छत्तीसगढ़ / रायपुर

"प्राथमिक शाला भेंडरी में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित "

 राजिम,।  शासकीय  शाला भेंडरी में  कक्षा पहली से पांचवी  का परीक्षा परिणाम सरपंच मोहनलाल साहू एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव के उपस्थिति प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी ने घोषित किया । सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत अच्छा रहा। सभी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत कर चॉकलेट खिलाकर मुँह मीठा कराया गया  साथ ही अतिरिक्त पोषण के लिए शासन से प्राप्त मीलेट्स का वितरण बच्चों को किया गया।मीलेट्स एवं प्रगति पत्र पाकर बच्चे बहुत खुश थे । भागचंद चतुर्वेदी ने बताया कि कक्षा पांचवी में सयुक्त रूप से लक्ष्मी साहू एवं दिव्या  साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्षिता  साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।इसी तरह चौथी में लुप्ताजंलि गोस्वामी, तीसरी से युवराज साहू,दूसरी से जयकुमार साहू,पहली से  हुस्मिता साहू  प्रथम स्थान पर रहे। चौथी से राधिका यादव ,तीसरी से गगन साहू,दूसरी से विकास साहू पहली से तन्मय ध्रुव ने द्वितीय स्थान पर रहे।सभी बच्चों अच्छे अंको से सफलता  प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया।प्रथम स्थान प्राप्त किये सभी बच्चों को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जी आर ध्रुव द्वारा 201-201पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को ग्रीष्म अवकाश में शिक्षा के मुख्य धारा में जुडें रहने,बारहखड़ी अंग्रेजी हिंदी,20 तक पहाड़ा याद करने,हिन्दी  वर्णमाला एवं गणित जोड़ना घटाना, गुणा, भाग के सवाल को घर पर नियमित अभ्यास करने और विद्यालय प्रारंभ होने  जांच करवाने के लिए समझाया गया।सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के अवसर पर  बच्चों को आशीर्वाद के रुप मे सम्बोधित करते हुए  शुभकामनाएं बधाई दिया और बच्चों को कहा कि आप लोग कठिन परिश्रम करो  और अच्छे आगे के कक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ उच्च कक्षाओं  में सफलता प्राप्त अपने माँ पिता जी ग्राम का नाम रौशन करो। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव  ने सभी बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं बधाई दिया। उपस्थित सभी बच्चों  अतिथियों द्वारा प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू,ढाल सिंह ध्रुव,प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक गण लालजी सिन्हा रेखराम निषाद, टीकूराम ध्रुव, प्रदीप कुमार साहू, पालक सदस्य भगवती साहू,गोदावरी साहू,पंचों साहू   एवं सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image