सामान्य ज्ञान

बरसात में स्किन की देखभाल के लिए घरेलू उपाय अपनाएं, चेहरे की निखार बढ़ जाएगा


बरसाती मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए आवश्यक घरेलू उपाय, प्राप्त करें चेहरे की निखार

बरसाती मौसम में त्वचा को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह घरेलू नुस्खे अपनाएं, प्राप्त करें चेहरे की निखार

बरसात के मौसम में वातावरण में नमी होने के कारण पसीना और चिपचिपाहट की समस्या होने लगती है। इस मौसम में त्वचा संबंधी रोग, इंफेक्शन और जलन आदि का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इस दौरान हवा में मौजूद नमीं शरीर में मोश्चर के स्त्राव को बढ़ाती है। जिसकी वजह से त्वचा और ऑयली हो जाती है।

जिसकी वजह से धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कण आसानी से चिपक जाते हैं और स्किन में इंफेक्शन बढ़ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे लेकर आएं हैं, जिनकी मदद से आप बारिशी मौसम में अपनी त्वचा का पूरा ख्याल रख सकते हैं।

  1. चेहरे पर कच्चे दूध का उपयोग करें। रोजाना कच्चे दूध की मदद से चेहरे को साफ करें। कच्चा दूध स्किन को क्लींज करने के साथ ही उसे मॉइस्चराइज़ भी करता है। आप कच्चे दूध को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे इंफेक्शन कम होगा।
  2. बारिश के मौसम में कम से कम 3 बार अपने चेहरे की सफाई करें। इससे अतिरिक्त नमी और जमी हुई गंदगी हट जाएगी।
  3. ऑयली स्किन पर पिम्पल्स का कारण बनती है। ऐसे में त्वचा पर गुलाब जल को लगाना फायदेमंद रहता है। आप गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी और चंदन मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा नियमित करने से त्वचा ग्लो करने लगेगी और पिम्पल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।
  4. स्किन पर चमक बनाए रखने के लिए आप खीरे के रस में दो चम्मच मिल्क पाउडर और एक अंडे की सफेदी मिलाकर लगा सकती हैं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट में धो लें। यह उम्र के संकेतों को भी रोकता है।
  5. मानसून में ऑयली स्किन के लिए नींबू का रस भी लगाना फायदेमंद रहता है। एक टेबलस्पून गुलाब जल में 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाकर रूई से चेहरे पर लगाएं। स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा, चेहरा चिपचिपा नहीं दिखेगा और स्किन सुंदर हो जाएगी।
  6. स्किन को चिपचिपाहट और मुहांसों से दूर रखने के लिए एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून ऑरेंज जूस मिला लें। इसमें एक छोटा चम्मच ओट्स और गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। यह पैक मिनटों में चेहरे की रंगत निखारता है।
  7. स्किन को चिपचिपाहट और इंफेक्शन से बचाने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच फिटकरी भी मिला सकती है। इसी तरह, आप नहाने के पानी में गुलाब जल या पुदीने की पत्तियों को मसल कर मिला सकती हैं।
  8. बारिश के दिनों में आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पिना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और चेहरे पर चमक आएगी। रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। मानसून में हाइयुमिडिटी के कारण अधिक पसीना होता है, जिससे स्किन सुस्त पड़ जाती है। पानी त्वचा को ताजगी देने में मदद करेगा।
  9. बारिश के दिनों में दिन में तकरीबन दो-तीन बार हल्का क्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्किन के चिड़े बंद न हों। इसके अलावा, प्योर ओटमील स्क्रब और पपीते का गूदा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  10. बारिश के दिनों में नैचरल टोनर्स का इस्तेमाल करें, जैसे कि ग्रीन टी, नींबू और खीरा। टोनिंग से स्किन में थोड़ी बहुत गंदगी भी निकल जाएगी और स्किन ड्राई नहीं होगी।



#skincare #beauty #skincareroutine #makeup #skin #skincareproducts #selfcare #skincaretips #antiaging #glowingskin #love #cosmetics #facial #healthyskin #natural #like #acne #beautiful #serum #naturalskincare #instagood #bhfyp #fashion #makeupartist #follow #organic #instagram #spa #health #perawatanwajah

 

Leave Your Comment

Click to reload image