शिक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल - 10 वी , 12 में सप्लीमेंट्री और औऱ फेल वाले छात्र 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन.... परीक्षा होगी इस माह में....

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वीं -12 वीं पूरक परीक्षा के आवेदन 31 मई तक मुख्य वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर कर सकेंगे आवेदन, फेल छात्र भर सकेंगे फार्म दसवीं - बारहवीं सीजी बोर्ड के तहत पूरक व अवसर परीक्षा के फार्म 31 मई तक भरे जाएंगे । पूरक के साथ फेल हुए छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे । पिछले दिनों सीजी बोर्ड के नतीजे जारी किए गए । दसवीं में 15983 और बारहवीं में 34199 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली । पूरक परीक्षा जून में होगी । माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसकी तैयारी की जा रही है । पूरक व अवसर परीक्षा के आवेदन के लिए 31 मई के बाद विलंब शुल्क देना होगा । इसके तहत 7 जून तक आवेदन स्वीकार होंगे । दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 363301 परीक्षार्थी शामिल हुए । इसमें से 363007 के नतीजे घोषित किए गए ।269478 पास हुए । 15983 को पूरक मिला , जबकि 77546 छात्र फेल हुए । बारहवीं में परीक्षार्थियों की संख्या 287673 थी । इसमें से 287485 के नतीजे जारी किए गए । 227991 पास हुए । 34199 को पूरक मिला और 25295 फेल हुए । पूरक व फेल हुए सभी छात्र पूरक व अवसर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे ।

Leave Your Comment

Click to reload image