सामान्य ज्ञान

"Gmail ऐप का नया फीचर: अब 100 से ज्यादा भाषाओं में ईमेल का ट्रांसलेशन करें"

 

Gmail चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है. ईमेल कई बार अंग्रेजी, हिंदी या किसी दूसरी भाषा में होते हैं. अगर ये हिंदी या अंग्रेजी में होते हैं तो आपको इनको पढ़ने में कोई खासी दिक्कत नहीं होती होगी, लेकिन जब ईमेल किसी अन्य भाषा में होता है तो आपको काफी परेशानी होती होगी, लेकिन अब किसी भी भाषा के ईमेल को 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद करके पढ़ सकते हैं. आइये हम आपको जीमेल के इस फीचर के बारे में बता रहे.

Gmail ऐप में ऐसे करें ईमेल का ट्रांसलेशन

  • Gmail ऐप को ओपन करें. इसके बाद उस ईमेल पर जाएं जिसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं.
  • ईमेल के ऊपरी राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें.
  • फिर ट्रांसलेट पर टैप कर दें.
  • अब वह लैंग्वेज चुनें जिसमें आप ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं.
  • ईमेल को नई लैंग्वेज में ट्रांसलेट करें. इसके बाद वो मेल आपको आपकी भाषा में दिखाया जाएगा.

 





#gmail #google #email #instagram #emailmarketing #youtube #facebook #startup #emailcampaign #business #marketing #yahoo #emailtemplates #freeemailmarketingtools #businessdevelopment #emailmarketingcampaign #promotions #informationsharing #bulkemailmarketing #knowledgesharing #bulkemails #gmailcontacts #emailmarketingfreetool #newsletter #inbox #technology #digitalmarketing #freetemplate #gsuite #maill

Leave Your Comment

Click to reload image