छत्तीसगढ़ / गरियाबंद
पर्यावरणीय स्वीकृति, लोक सुनवाई 17 जनवरी को
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा मेसर्स प्रमोद टोण्डरे एवं तुलस रात्रे ग्राम बासीन तहसील राजिम जिला गरियाबंद के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए संयुक्त लोक सुनवाई का आयोजन के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रावधान अनुसार उक्त परियोजना के लिए लोक सुनवाई 17 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बरभंाठा में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में की जायेगी।
राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष के लिए प्रविष्टियां 2 जनवरी तक
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कर प्रदान किया जाना है। इसके तहत 05 बालक/बालिकाओं को 25 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु वर्ष 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के कक्ष क. 79 से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कार्यालयीन समय में 02 जनवरी 2025 तक आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ समस्त विवरण एवं प्रमाणों के साथ आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
छठवें दिवस श्रीराम वनगमन एवं केवट प्रसंग की कथा का व्याख्यान हुआ।
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
श्रीराम कथा : चरण में अनुराग रखना सरल पर वचनों में कठिन है
कोपरा नगर पंचायत चुनाव: नए चेहरों की तलाश में मतदाता, विकास रहेगा प्रमुख मुद्दा
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
गरियाबंद: गरियाबंद जिले की नवगठित कोपरा नगर पंचायत में पहले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। यह पहला मौका होगा जब मतदाता सीधे तौर पर अपने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। कोपरा की जनता इस बार पुराने चेहरों से अलग नए नेतृत्व की तलाश में है, जो उनके विकास के सपनों को साकार कर सके।
थाना अमलीपदर के प्रकरण में अपर सत्र न्यायालय ने सुनाया अपना फैसला।
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
हत्यारे पुत्र को आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से भी दंडित
श्रीराम कथा : रघुनाथ जी जगत कल्याण के लिए देव रूप से मनुष्य रूप में अवतार – देवी चंद्रकला
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
कथा के चौथे दिन प्रभु की बाल–लीलाओं का हुआ वर्णन ।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
कथावाचिका देवी चंद्रकला ने कहा – हमारी सनातन संस्कृति से बड़ा कुछ नहीं
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज ने किया आमसभा व जगजागरण रैली।
नगर के पन्नालाल देववंशी उम्र 55 वर्ष का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया।
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
गरियाबंद। नगर के पन्नालाल देववंशी उम्र 55 वर्ष का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। पन्नालाल देववंशी लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल फुलकर्रा में सहायक ग्रेड–2 के पद पर पदस्थ थे। वे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा स्वर्गीय भागवती देववंशी के सुपुत्र थे और आशीष व शुभम देववंशी के पिता थे। साथ ही गाड़ा समाज के बहुत ही सक्रिय एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लिपिक संघ के सदस्य व नगरवासी सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
गरियाबंद के सिविल सर्जन डॉ. हेला को शासन ने किया निलंबित
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
विधायक रोहित साहू ने अव्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की थी कार्यवाही की मांग
श्रीराम कथा : देखो नंदी पे चढ़ के आया, भोले बाबा ने ब्याह रचाया...
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
शिव बारात के भजन में श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध, जमकर झूमे ।
गरियाबंद में नौ दिवसीय दिव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन, निकाली गई भव्य कलश यात्रा
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
– 01 से 09 दिसंबर तक होगी आयोजित ।
समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकता– संजय नेताम
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
भूतेश्वरनाथ महादेव प्रांगण में बड़े कोसरिया यादव समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया गया लोकार्पण।
गरियाबंद। भूतेश्वरनाथ महादेव प्रांगण ग्राम मरौदा में 6.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित बड़े कोसरिया यादव समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण शुक्रवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम थे। अध्यक्षता बड़े कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, अभिमन्यु ध्रुव सरपंच, घनश्याम यादव, ईश्वर यादव, रघुवर यादव सहित समाज के प्रमुखगण शामिल हुए।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि समाज को विकास की मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए हमारा लगातार प्रयास जारी है। कहा कि समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई थी, जिसका आज लोकार्पण किया गया। भवन के निर्माण होने से समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके लिए उन्होंने सभी समाजजनों को बधाई दी है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरंपच अभिमन्यु ध्रुव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रघुवर यादव ने किया।
इस अवसर पर रामेश्वर यादव, पनकुराम यादव, ईश्वरराम यादव, देवचंद यादव, झड़ीराम यादव, जनक राम यादव, घनश्याम यादव, राजकुमार यादव, जसकुमार यादव, छबिलाल यादव, फरसु राम, मनोहर, बुधराम, शिवदयाल, प्रेम यादव, संतोष सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
सेंदमुड़ा के अलेक्जेंडर खदान से लगे जमीन में हो रही अवैध खुदाई, मिट्टी धो कर वापस गड्ढे में डाल रहे खननकर्ता
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
गरियाबंद। सेंदमुड़ा के अलेक्जेंडर खदान से लगे जमीनो में हो रही अवैध खुदाई, मिट्टी धो कर वापस गड्ढे में डाल रहे खनन करता, तहसीलदार के निरीक्षण में हुआ खुलासा।
गरियाबंद में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती और युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन
-राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव
मुख्य अतिथि: राजिम विधायक रोहित साहू ने 10 लाख रुपये की घोषणा की
जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने किया विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत भैंसों, चंडीपारा, कोनारगढ़, मुलमुला दौरा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
रावटे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराना है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों से कहा कि किश्त आने के बाद आवास निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करने कहा।
इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, जलापूर्ति, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की सलाह दी। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ मणिशंकर कौशिक सहित जनपद पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल की पहल से तीन लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
गरियाबंद। राज्य शासन के मंशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत कर्मचारियों के नजदीकी परिजनों को स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पद नहीं होने के कारण इन लोगों को राजस्व विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पटवारी पद पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इनमें मोनीष गोस्वामी, एकता शर्मा और रजनीश सारंग शामिल है।