शिक्षा

ठगों का पैंतरा लुभावने लालसे तक, फिर निवेश करवाकर ठगी तक


ठगों ने पढ़े-लिखे भी चक्कर में फंसाए हुए लोगों को धोखा देकर बड़े मुनाफे की ठगी की है। किसी से 20 लाख तक और किसी से 15 लाख रुपये तक के निवेश करवाकर, ये ठग लोगों को चक्कर में फंसा चुके हैं। युवा, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य व्यावसायिक लोग भी इनके शिकार बन गए हैं। इस तरह की ठगी के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं और इन ठगों का ऑपरेशन विदेशों से चल रहा है। वे पैसे हवाले के जरिए भारत से बाहर भेजे जाते हैं। साइबर पुलिस इन नए-नए पैंतरों से परेशान है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठगों का एक गिरोह दुबई से ठगी कर रहा है। इस गिरोह ने मुंबई और गुजरात में बैंक खाते खोलवाए और फिर ठगी के पैसे उन खातों में डालवाए। इसके बाद, पैसे हवाले के रास्ते भारत से बाहर चले जाते हैं। ये ठगों विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप के जरिए विक्टिम्स को झांसा देते हैं। उन्हें छोटे-मोटे अमाउंट वापस कर दिया जाता है और जब विक्टिम भारी निवेश करता है, तो ठग उन्हें फंसा देते हैं।

इस मामले में आर्थिक अपराध निदेशकता (ED) भी जांच कर सकती है। इन खातों को किसके नाम से खोलवाया गया है उसकी जांच भी होगी।

साइबर ठगों को डुबई से डिपोर्ट कराने की तैयारी हो रही है। पुलिस इन ठगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी। ध्यान रखने योग्य बातें हैं: विदेशी नंबर से मेसेज आने पर नजरअंदाज न करें, यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नहीं मिलते, किसी से पैसे मांगने पर सतर्क रहें, और ध्यान रखें कि किसी भी विदेशी नंबर से आने वाले कॉल्स को तुरंत ब्लॉक करें। यदि आपको इस तरह की ठगी का शिकार होने का शक हो तो आप 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यह नंबर गृह मंत्रालय के साइबर

क्राइम पोर्टल का सेंट्रलाइज नंबर है, जो पूरे देश में लागू है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपको अपने शिकायत के बारे में अपने बैंक को जानकारी देनी चाहिए और खाते को ब्लॉक कराना चाहिए। आप अपने मोबाइल कंपनी को भी कॉल करके अपने सिम को ब्लॉक करा सकते हैं। अगर आपको इन ठगों से धोखा मिला है, तो आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। शिकायत दर्ज करने के लिए बैंक पासबुक रिकॉर्ड, आईडी, और पते का प्रूफ जमा करना होगा। 




#cybercrime #cybersecurity #hacking #cyberattack #security #infosec #hacker #informationsecurity #cyber #ethicalhacking #malware #hackers #cybersecurityawareness #technology #linux #kalilinux #programming #pentesting #ethicalhacker #privacy #hack #coding #dataprotection #tech #phishing #datasecurity #hacked #python #computerscience #ransomware

Leave Your Comment

Click to reload image