शिक्षा

साइबर ठगी मामले में हो जाए शिकार तो, इस नंबर पर तुरंत कॉल करें पैसे वापस मिल जाएंगे,देखे

साइबर ठगी के शिकार होने पर अपनी सुरक्षा के लिए यहां डायल करें

नई दिल्ली: आज के युग में फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों के साथ विभिन्न तरीकों से फ्रॉड किया जा रहा है। कभी-कभी क्रेडिट कार्ड या एटीएम बंद होने के नाम पर भी यह धोखा दिया जाता है। इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। अज्ञात कॉल, ईमेल या संदेश पर अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि साझा न करें।

हालांकि, यदि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, तो आप एक नंबर डायल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और आपको अपने पैसे की वापसी हो सकती है।

फ्रॉड के मामले में किस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं?

यदि आपके साथ कभी फ्रॉड का सामना होता है, तो आपको इस परिस्थिति में 155260 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी, जिसके बाद तत्परता से कार्रवाई की जाएगी और आपको अपने पैसे की वापसी हो सकती है।

 







#cyberattack #cybersecurity #hacking #cybercrime #hacker #malware #informationsecurity #infosec #security #cyber #ethicalhacking #hackers #cybersecurityawareness #technology #linux #kalilinux #pentesting #ethicalhacker #datasecurity #dataprotection #hack #tech #programming #phishing #ransomware #coding #privacy #python #hacked #computerscience

Leave Your Comment

Click to reload image