शिक्षा

"होम्योपैथी दवाओं का सही तरीके से सेवन करने के लिए जरूरी नियम और टिप्स"

 

Homeopathy दवा के इलाज के विषय में माना जाता है कि भले ही इन दवाओं का असर अन्य दवाओं की तुलना में थोड़ा देर से होता है पर इन दवाओं का शरीर पर हानिकारक प्रभाव नहीं होता है. साथ ही रोग जड़ से खत्म हो जाता है. लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे की होम्योपैथिक दवा को लेने के लिए भी अलग नियम और कायदे है जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. अन्यथा ये दवाएं आपको फायदा नहीं पहुंचाने वाली है. आपको किन बातों का हमेशा ध्यान रखना है अगर आप भी Homeopathy दवा का सेवन करते है.

  • Homeopathy दवा की शीशी कभी भी खुली जगह पर न रखें साथ ही इन्हे हमेशा ठंडी जगह पर रखे।दवा चाहे लिक्विड फार्म में हो या गोलियों के रूप में खुले में रखने से ये बेअसर हो जाती है.
  • होम्योपैथी दवा को कभी भी हाथ में नहीं लेना चाहिए. गोलियां गिनने के लिए शीशी के ढक्कन का इस्तेमाल करें और ढक्कन से ही सीधा मुंह में डाल लें.
  • Homeopathy दवा खाने का एक नियम होता है, जो सबसे जरूरी है वो ये की दवा खाने के 30 मिनट बाद या खाने के आधे घंटे पहले कुछ न खाएं और न ही कुछ पीएं. इस नियम को हाफ एन आवर रूल कहा जाता है.
  • होम्योपैथी की दवा जारी रखते हुए अपने फ़ूड चार्ट पर जरूर ध्यान दें. लहसुन, अदरक और प्याज जैसी चीजों को खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इन दवाओं के इलाज में परहेज रखना बेहद जरूरी है.
  • अगर आप Homeopathy दवाओं का इलाज ले रहे है तो कभी भी इसके साथ एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाओं को ना मिलाएं. खासकर हार्ट, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीज दवा को छोड़ने या जोड़ने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
  • Homeopathy दवाओं के इस्तेमाल का एक और कड़ा नियम है की इमली और खट्टी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. अगर ये परहेज नहीं रखेंगे तो किसी तरह के साइड इफेक्ट हो सकता है या फिर दवाई पूरी तरह अपना असर नहीं दिखा पाएगी.

 




#homeopathy #homeopathyworks #homeopathicmedicine #homeopathyheals #homeopathic #health #homoeopathy #homeopath #homeopathyforall #medicine #homeopathytreatment #homeopathicremedies #bhms #doctor #wellness #homeopathyrocks #homeopatia #naturalmedicine #homeopathicdoctor #homeopathicremedy #materiamedica #holistichealth #homeopathyhealth #healthylifestyle #homeopathyworksforme #homeopathyresearch #holistic #medical #homeopathycures #ilovehomeopathy

Leave Your Comment

Click to reload image