सामान्य ज्ञान

बच्‍चों के बेहतर विकास के लिए सिखाएं गार्डनिंग, जानिए 7 क्रिएटिव फायदे, बनते हैं प्रैक्टिकल और सेंसेटिव


ये वक़्त और ये साल आज नहीं तो कब, हमारी आने वाली पीड़ी की आदते तो सिर्फ फोन और बाकी आधुनिक चीजों मे है, बच्चो का रोना शुरू नहीं हुआ की लो फोन लो कार्टून देखो, आदते हम खुद बिगड़ते है, उनको प्रकृति से जुड़ना सिखाये,गार्डनिंग जैसे नए नए तरीके बताए शुरुआत आप आज नहीं करेंगे तो कल के लिए कुछ बचेगा नहीं। हमारी पेड़ो की जड़े की सही नहीं होगी तो आने वाले वक़्त मे कुछ बचेगा ही नही

बच्‍चों के बेहतर विकास के लिए पैरेंट्स तरह तरह के एक्टिविटीज में उन्‍हें डालते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर आप अपने घर पर पौधे लगाएं और उनकी सही तरीके से परवरिश करें तो ये बच्‍चों के लिए काफी मजेदार और फायदेमंद हो सकता है. जी हां, अगर आप बच्‍चों को कम उम्र से ही गार्डनिंग की आदत डालें तो उनकी सोच, समझ और मानसिक विकास में कई तरह से तेजी आ सकती है. जी हां, आज हम बता रहे हैं कि आप गार्डनिंग की मदद से अपने बच्‍चों को कितना लाभ पहुचा सकते हैं और उन्‍हें अधिक देर तक स्‍क्रीन टाइम से दूर रख सकते हैं.

बच्‍चों के लिए गार्डनिंग के फायदे

बढ़ती है जिम्‍मेदारी

बेटरहेल्‍थ के मुताबिक, जब बच्‍चा मिट्टी में एक बीज डालता है और उससे पौधे निकलते हैं तो यह प्रक्रिया उसे उस पौधे की देखभाल करने और उसके प्रति जिम्‍मेदार बनाने में काफी मदद करता है. यह बच्‍चों में केयर करने की भावना को भी जगाता है.

पैदा होती है समझ

गार्डनिंग बच्‍चों में कई तरह से समझ भी पैदा करने में मदद कर सकती है. मसलन, वे समझते हैं कि जीवन के लिए पानी, पोषण तत्‍व, धूप, सही देखभाल कितनी जरूरी है, जिसके अभाव में पौधे मर सकते हैं.

बनते हैं आत्‍मविश्‍वासी

जब बच्‍चा कुछ अचीव करता है और अपने उगाए पौधों या पेड़ से फल या सब्जियों को तोड़कर खाता है तो यह उनके अंदर आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने का काम करता है.

नेचर के करीब

बागवानी की वजह से उनका इंट्रेस्‍ट पेड़ पौधों में बढ़ता है और वे आउटडोर रहना पसंद करने लगते हैं. यह उन्‍हें नेचर के करीब लाने में मदद कर सकता है.

विज्ञान की समझ

गार्डनिंग की मदद से उनमें लाइफ क्रिएशन, रीबॉर्न, प्‍लांटिंग, वातावरण, पोषण आदि की समझ बड़े ही आसानी से पैदा होती है और वे जीवन के प्रति प्रैक्टिकल समझ पैदा कर पाते हैं.

बढ़ती है क्रिएटिविटी

जब बच्‍चे पौधों को उपजाते हैं तो उनके अंदर क्रिएटिविटी भी पैदा होती है. वे तरह तरह के उपायों पर काम करते हैं और नए तरीके से फल फूल उपजाने के उपाय ढूंडते हैं जो उनके विकास के लिए काफी जरूरी है.

पोषण का महत्‍व

उन्‍हें अपने प्‍लेट में रखी हेल्‍दी चीजों के प्रति कद्र बढ़ता है और वे हर तरह के पोषण की समझ रखते हैं. इससे उनके भोजन खाने और स्‍टोर करने के प्रति भी अधिक जिम्‍मेदारी पैदा होती है. इसलिए अपने बच्‍चों को गार्डनिंग से जोड़ें और उनके रुटीन में इन्‍हें शामिल जरूर करें.

 





#happiness #love #happy #life #motivation #instagood #selflove #inspiration #positivevibes #quotes #instagram #lifestyle #believe #loveyourself #smile #success #mindset #like #positivity #goals #bhfyp #motivationalquotes #follow #yourself #photography #photooftheday #beautiful #inspirationalquotes #quoteoftheday #peace

Leave Your Comment

Click to reload image