छत्तीसगढ़ / रायपुर

गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आएंगे छत्तीसगढ़

 रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम अचानक बना है, पहले सिर्फ गृह मंत्री अमित शाह का दौरा तय था. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का दौरा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हो रहा है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया गुरुवार को दिल्ली से रायपुर पहुंचे. दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए. गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रायपुर आ रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी दफ़्तर में आज चुनावी रणनीति को लेकर गहन मंथन किया जाएगा. बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवार चयन से लेकर चुनावी रणनीति पर रायशुमारी होगी. इसके साथ ही 30 सितम्बर और 3 अक्टूबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लेकर चर्चा हो सकती है.

 

 

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के आला नेता विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं, इसमें करीब 21 नाम शामिल बताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे. यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Leave Your Comment

Click to reload image