छत्तीसगढ़ / कोंडागांव
ग्राम पंचायतों में जनचौपाल शुरू
कोंडागांव । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने हेतु कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन प्रारंभ हो गया है।
निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित हो रहे जनचौपालों में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर रहे हैं। इस दौरान शासकीय भवनों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने की स्थिति की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
कलेक्टर ने मक्का प्रसंस्करण प्लांट और केन्द्रीय विद्यालय भवन का किया निरीक्षण
कोण्डागांव। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव जिले में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई दुरूस्त रखने और आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक फर्नीचर, शिक्षण सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने ग्राम कोकोड़ी में निर्मित मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होंने सीपीयू, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, बॉयलर प्लांट सहित सभी यूनिट्स की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी के साथ मक्का खरीदी की व्यवस्था से भी अवगत हुए। उन्होंने प्लांट संचालन में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए प्लांट संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरा करें।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने बड़े कनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया और बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को नियमित सफाई एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट और स्वीमिंग पूल का भी अवलोकन किया।
बिहान योजना के अंतर्गत संचालित ‘उड़ान’ का भी निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने वहां तैयार किए जा रहे उत्पादों की जानकारी ली तथा इसे और अधिक सुव्यवस्थित करने एवं आवश्यक मरम्मत हेतु निर्देश दिए, जिससे इस इकाई में संचालित आजीविका संबंधी गतिविधियों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई तथा एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर भी उपस्थित रहे।
पोषण पखवाड़ा में बिहान की महिलाओं ने निभाई सक्रिय भागीदारी
कोंडागांव।पोषण अभियान के अंतर्गत “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन पूरे जिले भर में किया गया, जिसमें व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई के निर्देशानुसार और एनआरएलएम के डी एम एम श्री विनय सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर के बिहान अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसी क्रम में केशकाल ब्लॉक अंतर्गत आकांक्षा महिला संकुल संगठन धनोरा के पोषण सखी कैडर अपने अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पोषण पखवाड़ा अभियान में शामिल होकर विभिन्न गतिविधि आयोजित कर लोगों को सुपोषण के महत्व प्रति लोगों को जागरूक किया।
नवपदस्थ कलेक्टर ने बैठक लेकर जिले की विभिन्न गतिविधियों की ली जानकारी
कोण्डागांव । नवपदस्थ कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव जिले में कार्यभार ग्रहण के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की एक परिचयात्मक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने जिले की विकास कार्यों तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से उन्होंने व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर पन्ना ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारियों को एक टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रवेश परीक्षा में 1656 परीक्षार्थी हुए शामिल
कोंडागांव । मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को कोंडागांव जिले के 6 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त निकिता मरकाम ने बताया कि जिले के कुल 2017 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था। इनमें से कुल 1656 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और कुल 361 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय राज्य शासन द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है, जहां आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयारी कराई जाती है। इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई होती है और छात्रों को निःशुल्क राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाती है।
नवपदस्थ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कार्यभार ग्रहण किया
कोंडागांव । जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्रीमती पन्ना वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने कोंडागांव जिले की 10वीं कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले वे मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी में पदस्थ थीं। पूर्व में वे जिला पंचायत कोंडागांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।
पशु चिकित्सकों ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई गाय की जान
कोण्डागांव। विकासखंड कोंडागांव के मर्दापाल क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्राम पदनार में पशु मालिक लखमु राम मडावी की गाय को बीते दो दिनों से बछड़ा जनने में परेशानी हो रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर वीएएस पशु चिकित्सालय कोंडागाँव डॉ. ढालेश्वरी द्वारा जांच करने पर पाया गया कि गाय की जनन नली संकरी होने के कारण बछड़ा बाहर नहीं आ पा रहा था एवं बछड़े की मृत्यु हो चुकी थी।
गाय की जीवन रक्षा हेतु एवं पशु मालिक की सहमती के साथ डॉ. ढालेश्वरी द्वारा तत्काल सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया एवं डॉ. कृष्ण कोराम, डॉ अनिल, डॉ. चंदना की टीम द्वारा ऑपरेशन कर मृत बछड़े को बाहर निकाला गया। शल्यक्रिया के दौरान एवीएफओ आलोक नेताम संजीत, खेमराज एवं अन्य ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।
सांसद भोजराज नाग और विधायक श्री टेकाम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे
कोंडागांव । 'मोर दुआर साय सरकार' अभियान के तहत ग्राम पंचायत धनोरा में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे पात्र परिवार दुरपत यादव और श्यामलाल का सर्वे आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण व ग्राम पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
साथ ही सांसद श्री नाग ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने तथा योजना के लाभ से वंचित परिवारों का 30 अप्रैल के समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिल सके।
इसी क्रम में विधायक नीलकंठ टेकाम तथा जनपद पंचायत केशकाल अध्यक्ष नंदिनी पोटई ने भी आवास योजना के लाभ से छूटे हुए पात्र परिवार का सर्वे प्रारम्भ कर सर्वेयर को सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सर्वे में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
कोण्डागांव । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए 'मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान’ के तहत जिले में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छुटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवास प्लस 2.0 सर्वे का कार्य जारी है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में जनपद सदस्य फागेश्वरी कश्यप के द्वारा आवास सर्वे का कार्य किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच भी उपस्थित थे।
मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों के अनंतिम वरियता सूची का प्रकाशन
कोंडागांव । मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्प लाईन जिला कोण्डागांव मे रिक्त संविदा पद की पदपूर्ति हेतु परामर्शदाता, डाटा एनालिस्ट एवं आउटरीच वर्कर एवं चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट हेतु पद परीयोजना समन्वयक, परामर्शदाता, सुपरवाईजर एवं केस वर्कर के आवेदकों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण एवं पदवार अनंतिम वरियता/प्रवीण्य सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूची का कोण्डागांव जिले की बेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मटियारा ने ली बैठक
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा की अध्यक्षता में आज कोण्डागांव जिले के मछुआरा वर्ग, सहकारी समितियों, समूहों एवं मत्स्य पालकों के साथ बैठक एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मछुआरों ने अपनी समस्याएं और मांगें अध्यक्ष के समक्ष रखीं। इस अवसर पर विभागीय योजनांतर्गत एक समिति को मछली पकड़ने के जाल वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत कोण्डागांव की अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरपति पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मटियारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने मछुआरों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर मेहनत से कार्य करते हुए उत्पादन बढ़ाने और आय में वृद्धि करने का आह्वान किया। साथ ही केसीसी की सुविधा का भी लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर, प्रवीर बदेशा, तरुण साना, आकाश मेहता, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, हरीश निषाद, कुलवंत, उप संचालक एम. एल. राणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक ओमप्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र कोण्डागांव के प्रमुख, सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश कुमार देवांगन, सफल मत्स्य नरेंद्र राठौर कृषक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
वन सीमा सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
कोंडागांव । वन विभाग केशकाल वनमंडल केशकाल द्वारा शुक्रवार 18 अप्रैल को वन सीमा सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ किया गया, जिसमें वनमंडलाधिकारी गुरूनाथन एन केशकाल द्वारा वन सीमा सुरक्षा सप्ताह के तहत परिक्षेत्र फरसगांव के परिसर लंजोडा पी 1179, पी 1180 का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित कर्मचारियों को वन सीमा सुरक्षा सप्ताह, मुनारा सत्यापन, प्लाटंटेशन तथा तेन्दूपत्ता तोड़ाई से संबंधित वन अमला को दिशा-निर्देश दिया गया। गुरुनाथन ने कहा कि वन सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अंग वन सीमाओं का सही संधारण होता है।
इसके महत्व को देखते हुये समस्त कार्य आयोजनाओं में पंचवर्षीय सीमांकन योजना के तहत प्रतिवर्ष वनसीमा के सीमांकन का कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष कुल सीमा रेखा की लंबाई के पांचवे भाग तथा कुल वन सीमा मुनारों के पांचवे भाग के मरम्मत एवं संधारण का कार्य किया जाता है। विगत वर्षों में बड़ी संख्या के पक्के मुनारों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएफएस गौतम नारायण पादिभर, उप वनमंडलाधिकारी टीआर मरई, फरसगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएस यादव के साथ परिक्षेत्र के समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
सड़क हादसा में महिला की मौत, दो गंभीर
कोंडागांव । जिले से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के नेशनल हाइवे 30 में दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पूरी घटना फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के पास की है।
सड़क हादसे में एक की गई जान
वहीं बीते महीने कोटा में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की था। ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई।
घायल बिलासपुर रेफर
हादसे में गौकरण साहू (30), पिता हतिराम साहू निवासी ग्राम करगी खुर्द की मौत हो गई। वहीं बलराम साहू (18), पिता सुखनंदन साहू, लक्ष्मी नारायण कुम्भकार (21), पिता भिसम देव कुम्भकार, शिवा भट्ट (16) पिता नंदू भट्ट, सहित मनोज कुमार (42), पिता कोमल दास ग्राम संडील बेलगहना गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम करगी खुर्द के रहने वाले थे।112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। वहीं दो लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था।
डॉ. अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन
संविधान की प्रस्तावना का हुआ सामूहिक वाचन, जल संरक्षण की ली गई शपथ
कोण्डागांव । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को स्थानीय ऑडिटोरियम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही हुई और 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा ‘मोर दुवार साय सरकार‘ महाभियान की जानकारी दी और अभियान के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की बात कही।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि आज पंचायतों को सशक्त बनाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में सीएससी और वीएलई सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के राशि का गांव में ही आहरण की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के देश के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समाज को शिक्षा के महत्व को बताया और समाज में भेद भाव को दूर कर समानता लाने का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया।
जल संरक्षण की ली गई शपथ
कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, पानी का संचयन करने और कैच द रैन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने की शपथ ली। साथ ही पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत नियुक्त पंचायत एंबेसडर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, समाज प्रमुखगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
कार की टक्कर से सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर
कोंडागांव । जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बहीगांव चौक में शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार केशकल से जगदलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, कार चालक एवं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची फरसगांव पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर को किनारे करवाकर आवगमन बहाल करवा दिया है। मामले कों जांच में लेकर अग्रीम कार्यवाही कर रही है।
गुमास्ता रिश्वतखोरी मामले में दो संविदा कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक निलंबित
कोण्डागांव । जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में गुमास्ता लाइसेंस हेतु पंजीयन के नाम पर रिश्वतखोरी के मामले सामने में जिला प्रशासन ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ श्रम उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ जिला श्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रम विभाग के संविदा कर्मचारी सिंधु नाथ मंडल और उमा शंकर साहू पर आरोप है, कि वे गुमास्ता पंजीयन के लिए आए आवेदकों से 5 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले की शिकायत सीधे जिला कलेक्टर कोण्डागांव को प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत जांच के आदेश दिए गए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
इसके साथ ही श्रम उप निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में जिला श्रम अधिकारी की भूमिका पर भी संदेह है।
प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। यदि उनके जवाब से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता, तो जिला श्रम अधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। गुमास्ता पंजीयन से जुड़े अन्य आवेदकों को भी यदि किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत है, तो वे सीधे उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
श्रमिकों के पंजीयन के लिए मोबाइल कैम्प का आयोजन
कोण्डागांव । जिले के विभिन्न विकासखण्डों में श्रम विभाग के द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। पंजीयन व नवीनीकरण के लिए आवश्यक मूल दस्तावेज आधारकार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), राशन कार्ड, बैंकपासबुक, मोबाईल साथ लायेंगे एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन कोण्डागांव विकासखण्ड में 07 अप्रैल 2025 को ग्राम ईदागांव, लेमड़ी और केवटी में, फरसगांव विकासखण्ड अंतर्गत कुल्हाड़गांव, केशकाल विकासखण्ड जागगांव, बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत चिचाड़ी में, 15 अप्रैल 2025 को माकड़ी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम उलेरा, कोसाहरदुली, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चिचपोलंग, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम जैतपुरी, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम अडेंगा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम पलना में किया जाएगा।
इसी प्रकार 21 अप्रैल 2025 को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम किबईबालेंगा, बनजुगानी, पलारी, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम सिरसीकलार, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरपारा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम मारंगपुरी में तथा 28 अप्रैल 2025 को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम उडेंगा, जड़कोंगा, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बुनागांव, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम गदराबेड़ा, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम प्रधानचर्रा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम खजरावण्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।