शिक्षा

पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षा रविवार 25 जून 2023 को, देखे

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षा रविवार 25 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 पूर्वाह्न 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 बजे तक जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के लिए दोनों पालियों हेतु नायब तहसीलदार पटेवा सुश्री कुसुम प्रधान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इनमें नायब तहसीलदार तुमगांव श्री खीरसागर नाथ बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री एन.के. सिन्हा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक शिक्षा श्री डी.एन. जांगड़े उड़नदस्ता होंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परीक्षा केन्द्र 2301 के लिए मंडल संयोजक श्री महेन्द्र कुमार टंडन, 2302 के लिए जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी तथा उप अभियंता लोक निर्माण श्री रामेश्वर देवांगन को परीक्षा केन्द्र 2303 के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है
 

 

 

 

 

#exam #upsc #study #exams #education #gk #india #ssc #student #memes #currentaffairs #ias #motivation #ips #ssccgl #students #knowledge #school #college #jee #generalknowledge #studygram #instagram #exammemes #upscexam #neet #test #cbse #maths #meme

Leave Your Comment

Click to reload image