शिक्षा

रविवि सेमेस्टर एग्जाम इस बार भी हो सकता है ऑनलाइन आज कार्यपरिषद की बैठक

रायपुर 3 जून । रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन मोड में हो सकती है । विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी कर ली है । शुक्रवार को रविवि में होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में इसी फार्मूले पर मुहर लगने की संभावना है । उधर , दुर्ग विवि की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन मोड पर शुरू हो गई है । इसे लेकर माना जा रहा है कि रविवि में भी इसके अनुसार ही परीक्षा होगी । कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही है । पिछली बार वार्षिक परीक्षा के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए । अब सेमेस्टर के लिए भी यही फार्मूला लागू करने की तैयारी है ।



बता दे कि कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही है । पिछली बार वार्षिक परीक्षा के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए । अब सेमेस्टर के लिए भी यही फार्मूला लागू करने की तैयारी है । अफसरों का कहना है वार्षिक परीक्षा के समय उच्च शिक्षा से जो आदेश जारी हुए थे उसके अनुसार इस सत्र की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड में होगी । इसलिए सेमेस्टर के पेपर भी ऑनलाइन मोड में करने की तैयारी है । जानकारी के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के लिए जो फार्मूला अपनाया गया था , सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी उसी फार्मूले से ऑनलाइन परीक्षा होगी । यानी जिस दिन पेपर होंगे उसी दिन छात्रों को आंसरशीट लिखकर संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी

Leave Your Comment

Click to reload image