शिक्षा

"ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी वेबसाइटों से बचाव: ध्यान देने योग्य टिप्स"

 

आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है. टेक्नोलॉजी ने जैसे चीजों को आसान बनाया है वैसे ही इस दौरान कई फर्जी चीजें भी सामने आ रही है. ऑनलाइन शॉपिंग में जैसे-जैसे इजाफा होता जा रहा है वैसे-वैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में भी इजाफा होता जा रहा है. कुछ फर्जी शॉपिंग वेबसाइट्स का रैकेट सक्रिय है, जो बिग बाजार, डी मार्ट, बिग बॉस्केट जैसी मल्टीनेशनल साइड की फर्जी वेबसाइट का संचालन कर रहा है. स्कैमर्स ने डी-मार्ट, बिग बास्केट और बिग बाजार के प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट वाला नया स्कैम चलाया है. हाल ही में नोएडा पुलिस ने डी-मार्ट, बिग बास्केट और बिग बाजार के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले साइबर चोरों को गिरफ्तार किया था.

इस तरह करें नकली असली की पहचान

  • अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाते हैं तो सामान का रिव्यू, उसकी रिटर्न पॉलिसी, कस्टमर सपोर्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स, ऑफिस का पता आदि जानकारी हासिल करें. अगर ये सब वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो समझो की वेबसाइट फर्जी है.
  • जब कोई व्यक्ति या कंपनी वेबसाइट बनाती है तो उसे यूनीक डोमेन नेम खरीदना पड़ता है. हर वेबसाइट का अलग-अलग डोमेन नेम होता है. अगर किसी वेबसाइट का डोमेन नेम दूसरी वेबसाइट की तरह है तो समझो इसमें से एक वेबसाइट फर्जी है. फर्जी वेबसाइट पर कम्पनी से जुडी सभी जानकारियां नहीं होंगी.
  • किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते समय उसकी पॉलिसी, कंटेंट, गूगल लिस्टिंग आदि को चेक करें. अगर किसी वेबसाइट में इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं दी गई है तो समझो ये फर्जी है.
  • अगर किसी वेबसाइट पर अन्य वेबसाइट की तुलना में जरूरत से ज्यादा डिस्काउंट या ऑफर दिया जा रहा है तो इस पर भी भरोसा न करें. पहले सभी जगह से संबंधित जानकारी को चेक कर लें और फिर कोई कदम उठाएं. फर्जी वेबसाइट लोगों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा लालच देती है.

अधूरी प्रोडक्ट की जानकारी या व्याकरण में गलतियां

अगर आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं तो वह फर्जी है या असली पहचानने के लिए एक और तरीका है. वेबसाइट पर मौजूद भाषा में गलतियां और प्रोडक्ट्स की अधूरी जानकारी से पता चलता है कि वेबसाइट फर्जी है. फर्जी वेबसाइट पर कभी भी प्रोडक्टस की पूरी जानकारी नहीं दी जाएगी.


हैक वेबसाइट का पता कैसे लगाएं

अगर कोई वेबसाइट हैक हो जाती है तो इसका पता आम आदमी नहीं लगा सकता. वेबसाइट के बारे में जानकारी संबंधित कंपनी, विभाग या संस्था ही दे सकती है या अगर हैकर द्वारा वेबसाइट पर कुछ अजीब पोस्ट किया जाता है तो तभी ये पता लग सकता है कि वेबसाइट हैक हुई है. अन्यथा सामान्य इंसान के लिए ये पता लगा पाना मुश्किल है.

 




#onlineshopping #fashion #onlineshop #shopping #style #onlinestore #online #instafashion #ootd #fashionblogger #onlineboutique #love #instagood #fashionista #instagram #shoppingonline #fashionstyle #sale #trending #shop #like #dress #follow #shoponline #accessories #handmade #clothing #bhfyp #smallbusiness #saree

Leave Your Comment

Click to reload image