छत्तीसगढ़ / दुर्ग

दुर्ग लोकसभा चुनाव में विधान सभा से 15 प्रतिशत वोट अधिक कांग्रेस भाजपा उम्मीदवार का फैसला 4 जून को आएगा

 भिलाई नगर । लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार दुर्ग  लोकसभा  क्षेत्र के 9  विधान सभा में 15 प्रतिशत मतदान अधिक होने से कांग्रेस भाजपा दोनों में अपनी जीत की खुशी मनाई जा रही है । वही मतदाता ने अपना मत खामोशी से डाल दिया है । दुर्ग लोकसभा की भौगोलिक स्थिति कों ध्यान में रखे तो इस बार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने ज्यादा वोट किया है जिससे दोनों पक्ष को अपनी जीत दिख रहा ।  कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने जहा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया है भाजपा के विजय बघेल ने शहरी क्षेत्र में अधिक ध्यान दिया है भाजपा इस बार अलग रणनीति से चुनाव लडा है ,एक ओर  कांग्रेस ने प्रचार तंत्र मजबूत था वही भाजपा ने अंदरूनी रूप से प्रचार किया है। 

 दुर्ग लोकसभा के 9 विधान सभा  वैशाली नगर , भिलाई नगर, दुर्ग शहरी ,पाटन,दुर्ग ग्रामीण , अहिवारा    बेमेतरा, नवागढ़, साजा है जिसमे से शहरी क्षेत्र में सुबह से ही मतदान करने लोगो की लाईन दिखी वही दोपहर में तेज गर्मी के कारण लोग घरों से कम निकले शाम 4 बजे से मतदान की अंतिम समय 6 बजे तक मतदान कार्य चलने की समाचार मिले है । बेमेतरा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्र में शाम 7 बजे तक  मतदान कार्य होने की सूचना है । प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त होने से किसी भी मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है युवा वर्ग में इस बार मतदान करने में जोश दिखा ।
   दुर्ग जिला में इस लोक सभा चुनाव में वर्तमान लोकसभा सांसद विजय बघेल को जनता दुबार सांसद बनाती है या कांग्रेस के तेजतर्रार नेता राजेंद्र साहू को जीत दिला कर सांसद बनाती है दोनो प्रत्यासियों के किस्मत का फैसला अब 7 जून को होगी जब मतों की गिनती होगी । मतदान के इस महा अभियान में अभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया है ।
 
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image