मनोरंजन

ओडिशा की बेटी ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली महिला ADC,

 बुधवार को मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने मनीषा को भारतीय सशस्त्र बलों की पहली महिला एडीसी नियुक्त किया. ओडिशा के बेरहामपुर के मूल निवासी पाढ़ी सीवी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, भुवनेश्वर के पूर्व छात्र हैं. उनके माता-पिता अभी भी भुवनेश्वर में रहते हैं.

इस उपलब्धि के सिलसिले में राज्यपाल कंभमपति ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “उनकी नियुक्ति सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि लैंगिक मानदंडों को तोड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की शक्ति का एक प्रमाण है. आइए इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाएं और हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का समर्थन जारी रखें. पाढ़ी ने औपचारिक रूप से अपना पद ग्रहण कर लिया है, राज्यपाल को रिपोर्ट किया है और राजभवन, मिजोरम के अधिकारियों और कर्मचारियों से उनका परिचय कराया गया है.

Leave Your Comment

Click to reload image