छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही
खड़ी ट्रेलर से जा टकराई यात्री बस
पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हैं। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस दौरान छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सभी घायल जिला अस्पताल रिफर
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
मुकेश दुबे बने नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष, ऐतिहासिक विजय का श्रेय जनता को दिया
मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं और यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है। मृतक शख्स का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है। घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल यह जिले में एक अकेला मामला सामने आया है।
रिहायशी क्षेत्र में घूम रही बाघिन, वीडियो बनाने लोगों में होड़...
पेंड्रा । छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। एक तरफ तो बाघिन ने अब तक पांच जानवरों का शिकार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ वह मजाक और लापरवाही की वजह बन गई है। लोगों में बाघिन को देखने और उसका वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुठ दिनों से पेंड्रा में एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। 6 दिनों के अंदर उसने 5 जानवरों का शिकार किया। गुरुवार को उसने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं गुरुवार रात को कार सवारों ने बाघिन को दूर तक दौड़ाया। इसके बाद वह एक आश्रम की बाउंड्री में चढ़ गई। उसने लोगों पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी। फिर वह बाउंड्री के दूसरी तरफ भाग गई।
फोटो-वीडियो बनाने उमड़ी लोगों की भीड़
बता दें कि, लोगों ने बाघिन को हल्के में लेकर फोटो, वीडियो बनाने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश भी की। वहीं वन विभाग की टीम बाघिन की निगरानी की। टीम ने लोगों को सतर्क रहने और बाघिन से दूर रहने की हिदायत भी दी।
प्रकृति की गोद में स्थित गगनई जलाशय, पहाड़ों के सुंदर दृश्य के बीच ले नौकायन का भरपूर आनंद
नवगठित जीपीएम जिला प्राकृतिक मनोरम दृश्यों से भरा-पूरा जिला है। ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों से विद्यमान जिले में प्रकृति की गोद में स्थित गगनई जलाशय में पर्यटक नौकायन का भरपूर आनंद ले सकते हैं। जिला मुख्यालय गौरेला से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गंगनई जलाशय (नेचर कैंप) प्रकृति प्रेमियों के लिए खास जगहों में से एक है। यहां पर्यटकों के ठहरने और खाने-पीने के साथ ही मनोरंजन के लिए नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं। यहाँ स्थित सन्सेट पॉइंट से झील में डूबते सूरज और चारों ओर पहाड़ों का सुंदर दृश्य यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। सूरज की लालिमा झील के पानी पर पड़ती है तो दृश्य देखते ही बनता है और एक अलौकिक आनंद मिलता है। यहाँ बने झील में बोटिंग की सुविधा है। साथ ही वन विभाग द्वारा बनाए गए सर्व सुविधायुक्त कमरे भी हैं, जहां पर्यटक परिवार के साथ ठहर सकते हैं। खाने-पीने के लिए कैंटिन सुविधा भी उपलब्ध है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा यहां नाइट कैम्पिंग, ट्रेकिंग, पक्षीदर्शन जैसी अनेक मनोरंजक गतिविधियां संचालित की जाती है। गगनई नेचर कैंप भालूओं के रहवास वाले जंगल के पास बना है। यहाँ पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण चेतना केंद्र स्थापित किया गया है, जो भालुओं के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का काम करता है। यहाँ आते-जाते भालू के दर्शन भी हो जाते हैं। यहाँ पर स्थित सेल्फ़ी पॉइंट स्थानीय लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ पर स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए दिन भर के लिए नवाचार कैम्प भी विशेष मांग पर आयोजित किए जाते हैं। गगनई नेचर कैम्प में बारोमाह सैलानियों का तांता लगा रहता है।
बंग समाज ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ बंग समाज का गठन
गौरेला : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नर्मदा अंचल क्षेत्र के 250 से ज्यादा बंग समाज के लोग जुड़े, इसके बाद कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए, स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर जयंती मनाई, कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी बंग समाज के लोगों ने एक दूसरे का परिचय जाना, इसके बाद छोटे-छोटे बाल कलाकारों के साथ बंग समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बंगाली संस्कृति की छटा बिखेरी। आयोजन में साहित्यकार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक प्रतिभू बनर्जी ने शिरकत की, उन्होंने बताया बांग्ला समाज अपने संस्कृति सभ्यता और बांग्ला भाषा को सहेजने के लिए आने वाले युवा पीढ़ी और बच्चे जो बांग्ला भाषा तो बोलते हैं पर लिखने और बंगाली संस्कृति से दूर है जिन्हें भाषा का ज्ञान पढ़ने लिखने और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर यह बंगला सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिले के बंग समाज के लोग एकत्रित हुए। साथ ही जिले में बांग्ला संगठन बनाने की आवश्यकता है जिससे यह समाज आपस में जुड़ रहे।
कलेक्टर ने पीएम-जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की आवास निर्माण और पेयजल आपूर्ति के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश
लिनेश क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन,
गौरेला: सेवा कार्य के लिए समर्पित संस्था लीनेस क्लब जिसमें हर वर्ष नई कार्यकारी गठित होती है इस वर्ष भी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर, जो की रायगढ़ से हैं उन्होंने 13 एरिया ऑफिसर का चयन किया, और सभी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रायगढ़ में आयोजित किया गया, एरिया 5 से एरिया ऑफिसर के रूप में प्राची श्रीवास्तव का चयन किया गया, एरिया एडवाइजर डॉ. शालू पाहवा शक्ती एरिया सचिव सुषमा कुमार,जिनके अंतर्गत लीनेस क्लब पेंड्रारोड संस्कृति, लीनेस क्लब बुढार, लीनेस क्लब शहडोल ग्रेट, लीनेस क्लब शहडोल डायमंड, शहडोल एवं बुढार के क्लबों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम एरिया ऑफिसर प्राची श्रीवास्तव, एरिया सचिव सुषमा कुमार द्वारा संपन्न कराया गया!
लालजी यादव बने गौरेला पेंड्रा मरवाही के नए जिलाध्यक्ष
गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार रविवार को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। इसके तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के वरिष्ठ नेता लालजी यादव को नये जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ के विधायक सहित भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।
पार्टी कार्यालय में उनके नाम का लिफाफा हुआ खुलते ही समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी ओर इस दौड़ में शामिल नेताओं में थोड़ी बहुत नाराजगी देखी गई लेकिन वे भी लालजी को बधाई देने आए।
मरवाही क्षेत्र में बाघिन की एंट्री : गांवों में की जा रही मुनादी
पेंड्रा । पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है। मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे अचानकमार के जंगल छोड़ा गया था। बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई है।
वन विभाग ने की पुष्टि, बढ़ाई गई सतर्कता
वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बाघिन के ठिकाने और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।
वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
मरवाही के जंगलों में पहले से ही भालू और हाथी जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं। बाघिन की मौजूदगी ने इलाके की वन्यजीव विविधता को और समृद्ध किया है। वन विभाग ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों को बर्खास्त करने के दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मरवाही ब्लाक के स्कूल में पदस्थ कर्मचारी को निलबिंत कर दिया है तो सालों से स्कूलों से नदारद रहने वाले गौरेला ब्लाक में पदस्थ एक प्रधान पाठक व पेंड्रा ब्लाक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जे पी शास्त्री अब एक्शन के मूड में आ गए है जहां अब लगातार कार्यवाही कर रहे। मरवाही ब्लाक के शा० उ० मा० वि० अण्डी स्कूल में पदस्थ कन्हैया कौशिक स०ग्रे0-02 के द्वारा स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत व अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत के बाद उन्हें निलबिंत कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कन्हैया कौशिक स०ग्रे0-02 का कृत्य प्रथम दृष्टया छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने पर उनके खिलाफ निलबन की कार्यवाही की गई है।।वही गौरीशंकर दिनकर, प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला डोगरगढी, वि० ख०- गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-गरवाही छ.ग. दिनांक 18.06.2014 से बिना किसी पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहै है। तदसंबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला द्वारा पत्र कमांक 478 दिनांक 22.07.2015 एवं पत्र कमांक 818 दिनांक 14.07.2016 व पत्र कमांक 2222 दिनांक 21.02.2017 के माध्यम से नोटिस जारी किया गया।
पर उंसके बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नही मिलने पर उनके खिलाफ छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, गौरीशंकर दिनकर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डोगरगढी, वि० ख०- गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छ.ग. की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं पेंड्रा ब्लॉक के कोटमी कला स्कूल में पदस्थ निवेदित्ता लदेर, सहायक शिक्षक एल.वी. प्राथमिक शाला कोटमीकला,पिछले 01.07.2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रही है।
तद्संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा द्वारा पत्र कमांक 1112 दिनांक 14.02.2024 के द्वारा इस कार्यालय को अवगत कराये जाने पर कार्यालयीन पत्र कमांक 2471 दिनांक 24.11.2022 व पत्र कमांक 4849 दिनांक 21.03.2024 के माध्यम से नोटिस जारी किया गया। पर संबंधित के द्वारा कोई भी जवाब नही दिया गया जिसके चलते छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला कोटगीकला, वि०ख०- पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही छ.ग. की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी किया गया है।
वहीं पेंड्रा ब्लाक के ही बारीम राव स्कूल में पदस्थ रानू मसराम को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, रानू मसराम, सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला बारीउमराव वि० ख० पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ.ग. की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।
पान ठेला बंद करवाने पहुंचे पुलिस कर्मियों को बाप-बेटे ने पीटा...
पेंड्रा । पेंड्रा जिले से पुलिस जवानों से मारपीट का मामला सामने आया है। इलाके में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम दुकान बंद करवाने पहुंची थी। इसी बीच पान ठेला संचालक के बाप-बेटे ने पुलिस जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से हमला करने वाले दोनों बाप-बेटे फरार हो गए हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला मरवाही के बस स्टैंड इलाके का है। जहां पर ठेला लगाकर पान की दुकान का संचालन करने वाले सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता की स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे। देर रात ये लोग अपनी दुकान को खुला रखते थे जिससे असामाजिक तत्व दुकान में इकट्ठा होकर हल्ला मचाते थे। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम गश्त में निकली। इस दौरान जब दुकान संचालक से देर रात तक दुकान खोले जाने की बात पुलिस ने पूछी तो दुकानदार ने तू-तू मैं-मैं शुरु कर दी।
पुलिस पर पान ठेला संचालक ने किया हमला
विवाद इतना बढ़ा की दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसका बेटा स्पर्श गुप्ता ने आवेश में आकर दुकान में रखे डंडे से पुलिस जवान रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया। वहीं घटना के बाद से संचालक पिता- पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाकर रवाना की गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय में मशरूम उत्पादन पर सफल प्रयोग
गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा क्षेत्र का वर्तमान तापमान ओएस्टर मशरूम उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल है। इसे ध्यान में रखते हुए महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय जीपीएम के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय प्रयास किया है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन और विषय अध्यापिका डॉ. चेतना जांगड़े के सहयोग से मशरूम उत्पादन का सफल प्रयोग किया गया। सर्वप्रथम छात्रों ने ओएस्टर मशरूम (मशरूम का एक प्रमुख प्रकार) की खेती की, जिसमें सफेद और गुलाबी आयस्टर मशरूम की किस्मों का चयन किया गया। छात्रों ने धान के भूसे का उपयोग करके मशरूम के बैग तैयार किए। मशरूम उत्पादन के लिए सबसे पहले बैग भरने से एक दिन पहले ओएस्टर मशरूम के बीजों को गर्म पानी और फार्मलिन प्लस बाविस्टीन से निर्जर्मीकरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओएस्टर मशरूम का जीवन चक्र लगभग 25 से 30 दिन का होता है और इसका आदर्श तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। धान का भूसा 4 रुपए प्रति किलो की दर पर मिलता है और प्रत्येक बैग में लगभग 50 ग्राम मशरूम बीज डाला जाता है। इस तरह से प्रति बैग की लागत 20 रुपये से भी कम आता है। एक बैग से लगभग डेढ़ से दो किलो मशरूम प्राप्त होते हैं। मशरूम उत्पादन आर्थिक रूप से लाभकारी व्यवसाय साबित हो सकता है। यह पहल न केवल छात्रों को कृषि विज्ञान में व्यावहारिक अनुभव प्रदान कराती है, बल्कि उनके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी और पर्यावरणीय दृष्टि से भी अनुकूल है। महाविद्यालय की यह पहल आने वाले समय में मशरूम उत्पादन को एक प्रभावी और स्थिर व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकती है। इस प्रयास में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. सोनल तिवारी सहायक प्राध्यापक आनुवांशिकी और पादप प्रजनन, डॉ. शुभम ठाकुर कृषि अर्थशास्त्र, डॉ. मुकेश पटेल किट विज्ञान, सुश्री गरिमा कोर्राम मृदा विज्ञान और डॉ. लक्ष्मी प्रसाद भरद्वाज सब्जी विज्ञान का भी सहयोग रहा है।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने किया गौरेला थाना का आकस्मिक निरीक्षण
सीसीटीएनएस में एंट्री एवम् बीएनएस के तहत ई साक्ष्य एवं आईओ मितान के सम्बन्ध में सभी विवेचकों की ली गई मीटिंग
धान खरीदी केन्द्रों और जांच नाका का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण सीसीटीवी कैमरा, प्रवेश पंजी, धान की स्केटिंग आदि के संबंध में दिए निर्देश
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में खरीदे जा रहे धानों को डबल लेयर के ड्रेनेज में व्यवस्थित रूप से स्केटिंग करने कहा, ताकि आसानी से गिनती किया जा सके। इसके साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए जारी दिशा निर्देशों के तहत छाया, पानी, शौचालय, प्रारंभिक उपचार सहित सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र लरकेनी में धान विक्रय करने आए किसान हरप्रसाद राठौर, सरोजलता, रीता बाई, विमल कुमार गुप्ता तथा धान खरीदी केन्द्र सिवनी में आए किसान कन्हैया लाल, गोरेलाल एवं लखन जायसवाल के टोकन आदि की जांच की। कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान धान की अवैध परिवहन की जांच के लिए मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले की सीमा क्षेत्र धरहर में बनाए गए चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जांच नाका में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और वहां से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही ऋचा चन्द्राकर एवं तहसीलदार प्रीति शर्मा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मिडिल स्कूल चिचगोहना का किया आकस्मिक निरीक्षण अध्ययन में बच्चों के कमजोर प्रदर्शन पर शिक्षकों के प्रति जतायी नाराजगी
गौरेला:कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मरवाही विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचगोहना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थिति एवं शिक्षकों के उपस्थिति और अध्ययन-अध्यापन का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा छठवीं में हिन्दी विषय में पाठ 10 में हम पंछी उन्मुक्त गगन की पढ़ाई कर रहे बच्चों से बारी-बारी से सभी बच्चों से चार-चार लाइन पढ़वाकर उनके अध्ययन के स्तर की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा सातवीं के बच्चों से ब्लैक बोर्ड में त्रिभुज, कोणों का माप एवं जोड़ के सवाल हल कराकर गणीतीय ज्ञान और कक्षा आठवीं में अंग्रेजी विषय में महात्मा गांधी पाठ की पढ़ाई कर रहे बच्चों से गांधी जी की स्पैलिंग और आपस में एक दूसरे के नाम की स्पैलिंग लिखवाकर बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान की परख की। अधिकांश बच्चों के कमजोर प्रदर्शन पर कलेक्टर ने शिक्षकों के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्हें समर्पण भाव से अध्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से भी कहा की स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसे घर में रिवीजन करें और स्कूल के साथ-साथ घर पर भी नियमित रूप से पढ़ाई-लिखाई की आदत डालें। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे एक महीने बाद फिर से स्कूल आकर अध्यापन स्तर में हुए सुधार की जांच करेंगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही ऋचा चन्द्राकर एवं तहसीलदार प्रीति शर्मा भी उपस्थित थे।
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगी
पेंड्रा। मरवाही पुलिस को ठगी के मास्टरमाइंड आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता मिली है। महज आठवीं फेल इस आरोपी युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा और ट्रेनिंग के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर झांसे में आए युवकों से रेल के डब्बे गिनवाता था।थाना मरवाही और साइबर सेल जीपीएम ने गिरोह के मुख्य सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल बंगाल से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी के पुनीत प्रधान से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की गई थीजो रकम अलग-अलग किश्तों में आसनसोल में चली 9 महीने की ट्रेनिंग के दौरान ली गई थी।
ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क कर थाना मरवाही में मामला दर्ज कराया। मरवाही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पहले भी तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था,जिसमें एक युवक अमित मंडल ट्रेनिंग देता था तो विधान बैरागी और योगेश रजक स्थानीय स्तर पर युवाओं को झांसा देकरआसनसोल भेजते थे।
इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था और वह बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। जैसे ही मुख्य आरोपी आसनसोल आया मरवाही पुलिस को जानकारी मिली जिस पर आसनसोल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी कपिल जमानत पर था
आरोपी कपिल आसनसोल फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के प्रकरण में जमानत पर था। मरवाही पुलिस ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा था।
जहां डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर, उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और साइबर सेल सउनि मनोज हनोतिया से पूछताछ करने परपता चला कि, आरोपी कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलदर मेकअप आर्टिस्ट हैं।
उसके जरिए कई लोगों से कपिल के संपर्क हैं, जो उसके लिए ठगी करने में अलग-अलग किरदार निभाते थे। जैसे कभी कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोईस्वास्थ्यकर्मी।पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि, वह आठवीं फेल है और वह यह सब कुछ लक्जरी लाइफ जीने के लिए किया करता था।
पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका और नाम पते के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जारी है।