छत्तीसगढ़ / खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति में शामिल हुईं प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ल
ममेरे भाई के नाम कराया गाड़ी फाइनेंस, फिर पैसों के लालच में उतारा मौत के घाट…
पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा 13 जून को
सारंगढ़ में बनाया गया दो परीक्षा केंद्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला प्रशासन के प्रयास से सारंगढ़ में सीजी व्यापमं का दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार 13 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक और पीपीएचटी परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी सीजी व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सारंगढ़ के पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कालेज और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (सेजेस) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (अभ्यर्थी और व्यापम कॉपी), मूल पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त परिचय पत्र, आदि में से कोई एक) के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा समय सीमा बैठक में की। कलेक्टर श्री साहू ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन राशन दुकानों से वसूली कार्य किया जाना है, उन वसूलियों को शीघ्र करें। साथ ही राशन आबंटन का रिकार्ड सिर्फ एप या वेबसाइट लॉगिन मंो नही देखें, बल्कि मैदानी राशन दुकानों में जाकर क्रॉस चेकिंग करें। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी श्री ध्रुव को कहा कि ऐसे नागरिक जो वर्तमान में पलायन किए हैं, उनका ई श्रम कार्ड बनेगा की नहीं, जवाब में श्री ध्रुव ने जानकारी दी। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों से धान उठाव, भंडारण, राइस मिलरों को जारी डीओ, निराकरण आदि के संबंध में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि के लिए खाद बीज वितरण, महतारी वंदन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार का केवायसी और भूमि सीडिंग कराने की स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि सभी महिला हितग्राही और किसान केवायसी और सीडिंग कराएं, ताकि योजनाओ का लाभ तुरंत मिले। कलेक्टर ने मनरेगा से जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए कहा, जिसमें पशु शेड सहित अन्य कार्य शामिल है। बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रारंभ और अप्रारंभ कार्य, जियो टैगिंग, सामुदायिक शौचालय, अमृतकाल विजन डॉक्यूमेंट 2047, सभी छूटे विभाग का आरटीआई लॉगिन पंजीयन के संबंध में समीक्षा किया गया।
बाढ़ आपदा से राहत के लिए कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में सभी जनपद, नगरीय निकाय और विभागवार प्लान तैयार करें कि जिले के महानदी के सरहद किनारे बसे गांवों में आपदा से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है। कलेक्टर ने राजस्व मामलों में कहा कि सीमांकन मौके पर नजरी नक्शा तैयार करें। फील्ड बुक और नजरी नक्शा का उपयोग कर अच्छा सीमांकन कार्य करना है। धर्मेश साहू ने समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी को निर्देश दिए कि सभी दिव्यांग को आरटीओ से समन्वय और शिविर करके दिव्यांग बस पास जारी करें जिससे उनका बस में फ्री यात्रा संभव हो। बैठक में जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
आवास के साथ-साथ अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार: प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन
मंत्री श्री देवांगन ने सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की
प्रधानमंत्री आवास योजना मेला अंतर्गत हितग्राहियों को निर्माण और लाभ संबंधी जानकारी दी गई
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सिंघौरी में नवनिर्मित आवास का गृह-प्रवेश, भूमिपूजन और प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण
रायपुर : वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री एवं खैरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंघौरी में जिला स्तरीय आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों के द्वारा ज़िला में नवीन स्वीकृत 9520 आवासों का भूमिपूजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट का वितरण किया गया। साथ ही नन्हें बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया।
मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरूआत 1 अप्रैल 2016 से की गई थी। तब से लेकर आज पर्यंत तक लगातार गरीबों को पक्का आवास का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आवास के अलावा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त चावल दिया जा रहा है जो आगामी पांच साल तक लगातार दिया जाएगा। साथ ही घर-घर पेयजल पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में साय सरकार महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह 1 हजार रूपये दे रही है। किसानों को दो साल का बोनस, समर्थन मूल्य 31 सौ रूपये में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने सहित अन्य वादा पूरा किया है। मंत्री श्री देवांगन ने प्रभारी मंत्री मद से सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति देने की घोषणा की। उन्होंने सहाड़ादेव से अवंती स्कूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए और मुख्य सड़क से पुरूषोत्तम के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।
लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार गरीब, किसान, खेतीहर मजदूरों के लिए काम कर रही है। उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारी सरकार बनते ही प्रदेश के 18 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। विष्णुदेव सरकार ने अपना वादा निभाया है। प्रदेश की सरकार जनता के हित में काम कर रही है।
खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने आवास मेला कार्यक्रम में प्रतिवेदन का वाचन किया। इस अवसर पर जिपं सभापति श्री घम्मन साहू, छुईखदान जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, गणमान्य नागरिक सहित जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
साढ़े 9 हजार आवासों का हुआ भूमिपूजन
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सितंबर 2024 में स्वीकृत आवासों का भूमिपूजन किया। जिले में स्वीकृत आवास में से 18240 आवास पूर्ण कर लिया गया है। सितम्बर 2024 में प्राप्त लक्ष्य 13559 में 9520 आवासों का एक साथ भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभारी मंत्री के करकमलों से किया गया।
20 हितग्राहियों को मिली पक्के मकान की चाबी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गरीबों को पक्का आवास देने का काम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय आवास मेला एवं उन्मुखीकरण कार्य्रक्रम में आवास निवास पूर्ण करने वाले क्षेत्र के 20 हितग्राहियों को चाबी प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा आवास निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राही, सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलगकृअलग हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, कीट एवं अन्य सामानों का वितरण किया गया।
उद्योग मंत्री ने खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी और स्व. श्री देवव्रत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
खैरागढ़ में 39.50 लाख रूपये की लागत से 4 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन
रायपुर : उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज खैरागढ़ के कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा और सिविल लाइन में पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने खैरागढ़ शहर के अलग-अलग वार्डाे में 39.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 4 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण सदैव लोगों को अपनी धरती माता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि जनमानस की आकांक्षा थी कि पूर्व सांसद स्व. श्री देवव्रत सिंह कि प्रतिमा का दशहरा पर्व से पहले अनावरण हो और हमने जनमानस की आकांक्षाओं का ख्याल रखते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ को महतारी का दर्जा दिया है। आज खैरागढ़ जिला कार्यालय परिसर में बहुत विशाल और भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्व.देवव्रत सिंह इस क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं विधायक रहे। लोगों की इच्छा थी कि उनके प्रतिमा का अनावरण जल्द से जल्द हो और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रभारी मंत्री श्री देवांगन द्वारा स्व. श्री देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।
इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव श्रीमती गीता घासी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, छुईखदान जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई
खैरागढ़ । जिला प्रशासन ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। 3 शिक्षकों और एक कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है। इसमें शासकीय प्राथमिक शाला पांडुका के सहायक शिक्षक संजय कुमार ध्रुव, शासकीय प्राथमिक शाला करेला के सहायक शिक्षक महेंद्र वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार के सहायक ग्रेड 3 भूपेंद्र सिंह बैंस और शासकीय प्राथमिक शाला हीरावाही की सहायक शिक्षिका सीमा अग्रवाल शामिल हैं।
बता दें कि बीते दिनों कलेक्टर ने साप्ताहिक बैठक में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई थी। इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर दो शिक्षकों को बर्खास्त किया था. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
22 पेड जिंदगी के नाम कार्यक्रम हरीयाली बहिनी के तहत ग्राम मारूटोला एवं मंडलाटोला में किया गया
खैरागढ़ - 22 पेड जिंदगी के नाम कार्यक्रम हरीयाली बहिनी के तहत ग्राम मारूटोला एवं मंडलाटोला में किया गया इस दौरान हरियाली बहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन, सरपंच रोहित वर्मा, सुनिता वर्मा, कस्तूरी धनकर, विनोद साहू, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे 22 पेड जिंदगी के नाम के तहत किसानों ने अपने घर बाड़ी में केशर आम का रोपण किया गया। शिवकुमार देवांगन ने बताया की केशर आम 4 वर्ष में फल देने लगता है, काफी स्वादिष्ट एवं टीकाऊ होने के कारण रेट अधिक होता है गांव में सभी के यहां फलदार पौधे लगायें उसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए जिससे गांव का नाम केशर आम से पहचान बन सके बहुत कम दरों पर गांव में आम पौधा उपलब्ध कराई जा रही है। हरियाली बहिनी के अलावा आपके वि.ख. के विनोद साहू, राजेश वर्मा, कस्तूरी धनकर लगीं हुई हैं उन्होंने ने आगे कहा अपने गांव के अलावा आस-पास गांव में भी प्रचार प्रसार करे ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके।
नेशनल यूथ फेस्टिवल में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का उल्लेखनीय प्रदर्शन, तीन विधाओं में खिताब, कुल 10 पुरस्कार
सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार कर रहा खुल कर भ्रष्टाचार कलेक्टर से हुई शिकायत
तालाब में डूबने से युवक की मौत
खैरागढ़। खैरागढ़ के कोडेनवागांव में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने देर रात शव को तालाब से बाहर निकाला । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोड़ेनवागांव में 35 वर्षीय युवक की तलाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है ।
जानकारी के अनुसार कोड़ेनवागांव निवासी कृष्णा नेताम पोला पर्व के दिन सोमवार को दोपहर तकरीबन 3.30 बजे गांव के दैहान पारा स्थित तालाब में नहाने गया हुआ था । जहां अचानक तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 7 एकड़ के रकबे में फैला गांव का यह तालाब बहुत गहरा है और दुर्घटना से बचने तालाब में पचरी का भी निर्माण कराया गया है ।
लेकिन तालाब की गहराई में जाने के कारण युवक पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. युवक के तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर शाम करीब सात बजे गोताखोरों की टीम तालाब पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया ।