मनोरंजन

एन्टरटेनमेंट से भरा सप्ताह!

एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के साथ इस सप्ताह मनोरंजन का तड़का देखने के लिये तैयार हो जाइये। एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ‘‘यशोदा (नेहा जोशी) प्रॉपर्टी  के कागजात जला देती है और दादाजी (सुनील दत्त) कृष्णा (आयुध भानुशाली) का हाथ थामे घर में कदम रखते हैं। बाकी लोग भी तेजी से उनके पीछे आते हैं। कामिनी (प्रीति सहाय) और अरविंद (मयंक मिश्रा) कृष्णा को घर में कदम रखने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन रणधीर (दर्शन दवे) उन्हें बताते है कि अब वो कुछ भी नहीं कर सकते, क्योंकि संपत्ति के कागजात जलकर राख हो चुके हैं। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, दादाजी यशोदा को अशोक (मोहित डागा) के चैम्बर के पेपर्स किराये पर देने के लिये सौंपते हैं। रात को कामिनी कृष्णा को बहकाने की कोशिश करती है और उसे घर छोड़कर जाने के लिये कहती है। हालांकि, तभी दादाजी दवाई लेकर कमरे में पहुंचते हैं और कामिनी से बाहर जाने के लिये कहते हैं। दादाजी और कृष्णा के बीच इस गहरे जुड़ाव को देखते हुये अरविंद, बंसल और कामिनी कृष्णा को घर से बाहर निकालने की साजिश रचते हैं और उसे गुप्ता निवास से बाहर फेंकने की योजना बनाने में जुट जाते हैं।‘‘
 
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) राजेश (गीतांजलि) के लिये करवाचैथ का व्रत रखने का वादा करता है। हालांकि, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) उसे ऐसा करने से मना कर देती है, क्योंकि वह पतियों द्वारा पत्नियों के लिये उपवास रखने में विश्वास नहीं करती। बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू के सामने अपनी निराशा जाहिर करता है और आरोप लगाता है कि उसकी वजह से ही उसकी पत्नी बिमलेश (सपना सिकरवार) उसे व्रत रखने के लिये जोर दे रही है। बेनी के गुस्से को शांत करने के लिये हप्पू उसे खाना खिलाने के लिये एक रेस्टोरेंट लेकर जाता है। लेकिन उनकी वह शाम बेहद अलग होती है और वे बहुत ज्यादा शराब पी लेते हैं और खाना खाना भूल जाते हैं। अगले दिन उनकी नींद उनकी पत्नियों द्वारा उपवास की याद दिलाने के साथ खुलती है। कटोरी अम्मा को हप्पू के व्रत के बारे में पता चल जाता है और वह उसका उपवास तुड़वाने एवं उसकी कोशिशों पर पानी फेरने की योजना बनाती हैं।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘जमतारेश्वर नाम का एक ठग विभूति (आसिफ शेख) को नकली कॉल करके किसी से पैसे निकलवाते हुये देखता है। विभूति के इस हुनर से प्रभावित होकर जमतारेश्वर उसे अपने धोखाधड़ी के बिजनेस में एक जॉब ऑफर करता है, जहां वे लोगों को नकली काॅल करके स्कैम करते हैं। बाद में विभूति टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) को भी अपने साथ मिला लेता है और वे इस अवैध कारोबार की शुरूआत करते हैं। इस बीच अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) तिवारी को एक वित्तीय सुझाव देती है और उसकी बात सुनकर वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के नाम पर एक अकाउंट खोलता है, ताकि टैक्स बचा सके और कई वित्तीय लेनदेन कर पाये। विभूति और उसकी टीम अंगूरी को काॅल करते हैं और उससे पांच लाख रूपये ठगने में कामयाब होते हैं।‘‘

देखिये ‘दूसरी मां‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार,  सिर्फ एण्डटीवी पर!

Leave Your Comment

Click to reload image