छत्तीसगढ़ / रायपुर

मतदान की अमिट स्याही दिखाने पर सराफा दुकान में भी मिलेगा डिस्काउंट...

 रायपुर सराफा एसोसिएशन ने शुरू किया मतदाता जागरुकता अभियान

रायपुर ,। जिला निर्वाचन अधिकारियों व कलेक्टर के निर्देशानुसार रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्व में मंगलवार को सभी सराफा दुकानों में जाकर मतदाता जागरुकता अभियान शुरू किया। इसमें व्यापरियों ने शतप्रतिशत मतदान के एक स्कीम शुरू की है। यह स्कीम 7 मई से 12 मई तक रहेगी। जो भी ग्राहक शतप्रतिशत मतदान की शपथ लेगा व मतदान का निशान दिखाएगा, उसे जेवर खरीदी के दौरान मेकिंग चार्ज में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

इस अभियान को पूरे सराफा व्यापरियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। मतदाता जागरुकता के लिए आपने परिवार अपने स्टाफ को भी एवं अपने चित्त परिचित का भी वोट डालने की जागरूकता हेतू प्रयास करने का बीड़ा उठाया। इस अभियान में विशेष सहयोग सराफा के वरिष्ठ त्रिलोकचंद बरड़िया, कमल भंसाली, अशोक गोलछा, नरेंद्र दुग्गड़, पवन अग्रवाल, अशोक पगारिया, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, महावीर मालू, शान्ति भंसाली, अंकित कांकरिया, रितेश पगारिया, प्रहलाद सोनी, अनिल टाटिया, विनय गोलछा, उपाध्यक्ष हरीश डागा, सुनील सोनी, सह सचिव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, सुनील जैन, नीलेश शाह, अशोक सोनी, कृष्णा भैया एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा सहयोग मिला। इस अभियान के प्रमुख संचालक सचिव दीपचंद कोटड़िया कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने जानकारी उपलब्ध करायी।

Leave Your Comment

Click to reload image