चावल उत्सव के तहत 60 प्रतिशत राशन वितरण, शेष के लिए केंद्र सरकार से समय बढ़ाने की मांग
राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
चावल उत्सव के तहत 60 प्रतिशत राशन वितरण, शेष के लिए केंद्र सरकार से समय बढ़ाने की मांग
गरियाबंद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने दिए बयान।
गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल मंगलवार को जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण को लेकर बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बरसात के मौसम को देखते हुए 3 माह का राशन एकमुश्त दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थम्स की वजह से राशन वितरण की रफ्तार धीमी है, जिसकी समय–सीमा बढ़ाए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 21 तारीख की स्थिति में 60 प्रतिशत राशन वितरण किए जा चुके हैं। कहा कि 10 से 15 तारीख तक समय दिए जाने की मांग की है। सभी राशनकार्डधारियों को राशन मिल सकें, इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है।
मालूम हो कि बीते दिनों गरियाबंद के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने लोगों की भगदड़ मच गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। कारण कि 3 माह का राशन एकमुश्त जून के महीने में वितरण किया जाना है, इसके चलते राशन दुकानों में रोजाना लोगों की भीड़ बनी हुई है। लोगों में असमंजस बना हुआ है कि जून के महीने ने अगर राशन नहीं ले पाते हैं तो उन्हें उनका राशन मिल पाएगा की नहीं ? वहीं हालही में राशन दुकानों में नए ई–पॉस मशीन बांटे गए हैं, उसी से राशन वितरित किए जा रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि इस मशीन में भी कई तकनीकी बाधाएं हैं, जिसके चलते राशन वितरण में देरी हो रही है। दिनभर में 22 से 25 राशनकार्डधारियों को ही राशन मिल पा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता संघ ने ई–पॉस मशीन के फिंगर प्रमाणीकरण में सुधार को लेकर पूर्व में ही राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके बावजूद इसमें अब तक सुधार नहीं हो पाया है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने राशन हितग्राहियों को राशन मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार से इसकी समय–सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है।