शिक्षा

UPSC का रिजल्ट जारी छत्तीसगढ़ के IAS-IPS के बच्चों को मिली कामयाबी, श्रद्धा शुक्ला ने हासिल की 45वीं रैंक

रायपुर 30 मई 2022। UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आ गया है। इस बार मेरिट लिस्ट में फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ से भी इस बार UPSC में कामयाबी का डंका बजा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने 45वीं रैंक हासिल की है। वहीं, IAS रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय पिल्ले ने 51वीं रैंक हासिल की है। वहीं IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल भी UPSC में चयनित हुए हैं। अभिषेक को 254वीं रैंक मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ से एक और प्रतिभागी का चयन UPSC में हुआ है। छत्तीसगढ़ के प्रखर चंद्राकर को 102वीं रैंक मिली है। प्रखर चंद्राकर ने रायपुर NIT से इंजीनियरिंग की है।

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.

Leave Your Comment

Click to reload image