गणतंत्रत दिवस समारोह आयोजन की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
मुख्य समारोह मिनी स्टेडियम बीजापुर में होगा सम्पन्न
बीजापुर 16 जनवरी 2025- जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्रत दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। जिले में मुख्य समारोह मिनी स्टेडियम बीजापुर के मैदान में आयोजित किया जायेगा। गणतंत्रत दिवस समारोह आयोजन की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैम्प, ऑफिस, कलेक्टर निवास में प्रात 7ः15 ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके पश्चात् प्रातः 7ः30 बजे कलेक्टर बीजापुर द्वारा कलेक्टोरेट बीजापुर में ध्वजारोहण किया जायेगा, जिसमें कलेक्टोरेट में संचालित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे। इसके अलावा सभी शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में प्रातः 7ः30 बजे कार्यालय प्रमुख या संस्था प्रमुख के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
गणतंत्रत दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस एवं नगर सेना की टुकड़ियों के द्वारा सलामी गार्ड ऑफ ऑनर दी जायेगी। मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। उक्त समारोह में उत्कृष्ट योगदान देनेे वाले डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों , नगर सेना, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। जिला प्रशासन से जुडे़ अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, कोटवार, पटेल को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जायेगा।
आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है- मुख्य समारोह स्थल पर मंच, ध्वज स्तंभ व्यवस्था एवं मैदान समतलीकरण वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था, मंच की व्यवस्था, मंच स्थल में बैठक व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर एवं नारायण गवेल डिप्टी कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह समारोह स्थल पर ध्वज की व्यवस्था तथा ध्वज को लगाने एवं उतारने, राष्ट्रीय धुन हेतु बैण्ड पार्टी की व्यवस्था, मार्च पास्ट, सलामी हेतु जिप्सी वाहन की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीजापुर के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक बीजापुर, ध्वजारोहण समिति अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीजापुर, अनुविभागी अधिकारी (पुलिस) बीजापुर एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करना, सम्मान पूर्वक बैठाना एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उन्हे सम्मानित करना पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग तथा बेेरिकेटिंग के लिए बांस बल्ली की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बैंच-कुर्सियों की व्यवस्था, वनमण्डलाधिकारी बीजापुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर, अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर, तहसीलदार बीजापुर एवं गंगालूर, मीडिया गैलरी की बैठक व्यवस्था जिला जनसंपर्क अधिकारी बीजापुर, माईक की व्यवस्था श्री जीएस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण (विद्युत यांत्रिकी विभाग) बीजापुर, सम्मारोह स्थल में विद्युत की व्यवस्था श्री डी आर उर्वशा कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बीजापुर, सम्मारोह स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था श्री जीएस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी, सम्मारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा शिक्षक, गुब्बारे, गुलदस्ता एवं फुलमाला की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ बीजापुर एवं सहायक संचालक उद्यान विभाग बीजापुर, मंच में प्रवेश द्वार, पंडाल पर समारोह का फ्लेक्सी एवं रंगोली के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर, निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण जिला परियोजना समन्वयक रा.गां.शि.मि. बीजापुर, निमंत्रण पत्र का वितरण अनुविभागी अधिकारी राजस्व बीजापुर के मार्गदर्शन में संबंधित तहसीलदार के द्वारा किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र का वितरण श्री उत्तम सिंह पंचारी डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, समारोह स्थल में गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर, परेड में शामिल जवानों एवं छात्र-छात्राओं को मिष्ठान की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी बीजापुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर, सर्किट हाऊस में मुख्य अतिथि का सत्कार व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर, समारोह स्थल पर मंच के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को स्वल्पाहार की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर एवं कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय बीजापुर, पुरस्कार हेतु शील्ड एवं स्मृति चिन्ह आदि की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाय विभाग बीजापुर। पुरस्कार वितरण की व्यवस्था श्री जागेश्वर कौशल संयुक्त कलेक्टर, श्री उत्तम सिंह पंचारी डिप्टी कलेक्टर, श्री अभिषेक तंबोली डिप्टी कलेक्टर एवं श्री लोकेश ठाकुर तहसीलदार गंगालूर, परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णायक मण्डल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर, वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल बीजापुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर। चलित झांकी प्रदर्शन की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर, श्री जागेश्वर कौशल संयुक्त कलेक्टर एवं श्री अभिषेक तंबोली डिप्टी कलेक्टर। स्कूली छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बीजापुर, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने श्री जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक बीजापुर, माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के संदेश की व्यवस्था श्री दिनेश नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क विभाग। समारोह स्थल, मैदान में परेड चिन्हांकन, रेखांकन कार्य जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, शहर के मुख्य मार्ग पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का ध्वनि विस्तार यंत्रसे प्रसारण 25 से 26 जनवरी तक नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बीजापुर, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर एवं तहसीलदार बीजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजापुर के द्वारा किया जावेगा। चिकित्सा व्यवस्था डॉ. बी आर पुजारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर होंगे तथा इनके सहायक श्री नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर बीजापुर एवं शरद कुमार जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर होंगे, वहीं कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2025 को की जाएगी।