मनोरंजन

एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर कसा ED ने शिकंजा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव व सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उनकी उत्तर प्रदेश व हरियाणा की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। ईडी ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले पूछताछ की। उनके बयान दर्ज किए गए।

एल्विश यादव की कोबरा कांड की वजह से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनको सांपों के जहर की खरीद फरोख्त की वजह से जेल तक जाना पड़ा था। अभी वह जमानत पर बाहर हैं। इस कांड में नाम सामने आने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया था। सिंगर फाजिलपुरिया ने अपने गाने में गैर-कानूनी तरीके से सांपों का उपयोग किया था। इसी मामले में ईडी ने उनसे 7 घंटे की लंबी पूछताछ की थी।

पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को किया था अरेस्ट

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर पार्टियों में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने पर 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

एनजीओ की शिकायत पर दर्ज हुई थी एफआईआर

 

जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाला एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स ने पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले थाने में एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एल्विश यादव और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें सपेरे भी शामिल थे। इन सभी को स्थानीय अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया था।

Leave Your Comment

Click to reload image