दावा आपत्ति हेतु संशोधित सूची जारी सेन्ट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु
बीजापुर सेन्ट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैर शैक्षणिक पदों ग्रंथपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य के पदों पर भर्ती हेतु 26 जुलाई 2024 सायं 5ः30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आवेदनों के अवलोकन के पश्चात जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर द्वारा 23 अगस्त 2024 को द्वारा दावा आपत्ति हेतु सूची जारी की गई थी। जिसका संशोधित सूची पुनः तैयार कर जिले के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है। तथा किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 17 सितम्बर 2024 सायं 5ः30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
[9/11, 17:02] दिनेश नेताम जनसंपर्क: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मुद्रण के लिए मुहरबंद निविदा आमंत्रित
बीजापुर 11 सितम्बर 2024- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला बीजापुर में नगरपालिकाओं के आगामी आम चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म हेतु कार्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर में 23 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 3ः00 बजे तक प्राप्त एवं जमा की जा सकती है। तथा उसी दिन 23 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से सम्पर्क कर सकते हैं।
[9/11, 17:02] दिनेश नेताम जनसंपर्क: छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में छात्रों की सुविधा एवं परीक्षा केन्द्रों की जानकारी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बीजापुर 11 सितम्बर 2024- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा 15 सितम्बर 2024 रविवार को आयोजित छात्रावास अधीक्षक ’द’ श्रेणी की भर्ती परीक्षा 2024 हेतु बीजापुर जिले में 13 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 3303 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा अपरान्ह 12 बजे से 2ः15 बजे तक एक पाली में आयोजित किया जाना है, परीक्षा दिवस में परीक्षार्थियांे को परीक्षा केन्द्र से संबंधित आवश्यक जानकारी लेने के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर में कन्ट्रोल रुम बनाया गया है। जिसमें श्री नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर मोबाईल नंबर 7746061391 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री ए. बसमैया एपीसी मोबाईल नंबर 9131997751 को सहायक नोडल अधिकारी, श्री जे. नारायण प्राचार्य मोबाईल नंबर 7000397682 को काॅर्डिनेटर, श्री गजेन्द्र यालम सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नंबर 7987223089 एवं श्री रवेन्द्र कुमार जव्वा सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नंबर 9399915068 को नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सुरक्षा एवं अन्य सभी प्रकार की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा चुकी ।
[9/11, 17:03] दिनेश नेताम जनसंपर्क: शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालो पर होगी कार्रवाई
वन अधिकार पत्र धारक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ शत प्रतिशत मिले -कलेक्टर
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर 11 सितम्बर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग को शासकीय भूमि का चिन्हांकन, शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा को हटाने सहित अविवादित नामांतरण बटवारा प्रकरणों का निराकरण सहित आरबीआई 6-4 के प्रकरणों में जनहानि के अन्य क्षति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
कक्षा पहली से बारहवी तक सभी पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने रिकार्ड के अभाव में ग्राम सभा से अनुमोदन कराने के निर्देश दिए।
अंदरूनी क्षेत्रों में वन अधिकार पत्र हेतु पात्र किसानों का चिन्हांकन करने सहित पूर्व में वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड सहित समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार प्रदाय करने को कहा।
नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत चिन्हांकित गांवों में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा केन्द्र एवं राज्य शासन के समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन, हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया । आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित आवश्यक, दस्तावेज अभियान के रूप में बनाने के निर्देश दिए। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने प्रशिक्षण प्रदाय करने के निर्देश दिया गया।
जनसुविधा बस के समुचित संचालन, संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, महिला बाल विकास द्वारा प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा की गई। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत पीएम श्री मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मध्यान्ह भोजन, उल्लास कार्यक्रम एवं एकलव्य स्कूलों के संचालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।