छत्तीसगढ़ / रायपुर

मैट्स विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेस संपन्न

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग का सफल आयोजन

रायपुर :  विकसित होती वैश्विक परिदृश्य और तकनीकी के क्षेत्र में जिस तरह से वृद्धि हो रही है और सूचना पेशेवरों के साथ सूचना चाहने वालों के लिए सामयिक रूप से बहुत ही चुनौतियां है। ऐसे ही विषयों पर बेहतर सूचना आवश्यकता और सेवाओं पर मैट्स विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न अकादमिक क्षेत्रों के पेशवर, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।
 
3 और 4 मई 2024 को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘ राइज आॅफ हाइब्रिड लाइब्रेरिज बैलेंसिंग फिजिकल एण्ड डिजिटल एरा‘‘ विषय पर नेशनल कांफ्रेस आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. अनुपम बाला सोनी, एक्स डाॅयरेक्टर, राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रायपुर, प्राध्यापक रसायन अभियांत्रिकी शामिल थे। मंच पर उपस्थिति गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कांफ्रेस का उद्घाटन किया। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना चंद्राकर द्वारा विभाग की उपलब्धियों के साथ विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया।
 
मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा, विद्वानों एवं शोधार्थियों के 66 से अधिक सारांशों वाली स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के पहले दिन डाॅ. प्रशांत बोपापुरकर, प्राचार्य कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा अपने विचार साझा किए एवं दूसरे तकनीकी सत्र में डाॅ. बुलु महाराणा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, उड़िसा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दूसरे दिन दो तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप के रूप डाॅ. सुनील सथपती, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रायपुर द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पर हो रहे सामयिक चलन पर ज्ञान साझा किए एवं दूसरे तकनीकी सत्र में डाॅ. माधव पांडेय, पुस्तकालयाध्यक्ष, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
 
शोध छात्रों एवं विद्वानों द्वारा विभिन्न शीर्षकों पर 35 शोधपत्रों की प्रस्तुति एवं 2 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। नेशनल कांफ्रेस में 150 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी रही। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डाॅ. भुलेश्वरी साहू, श्री राम प्रसाद कुर्रे, श्री संजय शाहजीत, श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक गं्रथपाल संध्या शर्मा, गिरधारी लाल पाल, नरेंद्र साव, माधव मलिक एवं चंद्रकांत टंडन का कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजक समिति के रूप में भागीदारी रही। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.(डाॅ.) के. पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढ़ांढ़, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने इस आयोजन की शुभकामना देते हुए सराहनीय प्रयास बताय।

Leave Your Comment

Click to reload image