छत्तीसगढ़ / रायपुर

पूर्व सीएम रमन सिंह ने की मोदी की सभा में आने की अपील, बैज ने कहा – BJP की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप, BJP सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर बोले – कोई फर्क नहीं पड़ता, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार तय

 रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिर सत्ता हासिल करने भाजपा प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, जिसका समापन 30 सितंबर को होगा. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण ट्वीट के माध्यम से लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निमंत्रण पर कांग्रेस ने तंज कसा है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 30 सितंबर, शनिवार को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के साइंस कॉलेज प्रांगण पहुंचकर छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे. आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप रही. न लोग देखने आ रहे न सुनने आ रहे, इसलिए रमन सिंह लोगों से प्रधानमंत्री को सुनने देखने आने की अपील कर रहे. इससे ये साबित होता है कि भीड़ नहीं आ रही, इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर रहे हैं.खरगे के दौरे पर BJP के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. अजय चंद्राकर एक नमूना है. हमारे नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, खड़गे जी आ रहे. जन समर्थन मिल रहा इससे बीजेपी घबरा गई है, तभी अजय चंद्राकर ऐसे बयान दे रहे हैं. आज के कार्यक्रम में खरगे डेढ़ लाख से अधिक किसानों को संबोधित करेंगे. आज की सभा ऐतेहासिक होने जा रही है. खरगे जी किसान और श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को एक बड़ा मैसेज देंगे.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करना है तो जी जान लगा रहे हैं. अमित शाह छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर ही आते हैं और कोई मसला नहीं रह गया है. चुनाव आ रहा है तो सब आ रहे हैं, प्रधानमंत्री, केंदीय मंत्री सब आ रहे, पर मतदाताओं ने ठान लिया है कांग्रेस की सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का मौका देगी.मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में सांसदों को टिकट देने की बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, अजय चंद्राकर घोर हताशा से भरा हुआ है. मध्यप्रदेश में सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी हैं इसलिए सांसद मंत्री को मैदान में उतारा. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी यही फार्मूला अपनाएगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी सरकार मजबूत है, बेहतर काम किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आना तय है.
 
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image