छत्तीसगढ़ / रायपुर

बृजमोहन को ऐतिहासिक जीत दिलाने पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल दिनभर डटे रहे बूथों पर

   नवापारा राजिम :- 7 मई को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान दिवस पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड जीत दिलाने जमकर पसीना बहाया । पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने पूर्व नियोजित योजना अनुसार सुबह 7 बजकर 1 मिनट में अपने मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया । इसके बाद दिनभर नवापारा नगर  भाजपा मंडल में घूम-घूमकर  तख्ती लेकर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखे । इस दौरान गोयल ने , लोगों से प्रत्यक्ष मिलने के साथ-साथ, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील करते दिखे । उन्होंने लोगों को बताया कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां तुष्टिकरण और नफरत की राजनीति पर उतर आईं हैं । जबकि दूसरी ओर "सबका साथ-सबका विकास" के मूलमंत्र को लेकर काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संतुष्टिकरण, भाईचारा,  और सामाजिक सद्भाव की बात करते आये हैं । भाजपा, इस बार का चुनाव विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर लड़ रही है । विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे । इसलिए अपने और अपनी आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देंने की अपील की ।  इसके अलावा पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल , मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे । उन्होंने बताया कि मतदान के दिन, भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया । लोग, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यों से इस कदर खुश हैं कि वे खुद भाजपा के पक्ष में मतदान करने आतुर थे । इसे देखते हुए साफ है कि 4 जून को घोषित होने वाले चुनाव नतीजों में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी और जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें शामिल रहेंगी । बड़ी बात यह है कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले सांसद बनेंगे । अंत में गोयल ने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार ज्ञापित करते हुए  लोकतंत्र के महापर्व में स्वस्फूर्त शामिल होकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Leave Your Comment

Click to reload image