छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा
भारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारी
10 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित
जांजगीर-चांपा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिये अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जो भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती सामान्य, तकनीकी, लिपिक, ट्रेड्समेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती में धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी, और सिपाही फार्मा के पदों के लिए 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इस बार से अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। अग्निवीर लिपिक के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाईपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 में होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नं. 0771-2965212/0771-2965214 पर एवं जांजगीर चांपा जिले के आवेदक जिला रोजगार अधिकारी जांजगीर चांपा के मोबाईल नंबर 9424252156 पर भी संपर्क कर सकते है।
आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित
जांजगीर-चांपा । एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाडी केंन्द्र पचोरी 02 में कार्यकर्ता पद एवं आंगनबाडी केंन्द्र कपिस्दा 01, कपिस्दा 02, चाम्पा अंतर्गत आंगनबाडी केंन्द्र सोनारपारा 01 सहायिका पद हेतु 18 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में सीधे, पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है।
गौण खनिज मद की राशि का दुरुपयोग, CMO-इंजीनियर समेत 5 निलंबित
जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका अकलतरा में गौण खनिज मद की राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद वित्तीत अनियमितता पाए जाने पर सीएमओ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, गौण खनिज मद के 2 करोड़ 13 लाख रुपए की अनियमितता की शिकायत हुई थी। जिसके बाद विधायक राघवेंद्र सिंह ने विधानसभा में मामला उठाया था। जांच के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है।
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली एवं विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल, चैटबॉट आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर छिकारा ने अपार आईडी की विकासखंडवार प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपार आईडी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने कहा, साथ ही लंबित अनुकंपा नियुक्ति समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी कक्षा 5वी, 8वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सभी केन्द्राध्यक्षों का अनिवार्य प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पूरे क्षेत्र का सर्वे कर शेष पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची बनाने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के कृषकों को सुगमतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक, कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा साथ ही इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में जिला स्तरीय समिति को सघन जांच अभियान जारी रखने कहा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को मार्च अंत तक ई-आफिस की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा साथ ही प्रत्येक गुरूवार को ई-आफिस संबंधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जनशक्ति अभियान एंट्री, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, स्वामित्व योजना, आरबीसी 6-4, निर्माण कार्य, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा कि ग्राम हरदी निवासी राम गोपाल साहू द्वारा राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पंचायत परसाही (बाना) निवासी अरविंद द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत चंडीपारा (ऊरैहा) के निवासी उमा सोनवानी द्वारा बी 1 खसरा में नक्शा दर्ज करने, भूपेन्द्र रोहिदास द्वारा सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप लगावाने, तहसील सारागांव के ग्राम चोरिया निवासी श्रीमती ललिता बाई देवांगन द्वारा मितानिन प्रोत्साहन राशि दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत पिसौद निवासी पतराम साहू द्वारा मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, गांव में मातम
जांजगीर चांपा । जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा-बहेराडीह की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम का निधन हो गई है। बताया जा रहा है कि, अचानक तबीयत बिगड़ने पर बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आकस्मिक मृत्यु हो गई।
घटना की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया है। मालूम हो कि रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम आते ही सरपंच पद के नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम को बधाई देने गांव वालों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे बहेराडीह गांव में विजय रैली निकाली गई थी।
रैली के दौरान गांव के प्रत्येक घरों में उनके स्वागत के लिए आरती सजी हुई थी और महिलाओं ने आरती के साथ श्रीफल भेंट कर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया था। नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव के ग्रामीणों तथा माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया था।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण महोत्सव का किया शुभारंभ
23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा । माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ आज महंत लाल दास महाविद्यालय स्थित मैदान में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। उपमुख्यमंत्री साव ने सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उद्बोधन में कहा कि त्रिवेणी संगम पर बसा शिवरीनारायण का प्रसिद्ध मेला हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। शिवरीनारायण की प्रसिद्धि प्राचीन काल से चली आ रही है इस मेले की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में हैं। हमारा शिवरीनारायण आस्था और श्रद्धा का केंद्र हैं, ये पवित्र धाम हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता बहुत ही गौरवशाली रही हैं।
वेद पुराण व प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ का उल्लेख मिलता है। छत्तीसगढ़ की धरती धार्मिक, आध्यात्मिक व पौराणिक रूप से समृद्ध रही है इसमें शिवरीनारायण का महत्वपूर्ण स्थान है। शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहाँ लगने वाला माघ पूर्णिमा का मेला अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को माघी मेला की शुभकामनाएं दी। शिवरीनारायण महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण के प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण किया।
शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक पामगढ़ शेषराज हरबंश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, गुलाब सिंह चंदेल, इंजी. रवि पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, अमर सुलतानिया,प्रशांत ठाकुर, संजय अग्रवाल, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी, आमजन उपस्थित थे।
जनपद पंचायत पामगढ़-बलौदा में मतदान 23 को, दल रवाना
जांजगीर-चांपा । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय बलौदा के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय एवं पामगढ़ से सुबह मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे सहित अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर ,पुष्प भेंट कर रवाना किया गया। मतदान 23 फरवरी को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। इस दौरान सर्व एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने किया कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण
त्रुटिरहित पंजीयन करने के दिये निर्देश
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा ने ग्राम पंचायत बिरगहनी च एवं ग्राम पंचायत सरखों में आयोजित कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए मौके पर ही किसानों का किसान पंजीयन शिविर के माध्यम से रजिस्ट्री की प्रक्रिया कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों के आवेदन समय सीमा में ऑनलाइन रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाए।
उल्लेखनीय है कि कृषक पंजीयन डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य देश भर के कृषि भूमिस्वामी की एक व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है। इस रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाएँ और लाभ सभी लाभार्थियों तक आसानी से पहुँचेगी। फॉर्मर रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देगी बल्कि कृषि अनुदान, बीमा और इसी तरह की अन्य सहायता प्रणालियों के वितरण को भी सुव्यवस्थित करेगी। कृषक पंजीयन कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन का अभिन्न अंग है जिससे कृषकों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजनाएं, नीति निर्माण और संसाधन का आबंटन संभव हो पाएगा। कृषक पंजीयन कृषि भूमिधारक के पहचान पत्र को भूमि स्वामित्व के साथ जोड़कर कृषक को सत्यापित करेगी।
जांजगीर-चांपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
जांजगीर-चांपा । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा आम नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने शहीद परिवार के सदस्यों का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक जांजगीर ब्यास कश्यप, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल, रवि पांडेय, अमर सुलतानिया सहित अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली विद्यार्थी, आमनागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीश सिंह एवं व्याख्याता दीपक यादव ने किया।
मुख्य अतिथि ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
परेड सीनियर में नगर सेना और जूनियर में एनसीसी ट्रूप नंबर 325 बालक रहे प्रथम
समारोह में परेड सीनियर वर्ग में प्रथम नगर सेना, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल और तृतीय स्थान जिला महिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी ट्रूप नंबर 325 बालक शा उ मा वि क्रमांक 1 जांजगीर को प्रथम स्थान, एनसीसी ट्रूप नंबर 325 बालिका शा उ मा वि क्रमांक 1 जांजगीर द्वितीय तथा गाइड गट्टानी कन्या जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा को प्रथम स्थान, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बारगांव को द्वितीय स्थान तथा विवेकानंद विद्यालय जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी रही प्रथम
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तृतीय स्थान कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग को प्राप्त हुआ।
अपर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में नवपदस्थ अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह एवं झांकियों की तैयारियों को लेकर बैठक ली।
बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने मुख्य समारोह के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण, हर्ष फायर, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर पोरवाल ने कहा कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी, जिनमें जिले की उपलब्धियों और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 को
जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जांजगीर-चांपा की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से ऑडिटोरियम जिला पंचायत के पास जांजगीर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा रोका गया बाल विवाह
जांजगीर-चांपा। महिला व् बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से नाबालिग कन्या का विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम जूनाडीह (बलौदा) थाना व तह. बलौदा में बालिका के घर जाकर उसके अंकसूची की जांच की जहां बालिका की उम्र 17 वर्ष 02 माह होना पाया गया। साथ ही बालिका के भाई का साथ में विवाह कार्यक्रम होने पर उसके भाई के भी उम्र सत्यापन हेतु अंकसूची की जांच की गई, जिसमें उसकी उम्र 20 वर्ष 06 माह पाया गया। जोकि विवाह हेतु निर्धारित उम्र से कम था।
महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा बालिकों एवं उनके माता-पिता एवं स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं समझाईश के पश्चात स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता की सहमति से बालको के विवाह को रोका गया एवं लड़कियों के लिए निर्धारित 18 वर्ष तथा लड़कों के लिए निर्धारित 21 वर्ष के पूर्व विवाह न करने संबंधी घोषणा पत्र व राजीनामा पत्र में गवाहों के समक्ष हस्ताक्षर कराया गया। दल में एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा से पर्यवेक्षक प्रीति बघेल, जिला बाल संरक्षण इकाई से डेटा एनालिस्ट धीरज राठौर, आउटरीच वर्कर अमित भोई, चाइल्ड हेल्प लाईन समन्वयक निर्भय सिंह एवं पुलिस थाना बलौदा के टीम उपस्थित थे।
सर्जिकल ब्लेड से हत्या की कोशिश,आरोपी गिरफ़्तार
जांजगीर-चांपा । शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर एक युवक ने स्कूल बस ड्राइवर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी आयुष देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 जनवरी की है, जब ज्ञान भारती स्कूल के बस ड्राइवर ओम प्रकाश कश्यप से उनके पड़ोसी आयुष देवांगन ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की।
ड्राइवर द्वारा पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर ड्राइवर को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 294, 351(2), 115(2), 119(1) और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिला व्याख्याता ने खाया जहर, प्राचार्य-सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप
जांजगीर-चांपा । जांजगीर स्थित डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में पदस्थ महिला व्याख्याता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
व्हाट्सएप ग्रुप में छोड़ा सुसाइड नोट
जहर खाने से पहले महिला व्याख्याता ने शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सुसाइड नोट साझा किया। इस नोट में उन्होंने डाइट के प्रभारी प्राचार्य बीपी साहू और सहकर्मी संजय शर्मा व कल्याणी बोस पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्राचार्य पर उनकी गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) बिगाड़ने और अन्य षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया।
मौके पर पहुंचे शिक्षक, बचाई जान
सुसाइड नोट देखने के बाद अन्य शिक्षक तुरंत महिला व्याख्याता के घर पहुंचे। वहां उनकी स्थिति देख उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को फिलहाल स्थिर बताया है।
महिला व्याख्याता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वे पिछले 22 वर्षों से व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन 13 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य बीपी साहू के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के लिए षड्यंत्र रचे। उन्हें किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से दूर रखा गया। ट्रेनिंग और अन्य अवसरों से उन्हें बार-बार वंचित किया गया। उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचते हुए सीआर बिगाड़ने की धमकी दी गई। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं न्याय का इंतजार करते-करते थक गई हूं। मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।"
पुलिस ने जांच शुरू की
इस घटना के बाद पुलिस ने महिला व्याख्याता के सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले में प्राचार्य और अन्य सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
महिला अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल
यह घटना कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ हो रही प्रताड़ना की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। महिला व्याख्याता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि यदि उनके जैसी आत्मनिर्भर और मजबूत महिला को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, तो अन्य महिलाएं किस तरह से इनसे लड़ती होंगी।
पुलिस और प्रशासन से अब यह अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले में जल्द कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाएं और दोषियों पर सख्त कदम उठाएं।
केसीसी, मुद्रा ऋण व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रकरण त्वरित निराकरण करें : सीईओ
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा एनआरएलएम उप समिति की बैठक हुई। बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी बैंक अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित आवेदनो के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों एवं वापसी प्रकरणो पर बैंकों से संपर्क कर दुबारा प्रस्ततु करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में भी बैंकों को पात्रतानुसार अधिक से अधिक संख्या में लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अन्य सभी शासकीय योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में पिछले जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही एवं अनुमोदन पर चर्चा, बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा, ऋण जमा अनुपात पर समीक्षा एवं चर्चा, वार्षिक साख योजना 2024-25 की प्रगति पर चर्चा, शासकीय योजना अंतर्गत ऋण वितरण के प्रगति पर समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में चर्चा, आरसेटी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
उप स्वास्थ्य केंद्र झलमला को मिला गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र
कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी शुभकामनाएँ
जांजगीर-चांपा । आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र झलमला को स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र (एनक्यूएएस) मिला। राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम द्वारा 28 दिसंबर 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र झलमला विकासखंड अकलतरा में स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं तथा उनके रखरखाव की गुणवत्ता मानकों पर निरीक्षण किया गया था। जिसमें 78.35 प्रतिशत अंको के साथ संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप घोषित किया गया है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।