छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी
नपं अंबागढ़ चौकी के लिए पार्षदों का निर्वाचन परिणाम घोषित
मोहला । नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए पार्षदों का निर्वाचन परिणाम घोषित किया गया है। पार्षदों का निर्वाचन परिणाम इस प्रकार है। वार्ड क्रमांक 1 से खेदी बाई को विजयी घोषित किया गया है। उन्हें कुल 231 वोट प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार वार्ड 2 से सुरेश नेताम को विजयी घोषित किया गया है। उन्हें कुल 244 मत प्रात हुआ है। वार्ड क्रमांक 3 रितेश मेश्राम को विजयी घोषित किया गया है। उन्हें 144 वोट प्राप्त हुआ है।
वार्ड क्रमांक 4 से दिलीप कुंभकार विजय घोषित किया गए है। उन्हें 210 वोट मिला है। वार्ड क्रमांक 5 से ईश्वरी धुर्वे विजय घोषित किया गया है। उन्हें 195 मत वोट प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 6 से विनोद डेहरिया विजय घोषित किया गया है। उन्हें 116 वोट प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 7 से गोपीचंद देवांगन विजय घोषित किया गया है। उन्हें 223 वोट प्रात हुआ है। वार्ड क्रमांक 8 से उषा यादव विजयी घोषित किया गया है। उन्हें 292 वोट मिला है। वार्ड क्रमांक 9 से मुकेश सिंहा विजयी घोषित किया गया है। उन्हें 97 वोट मिला है। वार्ड क्रमांक 10 से झरनेश कुंभकार विजय घोषित हुआ है। उन्हें 212 मत प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 11 से कविता यादव विजयी घोषित किया गया है। उन्हें 142 वोट मिला है।
वार्ड क्रमांक 12 से किशुन लाल पटेल विजयी हुआ है। उन्हें 210 मत प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 13 से उमाशंकर निषाद विजयी घोषित किया गया है। उन्हें 157 वोट प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 14 से पवन गुप्ता विजयी हुआ है। उन्हें 235 वोट प्राप्त हुआ है। वार्ड क्रमांक 15 से कांशी राम निषाद विजय घोषित किया गया है। उन्हें 338 वोट मिला है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह एवं गणना प्रेक्षक डॉ के मैचियों (आई एफ एस) की उपस्थिति में मतगणना हुई। रिटर्निंग ऑफिसर हेमेंद्र भूआर्य ने विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भेंटकर शुभकामनाएं दिया।
पंचायत चुनाव के लिए मतदान दलों को मिला प्रशिक्षण
मोहला । जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्थानीय निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और दायित्व, आवश्यक प्रपत्रों को भरने, मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्व इत्यादि के संबंध में बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
पीठासीन अधिकारी, मतदान दल 1, मतदान दल 2 मतदान 3 व 4 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण में बताए गए निर्देशों का भली भांति पालन करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी पूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में अपनी सार्थक सहभागिता सुनिश्चित करने कहा।
मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया
मोहला । नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत मतगणना कार्य को संपन्न करने के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय लाल चक्रधर श्याम शाह महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र सारस्वत ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। ईव्हीएम के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों की मतों की गणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
श्रमिकों को मतदान के लिए मिलेगा अवकाश
मोहला । नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत श्रमिकों को मतदान के लिए अवकाश की सुविधा दिया जाएगा। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 11 फरवरी को एवं पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत 17 फरवरी 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित है। कारखाना अधिनियम के अंतर्गत इस अवसर पर ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किया गया है। जिससे कारखाना में काम करने वाले श्रमिक बारी-बारी से मतदान की सुविधा प्राप्त कर सके।
वेयर हाउस में ईव्हीएम व व्हीव्ही पैड मशीनों की जांच
मोहला। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार वोटिंग कम्पार्टमेंट स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पैड वेयरहाउस गोदामए, ग्राम माडिग़पीडिग धेनु का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान वोटिंग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, एवं गोदाम की संरचना का गहनता से परीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि वोटिंग कम्पार्टमेंट स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को शीघ्रता से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पैड की सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर संतोष व्यक्त किया।
ईव्हीएम मशीन का डेमोंस्ट्रेशन
मोहला । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जि़ला प्रशासन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी द्वारा जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन के पूर्व नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्ड वासियो मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन के उपयोग का डेमोंस्ट्रेशन दिया जा रहा।
नगर पंचायत अंबागढ़ के लिए भाजपा की लिस्ट जारी...
मोहला । भाजपा ने नगरी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी अनुसूचित जनजाति जिले के एकमात्र नगर पंचायत अंबागढ़, चौकी में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी को नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह पार्षदों की भी सूची जारी की गई है। पिछले 15 वर्षों से अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है।
वार्ड नंबर 1 लतामण्डावी- पूर्व पार्षद
वार्ड नंबर 2 सुरेश नेताम- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 3 देवानंद नेवरे- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 4 दिलीप कुम्भकार- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 5 इश्वरी धुर्वे- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 6 मोहसिन भाई- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 7 सुगम पटेल- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 8 उषा यादव- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 9 धर्मेंद्र साहू- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 10 अविनाश त्रिपाठी- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 11 कविता यादव- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 12 किशुन पटेल- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 13 चेतना शर्मा- (नया चेहरा)
वार्ड नंबर 14 पवन गुप्ता- (पूर्व पार्षद)
वार्ड नंबर 15 काशी निषाद- नया चेहरा।
मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने दिलाई गई शपथ
मोहला । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईटीबीपी के कमांडेंट विवेक पांडे और मुकेश कुमार दशमाना, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह व कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र के महत्व, निष्पक्ष और सक्रिय मतदान की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और उन्हें अपने मतदान अधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में भावी एवं नवीन मतदाताओं को बेच लगाकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ को बेच लगाकर सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। भारत की जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सरकार का गठन करती है। लोकतंत्र की ताकत है हर वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने नवीन एवं भावी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, डिप्टी कलेक्टर शुभांगी गुप्ता सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, भावी मतदाता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 148 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
मोहला । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मानपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आज 148 जोड़ों का सामाजिक रीति रिवाज व हिंदू परंपरा से विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडे ने नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने नव दंपतियों को चेक भेटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने नव दंपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर वर्ग के लोगों की चिंता कर उनके जीवन को संवारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर माता पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का विवाह बिना किसी चिंता के हो सके। कई ऐसे माता पिता होते हैं जो पैसे के अभाव में बेटी का विवाह संपन्न कराने में अनेकों परेशानी से सामना करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा योजना अंतर्गत बिना किसी खर्च के शासन द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह सामाजिक, धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से विवाह संपन्न होने पर अनेक माता-पिताओं की चिंता दूर हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि वनांचल क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए गति से कार्य किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, अधोसंरचना सड़क निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों को गति दी जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि आप जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, आपका जीवन सदैव सुखमय रहे। की उम्मीदों को लेकर आता है नई उम्मीद और उमंग के साथ जीवन व्यतीत करने के साथ ही संस्कारी जीवन जीये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमति तुलिका प्रजापति ने कहा कि जीवन में विवाह प्रमुख संस्कारों में से एक है। उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी का जीवन खुशहाल और सुखमय हो, जीवन में सदैव उन्नति प्रगति की ओर अग्रसर रहें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्रीमती नम्रता सिंह, मदन साहू, श्रीमती रेणु टांडिया, नरसिंग भण्डारी, भोजेश शाह, सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मोहला ब्लॉक के 960 खिलाड़ी बच्चों ने दिखाई पांडरवानी में अपनी प्रतिभा
पांडरवानी में संपन्न हुआ विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
मोहला । 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने जानकारी दिया कि कल 8 जोन के लगभग 960 प्रतिभागी बच्चे विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें प्राथमिक विभाग में 5 एकल एवं 2 सामूहिक विधा तथा माध्यमिक विभाग में 6 एकल एवं 3 सामूहिक विधाएं शामिल थी। प्राथमिक विभाग में गोटाटोला जोन एवं माध्यमिक विभाग में वासडी जोन ओवरऑल चैंपियन रहे। इसी प्रकार कुमारी नेहा पाटनवाड़वी एवं नीरज कुमार रेंगाकठेरा माध्यमिक विभाग के चैंपियन खिलाड़ी तथा मनोज कुमार सुवरबोड प्राथमिक विभाग से चैंपियन खिलाड़ी चयनित हुआ।
पांडरवानी के ग्रामीणों का रहा विशेष सहयोग
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी ने ग्राम पांडरवानी के ग्रामीण के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अवगत हो कि दो दिवस तक ग्रामीणों ने प्रतिभागी बच्चों को निशुल्क भोजन एवं आवास सुविधा दिया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक इंद्र शाह मंडावी, जनप्रतिनिधिगण अमित श्रीवास्तव, कुमार कोरेटी, दिनेश शाह, मनोज नेताम, देव प्रसाद नेताम, सदानंद तारम, वीर नारायण, भूपेंद्र सोरी व अन्य ग्राम प्रमुख शामिल हुए एवं समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मासिया, राम भगवान चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष, गामिता लोनहारे, गुरुदयाल साहू, सुदर्शन खिलवारे, श्रीमती मीना मांझी की विशेष उपस्थिति रही। बच्चों को सम्मानित करने के इस विशेष अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोसरिया, जोन प्राचार्य उपेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोम लाल वर्मा, ग्राम पटेल शंकर लाल धुर्वे एवं गणमान्य नागरिक, सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक, व्यायाम शिक्षक एवं सभी प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। सफलतापूर्वक खेल संपन्न करने के लिए विभाग की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने सभी ग्रामीण, आये हुए अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन 25 जनवरी तक
मोहला । सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 06 वीं व कक्षा 09 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाना है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किया गया है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी प्रवेश सूचना संलग्न है। विस्तृत जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ का अवलोकन कर सकते हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य के लिए निविदा
मोहला। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम सरखेड़ा एवं बोड़ेगांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। कार्यालय कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 4 से निविदा लिफाफा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 शाम 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। कार्यालय में निविदा जमा करने की तिथि 15 जनवरी 2025 दोपहर 2:00 बजे निर्धारित किया गया है। कार्यालय में निविदा खोलने की तिथि 15 जनवरी दोपहर 3:00 निर्धारित किया गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य के लिए अनुमानित लागत 28.51 लाख रूपये है। अमानत राशि 30 हजार रुपया है। निविदा प्रपत्र का मूल्य 1500 रुपये है। कार्य पूर्ण करने की समयावधि 6 माह वर्षा ऋतु सहित तय किया गया है। ठेकेदार की श्रेणी सी श्रेणी है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए की गई आरक्षण की कार्यवाही
मोहला । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के लिए आरक्षण की कार्यवाही की। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर की निगरानी एवं निर्देशन में किया गया।
जिला पंचायत सदस्य के लिए आरक्षण जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। निर्धारित आरक्षण की प्रक्रिया के अनुसार क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी को अनुसूचित जाति महिला के वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 आमाटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 बांधा बाजार को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 कौड़ीकसा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 वासडी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 मोहला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिएए क्षेत्र क्रमांक 09 मानपुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़ांव को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत मोहला जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 15 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 पाटनवाडवी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 मंडावीटोला को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 भोजटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 धोबेदंड को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 मोहला को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 पेंदाकोड़ो को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 कोड़ेमरा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 सोमाटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 कोर्रामटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 विजयपुर को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 11 मचांदूर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 कुम्हली को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 मटेवा को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 तेलीटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 15 मोहभट्ठा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत मानपुर जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 15 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 डोकला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 खडगांव को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 खरदी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 घोटीया को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 ढोढरी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 भावसा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 कहडबरी को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 मानपुर को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 नेडगांव को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 टोहे को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 कोरचा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 बसेली को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 कारेकट्टा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 गढड़ोमी को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 15 बागडोंगरी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 17 निर्वाचन क्षेत्र गठित किया गया है। इनमें सदस्यों के निर्वाचन हेतु आरक्षण इस प्रकार है। क्षेत्र क्रमांक 01 लाताकोड़ों को अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 02 तिरपेमेटा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 03 चिल्हाटी को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 04 ओटेबांधा को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 05 विचारपुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 06 कुदूरघोड़ा को अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 07 देवरसुर को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 08 करमतरा को अनुज अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 09 परसाटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 10 बिहरीकला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 11 बुटाकसा को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 आटरा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 13 केशला को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 14 गुण्डरदेही को अनुसूचित जाति मुक्त वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 15 केकतीटोला को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए, क्षेत्र क्रमांक 16 रैनुटोला को अनारक्षित मुक्त वर्ग के लिए एवं क्षेत्र क्रमांक 17 ढाढूंटोला को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
- ग्राम पंचायतों के सरपंच/पंच पद के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही प्रक्रिया
जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 57 पंचायतों के सरपंच पद एवं 741 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 59 पंचायतों के सरपंच पद एवं 781 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 69 पंचायतों के सरपंच पद एवं 894 वार्डों के पंच पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही किया गया।
विशेष
उल्लेखनीय हैं कि जिला पंचायत के अंतर्गत जिले में कुल 10 क्षेत्र है। इनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 06 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। इनमें महिला के लिए 03 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। जिला पंचायत के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 01 क्षेत्र आरक्षित किया गया है। जो महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार 03 क्षेत्र अनारक्षित किया गया है, इनमें महिला वर्ग के लिए 02 क्षेत्र आरक्षित किया गया है।
जिले में कुल 03 जनपद पंचायत है। इनमें जनपद पंचायत मोहला एवं जनपद पंचायत मानपुर अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त किया गया है।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कुल 185 ग्राम पंचायत है। सभी ग्राम पंचायत में सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 94 सरपंच के पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जिले के अंतर्गत कुल 2417 वार्ड पंच के पद है। इनमें 1657 वार्ड पंच के पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 877 पंच पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार 167 पंच के पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें 121 पंच के पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार 593 पंच के पद अनारक्षित किया गया है। इनमें 344 पंच के पद अनारक्षित महिला वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है।
खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा : बिना तौल और सत्यापन के खरीद ली 136 कट्टा धान, कलेक्टर के निर्देश पर FIR दर्ज
मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर के औंधी धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाई गई धान बिना पर्चे के खरीदी जा रही है। बिना तौल और सत्यापन के पर्चे में 136 कट्टा पतला धान बढ़कर खरीदने के मामले में कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, कन्हैया लाल फरदीया पिता धनराज फरदीया निवासी ग्राम-गढ़डोमी तहसील-औंधी के द्वारा 84 कट्टा धान के स्थान पर 220 कट्टा फर्जी बिक्री के संबंध में स्वयं कृषक कन्हैया लाल द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के द्वारा 4 सदस्यीय दल बनाकर अनुविभागीय अधिकारी अमित नाथ योगी मानपुर के नेतृत्व में शिकायत की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा 84 कट्टा पतला धान, खरीदी केन्द्र औंधी में बेचने के लिये लाया गया था।
फर्जीवाड़ा कर दूसरे किसान के खाते में चढ़ाई धान
खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा के द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त कुल 220 कट्टा धान किसान कन्हैया के खाते में दर्ज किया गया। जो कि किसान के द्वारा नहीं लाया गया था। हुमन राणा के द्वारा यह काम अपने पिता कनक राणा के कहने पर किया गया। खरीदी केन्द्र में धान का आवक समिति के कर्मचारी अशोक कुमार निवासी ग्राम-डोंगरगांव के द्वारा किया गया। जिसके आधार पर जागेश्वर पिता मेहर सिंह निवासी ग्राम-पालेभट्टी के द्वारा 220 बोरा किसान को देना बताया गया। जिसके आधार पर समिति के ऑपरेटर अमित नायक ने 220 कट्टा धान ऑनलाईन किसान के खाते में बेचना दर्ज किया। वहीं किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाये गये धान का सत्यापन किये बगैर ही तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई।
जांच में 136 कट्टा धान पाई गई फर्जी
जांच में पाया गया कि हुमन राणा एवं उनके पिता कनक राणा ग्राम गुडाराज की 136 कट्टा फर्जी धान खरीदी में संलिप्तता पाई गई। जिसके कारण दोनो के खिलाफ कलेक्टर तूलिका प्रजापति मोहला-मानपुर-अ.चौकी के द्वारा थाना औंधी में एफ.आई.आर. दर्ज करनें निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी जागेश्वर ग्राम पालेभट्टी (बारादाना प्रभारी), टीकम दास ग्राम बडग़ांव (कांटा प्रभारी), अशोक कुमार कुमेटी एवं अमित नायक (ऑपरेटर) के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्यवाही किये जाने के लिये उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला राजनांदगावं को निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने सभी खरीदी केंद्रों में लगातार सतत् निगरानी रखने और गड़बड़ी पाये पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
औंधी में धान खरीदी में फर्जीवाड़ा
मोहला । कन्हैया लाल फरदीया पिता धनराज फरदीया निवासी ग्राम-गढ़डोमी तहसील-औंधी के द्वारा 84 कट्टा धान के स्थान पर 220 कट्टा फर्जी बिक्री के संबंध में स्वयं कृषक कन्हैया लाल द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के द्वारा 04 सदस्यीय दल बनाकर अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के नेतृत्व में शिकायत की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा 84 कट्टा पतला धान, खरीदी केन्द्र औंधी में बेचने के लिये लाया गया था, खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा के द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त कुल 220 कट्टा धान किसान कन्हैया के खाते में दर्ज किया गया जो कि किसान के द्वारा नहीं लाया गया था। हुमन राणा के द्वारा यह काम अपने पिता कनक राणा के कहने पर किया गया। खरीदी केन्द्र में धान का आवक समिति के कर्मचारी अशोक कुमार निवासी ग्राम-डोंगरगांव के द्वारा किया गया जिसके आधार पर जागेश्वर पिता मेहर सिंह निवासी ग्राम-पालेभट्टी के द्वारा 220 बोरा किसान को देना बताया गया जिसके आधार पर समिति के ऑपरेटर अमित नायक ने 220 कट्टा धान ऑनलाईन किसान के खाते में बेचना दर्ज किया।
किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाये गये धान का सत्यापन किये बगैर ही तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई। जांच में पाया गया कि हुमन राणा एवं उनके पिता कनक राणा ग्राम गुडाराज की 136 कट्टा फर्जी धान खरीदी में संलिप्तता पाई गई। जिसके कारण दोनो के खिलाफ कलेक्टर जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी के द्वारा थाना औंधी में एफ.आई.आर. दर्ज करनें लिये सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी जागेश्वर ग्राम पालेभट्टी (बारादाना प्रभारी), टीकम दास ग्राम बडग़ांव (कांटा प्रभारी), अशोक कुमार कुमेटी एवं अमित नायक (ऑपरेटर) के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्यवाही किये जाने के लिये उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला राजनांदगावं को निर्देश दिया गया है। कलेक्टर ने सभी खरीदी केंद्रों में लगातार सतत् निगरानी रखने एवं गड़बड़ी पाये पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर जनदर्शन में 11 आवेदन प्राप्त
समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 11 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत गोटाटोला के किसान देवीलाल निषाद ने धान खरीदी उपार्जन केन्द्र गोटाटोला में तीन-तीन बार टोकन द्वारा समय मिलाने के उपरांत भी धान बिक्री नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार ग्राम मक्के निवासी बुधियारिनबाई ने आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मोहला निवासी दीपक कुमार सिन्हा ने आवास प्लाट का बेजा कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार मानपुर विकास खंड के अंतर्गत मानपुर निवासी श्रीमती मीना बाई ने मानपुर प.ह.न. 12 के प्रशांत धुर्वे पटवारी के ऊपर कार्यवाही कर मानपुर से हटाया जाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार खडग़ांव निवासी महादेव कोरेटी ने अवैध पट्टा एवं गैर कानूनी कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारी ऊपर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।
वन मितान जागृति एवं वन संगोष्ठी का आयोजन
सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल
मोहला । वन एवं पर्यावरण परिवर्तन विभाग, वनमंडल मोहला द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचने हेतु दिनांक 9 दिसंबर से 20 दिसंबर तक वन चौपाल, पौधा वितरण, वन मितान जागृति एवं वन संगोष्ठी का आयोजन संपूर्ण मोहला जिला में कराया गया।
वन चौपालों का आयोजन दिनांक 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक समस्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से किया गया जिसमें ग्रामीणों को नवीन प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता 5500 रूपये से अवगत कराया गया तथा आगामी वर्ष में बूटा कटाई एवं अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता संग्रहण करने पर जोर दिया गया। किसान वृक्ष मित्र योजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके अंतर्गत रोपण हेतु नि:शुल्क वाणिज्य पौधा दी जाती है। वन विभाग द्वारा ग्राम वासियों को मानव वन्य प्राणी द्वंद रोकने हेतु सुझाव तथा क्षतिपूर्ति कि स्थिति में मुआवजा राशि की जानकारी दी गई।
पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया गया जिसमें फलदार पौधे कटहल, नींबू, आम, मुँगा, जामुन आदि पौधों का रोपण ग्रामीणों द्वारा बाड़ी में किया गया। इस वर्ष एक पेड़ मां के नाम पर लगाए गया पौधों की निदाई गुड़ाई भी में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया।
वन मितान, जागृति का आयोजन 18 दिसंबर को किया गयाए इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कुदुरघोड़ा के 36, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडारी के 40, शासकीय हाई स्कूल कोराचा के 42 छात्र/छात्राओं और सभी शिक्षकों को वन मंडल में स्थित विभिन्न नर्सरी भ्रमण, वृक्षारोपण क्षेत्र भ्रमण, भू जल संरक्षण कार्य के संरचनाओं की जानकारी दी गई। छात्रों को वन, वन्य प्राणी एवं पक्षियों की संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया गया। सभी छात्रों ने मिलकर मोहला जिले में जैव विविधता को बढ़ाने की शपथ लिया।
इसी कड़ी में दिनांक 20 दिसंबर को वन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत किसान वृक्ष मित्र योजना के हितग्राहियों, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सेवा निवृत अधिकारी-कर्मचारियों और विभिन्न व्यापारियों को आमंत्रित कर विभाग द्वारा नवाचार के कार्यक्रम जैसे ई ऑक्शन, जेम पोर्टल, ई कुबेर प्रणाली की जानकारी दिया गया।
11 दिवसीय यह कार्यक्रम संपूर्ण जिले में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग केनिल माचियों के मार्गदर्शन से वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल, उपवनमंडलाधिकारी मोहला मनेंद्र कुमार सिरदार, उपवनमंडलाधिकारी मानपुर अवधेश सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी मोहला पंचराम ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर अयूब शेख एवं वनमण्डल के समस्त वनपाल, वनरक्षक, लघुवनोपज प्रबंधक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, फंड मुंशी के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।