मनोरंजन

देवानंद,नूतन,हेमामालिनी श्रीराम लागू आदि आ चुके हैं छ्ग में …

 छत्तीसगढ़ वैसे भी फिल्मी दुनिया का पसंदीदा क्षेत्र रहा है।यहां आदिवासी अंचल बस्तर में फिल्म ‘महुआ’ ‘कस्तूरी’ आदि की शूटिंग हो चुकी है और शूटिंग करने परीक्षित साहनी,नूतनआदि आ चुके हैं।सदाबहार हीरो देवानंद भी बस्तर प्रवास पर आ चुके हैं।

सूत्र कहते हैं कि सांसद अरविंद नेताम के अनुरोध पर देवानंद बस्तर के केशकाल आदि क्षेत्र में आये थे।उन्होंने न केवल वहां फोटोग्राफी की बल्कि इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य की भी काफी तारीफ की थी।फिल्म अभिनेता डॉ.श्रीराम लागू एक फिल्म के सिलसिले में बस्तर प्रवास पर आ चुके हैं।वहीं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजीत रे भी छग प्रवास पर आकर यहां एक फिल्म की शूटिंग भी कर चुके हैं। वैसे शायद लोगों को पता नहीं है कि छग के पहले वित्त मंत्री,कोरिया कुमार रामचंद्र सिंहदेव के वे काफी करीबी थे।उनके साथ फिल्म निर्माण में सह निर्माता की भूमिका भी वे निभा चुके हैं।

छग में फिल्मों से जुड़े लोगों का आगमन होता रहता है। स्वप्न सुंदरी हेमामालिनी भी रायपुर में नृत्य का कार्यक्रम दे चुकी है।वहीं शत्रुघ्न सिन्हा,विनोद खन्ना,सुनील दत्त,अन्नू कपूर आदि भी आ चुके हैं।छत्तीसगढ़ में सबसे पहली बनी फिल्म ‘घरद्वार’ में छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों को पहली बार लोगों ने परदे पर देखा था।रायपुर की राज टाकिज पहलेव्ही.शांताराम(प्रसिद्ध फिल्म निर्माता)की थी,बाद में इसे शंकर राठी ग्रुप ने खरीद लिया था।संत कवि पवन दीवान और अभिनेता राजेश खन्ना संसद में साथ-साथ बैठते थे।पवन दीवान उन्हें कविता सुनाते थे और राजेश खन्ना बदले में पवन दीवान को शायरी सुनाया करते थे।

अमिताभ बच्चन भी आ चुके हैँ रायपुर….

करीब 8 साल पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन पहली बार रायपुर पहुंचे थे। यहां अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने नया रायपुर घूमने के लिए समय निकाला था।उन्होंने नया रायपुर के विजिटर्स बुक में लिखा भी था कि यह बहुत ही इम्प्रेसिव और खूबसूरत शहर है।इसके बाद ट्विटर और अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था कि बेशक वे इस शहर में पहली बार आए लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि ये आखिरी बार नहीं था। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि नया रायपुर एक बार जरूर देखें।उन्होंने तब के सीएम डॉ रमनसिंह से भी मुलाक़ात की थी

सलमान खान,करीना कपूर और छ्ग का राज्योत्सव

रमन सरकार के समय राज्योत्सव में फ़िल्मी कलाकार सलमान खान और करीना कपूर को भी रायपुर बुलवाया गया था। तब उनको भुगतान को लेकर भी जमकर चर्चा हुई थी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image