हो रहा है इसका खुलासा बहुत जल्द किया जायेगा
जिसमे लगभग अनुमान 2 लाख से अधिक पुस्तकों को गलाया जा रहा राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर की पुस्तकें तथा कॉपियां भी बरामद की गई है
आगे की जांच व कार्यवाही जारी है।बच्चो को पुस्तक फट जाने पर दुबारा नही दिया जाता लेकिन इस तरह अवैध कार्य किया जा रहा जिसको तत्काल संज्ञान में लेकर आरोपी के ऊपर कार्यवाही किया जाए
!आज विकास उपाध्याय जी के नेतृत्व में यह कार्यवाही किया गया है।