छत्तीसगढ़ / बालोद
बालोद में प्रियंका गांधी की सभा, कहा- ‘वापस आ रही है कांग्रेस’
छत्तीसगढ़ में एक तरफ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने छत्तीसगढ़ के लोगों को यकीन दिलाया कि इस बार भी राज्य में कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव ने विरोधी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
जातिगत जनगणना पर बीजेपी को घेरा
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने कहा कि बालोद का लोहा पूरे भारत को मजबूत करता है. मां कांकेश्वरी की धरती को मैं प्रणाम करती हूं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी यहां आकर झूठ बोलते हैं कि छत्तीसगढ़ में आकर धान के पैसे वो देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र में किसान ₹1200 में धान बेचने को मजबूर है. मोदी जी के पास किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं. प्रियंका गांधी ने जातिगत जनगणना पर हमला करते हुए कहा कि, मोदी जी खुद को ओबीसी बताते हैं, लेकिन जातिगत जनगणना से भाग रहे हैं. बीजेपी बस केवल खोखले दावे करती है.
देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं- प्रियंका
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘वे (भाजपा) देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं. आज देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह अडानी को दिए जा रहे हैं. ये अडानी कौन है? अडानी आपके लिए क्या बनाता है? क्या कोई मुझे बता सकता है कि अडानी कितनी नौकरियां पैदा करता है?’ प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही हैं और उन्हीं के लिए चल रही हैं. भाजपा की सरकार गरीब किसानों की संपत्ति को उद्योगपतियों को सौंप रही हैं. देश का गरीब किसान भूखा है, वो एक दिन में महज 27 रुपये ही कमा पाता है. सरकार ऐसे किसानों को समृद्ध बनाने के बजाए एक दिन में 1600 करोड़ रुपये कमाने वाले अडानी को और अमीर बना रही है. वो भूखे किसानों की संपत्ति 1600 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाने वाले अडानी को दे रही है.
कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा जनता को मजबूत करने की बात की, आपके अधिकारों को मजबूत किया है. मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार ये सब कांग्रेस की सरकार ने दिया है. गांधी
आबकारी विभाग : अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध, लगातार कार्यवाही
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 29 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित
राजहरा और बालोद में अवैध चखना दुकान संचालित
बालोद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
बालोद । जिले के डौंडी चेकपोस्ट के पास गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। चेकपोस्ट से 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार लाल रंग की ब्रेजा कार ने मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक कार को छोड़कर फरार है।
राजेन्द्र राय भाजपा छोड़ जेसीसीजे में लौटे, गुंडरदेही से लड़ेंगे चुनाव
बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। गुंडरदेही के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेन्द्र राय ने भाजपा का दामन छोड़ फिर से जनता जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
जोगी कांग्रेस ने उन्हें गुंडरदेही विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया हैं। जनता कांग्रेस ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियो की घोषणा की है, जिसमें गुंडरदेही विधानसभा से राजेन्द्र राय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
राजेन्द्र राय के इस निर्णय से बालोद जिले में खासकर गुंडरदेही विधानसभा में एक बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि गुंडरदेही से भाजपा ने पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद से लगातार प्रत्याशी को बदलने की मांग उठने लगी, राजेन्द्र राय सहित पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, नीतीश ग्वालेन्द्र समेत भाजपा के कई नेताओं ने प्रदेश आलाकमान को प्रत्याशी को बदलने आवेंदन सौंपे है। वही उक्त तीनो जिला पंचायत सदस्यों एवं पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए नामांकन फार्म लिया है।
2011 में डीएसपी पद से इस्तीफा दे राजनीति में एंट्री
1982 में सूबेदार ट्रेफिक कोरबा, बिलासपुर, रायपुर सहित अन्य जिलों में डीएसपी ट्रैफिक, आरटीओ सहित अन्य पदों में रहें पूर्व विधायक राय ने 2011 में डीएसपी पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक सफर शुरू की थी। तब कांग्रेस नेताओं में प्रमुख अजीत जोगी तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के निकटतम खास माने जाते थे। वर्किंग कमेटी के मेंबर थे, तब कांग्रेस ज्वाइन कराया। जिसके दो साल बाद 2013 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में गुंडरदेही से राय को टिकट दिया। तब राजेन्द्र राय भाजपा के बिरेंद्र साहू को लगभग 21 हजार वोटों से हराकर विधायक बने थे।
फिर 2016 में छत्तीसगढ़ के प्रथम सीएम अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया था। राजेन्द्र राय अजीत जोगी संग नई पार्टी जनता जोगी कांग्रेस में शामिल हुए। दोबारा 2018 में छजकां की टिकट से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
फिर अजीत जोगी के निधन के बाद राय ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के सामने भाजपा प्रवेश किया। और लगातार भाजपा में 3 वर्षो से सक्रिय रहे। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नही मिलने पर भाजपा छोड़ पुनः जनता जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया और उन्हें जनता जोगी कांग्रेस ने गुंडरदेही विधानसभा से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया हैं।
बालोद जिले में जनता कांग्रेस का अस्तित्व खत्म
2016 में छत्तीसगढ़ में प्रथम सीएम अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया था। तब कुछ माह बाद जिले में इस पार्टी को अस्तित्व में राजेंद्र राय सहित अर्जुन हिरवानी, डोमेंद्र भेड़िया ने लाया। इन्हें त्रिमूर्ति माना जाने लगा था। इनमें दो दिग्गज राजेन्द्र राय ने गुंडरदेही से और अर्जुन हिरवानी ने संजारी बालोद विधानसभा से 2018 में चुनाव भी लड़ा। लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2018 में विधानसभा चुनाव के पहले बिखराव की स्थिति तब बनी। जब डोमेंद्र भेड़िया ने कांग्रेस पार्टी में दोबारा प्रवेश किया। इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं ने उनके साथ पार्टी में एंट्री ली। बिखराव अब तक जारी है। यूं कहे कि हमारे जिले में जनता कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।
कबाड़ी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए बालोद पुलिस हुई और भी ज्यादा सक्रिय
चलती बोलेरो जीप में लगी आग, बाल बाल बचे दर्शनार्थी
जिला अस्पताल बालोद के पास डी.जे बजाने वाले पर की गई कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही
CRPF अधिकारी का कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर बेच रहा था सामान, की शिकायत
बालोद. जिले में ठगी का मामला सामने आया है. कलेक्टर कुलदीप शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई है. दल्लीराजहरा के व्यापारी और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन से मैसेंजर में चैटिंग कर सीआरपीएफ (CRPF) के आधकारी का पुराना समान और फॉरच्यूनर बेचने की जरूरत बताई.



सड़क हादसे में माइंस कर्मचारी की मौत, लगी भीड़, पास में थाना होने के बाद व्यवस्था संभालने नहीं पहुंची पुलिस
बालोद. डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी गांव के पास तड़के सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक माइंस कर्मचारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी अपने बेटे के पास डौंडी में रुका था, जो आज सुबह कच्चे माइंस ड्यूटी करने जा रहा था. इस दौरान वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


पुलिस की लापरवाही
इधर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. वहीं सड़क पर ट्रकों की कतारें लग गई. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जबकि थाना घटना स्थल से महज 3 किलोमीटर मीटर की दूरी पर ही है. घटना को लेकर डौंडी थाना के टीआई सुनील तिर्की से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन टीआई ने फोन नहीं उठाया. यानी पुलिसकर्मी ना तो मौके पर व्यवस्था संभालने पहुंच रहे हैं और ना ही फोन उठा रहे हैं. पुलिस का ये रवैया उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.