मनोरंजन

कंगना रनौत की 'इंदिरा ही इंडिया है...' डायलॉग पर कंगना रनौत की हो रही वाहवाही, लुक और आवाज में पूर्व प्रधानमंत्री जैसी

नई दिल्ली: फिल्म 'इमरजेंसी' में अभिनय करते हुए कंगना रनौत ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण रोल निभाया है। उन्होंने इस फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर भी अपना डेब्यू किया है। फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया है और उसमे कंगना रनौत ने इसकी रिलीज की तारीख भी बताई है। यह फिल्म इसी साल, 24 नवंबर को रिलीज होगी।

फिल्म 'इमरजेंसी' के टीजर के आदि में, देश में आपातकाल की नाटकीय झलक दिखाई गई है, जिसमें जनता राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति में सरकारी फैसलों के विरोध में उठ खड़ी होती है। टीजर में अखबारों की खबरों की झलक भी दिखाई देती है, जो देश में आपातकाल लागू होने की सूचना देती हैं। विरोधी दल के नेता जयप्रकाश नारायण के किरदार में अभिनय करते हुए अनुपम खेर भी टीजर में दिखाए गए हैं, जो विपक्षी दल के सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रतीक हैं।

दर्शकों को फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रति उत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कंगना रनौत की प्रदर्शन की सराहना की है, खासकर उनके इंदिरा गांधी के रोल में। दर्शकों को लग रहा है कि उनका रूप और आवाज भी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ मेल खाते हैं। एक उपयोगकर्ता ने कहा, 'रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म देखने के लिए उत्सुक हूं।'

फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग के लिए कंगना रनौत ने अपनी सभी संपत्ति को गिरवी में रखा है। 36 साल की कंगना ने टीजर के साथ एक कैप्शन में लिखा है, 'एक संरक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास का सबसे काला दौर का साक्षात्कार करें, जब हमारे नेता ने अपने लोगों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी।'

 




#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image