रोचक तथ्य

"ध्यान दें: फोन कवर में नोट रखने से आ सकते हैं खतरे, जानें कैसे"

 

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पैसे रखने के लिए मोबाइल कवर का सहारा लेते हैं. हमें लगता है कि यहां नोट सेफ रहेगा और जब जरूरत पड़ेगी तो आसानी से कवर से निकालकर दे देंगे. लेकिन यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है. इससे आपकी जान भी जा सकती है. जी हां, आपने सही सुना, फोन कवर में नोट रखने से आग लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं.



हीट रिलीज़ नहीं हो पाती

फोन जब आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि वह गर्म हो जाता है. जैसे ही फोन गर्म होता है फोन का बैक साइड जलने लगता है. ऐसे में अगर आपने अपने फोन कवर के पीछे नोट रखा है तो फोन का हीट रिलीज़ नहीं हो पाता और इसकी वजह से वो ब्लास्ट हो सकता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोन में ज्यादा टाइट कवर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से भी फोन ब्लास्ट हो सकता है.

नोट रखने से चार्जिंग और नेटवर्क में आती है समस्या

जब फोन लगातार इस्तेमाल किया जाता है या फिर चार्जिंग पर लगा होता है उस समय हीटिंग समस्या बढ़ जाती है. कवर के पीछे नोट रखे होने की वजह से इसे ठंडा होने पर भी काफी समय लगता है. और यही वजह से ही हमारा फोन ओवरहीट होने की वजह से ब्लास्ट कर जाता है.

स्मार्टफोन के बैक कवर पर रखे नोट सिर्फ हीटिंग का ही कारण नहीं बनते बल्कि इसकी वजह से कई बार फोन में नेटवर्क की समस्या भी आन लगती है. दरअसल ज्यादा तर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर नेटवर्क के लिए एंडिया दिया जाता है और नोट रखे होने के वजह से फोन पर प्रॉपर नेटवर्क नहीं आ पाता.

 





#safety #safetyfirst #covid #security #construction #health #staysafe #protection #safe #training #k #love #coronavirus #bhfyp #technology #business #hse #fire #family #engineering #safetytips #work #healthandsafety #car #cctv #home #ppe #stayhome #quality #india  #mobilephone #mobile #smartphone #phone #iphone #technology #android #samsung #pro #tech #apple #phones #smartphones #oneplus #technews #realme #cellphone #mobilephones #photography #redminote #gadgets #mobiles #gadget #mobilephotography #xiaomi #huawei #redmi #g #instagram #appleiphone
 

Leave Your Comment

Click to reload image