खेल

शाकिब अल हसन को बांग्लादेश जाने में लग रहा डर

 इंदौर। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संन्यास का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी सीरीज होगी। इसके अलावा शाकिब ने तत्काल प्रभाव से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है।

मीरपुर में खेलना चाहते हैं आखिरी टेस्ट मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन शाकिब ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। उन्हें अपने टेस्ट करियर का अंत अपने घर पर करना है। वो मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा या भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट इस फॉर्मेट का लास्ट मैच होगा।

बांग्लादेश जाते ही गिरफ्तारी का डर

शाकिब अल हसन को डर है कि घर जाते ही वो गिरफ्तार हो सकते हैं। दरअसल, बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक चल रही है। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा।

शाकिब उनकी पार्टी आवामी लीग से सांसद थे। शेख हसीना और शाकिब पर हत्या का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट संघ अगर मुझे अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है तो मैं खेलूंगा। यदि ऐसा नहीं होता को वहां जाना फिर मुश्किल है।

Leave Your Comment

Click to reload image