मनोरंजन

“हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री यह साबित करती है कि बेहतरीन तालमेल की कोई उम्र नहीं होती”..........

“हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री यह साबित करती है कि बेहतरीन तालमेल की कोई उम्र नहीं होती” — आशी सिंह ने सोनी सब के ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल’ में शब्बीर अहलूवालिया के साथ 20 साल के उम्र के अंतर पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई, जून 2025:  सोनी सब का आगामी शो ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल’ एक नई सोच और ताज़गी से भरी कहानी पेश करता है, जिसमें मुख्य भूमिका आशी सिंह (कैरी शर्मा) और शब्बीर आहलूवालिया (युग सिन्हा) निभा रहे हैं। इन दोनों किरदारों में लगभग 20 साल का उम्र का अंतर है, जिसे यह शो छिपाने की बजाय साहसिकता से अपनाता है। इसे ही अपनी कहानी का मूल तत्व बनाता है। यह सीरीज़ 9 जून से हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे प्रसारित होगी और दर्शकों को एक नई, जमीनी और वास्तविक प्रेम कहानी से रूबरू कराएगी।

इस अनोखी कास्टिंग की सबसे बड़ी ताकत है दोनों कलाकारों की स्वाभाविक और सशक्त केमिस्ट्री। युग और कैरी के किरदार पारंपरिक दायरे में नहीं बंधे हैं – उनके रिश्ते में विरोधाभास हैं, जटिलताएं हैं, और संवेदनशीलता है। यही पहलू उन्हें दर्शकों से गहराई से जोड़ने वाला बनाता है। ऑफस्क्रीन, शब्बीर और आशी के बीच का आपसी सम्मान और सहजता ऑनस्क्रीन एक विश्वसनीय और सहज बॉन्ड में तब्दील हो जाती है। पीढ़ियों का फासला होने के बावजूद दोनों की परफॉर्मेंस में जबरदस्त तालमेल है, जो यह साबित करता है कि सच्चा जुड़ाव उम्र से नहीं, बल्कि ईमानदारी और समर्पण से बनता है।

कैरी शर्मा का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “शब्बीर और मेरी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इस बात का प्रमाण है कि अच्छी केमिस्ट्री की कोई उम्र नहीं होती। मैंने उन्हें टीवी पर बड़े होते हुए देखा है; वह सिर्फ अपने काम के लिए नहीं, बल्कि हर किरदार को जो गरिमा और गहराई से निभाते हैं, उसके लिए भी मेरी प्रेरणा रहे हैं। अब उनके साथ स्क्रीन शेयर करना, वह भी एक लीड एक्टर के रूप में, एक सपना पूरे होने जैसा लगता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने कॅरियर के इस मुकाम पर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। वह बेहद विनम्र और ज़मीन से जुड़े हुए हैं, जिससे सेट पर काम करना बहुत सहज और प्रेरणादायक हो जाता है। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है – उनकी टाइमिंग, कैमरे के सामने की सहजता, और उनका आत्मविश्वास। एक युवा कलाकार के रूप में यह अनुभव मेरे लिए बहुत बड़ी सौगात है।”

देखना न भूलें – ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल’ का प्रीमियर, 9 जून से

हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर

Leave Your Comment

Click to reload image