छत्तीसगढ़ / रायपुर

कोपल वाणी में निवासरत रंजूला पटेल और आलोक जायसवाल का विवाह

रायपुर। कोपल वाणी में निवासरत रंजूला पटेल और आलोक जायसवाल का विवाह संपादित किया गया. इस कार्य को करने के लिए रायपुर शहर के कई लोगो ने व्यक्तिगत रूप से और संस्थाओं ने अपना भरपूर योगदान दिया. जिसकी वजह से आज रंजूला और आलोक अपनी गृहस्थी का पूरा सामान रायपुर शहर वासियों से  आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त किए हैं। रंजूला पटेल वह पहली बच्ची थी जब कोपल वाणी 2004 में प्रारंभ हुआ था तब रंजूला पटेल ने क्लास 1 में एडमिशन लिया था तब उसकी उम्र 6 से 7 वर्ष की रही होगी और आलोक जायसवाल में 6 साल की उम्र  में प्रवेश लिया था. आज दोनों बच्चों को लगभग 15 वर्ष बीत गए इस बीच इन्होंने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का अध्यापन स्कूल के हॉस्टल में ही रह कर किया तथा साथ ही साथ 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन और डीसीए की डिग्री भी कोपल वाणी महाविद्यालय जो की छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम महाविद्यालय है से प्राप्त किया. वर्तमान में दोनों बच्चे कार्यरत हैं और आलोक  ब्लू डार्क में कार्यरत है राजुला रिलेंस मार्ट में कार्यरत है. दोनो ही बिना सुने बोले  कई संघर्षों के बाद आज मुकाम प्राप्त कर संघर्ष जारी है। राजुला की  मम्मी का बचपन में ही देहांत हो गया था और पिताजी के साथ बच्चे किसी कारणवश नहीं रहते  थे । इसलिए रंजूला का कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक और कॉलेज तक का टेक केयर कोपल वाणी द्वारा किया गया. इसी तरह आलोक के भी पिताजी बचपन में ही खत्म हो गए थे, मम्मी कसडोल में चाय ठेला लगाती थी आर्थिक  स्थिति ठीक नहीं होने से आलोक का भी पालन पोषण पढ़ाई लिखाई कोपल वाणी द्वारा की गई।

Leave Your Comment

Click to reload image