छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही
बैगा आवास घोटाले में ठेकेदार पर एफआईआर
गौरेला पेंड्रा मरवाही । गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत धनौली में दो बैगा हितग्राहियों केशलाल एवं बल सिंह बैगा के आवास निर्माण में स्थानीय ठेकेदार दीपक यादव द्वारा धोखाधड़ी कर आवास की राशि गबन करने पर थाना गौरेला में बीते 21 मई को प्रथम सूचना प्रतिवेदन (एफआईआर)दर्ज कराया गया है। जनपद सीईओ गौरेला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक ठेकेदार के विरुद्ध ठगी करने की शिकायत पर जांच कराई गई।
जांच में अपराध घटित होना पाया जाने पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। एफआई द्यआर में कहा गया है कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों का वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। स्थानीय ठेकेदार दीपक यादव ने उन्हें बहला-फुसलाकर उनका आवास बनाने का झूठा आश्वासन देकर उनसे पीएम आवास योजना की राशि ठगी कर प्राप्त किया गया। दोनों हितग्राहियों केशलाल एवं बल सिंह बैगा के बैंक खाता में अलग अलग तीन किस्तों में 1लाख 20 हजार का भुगतान किया गया था।
ठेकेदार के द्वारा आज दिनांक तक आवास पूर्ण नहीं कराया गया है, जबकि ठेकेदार के द्वारा हितग्राहियों से कागज में छल पूर्वक दस्तखत करा कर उनके खाते से राशि निकालकर स्वयं के उपयोग में लगाया गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है, इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, लापरवाही, अनियमितता आदि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
10 चोरी के दोपहिया वाहन के साथ मप्र के दो चोर गिरफ्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद स्थित वार्ड क्रमांक 14-15 कुदारी के निवासी सूरज चौधरी पिता कमला प्रसाद चौधरी और सोनू यादव पिता दादूराम यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के नौरोजाबाद के वार्ड 9 निवासी मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर पिता मोहम्मद रहीस का नाम बताया जो पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
दोनों चोरों के पास से पुलिस ने 10 चोरी के दोपहिया वाहन को भी जप्त किया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गौरेला के मडऩा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को टारगेट बनाते थे और मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए चोरी करते थे, जिसके बाद फर्जी दस्तावेजों के साथ वाहनों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 दोपहिया वाहन बरामद किया जिनमें चार हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लेंडर, 2 होंडा साइन, एक टीवीएस अपाचे और एक टीवीएस विक्टर शामिल है। बरामद वाहनों में से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज चोरी के अपराधों से संबंधित हैं, जबकि 4 अतिरिक्त दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनके मॉडल, रंग, चेसिस नंबर आदि की जानकारी आसपास के सभी थानों के साथ साझा की जा रही है, ताकि उनके मालिकों का पता लगाया जा सके और चोरी के अन्य मामलों से उनकी कडिय़ाँ जोड़ी जा सकें।
गौरेला टीकरकला के शाला भवन का होगा जीर्णोद्धार, कलेक्टर ने दिए निर्देश...
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । स्कूली बच्चों को सर्व सुविधायुक्त और बेहतर वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पुराने एवं मरम्मत योग्य शाला भवनों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला टीकरकला के पुराने शाला भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाना है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शुक्रवार को सुबह स्थल निरीक्षण कर शाला भवन की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने शाला की प्राचार्य आरती तिवारी से कमरों की संख्या, बच्चों की संख्या, प्रयोगशाला आदि की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि इस स्कूल में कुल विद्यार्थियों की संख्या 600 से उपर है। पुराने शाला भवन में चार कक्षाएं लगती है। कलेक्टर ने रसायन विज्ञान प्रयोगशाला एवं क्लास रूम का अवलोकन किया। उन्होंने क्लास रूम सहित रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार, टाईल्स, रंगाई-पुताई, दरवाजा-खिड़की, शेड आदि निर्माण के लिए अंतिम रूप से प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने और कार्यादेश के बाद छह माह के भीतर कार्य पूर्ण करने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अनुविभागीय अधिकारी आर एस कंवर को निर्देश दिए।
स्कूल के शिक्षक ने किया बच्ची से दुष्कर्म, गिरफ्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा से स्कूल के शिक्षक ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा अभी 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है और वारदात 9वीं कक्षा के दौरान हुआ। छात्रा की जब तबीयत बिगड़ी और पता चला कि वह गर्भवती है तब इस मामले का खुलासा हुआ।
पीडि़ता के बयान और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मरवाही पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 16 साल की छात्रा जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। वहीं टीचर हिंदी मीडियम में पढ़ाता है।
आरोपी शिक्षक युगल किशोर दिनकर (35 साल) ने छात्रा से जान-पहचान बढ़ाई। कुछ दिनों बाद वह छात्रा को बहला-फुसला कर अपने साथ बाहर ले गया। उसने छात्रा से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। अलग-अलग जगह ले जाकर उसने छात्रा से कई बार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
कुछ दिन पहले छात्रा की तबीयत खराब हुई और परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पता चला कि छात्रा गर्भवती है। नाबालिग ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। आरोपी टीचर मरवाही थाना क्षेत्र का रहने वाला है। छात्रा के परिजन शनिवार को थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
हाई मस्ट लाइट से जगमगाएगा ज्योतिपुर चौक
नपा. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन, पार्षद रहे मौजूद
मजदूरों से भरी ट्रेक्टर पलटी, 20 गंभीर
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । जिले में आज सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. गौरेला से लगे देवरगांव के करीब एक ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिससे ट्रॉली में बैठे 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की कॉलेजवार कलेक्टर ने की समीक्षा
पात्रता रखने वाले शत प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिले के सभी महाविद्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं छात्रवृत्ति प्रभारी की बैठक लेकर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू किया गया है। इस योजना का लाभ पात्रता रखने वाले एसटी, एससी एवं ओबीसी के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालयों को प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों और लंबित आवेदनों की वर्गवार समीक्षा करते हुए स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के साथ अगले दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग गोपेश मनहर ने कॉलेजवार और वर्गवार विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों एवं लंबित आवेदनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय एवं निजी कुल 23 महाविद्यालय संचालित हैं।
खड़ी ट्रेलर से जा टकराई यात्री बस
पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हैं। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस दौरान छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सभी घायल जिला अस्पताल रिफर
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
मुकेश दुबे बने नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष, ऐतिहासिक विजय का श्रेय जनता को दिया
मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं और यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है। मृतक शख्स का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है। घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल यह जिले में एक अकेला मामला सामने आया है।
रिहायशी क्षेत्र में घूम रही बाघिन, वीडियो बनाने लोगों में होड़...
पेंड्रा । छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। एक तरफ तो बाघिन ने अब तक पांच जानवरों का शिकार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ वह मजाक और लापरवाही की वजह बन गई है। लोगों में बाघिन को देखने और उसका वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुठ दिनों से पेंड्रा में एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। 6 दिनों के अंदर उसने 5 जानवरों का शिकार किया। गुरुवार को उसने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं गुरुवार रात को कार सवारों ने बाघिन को दूर तक दौड़ाया। इसके बाद वह एक आश्रम की बाउंड्री में चढ़ गई। उसने लोगों पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी। फिर वह बाउंड्री के दूसरी तरफ भाग गई।
फोटो-वीडियो बनाने उमड़ी लोगों की भीड़
बता दें कि, लोगों ने बाघिन को हल्के में लेकर फोटो, वीडियो बनाने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश भी की। वहीं वन विभाग की टीम बाघिन की निगरानी की। टीम ने लोगों को सतर्क रहने और बाघिन से दूर रहने की हिदायत भी दी।
प्रकृति की गोद में स्थित गगनई जलाशय, पहाड़ों के सुंदर दृश्य के बीच ले नौकायन का भरपूर आनंद
नवगठित जीपीएम जिला प्राकृतिक मनोरम दृश्यों से भरा-पूरा जिला है। ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों से विद्यमान जिले में प्रकृति की गोद में स्थित गगनई जलाशय में पर्यटक नौकायन का भरपूर आनंद ले सकते हैं। जिला मुख्यालय गौरेला से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गंगनई जलाशय (नेचर कैंप) प्रकृति प्रेमियों के लिए खास जगहों में से एक है। यहां पर्यटकों के ठहरने और खाने-पीने के साथ ही मनोरंजन के लिए नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं। यहाँ स्थित सन्सेट पॉइंट से झील में डूबते सूरज और चारों ओर पहाड़ों का सुंदर दृश्य यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। सूरज की लालिमा झील के पानी पर पड़ती है तो दृश्य देखते ही बनता है और एक अलौकिक आनंद मिलता है। यहाँ बने झील में बोटिंग की सुविधा है। साथ ही वन विभाग द्वारा बनाए गए सर्व सुविधायुक्त कमरे भी हैं, जहां पर्यटक परिवार के साथ ठहर सकते हैं। खाने-पीने के लिए कैंटिन सुविधा भी उपलब्ध है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा यहां नाइट कैम्पिंग, ट्रेकिंग, पक्षीदर्शन जैसी अनेक मनोरंजक गतिविधियां संचालित की जाती है। गगनई नेचर कैंप भालूओं के रहवास वाले जंगल के पास बना है। यहाँ पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण चेतना केंद्र स्थापित किया गया है, जो भालुओं के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का काम करता है। यहाँ आते-जाते भालू के दर्शन भी हो जाते हैं। यहाँ पर स्थित सेल्फ़ी पॉइंट स्थानीय लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ पर स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए दिन भर के लिए नवाचार कैम्प भी विशेष मांग पर आयोजित किए जाते हैं। गगनई नेचर कैम्प में बारोमाह सैलानियों का तांता लगा रहता है।
बंग समाज ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ बंग समाज का गठन
गौरेला : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नर्मदा अंचल क्षेत्र के 250 से ज्यादा बंग समाज के लोग जुड़े, इसके बाद कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए, स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर जयंती मनाई, कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी बंग समाज के लोगों ने एक दूसरे का परिचय जाना, इसके बाद छोटे-छोटे बाल कलाकारों के साथ बंग समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बंगाली संस्कृति की छटा बिखेरी। आयोजन में साहित्यकार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक प्रतिभू बनर्जी ने शिरकत की, उन्होंने बताया बांग्ला समाज अपने संस्कृति सभ्यता और बांग्ला भाषा को सहेजने के लिए आने वाले युवा पीढ़ी और बच्चे जो बांग्ला भाषा तो बोलते हैं पर लिखने और बंगाली संस्कृति से दूर है जिन्हें भाषा का ज्ञान पढ़ने लिखने और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर यह बंगला सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिले के बंग समाज के लोग एकत्रित हुए। साथ ही जिले में बांग्ला संगठन बनाने की आवश्यकता है जिससे यह समाज आपस में जुड़ रहे।
कलेक्टर ने पीएम-जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की आवास निर्माण और पेयजल आपूर्ति के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश
लिनेश क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन,
गौरेला: सेवा कार्य के लिए समर्पित संस्था लीनेस क्लब जिसमें हर वर्ष नई कार्यकारी गठित होती है इस वर्ष भी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर, जो की रायगढ़ से हैं उन्होंने 13 एरिया ऑफिसर का चयन किया, और सभी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रायगढ़ में आयोजित किया गया, एरिया 5 से एरिया ऑफिसर के रूप में प्राची श्रीवास्तव का चयन किया गया, एरिया एडवाइजर डॉ. शालू पाहवा शक्ती एरिया सचिव सुषमा कुमार,जिनके अंतर्गत लीनेस क्लब पेंड्रारोड संस्कृति, लीनेस क्लब बुढार, लीनेस क्लब शहडोल ग्रेट, लीनेस क्लब शहडोल डायमंड, शहडोल एवं बुढार के क्लबों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम एरिया ऑफिसर प्राची श्रीवास्तव, एरिया सचिव सुषमा कुमार द्वारा संपन्न कराया गया!
लालजी यादव बने गौरेला पेंड्रा मरवाही के नए जिलाध्यक्ष
गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार रविवार को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। इसके तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के वरिष्ठ नेता लालजी यादव को नये जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ के विधायक सहित भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।
पार्टी कार्यालय में उनके नाम का लिफाफा हुआ खुलते ही समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी ओर इस दौड़ में शामिल नेताओं में थोड़ी बहुत नाराजगी देखी गई लेकिन वे भी लालजी को बधाई देने आए।
मरवाही क्षेत्र में बाघिन की एंट्री : गांवों में की जा रही मुनादी
पेंड्रा । पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है। मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे अचानकमार के जंगल छोड़ा गया था। बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई है।
वन विभाग ने की पुष्टि, बढ़ाई गई सतर्कता
वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बाघिन के ठिकाने और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।
वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
मरवाही के जंगलों में पहले से ही भालू और हाथी जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं। बाघिन की मौजूदगी ने इलाके की वन्यजीव विविधता को और समृद्ध किया है। वन विभाग ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।